Thursday, 03 August 2017
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा तिलयार कन्वेंशन सेंटर, तिलयार (रोहतक) में आयोजित प्रेस वार्ता में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने देश के विकास व गरीब-कल्याण के लिए लगभग 106 योजनाओं की शुरुआत की है और इनमें से एक भी योजना ऐसी नहीं है जो किसी एक वर्ग के लिए बनी हो, ये सभी योजनायें सर्वस्पर्शी और सर्व-समावेशी हैं
*********
हरियाणा में अब तक या तो किसी परिवार की सरकार चलती थी या फिर किसी जाति की, पहली बार मनोहरलाल खट्टर के नेतृत्व में हरियाणा में सबकी सरकार आई है
*********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीन साल में हमने देश को एक भ्रष्टाचार-मुक्त, पारदर्शी एवं निर्णायक सरकार देने का काम किया है, तीन सालों में हमारे विरोधी भी हम पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा पाए
*********
13वें वित्त आयोग में कांग्रेस की यूपीए सरकार ने शेयर इन सेंटर टैक्स में हरियाणा के लिए 14,937 करोड़ रुपये आवंटित किये जबकि 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार ने 42,847 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की, ग्रांट इन ऐड को भी दुगुना किया गया
*********
स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड में वृद्धि करते हुए यूपीए सरकार के 711 करोड़ रुपये की तुलना में मोदी सरकार ने 5963 करोड़ रुपये आवंटित किये। लोकल बॉडीज ग्रांट में भी मोदी सरकार ने इसमें लगभग चार गुना वृद्धि करते हुए 5,963 करोड़ रुपये निर्धारित किये।
*********
कांग्रेस की यूपीए सरकार के 13वें वित्त आयोग की तुलना में मोदी सरकार ने 14वें वित्त आयोग में हरियाणा को लगभग ढाई गुना ज्यादा आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई है। हरियाणा को केन्द्रीय योजनाओं के लिए 19 हजार करोड़ रुपये और डिस्कॉम के लिए 14,200 करोड़ रुपये अतिरिक्त उपलब्ध कराये गए हैं
*********
मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दिशानिर्देशन में और श्री मनोहरलाल खट्टर के नेतृत्व में हरियाणा विकास की नई कहानी लिखेगा और एक विकसित प्रदेश के रूप में स्थापित होगा
*********
कई सरकारें 50 सालों में दो-तीन काम करती हैं जो ऐतिहासिक होते हैं, मोदी सरकार ने तीन साल में ऐसे 50 काम काम किये हैं जो ऐतिहासिक हैं, जब देश का इतिहास लिखा जाएगा तो इसका उल्लेख स्वर्णिम अक्षरों में किया जाएगा
*********
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज तिलयार कन्वेंशन सेंटर, रोहतक (हरियाणा) में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया और उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार और हरियाणा की मनोहरलाल खट्टर सरकार की उपलब्धियों पर भी विस्तार से चर्चा की।
मोदी सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कई सरकारें 50 सालों में दो-तीन काम करती हैं जो ऐतिहासिक होते हैं, मोदी सरकार ने तीन साल में ऐसे 50 काम काम किये हैं जो ऐतिहासिक हैं, जब देश का इतिहास लिखा जाएगा तो इसका उल्लेख स्वर्णिम अक्षरों में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीन साल में हमने देश को एक भ्रष्टाचार-मुक्त, पारदर्शी एवं निर्णायक सरकार देने का काम किया है, तीन सालों में हमारे विरोधी भी हम पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा पाए।
श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की सबसे तेज गति से विकास करने वाली अर्थव्यवस्था बनी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने देश के विकास व गरीब-कल्याण के लिए लगभग 106 योजनाओं की शुरुआत की है और इनमें से एक भी योजना ऐसी नहीं है जो किसी एक वर्ग के लिए बनी हो। उन्होंने कहा कि 104 उपग्रहों को एक साथ अंतरिक्ष में प्रक्षेपित कर भारत अंतरिक्ष के अंदर दुनिया की एक प्रमुख ताकत के रूप में उभरा है, उज्ज्वला योजना के माध्यम से देश के लगभग पौने तीन करोड़ गरीब महिलाओं के घर में गैस सिलिंडर पहुंचाया गया है, साढ़े चार करोड़ से अधिक शौचालय का निर्माण कर महिलाओं को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया गया है और लगभग 29 करोड़ लोगों के बैंक अकाउंट खोल कर उन्हें देश के अर्थतंत्र की मुख्यधारा में जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि मुद्रा बैंक योजना के माध्यम से देश के करोड़ों गरीब युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गए हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी के रूप में ‘एक राष्ट्र, एक कर’ का स्वप्न साकार हुआ है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी, बेनामी संपत्ति क़ानून, शेल कंपनियों के खिलाफ अभियान और मॉरीशस-साइप्रस-सिंगापुर रूट को बंद करके काले-धन पर कठोर कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक चंदे के लिए कैश की सीमा को 2000 रुपये तक सीमित करके चुनाव को काले-धन के कुप्रभाव से मुक्त करने के प्रयास किये गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा, स्वायल हेल्थ कार्ड, नीम कोटेड यूरिया, सिंचाई योजना, ई-मंडी जैसी योजनाओं के माध्यम से किसानों की आय को 2022 तक दुगुना करने के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में तेज गति से काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के जरिये प्रधानमंत्री जी ने देश को दुनिया के सामने एक मजबूत राष्ट्र के रूप में प्रतिष्ठित करने का काम किया है और 40 सालों से लंबित ‘वन रैंक, वन पेंशन’ को मोदी सरकार ने एक ही साल में क्रियान्वयित कर भूतपूर्व सैनिकों के खाते में इसका फायदा पहुंचाने का प्रबंध किया है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार के 13वें वित्त आयोग की तुलना में मोदी सरकार ने 14वें वित्त आयोग में हरियाणा को लगभग ढाई गुना ज्यादा आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई है। उन्होंने कहा कि 13वें वित्त आयोग में कांग्रेस-नीत यूपीए सरकार ने हरियाणा के लिए पांच वर्षों में 14,937 करोड़ रुपये राशि आवंटित की जबकि 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार ने हरियाणा के लिए पांच वर्षों में 42,847 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है जो 13वें वित्त आयोग के मुकाबले लगभग तीन गुनी अधिक है, इसी तरह 13वें वित्त आयोग में कांग्रेस-नीत यूपीए सरकार ने हरियाणा के लिए ग्रांट इन ऐड के तौर पर 3,670 करोड़ रुपये दिए थे जबकि मोदी सरकार ने लगभग दुगुनी वृद्धि करते हुए इसके लिए 7,238 करोड़ रुपये निर्धारित किये। उन्होंने कहा कि स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड में भी वृद्धि करते हुए यूपीए सरकार के 711 करोड़ रुपये की तुलना में मोदी सरकार ने 5963 करोड़ रुपये आवंटित किये। उन्होंने कहा कि लोकल बॉडीज ग्रांट के तौर पर यूपीए सरकार ने 13वें वित्त आयोग में 1,533 करोड़ रुपये दिए थे जबकि मोदी सरकार ने इसमें लगभग चार गुना वृद्धि करते हुए 5,963 करोड़ रुपये आवंटित किये। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार की तुलना में मोदी सरकार ने कुल मिलाकर इन योजनाओं में 34,409 करोड़ रुपये की वृद्धि की है जो लगभग ढाई गुना है। उन्होंने कहा कि हरियाणा को केन्द्रीय योजनाओं के लिए 19 हजार करोड़ रुपये और डिस्कॉम के लिए 14,200 करोड़ रुपये अतिरिक्त दिए गए हैं, इस तरह सभी मदों में तीन साल में मोदी सरकार ने हरियाणा को 67,691 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त राज्य में 1.26 करोड़ एलईडी बल्ब वितरित किये गए हैं, 61 लाख जन-धन खाते खोले गए हैं, तीन लाख एलपीजी सिलिंडर बांटे गए हैं।
श्री शाह ने कहा कि हरियाणा की मनोहरलाल खट्टर सरकार ने राज्य को एक पारदर्शी सरकार देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अब तक या तो किसी परिवार की सरकार चलती थी या फिर किसी जाति की, बहुत लंबे अरसे से हरियाणा वासियों ने हरियाणा की सरकार का अनुभव नहीं किया था, पहली बार मनोहरलाल खट्टर के नेतृत्व में हरियाणा में सबकी सरकार आई है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार जीरो करप्शन के साथ हरियाणा में पारदर्शी भर्तियाँ हुई हैं, शिक्षा विभाग में भी ऑनलाइन ट्रांसफर लागू किया गया है, लगभग 35000 लोगों को ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया गया है और इसमें लगभग 91 प्रतिशत लोगों को अपने मनपसंद स्थान पर प्रतिनियुक्ति मिली है। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार के अथक प्रयासों से हरियाणा में लिंगानुपात सुधरा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने स्वर्ण जयन्ती वर्ष में प्रदेश को किरोसिन मुक्त हरियाणा का तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली को कम्प्यूटराईज्ड करके भ्रष्टाचार को ख़त्म किया गया है। उन्होंने कहा कि ई-पंजीकरण, ई-स्टाम्प का अभिनव प्रयोग हरियाणा में हुआ है और सरकार द्वारा एक ही छत के नीचे सारी औद्योगिक स्वीकृतियों को भी पूरा करने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के हर खेत को सिंचाई के लिए पानी देने का प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दिशानिर्देशन में और श्री मनोहरलाल खट्टर के नेतृत्व में हरियाणा विकास की नई कहानी लिखेगा और एक विकसित प्रदेश के रूप में स्थापित होगा।