15 Mar 2021
केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा पश्चिम बंगाल के झारग्राम एवं रानीबंध (बांकुरा) में आयोजित विशाल जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
भारतीय जनता पार्टी 200 सीटों पर जीत के साथ पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने जा रही है।
*********
आज मेरा हेलीकॉप्टर खराब हो गया लेकिन मैं यह नहीं कहूंगा कि इसमें किसी की साजिश थी। ममता दीदी के पैरों में चोट आई है। तृणमूल और कांग्रेस पार्टी वाले कह रहे हैं कि ममता दीदी की चोट के पीछे षड्यंत्र है जबकि चुनाव आयोग का कहना है कि यह हमला नहीं, हादसा है।
*********
ममता दीदी, आप अपने पैर की चोट की वजह से बहुत आहत हुई हैं, व्हील चेयर पर घूमती हैं लेकिन क्या आपको हमारे उन 130 कार्यकर्ताओं के परिवार के दर्द का एहसास हैं, जिनकी आपकी सरकार में नृशंस हत्या कर दी गई? ममता दीदी, दो मई को आपकी सारी शंकाएं दूर हो जायेगी।
*********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने लगभग 49 वन उत्पादों की एमएसपी पर खरीद की व्यवस्था की है लेकिन ममता दीदी सरकार एमएसपी पर ये उत्पाद नहीं खरीदती। पश्चिम बंगाल में हमारी सरकार आने पर सभी 49 वन उत्पादों को एमएसपी पर खरीदने की व्यवस्था की जायेगी।
*********
सातवाँ वेतन आयोग सरकारी कर्मचारियों का अधिकार है लेकिन तृणमूल सरकार इसे लागू नहीं कर रही। पश्चिम बंगाल में भाजपा सरकार बनने पर सातवाँ वेतन आयोग लागू किया जाएगा। यहाँ शिक्षकों का वेतन भी काफी कम है। हमारी सरकार इस पर एक कमीशन गठित कर उनके वेतन को भी संशोधित करेगी।
*********
पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर झारग्राम में प्रसिद्ध लेखक पंडित रघुनाथ मुर्मू के सम्मान में ट्राइबल यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी। आदिवासी युवाओं के स्किल डेवलपमेंट के लिए हम वन-धन प्रशिक्षण योजना लेकर आएंगे।
*********
झारग्राम में आदिवासी स्मृति संग्रहालय की स्थापना की जायेगी। रानीबंध में आदिवासी धर्मस्थानों के विस्तार के लिए पश्चिम बंगाल में बनने वाली भाजपा सरकार 250 करोड़ रुपये का आवंटन करेगी।
*********
12वीं क्लास के एग्जाम में 70% से ज्यादा नंबर लाने वाले आदिवासी छात्रों की उच्च शिक्षा के लिए 50% की आर्थिक मदद दी जाएगी। स्टैंड-अप योजना के तहत 100 करोड़ रुपए देकर हजारों आदिवासियों को आत्म निर्भर बनाने का काम हमारी सरकार करेगी।
*********
वर्षों से लंबित द्वारकेश्वर-गंडेश्वरी सिंचाई परियोजना से इस क्षेत्र के 39,000 हेक्टेयर की भूमि सिंचित हो सकेगी। पश्चिम बंगाल में बनने वाली भाजपा सरकार इस परियोजना पर 3,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
*********
पश्चिम बंगाल में भाजपा सरकार बनने पर हम हर घर में शुद्ध पीने का पानी पहुंचाएंगे। हमारी सरकार इस क्षेत्र में टावरों की संख्या भी बढ़ाएगी ताकि कनेक्टिविटी की कोई दिक्कत न हो।
*********
मोदी सरकार ने जल शक्ति मंत्रालय के तहत पश्चिम बंगाल के लिए 993 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं लेकिन पश्चिम बंगाल में टेंडर ही नहीं निकलता। ऐसा लगता है कि कटमनी तय नहीं हो रहा। अब तक इसमें से केवल 121 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
*********
भाजपा सरकार बनने पर पश्चिम बंगाल के हर किसान के अकाउंट में पिछले किस्तों के 16,000 और नए क़िस्त के 2,000 अर्थात् कुल मिला कर 18,000 रुपये भेजे जायेंगे। पश्चिम बंगाल में हमारी सरकार बनते ही पहली ही कैबिनेट बैठक में आयुष्मान भारत योजना को लागू कर दिया जाएगा।
*********
ममता सरकार में आदिवासियों को वन पत्र अधिकार देने में भी 100 रुपये कट मनी लिया जाता है। मैंपश्चिम बंगाल में भाजपा सरकार बनने पर आदिवासी भाइयों को सर्टिफिकेट लेने के लिए 100 रुपये नहीं देने पड़ेंगे।
*********
अम्फान तूफान के समय माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पीड़ितों की मदद के लिए लगभग 2,700 करोड़ रुपये बंगाल को भेजे लेकिन ये भी तृणमूल कांग्रेस की भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए।
*********
मोदी सरकार ने देश भर में आदिवासियों के कल्याण के लिए डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड के तहत लगभग 35,000 करोड़ रुपये खर्च किये हैं लेकिन पश्चिम बंगाल में आदिवासी बंधुओं को यह लाभ उस तरह से नहीं मिल रहा।
*********
जो सरकार तुष्टिकरण करती है और जो घुसपैठ नहीं रोक पाए, उन्हें बाहर का रास्ता दिखाइए। पश्चिम बंगाल में कोई भी त्यौहार मनाना पड़ता है तो कोर्ट जाना पड़ता है। हमें इस स्थिति को बदलना पड़ेगा।
*********
माननीय प्रधानमंत्री जी आदिवासी भाइयों को वन भूमि का अधिकार देना चाहते हैं लेकिन तृणमूल सरकार में फॉरेस्ट राइट कानून को नजरअंदाज किया जा रहा है। मैं आपसे वादा करता हूं कि बंगाल में भाजपा सरकार बनने पर सरकारी अधिकारी फॉरेस्ट राइट कानून का फायदा आपको घर आकर पहुंचाएंगे।
*********
पश्चिम बंगाल में आदिवासी क्षेत्र के हर ब्लॉक में एकलव्य स्कूल खोलने की योजना भी ठप्प पड़ी हुई है। भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है कि राज्य में भाजपा सरकार बनने पर हर आदिवासी तहसील में एक एकलव्य मॉडल स्कूल खोला जाएगा।
*********
पश्चिम बंगाल की जनता ने इस आशा के साथ ममता दीदी की सरकार बनाई कि कम्युनिस्ट शासन के जाते ही पश्चिम बंगाल से राजनीतिक हिंसा और भ्रष्टाचार ख़त्म हो जाएगा लेकिन तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने तो कम्युनिस्टों को भी अच्छा कहलवा दिया।
*********
केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल के झारग्राम के झारग्राम सर्कस ग्राउंड एवं रानी बांध के खतरा ए टीम ग्राउंड में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और प्रदेश की जनता से भाजपा की पूर्ण बहुमत की गरीब एवं विकास हितैषी सरकार बनाने का आह्वान किया। उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी 200 सीटों पर जीत के साथ पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने जा रही है। हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण माननीय केंद्रीय गृह मंत्री जी ने झारग्राम की सभा को वर्चुअली संबोधित किया। हालांकि झारग्राम की सभा में अपने वर्चुअल उद्बोधन में झारग्राम की जनता से चुनाव बाद जरूर आने का वादा किया।
श्री शाह ने रानीबंध, बांकुरा में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज मेरा हेलीकॉप्टर खराब हो गया लेकिन मैं यह नहीं कहूंगा कि इसमें किसी की साजिश थी। उन्होंने कहा कि ममता दीदी के पैरों में चोट आई है। तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी वाले कह रहे हैं कि ममता दीदी की चोट के पीछे षड्यंत्र है जबकि चुनाव आयोग का कहना है कि यह हमला नहीं, हादसा है। ममता दीदी, आप अपने पैर की चोट की वजह से बहुत आहत हुई हैं, व्हील चेयर पर घूमती हैं लेकिन क्या आपको हमारे उन 130 कार्यकर्ताओं के परिवार के दर्द का एहसास हैं, जिनकी आपकी सरकार में नृशंस हत्या कर दी गई। क्या हमारे 130 कार्यकर्ताओं की जो हत्या हुई, वे किसी के बेटे, बाप, भाई या पति नहीं थे? क्या उनकी माँओं को कोई दर्द नहीं हुआ होगा! ममता दीदी, आपके पैर में चोट लगी, मैं प्रार्थना करता हूँ कि आप जल्दी स्वस्थ हो जाएँ लेकिन अच्छा होता कि आपके दिल में भाजपा के 130 कार्यकर्ताओं के लिए भी दर्द होता। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या ममता दीदी उन 130 माताओं के दर्द के बारे में जानना चाहती है जिन्होंने राजनीतिक हिंसा के कारण अपने बच्चों को खो दिया है? ममता दीदी, दो मई को आपकी सारी शंकाएं दूर हो जायेगी।
तृणमूल सरकार पर बरसते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि ममता सरकार में आदिवासियों के अधिकार देने में भी कट मनी मांगा जाता है। वन पत्र अधिकार देने में भी 100 रुपये कट मनी लिया जाता है। पश्चिम बंगाल की जनता ने इस आशा के साथ ममता दीदी की सरकार बनाई कि कम्युनिस्ट शासन के जाते ही पश्चिम बंगाल से राजनीतिक हिंसा और भ्रष्टाचार ख़त्म हो जाएगा लेकिन तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने तो कम्युनिस्टों को भी अच्छा कहलवा दिया। तृणमूल सरकार में तो उलटा, राजनीतिक हिंसा और भ्रष्टाचार और बढ़ गया। मैं वादा करता हूँ कि पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर आदिवासी भाइयों को सर्टिफिकेट लेने के लिए 100 रुपये नहीं देने पड़ेंगे। तृणमूल सरकार में सिंडिकेट राज ने भ्रष्टाचार की सारी हदें तोड़ दी हैं। अम्फान तूफान के समय माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पीड़ितों की मदद के लिए लगभग 2700 करोड़ रुपये बंगाल को भेजे लेकिन ये भी तृणमूल कांग्रेस की भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए। हाईकोर्ट ने इसकी जांच के लिए ऑडिट का निर्देश दिया लेकिन ममता दीदी इस ऑडिट को रोकने सुप्रीम कोर्ट पहुँच गई। कोरोना संक्रमण काल में जो चावल गरीबों के लिए मोदी सरकार ने भेजे, वह तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के घर से मिले। जो चावल आदिवासी भाइयों के लिए भेजा गया था, वह पश्चिम बंगाल में बाजार में बिकता है।
श्री शाह ने कहा कि जो सरकार तुष्टिकरण करती है, वो सरकार नहीं चाहिए। पश्चिम बंगाल में कोई भी त्यौहार मनाना पड़ता है तो कोर्ट जाना पड़ता है। हमें इस स्थिति को बदलना पड़ेगा। तृणमूल सरकार में गौ-हत्या और घुसपैठ जमकर हो रहा है। ममता दीदी घुसपैठ को रोक पाने में अक्षम है। जो सरकार घुसपैठ नहीं रोक पाए, उन्हें बाहर का रास्ता दिखाइए। माननीय प्रधानमंत्री जी आदिवासी भाइयों को वन भूमि का अधिकार देना चाहते हैं लेकिन तृणमूल सरकार में इसमें भी भ्रष्टाचार हो रहा है। यहाँ फॉरेस्ट राइट कानून को नजरअंदाज किया जा रहा है। मैं आपसे वादा करता हूं कि आप एक बार पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी को सेवा का अवसर दीजिये, सरकारी अधिकारी फॉरेस्ट राइट कानून का फायदा आपको घर आकर पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में जंगल उत्पादों को खरीदने की कोई व्यवस्था नहीं है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने लगभग 49 वन उत्पादों की एमएसपी पर खरीद की व्यवस्था की है लेकिन ममता दीदी सरकार एमएसपी पर ये उत्पाद नहीं खरीदती। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर सभी 49 वन उत्पादों को एमएसपी पर खरीदने की व्यवस्था की जायेगी।
बांकुरा और झारग्राम सहित जंगलमहल के क्षेत्र में सिंचाई की लंबित परियोजनाओं पर चर्चा करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि वर्षों से लंबित द्वारकेश्वर-गंडेश्वरी सिंचाई परियोजना से इस क्षेत्र के 39,000 हेक्टेयर की भूमि सिंचित हो सकेगी। पश्चिम बंगाल में बनने वाली भाजपा सरकार इस परियोजना पर 3,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी। भाजपा सरकार बनने पर हम इस क्षेत्र में टावरों का एक जाल लगायेंगे ताकि कनेक्टिविटी की कोई दिक्कत न हो। बंगाल में हमारी सरकार आते ही पीने के पानी की सबसे पहली योजना इस आदिवासी क्षेत्र के लिए लेकर आयेंगे। मोदी सरकार ने जल शक्ति मंत्रालय के तहत पश्चिम बंगाल के लिए 993 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं लेकिन पश्चिम बंगाल में टेंडर ही नहीं निकलता। ऐसा लगता है कि कटमनी तय नहीं हो रहा। अब तक इसमें से केवल 121 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर हम हर घर में शुद्ध पीने का पानी पहुंचाएंगे।
श्री शाह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी पश्चिम बंगाल के हर किसान भाइयों के खाते में सालाना 6,000 रुपये भेजते हैं लेकिन ममता दीदी वह पैसा किसान भाइयों तक नहीं पहुँचने देती जबकि इस योजना के शुरू हुए तीन साल हो गए। भाजपा सरकार बनने पर पश्चिम बंगाल के हर किसान के अकाउंट में पिछले किस्तों के 16,000 और नए क़िस्त के 2,000 अर्थात् कुल मिला कर 18,000 रुपये भेजे जायेंगे। ममता दीदी पश्चिम बंगाल के गरीबों को आयुष्मान भारत योजना का भी लाभ नहीं लेने देती। पश्चिम बंगाल में हमारी सरकार बनते ही पहली ही कैबिनेट बैठक में आयुष्मान भारत योजना को लागू कर दिया जाएगा।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में 10 साल के शासन में तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश को पाताल तक नीचे ले जाने का काम किया है। हर चीज में भ्रष्टाचार, टोलाबाजी, राजनीतिक हिंसा, घुसपैठ ने पूरे बंगाल के विकास को तहत-नहस कर दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पश्चिम बंगाल में विकास के लिए एवं गरीबों के कल्याण के लिए 115 से ज्यादा योजनाएं पहुंचाई लेकिन ये योजनायें जनता तक ममता दीदी सरकार पहुँचने ही नहीं दे रही है। चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल में बनने वाली भारतीय जनता पार्टी सभी केंद्रीय योजनाओं को लागू करेगी।
श्री शाह ने कहा कि बांकुरा और झारग्राम क्षेत्र में दक्षिण पूर्वी रेलवे में 41 किमी लंबे बांकुरा-सोनामुखी और 27 किमी लंबे सोनामुखी-मसग्राम रेलवे लाइन का विद्युतीकरण किया गया है। बांकुरा से मसग्राम रेलवे लाइन का भी विद्युतीकरण हुआ है। कई और रेलवे परियोजनाओं पर काम चल रहा है। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने ने ही प्रधानमंत्री रहते हुए आदिवासी कल्याण मंत्रालय का गठन किया था। उसी के तहत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड की योजना लागू की जिसके तहत खनिज से आय का एक हिस्सा आदिवासियों के कल्याण में खर्च किया जाता है। इसके तहत मोदी सरकार ने देश भर में आदिवासियों के कल्याण के लिए लगभग 35,000 करोड़ रुपये खर्च किये हैं लेकिन पश्चिम बंगाल में हमारे आदिवासी बंधुओं को यह लाभ उस तरह से नहीं मिल रहा। पश्चिम बंगाल में आदिवासी क्षेत्र के हर ब्लॉक में एकलव्य स्कूल खोलने की योजना भी ठप्प पड़ी हुई है। भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है कि राज्य में भाजपा सरकार बनने पर हर आदिवासी तहसील में एक एकलव्य मॉडल स्कूल खोला जाएगा।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर झारग्राम में आदिवासी स्मृति संग्रहालय की स्थापना की जायेगी। आदिवासी युवाओं के स्किल डेवलपमेंट के लिए हम वन-धन प्रशिक्षण योजना लेकर आयेंगे। सातवाँ वेतन आयोग सरकारी कर्मचारियों का अधिकार है लेकिन तृणमूल सरकार इसे लागू नहीं कर रही। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर राज्य में सातवाँ वेतन आयोग लागू किया जाएगा। पश्चिम बंगाल में शिक्षकों का भी वेतन बहुत कम है। हमारी सरकार बनने पर इस पर एक कमीशन गठित कर के शिक्षकों का वेतन संशोधित किया जाएगा। रानीबंध में आदिवासी धर्मस्थानों के विस्तार के लिए पश्चिम बंगाल में बनने वाली भाजपा सरकार 250 करोड़ रुपये का आवंटन करेगी।
श्री शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर झारग्राम में प्रसिद्ध लेखक पंडित रघुनाथ मुर्मू के सम्मान में ट्राइबल यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी। 12वीं क्लास के एग्जाम में 70% से ज्यादा नंबर लाने वाले आदिवासी छात्रों की उच्च शिक्षा के लिए 50% की आर्थिक मदद दी जाएगी। स्टैंड-अप योजना के तहत 100 करोड़ रुपए देकर हजारों आदिवासियों को आत्म निर्भर बनाने का काम हमारी सरकार करेगी।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि एक समय बंगाल अध्यात्म और स्वाधीनता संग्राम की अगुआई करता था। ‘वंदे मातरम’ गान ने भारत को एकजुट करने का काम किया लेकिन अब पश्चिम बंगाल में सिंडिकेट राज, गुंडाराज, भ्रष्टाचार, हिंसा की राजनीति, कट मनी, टोलाबजी इत्यादि हर जगह व्याप्त है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की योजनाएं आप तक नहीं पहुंच रही हैं। इसमें सबसे बड़ा रोड़ा तृणमूल कांग्रेस की सरकार है। तृणमूल सरकार ने पश्चिम बंगाल का बहुत बड़ा पतन किया है। अब समय आ गया है कि ‘सोनार बांग्ला’ का निर्माण हो और आदिवासी युवाओं को रोजगार मिले।