14 Mar 2021
माननीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा असम के मार्गरीटा और नाजिरा में आयोजित विशाल जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
असम में भारतीय जनता पार्टी पिछली बार से भी अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी। भाजपा के नेतृत्व में असम में एक बार पुनः एनडीए की सरकार बनना निश्चित है।
*********
असम की जनता को शांति चाहिए न कि हिंसा, रोजगार चाहिए न कि बंदूक, देश की प्रगति के वाहक युवा चाहिए न कि आतंकवाद और विकास की ट्रेन चाहिए न कि घुसपैठ। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में असम विकसित राज्य बनने की राह पर चल पड़ा है।
*********
असम की जनता द्वारा दिया गया कांग्रेस पार्टी को एक-एक वोट बदरुद्दीन अजमल और उसकी पार्टी एआईयूडीएफ को मिलेगा और बदरुद्दीन अजमल को मिला एक-एक वोट असम को घुसपैठियों से भर देगा।
*********
हमने पिछले विधान सभा चुनाव में असम की जनता से असम को आतंकवाद और आंदोलन की राजनीति को मुक्त करने का वादा किया था। आज असम में न तो आतंकवाद है और न ही आंदोलन, अब यहाँ शांति और विकास है। भाजपा जो कहती है, कर के दिखाती है।
*********
भाजपा सरकार में काजीरंगा भी घुसपैठियों से मुक्त हुआ और सत्रों की भूमि भी। कांग्रेस की सरकार की घुसपैठ को रोकने की कोई इच्छा ही नहीं थी क्योंकि उन्हें तो घुसपैठियों में अपना वोट बैंक नजर आता है। भारतीय जनता पार्टी वोट बैंक की राजनीति नहीं करती।
*********
हम बाढ़ मुक्त असम का वादा करते हैं। हमने सेटेलाइट के जरिये असम सहित पूरे नॉर्थईस्ट का सर्वे किया है। बाढ़ को कैसे बड़े-बड़े सरोवरों और तालाबों में बदला जा सकता है, इसका एक रोडमैप भी बनाया गया है।
*********
केरल में कांग्रेस पार्टी ने देश को तोड़ने वाली मुस्लिम लीग से गठबंधन किया तो असम में बदरुद्दीन अजमल से और पश्चिम बंगाल में फुरफुरा शरीफ के अब्बास सिद्दीकी की पार्टी के साथ कांग्रेस ने गठबंधन बनाया है। कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए किसी भी स्तर पर जा सकती है।
*********
भाजपा सरकार ने अपर असम और लोअर असम को जोड़ने का काम किया। भाजपा जोड़ने में विश्वास रखती है जबकि कांग्रेस केवल तोड़ने में। हमारी सरकार ने बम धमाकों, घुसपैठ और आंदोलनों की जगह असम को विकास, रोजगार, उद्योग और पर्यटन से जोड़ने का काम किया है।
*********
समाज को बांटने की आपकी पद्धति आपको ही मुबारक राहुल गाँधी जी, हम तो माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के नारे पर चले हैं और उसी के आधार पर हमने असम में विकास कर के दिखाया है।
*********
कांग्रेस की यूपीए सरकार के दौरान 13वें वित्त आयोग में असम को केंद्रीय अनुदान के रूप में केवल 80,000 करोड़ रुपये प्राप्त हुए जबकि 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार के दौरान असम को इसके तहत 1,55,300 करोड़ रुपये मिले।
*********
विगत पांच वर्षों में श्री सर्बानंद सोनोवाल और हिमंता बिस्वा शर्मा जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने असम में भ्रष्टाचार-मुक्त पारदर्शी सरकार दी है।
*********
हमारी सरकार ने चाय बागान में मजदूरी मुआवजा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए ₹12000 देने का काम शुरू किया है। लगभग 47,000 से अधिक गर्भवती महिलाओं को इसका लाभ पहुंचा है। अब इस सहायता राशि को बढ़ा कर ₹18,000 कर दिया गया है।
*********
असम की भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा चाय बागान क्षेत्र में 130 मोबाइल मेडिकल यूनिट की तैनाती की गई है जो 445 चाय बागानों में सेवा दे रही है। अब तक 40 लाख से ज्यादा चाय बागान कर्मचारी इससे लाभान्वित हुए हैं।
*********
किफायती पोषण के साथ-साथ लगभग 64,600 परिवारों को सस्ता अनाज पहुंचाया जा रहा है। सेल्फ हेल्प ग्रुप्स को ₹25000 की सहायता दी गई है। उद्यमशीलता पैदा करने हेतु युवाओं के लिए ₹40,000 करोड़ आवंटित किए हैं। 6 नए मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं।
*********
हाल ही में प्रधानमंत्री जी तिनसुकिया जिले में 3,000 करोड़ रुपए की योजना लेकर आए हैं जिसके तहत चाय बागान क्षेत्र में स्कूल, रहने का मकान और अच्छे अस्पतालों का निर्माण विशेष रूप से कराया जा रहा है।
*********
ब्रह्मपुत्र नदी पर पहला पुल बनने के बाद दूसरा पुल बनने में कांग्रेस की सरकार में 30 साल लग गए जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पांच साल में ही ब्रह्मपुत्र नदी पर छः पुल बनाए जा चुके हैं।
*********
असम में तेल क्षेत्र के विकास के लिए 46,000 करोड़ रुपए दिए गए हैं। गुवाहाटी एयरपोर्ट को नया बनाया जा रहा है। जोरहाट में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन की स्थापना हुई है। असम में फूड पार्क बनाया जा रहा है। असम को गैस की रॉयल्टी के रूप में 8,000 करोड़ रुपए दिए गए।
*********
जोगीदोपा में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनाया जा रहा है। गोगामुख में भारतीय कृषि अनुसंधान प्रतिष्ठान बनाया जा रहा है। शिवसागर जिले में जेरेंगा पोतहर में हाल ही में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक लाख से ज्यादा लोगों को जमीन के पट्टे के कागजात सौंपे है।
*********
असम की जनता भूली नहीं है कि किस तरह कांग्रेस पार्टी ने गोली चलवा कर आंदोलन कर रहे सैकड़ों युवाओं की निर्मम हत्या कर दी थी। आज वही आंदोलन करने वाले कांग्रेस को चुनाव जिताने के लिए वोटकटवा बन कर निकले हैं। असम की जनता उन्हें करारा जवाब देगी।
*********
कांग्रेस की यूपीए सरकार में मनमोहन सिंह 10 वर्षों तक देश के प्रधानमंत्री रहे। वे असम का ही प्रतिनिधित्व करते थे लेकिन भूपेन हजारिका जी को भारत रत्न नहीं दिया गया। ये हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने श्रद्धेय भूपेन हजारिका जी को भारत रत्न दिया।
*********
माननीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज असम के मार्गरीटा और नाजिरा में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और विपक्ष पर कड़ा प्रहार करते हुए राज्य की जनता से प्रदेश के विकास एवं गरीबों के कल्याण के लिए राज्य में पुनः पूर्ण बहुमत की भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में प्रदेश मुख्यमंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल एवं नेडा चेयरमेन एवं असम सरकार में स्वास्थ्य मंत्री श्री हिमंता बिस्वा शर्मा जी के साथ-साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेता एवं आस-पास के क्षेत्रों से सभी भाजपा प्रत्याशी उपस्थित थे। ज्ञात हो कि माननीय गृह मंत्री जी आज से असम एवं पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर हैं जिसमें वे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे। श्री शाह आज शाम पश्चिम बंगाल में खड़गपुर में एक भव्य रोड शो भी करने वाले हैं। वे कल शाम गुवाहाटी में टाउनहॉल कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे।
श्री शाह ने असम के महान सपूत भूपेन हजारिका जी को नमन करते हुए कहा कि श्रद्धेय भूपेन हजारिका जी ने असम के संगीत और असम की संस्कृति को दुनिया भर में प्रतिष्ठित करने का काम किया। कांग्रेस की यूपीए सरकार में मनमोहन सिंह 10 वर्षों तक देश के प्रधानमंत्री रहे। वे असम का ही प्रतिनिधित्व करते थे लेकिन भूपेन हजारिका जी को भारत रत्न नहीं दिया गया। ये हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने श्रद्धेय भूपेन हजारिका जी को भारत रत्न दिया। उन्होंने कहा कि असम में भारतीय जनता पार्टी पिछली बार से भी अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी। भाजपा के नेतृत्व में असम में एक बार पुनः एनडीए की सरकार बनना निश्चित है।
केंद्रीय गृह मंत्री ने असम की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आपके सामने दो विकल्प हैं। एक ओर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और सर्बानंद-हिमंता जी के नेतृत्व में भाजपा-असम गण परिषद् का गठबंधन एनडीए है तो दूसरी ओर राहुल गाँधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी और बदरुद्दीन अजमल की पार्टी एआईयूडीएफ का गठबंधन है। असम का भला प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हो सकता है या फिर राहुल गाँधी और बदरुद्दीन अजमल के नेतृत्व में, यह निर्णय असम की जनता को करना है। यह चुनाव असम के भविष्य के निर्माण का चुनाव है, युवाओं के भविष्य के निर्माण का चुनाव है और असम के गौरव को पुनः प्रतिष्ठित करने का चुनाव है।
श्री शाह ने कहा कि हमने पिछले विधान सभा चुनाव में असम की जनता का आशीर्वाद मांगते हुए उनसे वादा किया था कि यदि असम में भाजपा सरकार बनती है तो हम पांच वर्षों में असम से आतंकवाद और आंदोलन की राजनीति को खत्म कर देंगे। पांच वर्ष बाद हम गर्व से कह सकते हैं कि असम में न तो अब आतंकवाद है और न ही आंदोलन, अब यहाँ शांति के साथ विकास ही विकास है। भारतीय जनता पार्टी जो कहती है, कर के दिखाती है। उन्होंने असम की जनता को सावधान करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी वाले आयेंगे, अलग-अलग जाति एवं समुदायों की बात करेंगे, लोगों के बीच मनमुटाव और झगड़ा लगाने की राजनीति करेंगे क्योंकि यही उनकी राजनीतिक पद्धति है। समाज को बांटने की आपकी पद्धति आपको ही मुबारक राहुल गाँधी जी, हम तो माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के नारे पर चले हैं और उसी के आधार पर हमने असम में विकास कर के दिखाया है।
केंद्रीय गृह मंत्री ने असम की जनता का आह्वान करते हुए उनसे सवाल किया कि हिंसा चाहिए या शांति? बंदूक चाहिए या रोजगार? देश की प्रगति के वाहक युवा चाहिए या आतंकवाद? घुसपैठ चाहिए या विकास की ट्रेन? राहुल गाँधी, बदरुद्दीन अजमल के साथ मिल कर क्या असम से घुसपैठ रोक सकते हैं, क्या इससे असम का भला हो सकता है, क्या इस गठबंधन से असम में शांति रह सकती है?
श्री शाह ने कहा कि विगत पांच वर्षों में श्री सर्बानंद सोनोवाल और हिमंता बिस्वा शर्मा जी ने असम में जिस तरह विकासोन्मुखी एवं गरीब हितैषी सरकार चलाई है कि विपक्ष भी हमारी सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा पाए जबकि कांग्रेस की सरकार में भ्रष्टाचार की ख़बरें आये दिन अखबारों की सुर्खियाँ बनती थी। असम में भारतीय जनता पार्टी ने एक पारदर्शी सरकार दी है।
केंद्रीय गृह मंत्री ने भाजपा सरकार की विकास योजनाओं को विस्तार से रेखांकित करते हुए कहा कि तिनसुकिया जिले में नामचिक नदी पर आरसीसी पुल बनाने का काम हुआ है, नामचिक को जोड़नेवाली सड़क का निर्माण पूरा हुआ है। क्या आज से पहले किसी ने कल्पना भी की थी कि नसुकिया जिले में कभी मेडिकल कॉलेज भी आ पायेगा। भाजपा सरकार में आज तिनसुकिया जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। केवल पांच सालों में ही असम में 6 नए मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं। टाटा ग्रुप के साथ मिल कर एक और बड़ा अस्पताल बनाया जा रहा है।
कांग्रेस पर हमला करते हुए श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं को चुनाव के समय ही चाय बागानों की याद आती है। मैं कांग्रेस के नेताओं से पूछना चाहता हूँ कि 15 साल तक असम में कांग्रेस की सरकार रही, 10 साल तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार रही, 10 साल तक असम से सांसद मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री रहे लेकिन चाय बागानों के लिए कुछ भी नहीं किया। हमारी सरकार ने चाय बागान में मजदूरी मुआवजा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए ₹12000 देने का काम शुरू किया है जो सीधा उनके बैंक अकाउंट में पहुंचता है। लगभग 47,000 से अधिक गर्भवती महिलाओं को इसका लाभ पहुंचा है। अब इस सहायता राशि को बढ़ा कर ₹18,000 कर दिया गया है। किफायती पोषण के साथ-साथ लगभग 64,600 परिवारों को सस्ता अनाज पहुंचाने का काम भाजपा सरकार ने किया है। सेल्फ हेल्प ग्रुप्स को ₹25000 देने की सहायता हमारी सरकार ने की है। उद्यमशीलता पैदा करने हेतु युवाओं के लिए ₹40,000 करोड़ आवंटित किए हैं जिसमें से करोड़ों रुपये की राशि खर्च भी की जा चुकी है। अकेले तिनसुकिया जिले में 11,142 सर्टिफिकेट वितरित किये गए हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री जी तिनसुकिया जिले में 3,000 करोड़ रुपए की योजना लेकर आए हैं जिसके तहत चाय बागान क्षेत्र में स्कूल, रहने का मकान और अच्छे अस्पतालों का निर्माण विशेष रूप से कराया जा रहा है। मोदी सरकार ने चाय बागान में काम करने वाले मजदूरों के वेतन को बढ़ाने के लिए बहुत बड़ा निर्णय लिया है। एमबीबीएस में चाय बागान के बच्चों के लिए आठ सीट आरक्षित करने का निर्णय लिया गया है।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि असम की भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा चाय बागान क्षेत्र में 130 मोबाइल मेडिकल यूनिट की तैनाती की गई है जो 445 चाय बागानों में सेवा दे रही है। अब तक 40 लाख से ज्यादा चाय बागान कर्मचारी इससे लाभान्वित हुए हैं। चाय बागान में काम करने वालों के बैंक अकाउंट खोलने का काम भाजपा की सरकार ने किया है जिसके माध्यम से बिचौलियों के बगैर श्रमिकों को अपना पैसा उनके बैंक अकाउंट में मिलता है।
श्री शाह ने कहा कि चाहे काजीरंगा का जंगल हो या सत्रों की भूमि हो, असम में घुसपैठियों ने काफी अतिक्रमण करके रखा हुआ था। इस घुसपैठ के कारण असम की जनता का अधिकार छिन रहा था। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में काजीरंगा भी घुसपैठियों से मुक्त हुआ और सत्रों भूमि भी घुसपैठ से मुक्त हुई है। उन्होंने कहा कि असम की जनता द्वारा दिया गया कांग्रेस पार्टी को एक-एक वोट बदरुद्दीन अजमल और उसकी पार्टी एआईयूडीएफ को मिलेगा और बदरुद्दीन अजमल को मिला एक-एक वोट असम को घुसपैठियों से भर देगा। कांग्रेस की सरकार की घुसपैठ को रोकने की कोई इच्छा ही नहीं थी क्योंकि उन्हें तो घुसपैठियों में अपना वोट बैंक नजर आता है। भारतीय जनता पार्टी वोट बैंक की राजनीति नहीं करती।
कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किस प्रकार की पार्टी है और उसकी विचारधारा क्या है, यह आज तक देश की जनता को समझ में नहीं आ रहा। केरल में कांग्रेस पार्टी ने उस मुस्लिम लीग से गठबंधन किया है जिसने देश को तोड़ने का काम किया था। असम में कांग्रेस ने बदरुद्दीन अजमल की पार्टी एआईयूडीएफ से गठबंधन किया तो पश्चिम बंगाल में कांग्रेस पार्टी ने फुरफुरा शरीफ के अब्बास सिद्दीकी की पार्टी के साथ गठबंधन किया है। कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतने के लिए किसी भी स्तर पर जा सकती है।
श्री शाह ने कहा कि असम की सबसे बड़ी समस्या बाढ़ है। मैं आज इस जनसभा के माध्यम से असम की जनता को आश्वस्त करने आया हूँ कि पांच साल का एक और कार्यकाल आप भारतीय जनता पार्टी को दीजिये, हम असम को बाढ़ से मुक्त करने का भी कार्य करेंगे। हमने सेटेलाइट के जरिये असम सहित पूरे नॉर्थईस्ट का एक सर्वे किया है। साथ ही, बाढ़ को कैसे बड़े-बड़े सरोवरों और तालाबों में बदला जा सकता है, इसका एक रोडमैप भी बनाया है। ऐसा होने से असम में पर्यटन की संभावना भी बढ़ेगी। हम बाढ़ मुक्त असम का वादा करते हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हमने असम को घुसपैठियों से मुक्त करने का वादा किया था। अब असम में घुसपैठ मुश्किल हो चुका है। हमने असम को आतंकवाद से मुक्त करने का वादा किया था। बीते पांच वर्षों में असम में लगभग 2,000 से अधिक लोगों ने हथियार डाल कर मुख्यधारा में आने का निर्णय लिया है। बोडो समझौते के बाद अब असम में आतंकवाद भूतकाल बनता जा रहा है। हमने असम को आंदोलनों से भी मुक्त करने का वादा किया था। आज असम आंदोलनों की राजनीति से भी मुक्त हुआ है। अब असम में आंदोलन के नाम पर युवाओं की हत्या नहीं होगी। असम की जनता भूली नहीं है कि किस तरह कांग्रेस पार्टी ने गोली चलवा कर आंदोलन कर रहे सैकड़ों युवाओं की निर्मम हत्या कर दी थी। आज वही आंदोलन करने वाले कांग्रेस को चुनाव जिताने के लिए वोटकटवा बन कर निकले हैं। असम की जनता को जानना चाहिए कि आंदोलन पर गोली चलाने वाले और आंदोलन करने वाले, दोनों भाजपा को हराने के लिए इकट्ठा होकर आए हैं।
श्री शाह ने कहा कि ब्रह्मपुत्र नदी पर पहला पुल बनने के बाद दूसरा पुल बनने में कांग्रेस की सरकार में 30 साल लग गए जबकि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पांच साल में ही ब्रह्मपुत्र नदी पर छः पुल बनाने का काम कर दिया है। मोदी सरकार ने असम में तेल क्षेत्र के विकास के लिए 46,000 करोड़ रुपए दिए गए हैं। गुवाहाटी एयरपोर्ट को नया बनाया जा रहा है। जोरहाट में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन की स्थापना हुई है। असम में फूड पार्क बनाया जा रहा है। जोगीदोपा में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनाया जा रहा है। गोगामुख में भारतीय कृषि अनुसंधान प्रतिष्ठान बनाया जा रहा है। शिवसागर जिले में जेरेंगा पोतहर में हाल ही में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक लाख से ज्यादा लोगों को जमीन के पट्टे के कागजात सौंपे है। असम को गैस की रॉयल्टी के रूप में 8,000 करोड़ रुपए दिए गए।
केंद्रीय गृह मंत्री ने असम के मुख्यमंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल और स्वास्थ्य मंत्री श्री हिमंता बिस्वा शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि हमारे दोनों नेताओं ने असम में कोरोना संक्रमण के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में काफी अच्छा काम किया है। कोरोना काल में असम में जितना अच्छा काम हुआ है, उतना शायद ही किसी अन्य प्रदेश में हुआ हो। बहुत सारी बुनियादी सुविधाएं बनाई गई। टेस्टिंग कैपिसिटी बढ़ाई गई और इतने कम समय में ही अकेले असम में पांच लाख से अधिक लोगों को टीका लगाने का काम भी पूरा हो चुका है।
श्री शाह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में असम विकसित राज्य बनने की राह पर चल पड़ा है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पूरे नॉर्थ ईस्ट के विकास के लिए बहुत बड़ी योजनाएं बनी है। मैं असम की जनता से वादा करता हूँ कि केंद्र की मोदी सरकार असम में विकास योजनाओं को पूरा करने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखेगी।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार के दौरान 13वें वित्त आयोग में असम को केंद्रीय अनुदान के रूप में केवल 80,000 करोड़ रुपये प्राप्त हुए जबकि 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार के दौरान असम को इसके तहत 1,55,300 करोड़ रुपये मिले।
श्री शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार ने अपर असम और लोअर असम को जोड़ने का काम किया। कांग्रेस पार्टी केवल तोड़ने में यकीन रखती है जबकि भारतीय जनता पार्टी जोड़ने में विश्वास रखती है। हमारी सरकार ने बम धमाकों, घुसपैठ और आंदोलनों की जगह असम को विकास, रोजगार, उद्योग और पर्यटन से जोड़ने का काम किया है। मोदी सरकार ने देश के 50 करोड़ से अधिक लोगों के स्वास्थ्य कल्याण के लिए विश्व की सबसे बड़ी हेल्थ कवरेज स्कीम ‘आयुष्मान भारत’ योजना को शुरू किया तो असम की भाजपा सरकार ने इसमें अटल अमृत योजना को जोड़ते हुए असम के हर नागरिक तक स्वास्थ्य कवरेज को पहुंचाने का महती कार्य किया।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त, घुसपैठ मुक्त, आतंकवाद से मुक्त और प्रदूषण से मुक्त असम अगर बनाना है तो आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में असम में पुनः पूर्ण बहुमत से भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनाइये।