Thursday, 16 February 2017
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा कौशाम्बी, रानीगंज, प्रतापगढ़ और अमेठी (उत्तर प्रदेश) में आयोजित विशाल रैली में दिए गए वक्तव्य के मुख्य बिंदु
अमेठी परिवारवाद की राजनीति का जीता-जागता उदाहरण है, जो राहुल गाँधी अपने क्षेत्र का विकास नहीं कर पाए वो उत्तर प्रदेश के विकास की बात करते हैं: अमित शाह
*********
जहाँ एक तरफ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी राष्ट्र की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए एक साथ 100 से ज्यादा सैटेलाइट लाँच करवा रहे हैं वहीं दूसरी ओर राहुल गाँधी पंक्चर हुई साइकिल को धक्का लगा रहे हैं: अमित शाह
*********
यूपी में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनना निश्चित है, पहले दो चरणों के मतदान में भाजपा को भारी जन-समर्थन मिला है और भाजपा की लहर अब सुनामी में बदल गई है: अमित शाह
*********
हमने तय किया है कि उत्तर प्रदेश में यदि भाजपा की सरकार बनती है तो राज्य के सभी लघु एवं सीमांत किसानों के ऋण पूर्णतया माफ़ कर दिए जायेंगें, साथ ही कृषि के लिए उन्हें बिना किसी ब्याज के लोन उपलब्ध कराया जाएगा: अमित शाह
*********
यूपी में हमारी सरकार बनने पर गन्ना किसानों के पिछले बकाये का भुगतान 120 दिनों के अंदर कर दिया जाएगा और आगे से गन्ना किसानों को वजन कराते समय ही 14 दिनों के अंतराल का चेक दे दिया जाएगा ताकि उन्हें भुगतान की कोई समस्या न हो: अमित शाह
*********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पिछड़े, युवा एवं महिलाओं की भलाई के लिए हर 15 दिन में एक नई योजना की शुरुआत की है लेकिन यूपी की सपा सरकार इन योजनाओं को उत्तर प्रदेश की जनता तक पहुँचने ही नहीं देती: अमित शाह
*********
उत्तर प्रदेश का यह चुनाव राज्य से जातिवाद और परिवारवाद को ख़त्म करने का चुनाव है और यूपी के अंदर लोकतंत्र का एक नया सूर्य उगाने का चुनाव है: अमित शाह
*********
सपा और कांग्रेस का गठबंधन दो परिवारों अथवा दो विचारधाराओं का मिलन नहीं बल्कि यह दो भ्रष्टाचारी कुनबों का अपवित्र गठबंधन है: अमित शाह
*********
उत्तर प्रदेश की जनता तो अभी तक एक ही शहज़ादे से परेशान थी, अब तो दो-दो शहज़ादे हो गए हैं, मैं पूछना चाहता हूँ इन शहजादों से कि आपने उत्तर प्रदेश के विकास के लिए इतने सालों में क्या किया: अमित शाह
*********
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर छात्राओं की शिक्षा और उनकी सुरक्षा, दोनों की व्यवस्था की जाएगी: अमित शाह
*********
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ और अमेठी में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और राज्य की जनता से भ्रष्टाचारी सपा सरकार को जड़ से उखाड़कर भारतीय जनता पार्टी की दो-तिहाई बहुमत की विकासोन्मुखी सरकार बनाने की अपील की।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनना निश्चित है, पहले दो चरणों के मतदान में भाजपा को भारी जन-समर्थन मिला है और भाजपा की लहर अब सुनामी में बदल गई है। उन्होंने जनता से निवेदन करते हुए कहा कि आप इस बार किसी विधायक अथवा मुख्यमंत्री को बदलने के लिए वोट नहीं करें बल्कि यूपी के विकास के लिए, यूपी का भाग्य बदलने के लिए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करें।
श्री शाह ने कहा कि अमेठी सहित पूरे देश में 50 सालों से अधिक समय तक एक ही परिवार का शासन रहा और पिछले पांच वर्षों से अखिलेश यूपी में शासन कर रहे हैं लेकिन भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी राज्य में अपनी चरम सीमा पर है, न तो बहन-बेटियाँ सुरक्षित हैं और न ही राज्य में विकास के ही कोई काम हुए। उन्होंने कहा कि अमेठी परिवारवाद की राजनीति का जीता-जागता उदाहरण है, जो राहुल गाँधी अपने क्षेत्र का विकास नहीं कर पाए वो उत्तर प्रदेश के विकास की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता तो अभी तक एक ही शहज़ादे से परेशान थी, अब तो दो-दो शहज़ादे हो गए हैं, मैं पूछना चाहता हूँ इन शहजादों से कि आपने उत्तर प्रदेश के विकास के लिए इतने सालों में क्या किया? उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का यह चुनाव राज्य से जातिवाद और परिवारवाद को ख़त्म करने का चुनाव है और यूपी के अंदर लोकतंत्र का एक नया सूर्य उगाने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस का गठबंधन दो परिवारों अथवा दो विचारधाराओं का मिलन नहीं बल्कि यह दो भ्रष्टाचारी कुनबों का अपवित्र गठबंधन है। उन्होंने कहा कि केंद्र में 10 वर्षों तक सपा और बसपा के समर्थन से चलने वाली कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार ने अंतरिक्ष से लेकर पाताल तक 12 लाख करोड़ रुपये के घपले-घोटाले किये। उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस ने 10 वर्षों में चारों ओर भ्रष्टाचार किये और अब ये दोनों मिलकर कहते हैं कि हम उत्तर प्रदेश का विकास करेंगें, ये यूपी का विकास नहीं कर सकते, यूपी का विकास केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हम यूपी के विकास के लिए ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र' लेकर आये हैं। उन्होंने कहा कि हमने तय किया है, उत्तर प्रदेश में यदि भाजपा की सरकार बनती है तो राज्य के सभी लघु एवं सीमांत किसानों के ऋण पूर्णतया माफ़ कर दिए जायेंगें, साथ ही कृषि के लिए उन्हें बिना किसी ब्याज के लोन उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ढ़ाई सालों में ही धान के समर्थन मूल्य में दो बार बढ़ोत्तरी की लेकिन यूपी सरकार किसानों के धान की खरीद समर्थन मूल्य पर नहीं करती, हमने यह फैसला किया है कि यूपी में हमारी सरकार बनने पर किसानों के एक-एक किलो धान की खरीद समर्थन मूल्य पर की जायेगी। उन्होंने कहा कि यूपी में हमारी सरकार बनने पर गन्ना किसानों के पिछले बकाये का भुगतान 120 दिनों के अंदर कर दिया जाएगा और आगे से गन्ना किसानों को वजन कराते समय ही 14 दिनों के अंतराल का चेक दे दिया जाएगा ताकि उन्हें भुगतान की कोई समस्या न हो। उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा सरकार आते ही यांत्रिक कत्लखानों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया जाएगा और जमीनों पर अवैध कब्जे करने वाले भू-माफियाओं को 7 दिनों के अंदर ही जमीन और यूपी दोनों को छोड़कर भागना पड़ेगा।
श्री शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर छात्राओं की शिक्षा और उनकी सुरक्षा, दोनों की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि छात्राओं को ग्रेजुएशन तक की मुफ्त शिक्षा यूपी की भाजपा सरकार उपलब्ध करायेगी और कॉलेजों में उनकी सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि बिना किसी जाति अथवा धर्म के भेदभाव के यूपी की भाजपा सरकार राज्य के हर युवा को 1GB कनेक्टिविटी के साथ मुफ्त लैपटॉप देगी। उन्होंने कहा कि यूपी में यदि भाजपा की सरकार बनती है तो वर्ग तीन और वर्ग चार की बहाली से इंटरव्यू को ख़त्म कर मेरिट के आधार पर नौकरी देने की व्यवस्था की जायेगी।
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि मोदी जी, ढ़ाई साल में आपने क्या किया, इसका हिसाब दीजिये। उन्होंने कहा कि राहुल जी, यह देश की संसद का चुनाव नहीं, यूपी के विधानसभा का चुनाव है, 2019 में जब हम जनता के बीच आयेंगें तो हम अपने पल-पल का और पाई-पाई का हिसाब देश की जनता को देंगें, आप को हिसाब मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि राहुल जी, 50 सालों से अधिक समय तक आपके परिवार ने देश में शासन किया है, पहले आप हिसाब दीजिये कि आपने 50 सालों में देश को क्या दिया है? उन्होंने कहा कि आज़ादी के इतने वर्ष बीत जाने के बावजूद न तो देश के गरीबों के घर में 24 घंटे बिजली पहुँची, न ही गरीबों के बैंक अकाउंट खुले, न शौचालय बने और न ही गरीब महिलाओं के घरों में गैस कनेक्शन पहुँचाए गए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ढ़ाई सालों में ही देश के दो करोड़ से अधिक गरीब महिलाओं के घरों में फ्री गैस का कनेक्शन पहुंचाने का काम किया है, शौचालय के निर्माण और उसके उपयोग के लिए अभियान शुरू किया है, गाँवों में बिजली पहुंचाने का बीड़ा उठाया है और देश के 21 करोड़ से अधिक लोगों को अर्थतंत्र की मुख्यधारा से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पिछड़े, युवा एवं महिलाओं की भलाई के लिए हर 15 दिन में एक नई योजना की शुरुआत की है लेकिन यूपी की सपा सरकार इन योजनाओं को उत्तर प्रदेश की जनता तक पहुँचने ही नहीं देती।
राहुल गांधी पर हमला जारी रखते हुए श्री शाह ने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि सीमा पर तो अब भी गोलीबारी होती है, क्या फर्क पड़ गया मोदी सरकार में, राहुल जी, आपकी आँखों पर इटैलियन चश्मा चढ़ा हुआ है, इसलिए आपको फर्क दिखाई नहीं देता। उन्होंने कहा कि पहले जब सीमा पर गोलीबारी होती थी तो उसकी शुरुआत पाकिस्तान की सेना करती थी और अंत भी पाकिस्तान की सेना ही करती थी लेकिन अब जब कभी भी सीमा पर गोलीबारी होती है तो इसकी शुरुआत तो पाकिस्तान की सेना ही करती है लेकिन इसका अंत हिन्दुस्तान की सेना करती है। उन्होंने कहा कि अब दुश्मनों के गोली का जवाब गोले से दिया जाता है, ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाता है, यह फर्क आया है मोदी सरकार में। उन्होंने कहा कि जहाँ एक तरफ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी राष्ट्र की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए एक साथ 100 से ज्यादा सैटेलाइट लाँच करवा रहे हैं वहीं दूसरी ओर राहुल गाँधी पंक्चर हुई साइकिल को धक्का लगा रहे हैं।
भाजपा अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश की जनता से निवेदन करते हुए कहा कि आपने सपा, बसपा और कांग्रेस, सबको मौके दिए, एक मौक़ा भारतीय जनता पार्टी को दीजिये, मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि हम पांच सालों में ही उत्तर प्रदेश को देश का नंबर एक राज्य बना कर विकास की एक नई कहानी लिखेंगें।