28 November 2019
केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा झारखंड के चतरा और गढ़वा में आयोजित विशाल जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
झारखंड की जनता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश भर में चल रही विकास यात्रा के साथ है और इसलिए राज्य में पुनः भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत वाली रघुबर सरकार का गठन तय है
*********
कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा का गठबंधन स्वार्थी गठबंधन है। केवल सत्ता के लिए आज अलग झारखंड की मांग करने वाले और झारखंड राज्य के गठन का विरोध करने वाले साथ आकर चुनाव लड़ रहे हैं
*********
जब अलग झारखंड राज्य का निर्माण के लिए युवा आंदोलन कर रहे थे तो कांग्रेस युवाओं पर गोलियां चलवा रही थी और आज जब गुरूजी अस्वस्थ हैं तो उसी कांग्रेस के साथ हेमंत सोरेन ने सत्ता के लिए समझौता कर लिया है। झारखंड की जनता ऐसे लोगों को माफ़ नहीं करने वाली
*********
कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा जाति के आधार पर वोट मांगती है जबकि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक ही जाति देखी है और वह है गरीबी की जाति। गरीब घर में जन्म लेने वाले और गरीबी को जीने वाले हमारे प्रधानमंत्री विकास को देश के हर गरीब के घर तक पहुंचाया है
*********
जहां अशांति होती है, वहां विकास कदापि नहीं हो सकता क्योंकि विकास बुलेट और बंदूक की आवाजों से नहीं बल्कि बैलेट से आती है, जनता के आशीर्वाद से आती है। हमारे वीर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा, नक्सलवाद को हम जड़ से ख़त्म करके रहेंगे
*********
कांग्रेस ने आजादी के 70 सालों तक पिछड़े समाज के लोगों के साथ अन्याय करते हुए उन्हें संवैधानिक सम्मान से वंचित रखा। जब केंद्र में पिछड़े परिवार से आने वाले श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने तब जाकर ओबीसी कमीशन को संवैधानिक मान्यता मिल पाई
*********
इस बार झारखंड में भाजपा की सरकार बनने के बाद हम सबसे पहले आरक्षण की व्यवस्था के लिए एक कमीशन बना कर यह सुनिश्चित करेंगे कि पिछड़े समाज के युवाओं को आरक्षण का अधिक से अधिक लाभ मिले
*********
वर्षों से अटकी देश की सारी समस्याओं का समाधान करने का कार्य मोदी सरकार ने किया है। कांग्रेस इन समस्याओं का समाधान नहीं कर सकती थी क्योंकि वे जाति-पाति और वोट बैंक की राजनीति किया करती थी जबकि मोदी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास' के सिद्धांत पर काम करती है
*********
अयोध्या में अब तक भगवान् श्रीराम का मंदिर इसलिए अब तक नहीं बन पाया क्योंकि कांग्रेस कोर्ट में सुनवाई को बाधित करती थी, इसे अटकाने का षड्यंत्र रचती थी। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद अब श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण पूरा हो कर रहेगा
*********
धारा 370 और 35A का उन्मूलन जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद के खात्मे का श्रीगणेश है। जम्मू-कश्मीर भारत का मुकुटमणि है और इसे दुनिया की कोई ताकत भारत से अलग नहीं कर सकती।
*********
सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से दुनिया में यह संदेश गया है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए तैयार है और अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए कड़े से कड़ा कदम उठा सकता है।
*********
झारखंड ने 2014 तक अस्थिर सरकारों का दौर देखा है, कांग्रेस समर्थित सरकारों का भ्रष्टाचार देखा है लेकिन मोदी सरकार और रघुबर सरकार में एक पैसे भ्रष्टाचार का भी आरोप हम पर नहीं लगा। झारखंड की जनता राज्य में अस्थिर सरकार मत बनाइये क्योंकि इससे झारखंड का भला नहीं हो सकता
*********
झारखंड की जीडीपी जो कांग्रेस शासन में निगेटिव रहा करती थी, आज वह 7.3% पर है। बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में एम्स का निर्माण हुआ है। देवघर, जमशेदपुर, दुमका और बोकारो में एयरपोर्ट बनाया जा रहा है, सिंदरी कारखाने का पुनरुद्धार कराया जा रहा है
*********
13वें वित्त आयोग के दौरान कांग्रेस की यूपीए सरकार में झारखंड को 55,253 करोड़ रुपये मिले थे जबकि 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार के दौरान झारखंड को 3,08,490 करोड़ रुपये मिले जो छः गुना अधिक है
*********
भाग्य की रेखा हाथ में नहीं होती बल्कि ये सड़कें हमारी भाग्य रेखा है जिससे होकर रोजगार, उद्योग और विकास का रास्ता निकलता है
*********
भारतवर्ष की जनता 70 सालों से ऐसे प्रधानमंत्री की राह देख रही थी जो उनकी आकांक्षाओं को पूरा करे और देश को आगे लेकर जाए, इस सपने को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरा करके दिखाया है
*********
केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज झारखंड के बाबा घाट ग्राउंड, चतरा और गोविंद हाई स्कूल ग्राउंड, गढ़वा में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और विश्वास व्यक्त किया कि झारखंड में पुनः भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत वाली रघुबर सरकार का गठन होगा जो राज्य में विकास की गति को और तेज करेगा। माँ भद्रकाली, कोलेश्वरी देवी, भगवान् बिरसा मुंडा, बाबा बंसीधर और वीर योद्धा नीलाम्बर-पीताम्बर को नमन करते हुए उन्होंने सर्वप्रथम अंग्रेजों के खिलाफ देश की आजादी के आंदोलन में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीद जयमंगल पांडेय और नादिर अली खान का पुण्य स्मरण किया।
कांग्रेस - झारखंड मुक्ति मोर्चा का गठबंधन स्वार्थी गठबंधन
श्री शाह ने कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की सुरक्षा और विकास के लिए प्रतिबद्ध भारतीय जनता पार्टी सरकार है तो दूसरी ओर कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा का अनैतिक गठबंधन जिसने भ्रष्टाचार के सिवा आज तक कुछ किया ही नहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा का गठबंधन स्वार्थी गठबंधन है। केवल सत्ता के लिए आज अलग झारखंड की मांग करने वाले और झारखंड राज्य के गठन का विरोध करने वाले साथ आकर चुनाव लड़ रहे हैं। जब अलग झारखंड राज्य का निर्माण के लिए युवा आंदोलन कर रहे थे तो कांग्रेस युवाओं पर गोलियां चलवा रही थी और आज जब गुरूजी अस्वस्थ हैं तो उसी कांग्रेस के साथ हेमंत सोरेन ने सत्ता के लिए समझौता कर लिया है। उन्होंने राज्य के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि जब कांग्रेस-झामुमो वोट मांगने आयें तो आप उनसे जरूर पूछना कि आप चुनाव गुंडागर्दी के बल पर चुनाव लड़ोगे क्या? भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर गोली चलाने वाले यदि समझते हैं कि इससे भाजपा झुक जायेगी तो यह उनकी भूल है। वे हम पर जितना अत्याचार करेंगे, भाजपा का झंडा और बुलंदी के साथ ऊपर उठेगा। देश में जब तक कांग्रेस की सरकार रही, झारखंड अलग राज्य न बन सका। जब केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार आई, तब झारखंड राज्य का गठन हुआ। श्रद्धेय अटल जी ने झारखंड बनाया और आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री रघुबर दास जी इसे संवार रहे हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश भर में चल रही विकास यात्रा के साथ है और इसलिए राज्य में पुनः भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत वाली रघुबर सरकार का गठन तय है।
बेदाग़ रघुबर सरकार
कांग्रेस-झामुमो पर हमला करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा जाति के आधार पर वोट मांगती है जबकि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक ही जाति देखी है और वह है गरीबी की जाति। गरीब घर में जन्म लेने वाले और गरीबी को जीने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विकास का फायदा देश के हर गरीब के घर में सीधा पहुंचाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव विधायक, मंत्री अथवा मुख्यमंत्री बनाने का नहीं है बल्कि झारखंड के विकास और प्रगति के लिए है। कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकारें जब-जब बनी, करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार हुआ। झारखंड ने 2014 तक अस्थिर सरकारों का दौर देखा है। कभी विपक्ष के समर्थन से निर्दलीय मुख्यमंत्री बने जिसका भ्रष्टाचार का चढ़ावा दिल्ली दरबार में चढ़ता था लेकिन मोदी सरकार और रघुबर सरकार में एक पैसे भ्रष्टाचार का भी आरोप हम पर नहीं लगा। इसलिए मैं झारखंड की जनता से अनुरोध करता हूँ कि आप राज्य में अस्थिर सरकार मत बनाइये क्योंकि इससे झारखंड का भला नहीं हो सकता।
विकास बुलेट और बंदूक की आवाजों से नहीं बल्कि बैलेट से आती है
श्री शाह ने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार के आने के पहले हालत इतने खराब थे कि आये दिन नक्सली हमलों से राज्य अशांत रहता था। नक्सलवाद को ख़त्म करने का बड़ा प्रयास श्री रघुबर दास जी की सरकार ने किया है। मैं इसके लिए उनका अभिनंदन करता हूँ। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जहां अशांति होती है, वहां विकास कदापि नहीं हो सकता क्योंकि विकास बुलेट और बंदूक की आवाजों से नहीं बल्कि बैलेट से आती है, जनता के आशीर्वाद से आती है। उन्होंने हाल ही में लातेहार में नक्सली हमले में शहीद चार जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों के त्याग को नमन करते हुए कहा कि हमारे वीर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा, नक्सलवाद को हम जड़ से ख़त्म करके रहेंगे।
झारखंड में विकास पहुंचा घर-घर
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पिछले पांच साल में झारखंड में विकास के नये आयाम स्थापित किये गए। किसानों को पांच एकड़ तक हर एकड़ पर झारखंड सरकार द्वारा 5,000 रुपये की अतिरिक्त सहायता दी जा रही है। बच्चियों को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए जन्म से लेकर शादी तक लगभग 80 हजार से एक लाख रुपये तक सहायता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि झारखंड की जीडीपी जो कांग्रेस शासन में निगेटिव रहा करती थी, आज वह 7.3% पर है, इसे कहते हैं विकास। राज्य में लगभग 22,000 किमी सड़कों का निर्माण हुआ है, देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर आदिवासी शहीदों के गाँव को आगे बढ़ाने का कार्य किया गया है, आयुष्मान भारत योजना से अब तक राज्य में लगभग 2,75,412 मरीजों का इलाज हुआ है, बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में एम्स का निर्माण हुआ है, देवघर, जमशेदपुर, दुमका और बोकारो में एयरपोर्ट बनाया जा रहा है, सिंदरी कारखाने का पुनरुद्धार कराया जा रहा है, रांची में कैंसर हॉस्पिटल की स्थापना की गई है और पतरातू में 4000 मेगावाट का पावर प्लांट लगाया जा रहा है। हजारीबाग, पलामू और दुमका में मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं और साथ ही चाईबासा और कोडरमा में भी कॉलेज का निर्माण प्रगति पर है। अब तक राज्य में लगभग 20 लाख किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ भी मिला है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की यूपीए सरकार थी और झारखंड में भी कांग्रेस-झामुमो की सरकार थी तब 13वें वित्त आयोग के दौरान झारखंड को 55,253 करोड़ रुपये दिए गए थे जबकि 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार के दौरान झारखंड को 3,08,490 करोड़ रुपये दिए गए जो पहले की तुलना में छः गुना अधिक है। रेलवे के कई प्रोजेक्ट के साथ-साथ विकास के कई कार्यों को पूरा किया गया है।
चतरा में विकास का नया अध्याय
चतरा में हुए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि केवल चतरा जिले में 120 किलोमीटर चतरा-सिमरिया-हजारीबाग-बगोदर मार्ग का चौड़ीकरण हुआ है, एक ही विधानसभा में 4 पुलों का निर्माण कराया गया है और 170 किमी से अधिक सड़कों का निर्माण हुआ है। उन्होंने कहा कि भाग्य की रेखा हाथ में नहीं होती बल्कि ये सड़कें हमारी भाग्य रेखा है जिससे होकर रोजगार, उद्योग और विकास का रास्ता निकलता है। सेंटर कोल्ड फील्ड्स लिमिटेड के तत्वाधान में आम्रपाली ओपन कास्ट खदान शुरू किया गया है जिससे विकास के नए द्वार खुलेंगे। चतरा स्टील प्लांट्स प्रस्तावित किया गया है जिससे रोजगार सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि चतरा विधान सभा में 73,187 शौचालयों का निर्माण हुआ है, 1,91,271 लोगों को आयुष्मान कार्ड दिया गया है, 57,571 माताओं को गैस कनेक्शन दिया गया है, लगभग 14 हजार किसानों को प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि और मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का लाभ मिल रहा है, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 20 हजार गरीबों को घर दिया गया है, लगभग 36 हजार बुजुर्गों को पेंशन मिल रहा है, 10 एम्बुलेंस और 39 बाइक एम्बुलेंस की शुरुआत की गई है और महिलाओं के लिए एक रुपये में रजिस्ट्री की सुविधा शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों में पिछले पांच वर्ष में सबसे ज्यादा वृद्धि हुई है। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत हर गरीब बच्ची को 70,000 रुपये की राशि दी जा रही है, लगभग 38 लाख परिवारों में बिजली पहुंचाई गई है और सखी मंडल योजना के तहत 25 हजार से ज्यादा माताओं को रोजगार मिला है। आजादी के 70 सालों में झारखंड में घरों में नल के जरिये केवल 12% घरों में पीने का पानी पहुँच रहा था जबकि केवल पांच वर्षों में यह आंकड़ा पहुँच कर 35% हो गया है और हमारा लक्ष्य है कि 2024 तक हर गरीब के घर तक नल से पीने का पानी पहुंचाया जाएगा।
गढ़वा में विकास की नई कहानी
गढ़वा में भाजपा सरकार द्वारा हुए विकास की चर्चा करते हुए श्री शाह ने कहा कि यहाँ 515 करोड़ रुपये की लागत से 500 किमी से अधिक सड़कों का निर्माण हुआ है, उत्तर कोयल नदी पर मंगल डैम बनाने का कार्य पूरा हो चुका है, आवागमन के लिए क्षेत्र में नदियों पर तीन पुलों का निर्माण कराया गया है और अबाध विद्युत् आपूर्ति के लिए पांच सब-स्टेशन बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि गढ़वा में 26,257 गरीबों के घर में बिजली पहुंचाई गई है, 70,147 घरों में शौचालय निर्माण कराया गया है, 13 एम्बुलेंस को शुरू किया गया है, 10,272 परिवारों को आयुष्मान कार्ड दिया गया है, 1,55,691 माताओं को गैस कनेक्शन दिया गया है और सिंचाई की कई बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत हुई है। लगभग 2,391 करोड़ रुपये की लागत से उत्तर कोयल परियोजना पूरी हुई है जिससे लगभग 12,000 हेक्टेयर भूमि सिंचित होने वाली है। कन्हर बैराज परियोजना को स्वीकृति दी गई है, 1,272 करोड़ रुपये की सोन-कन्हर परियोजना से सभी जलाशयों को भरा जाएगा। सच्चे अर्थों में भारतीय जनता पार्टी सरकार की रघुबर सरकार ने झारखंड को देश में विकास का नया डेस्टिनेशन बनाया है।
वर्षों से लटके समस्याओं का समाधान
श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस ने आजादी के 70 सालों तक पिछड़े समाज के लोगों के साथ अन्याय करते हुए उन्हें संवैधानिक सम्मान से वंचित रखा। जब केंद्र में पिछड़े परिवार से आने वाले श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने तब जाकर ओबीसी कमीशन को संवैधानिक मान्यता मिल पाई। यह मोदी सरकार है जिसने पिछड़े समाज को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया है। इस बार झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद हम सबसे पहले आरक्षण की व्यवस्था के लिए एक कमीशन बना कर यह सुनिश्चित करेंगे कि पिछड़े समाज के युवाओं को आरक्षण का अधिक से अधिक लाभ मिले। दलितों और आदिवासियों के अधिकार में कटौती किये बगैर भारतीय जनता पार्टी की रघुबर सरकार ओबीसी समाज के कल्याण के लिए काम करेगी।
धारा 370 के उन्मूलन पर चर्चा करते हुए श्री शाह ने कहा कि देश के जन-जन की इच्छा थी कि देश में एक विधान, एक प्रधान और एक निशान का सपना पूरा हो और धारा 370 ख़त्म हो। वोटबैंक और तुष्टिकरण की राजनीति के लालच में कांग्रेस ने आजादी के 70 सालों तक धारा 370 और 35A को ख़त्म नहीं होने दिया जबकि दूसरी बार सरकार बनने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पहले ही संसद सत्र में पांच अगस्त 2019 को धारा 370 और 35A का हमेशा के लिए खात्मा कर दिया। धारा 370 और 35A का उन्मूलन जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद के खात्मे का श्रीगणेश है। जम्मू-कश्मीर भारत का मुकुटमणि है और इसे दुनिया की कोई ताकत भारत से अलग नहीं कर सकती। मोदी सरकार में देश की सीमाएं सुरक्षित हुई है। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से दुनिया में यह संदेश गया है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए तैयार है और अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए कड़े से कड़ा कदम उठा सकता है।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि वर्षों से देश की जनता अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के लिए प्रयासरत थी। अब तक अयोध्या में मंदिर इसलिए अब तक नहीं बन पाया क्योंकि कांग्रेस कोर्ट में सुनवाई को बाधित करती थी, इसे अटकाने का षड्यंत्र रचती थी। कांग्रेस के नेता कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट श्रीराम मंदिर की सुनवाई को 2019 तक टालने की दलीलें दिया करते थे और भगवान् राम को तिरपाल में रहने को मजबूर होना पड़ा। अब जब सुप्रीम कोर्ट ने सर्वसम्मति से निर्णय दिया है तो अब श्रीराम जन्मभूमि पर भगवान् राम का भव्य मंदिर बन कर रहेगा।
सबका साथ, सबका विकास
श्री शाह ने कहा कि वर्षों से अटकी देश की सारी समस्याओं का समाधान करने का कार्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने किया है। कांग्रेस इन समस्याओं का समाधान नहीं कर सकती थी क्योंकि वे जाति-पाति और वोट बैंक की राजनीति किया करती थी जबकि मोदी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास' के सिद्धांत पर काम करती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूरी दुनिया में देश का मान-सम्मान बढ़ाया है। भारतवर्ष की जनता 70 सालों से ऐसे प्रधानमंत्री की राह देख रही थी जो उनकी आकांक्षाओं को पूरा करे और देश को आगे लेकर जाए, इस सपने को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरा करके दिखाया है।