05 April 2018
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी द्वारा ओडिशा के बलांगिर में आयोजित युवा महासमावेश में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
भारतीय जनता पार्टी को त्रिपुरा से भी बड़ा जनादेश ओडिशा में मिलने वाला है। ओडिशा की महान जनता का भाजपा के प्रति उत्साह और समर्थन देखकर निश्चित है कि भाजपा 120 से भी ज्यादा सीटें जीतेगी
*********
फ्लोरॉयड-युक्त पानी की समस्या बीजू जनता दल की घोर विफलता का एक बहुत बड़ा नमूना है। इस समस्या के कारण युवा अकाल वृद्ध हो रहे हैं, जवानों के बाल सफ़ेद हो रहे हैं, दांत गल रहे हैं, हड्डियां भी गल रही हैं, किडनियां खराब हो रही है लेकिन नवीन पटनायक सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है
*********
नवीन पटनायक सरकार के इतने साल के शासन के बावजूद राज्य की जनता को न शुद्ध पीने का पानी मिल रहा है, न गाँवों में बिजली पहुँची है, न सड़कें पहुँची है, न स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हुई है, न शिक्षा की व्यवस्था है और न ही सिंचाई की सुविधा - बीजद सरकार को सत्ता में एक मिनट भी रहने का हक़ नहीं है
*********
राज्य की जनता बीजद सरकार से मुक्ति पाना चाहती है। भारतीय जनता पार्टी ओडिशा की जनता को भरोसा दिलाना चाहती है कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर स्वास्थ्य से जुड़ी सभी समस्याओं के निदान को प्राथमिकता दी जायेगी
*********
भाजपा को राज्य में मिल रहे जनसमर्थन से नवीन बाबू बहुत घबराए हुए हैं, इसी कारण अब बीजू जनता दल के लोग हिंसा पर उतर आये हैं। पिछले डेढ़ साल में ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी के 14 से अधिक कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई है और नवीन पटनायक सरकार हत्यारों को पकड़ भी नहीं रही है
*********
ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही हत्यारों को संवैधानिक तरीके से कठोर से कठोर सजा दिलाकर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा
*********
पार्टी के युवा कार्यकर्ता कालाहांडी, बलांगिर और कोरापुट इलाके के पिछडापन, पलायन और फ्लोरॉयड की समस्याओं को घर-घर तक पहुंचाएं
*********
हम ओडिशा को एक ऐसा राज्य बनाना चाहते हैं जहां युवाओं को रोजगार के लिए पलायन करने को मजबूर न होना पड़े
*********
ओडिशा में केवल 33% भू-भाग में ही सिंचाई की व्यवस्था है जबकि पश्चिमी ओडिशा में तो केवल 11% भूमि ही सिंचित भूमि है। नवीन बाबू ने ओडिशा के इस हिस्से के साथ अन्याय और सौतेलापन जैसा व्यवहार किया है
*********
पश्चिमी ओडिशा के निवासियों को मैं विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि भारतीय जनता पार्टी पश्चिमी ओडिशा के विकास पर विशेष ध्यान देगी
*********
मोदी सरकार ने किसानों को उनकी फसल के लागत मूल्य का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देने का निर्णय लिया है जो किसानों के जीवन-स्तर को उंचा उठाने में सहायक सिद्ध होगी
*********
स्किल इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया, स्टैंड-अप इंडिया और मुद्रा योजना का एक संपुट बनाकर युवाओं को जॉब सीकर की जगह जॉब क्रियेटर के रूप में तैयार किया जा रहा है
*********
मोदी सरकार “आयुष्मान भारत" योजना के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों अर्थात् लगभग 50 करोड़ लोगों के पांच लाख रुपये सालाना तक के स्वास्थ्य खर्च मुहैया करायेगी ताकि गरीबों को स्वास्थ्य की समस्याओं से निजात मिल पाए
*********
मोदी सरकार ने ओडिशा के विकास के लिए पिछली केंद्र सरकार की तुलना में 1,32,000 करोड़ रुपये ज्यादा देने का काम किया है लेकिन ओडिशा का विकास नहीं हो रहा
*********
मोदी सरकार ने 112 से अधिक गरीब-कल्याण की योजनाओं की शुरुआत की है लेकिन नवीन पटनायक सरकार इन योजनाओं को नीचे तक पहुँचने ही नहीं दे रही। ये योजनायें समाज के अंतिम व्यक्ति तक तभी पहुँच सकती है जब राज्य में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी
*********
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आज बलांगिर (ओडिशा) के कौशल कला मंडल मैदान में युवा महासमावेश कार्यक्रम को संबोधित किया और युवाओं से राज्य के विकास के लिए ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की अपील की। इससे पहले श्री शाह बलांगिर जिले के सेंताला (बेनियाबांध) गाँव गए और वहा फ्लोरॉयड-युक्त पानी एवं मजदूरों के पलायन की गंभीर समस्या से रू-ब-रू हुए। इसके पश्चात् वे बेनियाबांध के ही देगांव भी गए और वहां भी लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने देगांव में ग्रामीणों के साथ ही दोपहर का भोजन किया।
सेंताला में फ्लोरॉयड-युक्त पानी की समस्या का मुआयना करने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह बीजू जनता दल की घोर विफलता का एक बहुत बड़ा नमूना है। उन्होंने कहा कि फ्लोरॉयड-युक्त पानी की समस्या के कारण युवा अकाल वृद्ध हो रहे हैं, जवानों के बाल सफ़ेद हो रहे हैं, दांत गल रहे हैं, हड्डियां भी गल रही हैं, किडनियां खराब हो रही है लेकिन बीजद की नवीन पटनायक सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है। उन्होंने कहा कि गाँवों के 3 से 10 किलोमीटर के दायरे में पानी का विशाल कुदरती स्रोत होने के बावजूद बीजद सरकार गाँव में शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध कराने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता बीजद सरकार से मुक्ति पाना चाहती है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ओडिशा की जनता को भरोसा दिलाना चाहती है कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर स्वास्थ्य से जुड़ी हुई सभी समस्याओं को प्राथमिकता देगी और उसे सुधारने के लिए प्रयास करेगी।
श्री शाह ने कहा कि आज के समागम में युवाओं के जोश से ही पता चल जाता है कि ओडिशा में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि ओडिशा की महान जनता का भारतीय जनता पार्टी के प्रति उत्साह और समर्थन देखकर निश्चित है कि भाजपा 120 से भी ज्यादा सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा से भी बड़ा जनादेश ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी को मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि भाजपा को राज्य में मिल रहे जनसमर्थन से नवीन बाबू बहुत घबराए हुए हैं, इसी कारण अब बीजू जनता दल के लोग हिंसा पर उतर आये हैं। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल में ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी के 14 से अधिक कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई है और नवीन पटनायक सरकार हत्यारों को पकड़ भी नहीं रही है। उन्होंने नवीन पटनायक सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि आप कब तक हत्यारों को बचायेंगें, ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही हत्यारों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा और संवैधानिक तरीके से कठोर से कठोर सजा सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हिंसा में विश्वास नहीं रखती।
भाजपा अध्यक्ष ने युवा कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि पार्टी के युवा कार्यकर्ता कालाहांडी, बलांगिर और कोरापुट इलाके के पिछडापन, पलायन और फ्लोरॉयड की समस्याओं को घर-घर तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि आज मैंने फ्लोरॉयड-युक्त पानी की समस्या से पीड़ित ओडिशा के कई गाँवों का दौरा किया और पाया कि यदि इस क्षेत्र में एक छोटा सा चेकडैम भी बना दिया गया होता तो गाँव के लोगों को फ्लोरॉयड-युक्त पानी नहीं पीना पड़ता। उन्होंने कहा कि देश के विकास में ओडिशा के युवाओं का मेहनत व पसीना लगा हुआ है लेकिन ओडिशा का विकास नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि हम ओडिशा को एक ऐसा राज्य बनाना चाहते हैं जहां युवाओं को रोजगार के लिए पलायन करने को मजबूर न होना पड़े।
श्री शाह ने कहा कि ओडिशा में केवल 33% भू-भाग में ही सिंचाई की व्यवस्था है जबकि पश्चिमी ओडिशा की हालत इससे भी बदतर है क्योंकि पश्चिमी ओडिशा के केवल 11% भूमि ही सिंचित भूमि है। उन्होंने कहा कि नवीन बाबू ने ओडिशा के इस हिस्से के साथ अन्याय और सौतेलापन जैसा व्यवहार किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार और देश में जिन-जिन राज्यों में भी भाजपा की सरकारें हैं, वे सभी सरकारें ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सिद्धांत पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी ओडिशा के निवासियों को मैं विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि भारतीय जनता पार्टी पश्चिमी ओडिशा के विकास पर विशेष ध्यान देगी।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ओडिशा में किसानों की हालत दयनीय है। उन्होंने कहा कि धान के अलावे किसी और फसल का उत्पादन इतना नहीं है जो ओडिशा के कंजप्शन से अधिक हो। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों को उनकी फसल के लागत मूल्य का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देने का निर्णय लिया है जो किसानों के जीवन-स्तर को ऊंचा उठाने में सहायक सिद्ध होगी।
श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने युवाओं के कल्याण के लिए कई फैसले लिए हैं। उन्होंने कहा कि स्किल इंडिया के तहत एक करोड़ से ज्यादा युवाओं को लगभग 12 हजार करोड़ रुपये की लागत से प्रशिक्षित कर जॉब देने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना से अब तक देश के लगभग 9 करोड़ युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि स्किल इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया, स्टैंड-अप इंडिया और मुद्रा योजना का एक संपुट बनाकर युवाओं को जॉब सीकर की जगह जॉब क्रियेटर के रूप में तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का भी काम कर रही है जिसके परिणाम अब दिखने शुरू हो गए हैं।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ओडिशा में आज भी लगभग 50 लाख परिवार कच्चे मकानों में रहने को विवश हैं, राज्य के लगभग 36% घरों में आज भी बिजली नहीं पहुँच पाई है, राज्य की लगभग 12 हजार गाँव अभी भी सड़कों से नहीं जुड़ सके हैं, कई ऐसे स्कूल हैं जहां केवल एक ही शिक्षक हैं और प्राथमिक आरोग्य केन्द्रों की हालत तो बद से भी बदतर हो गई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार “आयुष्मान भारत" योजना के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों अर्थात् लगभग 50 करोड़ लोगों के पांच लाख रुपये सालाना तक के स्वास्थ्य खर्च मुहैया करायेगी ताकि गरीबों को स्वास्थ्य की समस्याओं से निजात मिल पाए।
श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने ओडिशा के विकास के लिए पिछली केंद्र सरकार की तुलना में 1,32,000 करोड़ रुपये ज्यादा देने का काम किया है लेकिन ओडिशा का विकास नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 112 से अधिक गरीब-कल्याण की योजनाओं की शुरुआत की है लेकिन नवीन पटनायक सरकार इन योजनाओं को नीचे तक पहुँचने ही नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि ये योजनायें समाज के अंतिम व्यक्ति तक तभी पहुँच सकती है जब राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि देश के 20 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी जनता की सेवा में अहर्निश लगी हुई है और अब ओडिशा की बारी है। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि जब तक पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं बन जाती, तब तक हम इसे भाजपा का स्वर्णयुग नहीं कह सकते। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का स्वर्णयुग लाना ओडिशा के युवाओं के हाथ में है, मैं आपसे अपील करने आया हूँ कि आप प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश भर में चल रही विकास की महायात्रा से जुड़कर नया ओडिशा बनाने के लिए कृतसंकल्पित हो जाएँ।