Share, Press | Mar 26, 2023
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा बीदर, कर्नाटक में गोराटा शहीद स्मारक और सरदार पटेल मेमोरियल के उद्घाटन अवसर पर दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने बीदर (कर्नाटक) के गोराटा गाँव में क्रूर निजामों के खिलाफ लड़ते हुए शहीदों के सम्मान में 103 फीट ऊंचा तिरंगा लहराया और गोराटा शहीद स्मारक एवं सरदार पटेल मेमोरियल का उद्घाटन किया।
इसी गोराटा गांव में ढाई फीट ऊंचे तिरंगे को लहराने पर सैंकड़ों लोगों को एक क्रूर और निर्दयी निजाम की सेना ने मार डाला था। आज उसी भूमि पर हमने 103 फीट ऊंचा तिरंगा लहराया है। आज जिस भूमि पर क्रूर निजामों के खिलाफ अपनी शहादत दी थी, उसी भूमि पर आज उन अमर बलिदानियों का स्मारक खड़ा है।
यहां सरदार पटेल का यह स्मारक देश के पहले गृह मंत्री की उस अहम भूमिका की प्रतीक है, जिसके तहत निजाम की सरकार को ख़त्म किया गया। सरदार पटेल के पराक्रम के बल पर ही बीदर का यह क्षेत्र भारत का हिस्सा बन सका। मैं सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
मुझे इस बात का भी आनंद है क्योंकि मैंने ही 17 सितंबर 2014 को हैदराबाद मुक्ति दिवस के दिन भाजपा अध्यक्ष रहते हुए इस शहीद स्मारक का भूमिपूजन किया था। कर्नाटक में पुनः भाजपा की सरकार बनने पर यहाँ पर 50 करोड़ रुपये की लागत से एक बहुत बड़ा स्मृति स्थान बनाएंगे और साउंड एंड लाइट प्रोग्राम शुरू करेंगे।
1947 में देश तो आजाद हुआ लेकिन हैदराबाद, बीदर और मराठवाड़ा का इलाका क्रूर निजाम के चंगुल में था लेकिन आज भी तेलंगाना सरकार हैदराबाद विमोचन दिवस मनाने में संकोच करती है। हमने हर साल हैदराबाद विमोचन दिवस मनाने की शुरुआत की है, अगले साल से हम गोराटा में मनाएंगे।
राहुल गाँधी के नेतृत्व में कांग्रेस देश में हर जगह से समाप्त हो रही है। अभी-अभी त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव हुए। तीनों राज्यों में एनडीए की सरकार बनी। किसी भी राज्य में कांग्रेस को 5 से अधिक सीटें नहीं मिली। यही देश का ट्रेंड है। हमें बीदर और रायचूर की सभी सीटों पर कमल खिलाना है।
कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार ने अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए 4 प्रतिशत माइनॉरिटी आरक्षण लागू किया था, हमारी सरकार ने उसे ख़त्म कर 2 प्रतिशत आरक्षण वोक्कालिगा और 2 प्रतिशत शैव एवं लिंगायत को देने का कार्य किया है। एससी आरक्षण को भी 17 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है।
कांग्रेस ने तुष्टिकरण की नीति के कारण माइनॉरिटी को रिजर्वेशन दिया था। अब भाजपा की कर्नाटक सरकार ने इसकी जगह वोक्कालिगा और लिंगायत को आरक्षण का लाभ देकर इनका कल्याण किया है क्योंकि हम तुष्टिकरण में यकीन नहीं रखते।
कांग्रेस कभी भी कर्नाटक का भला नहीं कर सकती। उन्हें बस एक एटीएम चाहिए जिससे हर रोज कार्ड डालते ही पैसा आये और उसे दिल्ली भेजा जा सके। कांग्रेस की सरकार ने कर्नाटक को कांग्रेस का एटीएम बना दिया था।
कर्नाटक की जनता कांग्रेस के भ्रष्टाचार को सहन नहीं कर सकती, कर्नाटक को कांग्रेस का एटीएम बनते नहीं देख सकती क्योंकि उन्हें पता है कि कर्नाटक का विकास केवल और केवल आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ही कर सकती है।
पिछली बार हम बहुमत से थोड़े ही पीछे रह गए थे। हम बहुमत से पीछे क्या हुए, जेडीएस कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ गई। उसे सबसे कम सीटें मिली लेकिन वे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर जाकर बैठ गए।
जेडीएस और कांग्रेस एक ही थैले के चट्टे-बट्टे हैं, एक ही सिक्के के दो पहली हैं जो केवल और केवल भ्रष्टाचार करने में यकीन रखते हैं। कांग्रेस ने जहां जहाँ सरकार चलाई, वहां-वहां भ्रष्टाचार किया।
श्री येदियुरप्पा जी के मुख्यमंत्री बनने से पहले इस क्षेत्र को हैदराबाद-कर्नाटक कहा जाता था। गुलामी की इस निशानी को कांग्रेस ने आगे बढ़ाया। गुलामी की इस निशानी को येदियुरप्पा जी ने ख़त्म कर इस इलाके को कल्याण कर्नाटक का नाम दिया।
येदियुरप्पा जी ने कल्याण कर्नाटक के विकास के लिए 3,000 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया। इस बार के बजट में बसवराज बोम्मई जी ने यहाँ के विकास के लिए 5,000 करोड़ रुपये की राशि दी है।
चाहे मुंबई-कर्नाटक हो या दक्षिण-कर्नाटक या फिर कल्याण-कर्नाटक हो या बेंगलुरु, प्रदेश का संतुलित विकास भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार ही कर सकती है
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज रविवार को कर्नाटक के बीदर जिले में स्थित गोराटा गांव में 103 फीट ऊंचा तिरंगा लहराया और गोराटा शहीद स्मारक एवं सरदार पटेल मेमोरियल का उद्घाटन किया। उन्होंने इसे अविस्मरणीय क्षण बताते हुए कहा कि इसी गोराटा गांव में ढाई फीट ऊंचे तिरंगे को लहराने पर सैंकड़ों लोगों को एक क्रूर और निर्दयी निजाम की सेना ने मार डाला था। आज हम गर्व से कह सकते हैं कि हमने उसी जमीन पर कोई न छू पाए, इतना बड़ा 103 फीट ऊंचा तिरंगा लहराया है। ज्ञात हो कि श्री शाह आज कर्नाटक प्रवास पर हैं, जहाँ वे कई कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री बीएस येदियुरप्पा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री नलिन कटील, केंद्रीय मंत्री भगवंत खुबा, तेलंगाना भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री बंदी संजय कुमार, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री एटला राजेंद्र सहित कर्नाटक सरकार में कई मंत्री, भाजपा के कई सांसद और भारी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। इसके बाद श्री शाह ने रायचूर में लगभग 4500 करोड़ रुपये की योजनाओं की शुरुआत की।
श्री शाह ने भगवान् बसवन्ना को नमन करते हुए अपने उद्बोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि आज का दिन मेरे जीवन का अत्यंत ही महत्वपूर्ण दिन है। आज जिस भूमि पर क्रूर निजामों के खिलाफ अपनी शहादत दी थी, उसी भूमि पर आज उन अमर बलिदानियों का स्मारक खड़ा है। यहां सरदार पटेल की 20 फीट ऊंची प्रतिमा देश के पहले गृह मंत्री की उस अहम भूमिका की प्रतीक है, जिसके तहत निजाम को हैदराबाद से बाहर किया गया। सरदार पटेल के पराक्रम के बल पर ही बीदर का यह क्षेत्र भारत का हिस्सा बन सका। मैं आज भारत के महान सपूत सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। मुझे इस बात का भी आनंद है क्योंकि मैंने ही 17 सितंबर 2014 को हैदराबाद मुक्ति दिवस के दिन भाजपा अध्यक्ष रहते हुए इस शहीद स्मारक का भूमिपूजन किया था। मैंने भाजपा के युवा मोर्चा को इस स्मारक को बनाने की जिम्मेदारी दी थी ताकि गोराटा के शहीदों को पूरा देश श्रद्धांजलि दे पाएं। गोराटा के इस शहीद स्मारक को तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने बनाया है लेकिन इस बार फिर से आप कर्नाटक में भाजपा की सरकार बना दीजिये, यहाँ पर 50 करोड़ रुपये की लागत से एक बहुत बड़ा स्मृति स्थान बनाएंगे और साउंड एंड लाइट प्रोग्राम शुरू करेंगे।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि 1947 में देश तो आजाद हुआ लेकिन हैदराबाद, बीदर और मराठवाड़ा का इलाका क्रूर निजाम के चंगुल में था। आज भी तेलंगाना की केसीआर सरकार हैदराबाद विमोचन दिवस मनाने में संकोच करती है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है कि हम हर साल हैदराबाद विमोचन दिवस मनाएंगे। पिछले वर्ष भी हमने तेलंगाना में हैदराबाद विमोचन दिवस मनाया था, इस साल भी पूरे जोश और उत्साह से मनाएंगे और हमारी सरकार आने के बाद 50 करोड़ रुपये की लागत से यहाँ स्मारक बनाने के बाद गोराटा में हैदराबाद विमोचन दिवस बनाएंगे।
श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से तुष्टिकरण की राजनीति करती है। कांग्रेस की सरकारों ने वोट बैंक की लालच में हैदराबाद मुक्ति आंदोलन में भाग लेने वाले शहीदों और सेनानियों के सम्मान में कुछ भी नहीं किया। सरदार पटेल न होते तो हैदराबाद आजाद न हो पाता, बीदर भी क्रूर निजाम के चंगुल से मुक्त न हो पाता। भाजपा तुष्टिकरण में यकीन नहीं रखती। कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार ने अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए 4 प्रतिशत माइनॉरिटी आरक्षण लागू किया था, भाजपा की बसवराज बोम्मई सरकार ने उस आरक्षण को ख़त्म करते हुए इसकी जगह पर 2 प्रतिशत आरक्षण वोक्कालिगा और 2 प्रतिशत शैव एवं लिंगायत को देने का कार्य किया। एससी आरक्षण को भी 17 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है। माइनॉरिटी आरक्षण संविधान सम्मत नहीं था क्योंकि संविधान में धर्म के आधार पर किसी को भी आरक्षण देने का प्रावधान नहीं है। कांग्रेस ने तुष्टिकरण की नीति के कारण माइनॉरिटी को रिजर्वेशन दिया था। अब भाजपा की कर्नाटक सरकार ने वोक्कालिगा और लिंगायत को आरक्षण का लाभ देकर इनका कल्याण किया है। मैं इसके लिए मुख्यमंत्री श्री बसवराज बोम्मई जी को बहुत-बहुत बधाई देता हूँ।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस कभी भी कर्नाटक का भला नहीं कर सकती। उन्हें बस एक एटीएम चाहिए जिससे हर रोज कार्ड डालते ही पैसा आये और उसे दिल्ली भेजा जा सके। कांग्रेस की सरकार ने कर्नाटक को कांग्रेस का एटीएम बना दिया था। कर्नाटक की जनता कांग्रेस के भ्रष्टाचार को सहन नहीं कर सकती, कर्नाटक को कांग्रेस का एटीएम बनते नहीं देख सकती क्योंकि उन्हें पता है कि कर्नाटक का विकास केवल और केवल आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है। कांग्रेस ने जहां जहाँ सरकार चलाई, वहां-वहां भ्रष्टाचार किया। गत विधानसभा चुनाव में येदियुरप्पा जी के नेतृत्व में भाजपा को कर्नाटक में 104 सीटें आई थी, बहुमत से कुछ सीटें कम रह गई थी। जैसे ही हम बहुमत से थोड़े पीछे हुए, जेडीएस वाले कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ गए। उसे विधान सभा चुनाव में सबसे कम सीटें मिली लेकिन वे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर जाकर बैठ गए। जेडीएस और कांग्रेस एक ही थैले के चट्टे-बट्टे हैं, एक ही सिक्के के दो पहली हैं जो केवल और केवल भ्रष्टाचार करने में यकीन रखते हैं।
श्री शाह ने कहा कि श्री येदियुरप्पा जी के मुख्यमंत्री बनने से पहले इस कसेहतर को हैदराबाद-कर्नाटक कहा जाता था। गुलामी की इस निशानी को कांग्रेस ने आगे बढ़ाया। गुलामी की इस निशानी को येदियुरप्पा जी ने ख़त्म कर इस इलाके को कल्याण कर्नाटक का नाम दिया। उन्होंने यहाँ के विकास के लिए 3,000 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया। इस बार के बजट में बसवराज बोम्मई जी ने कल्याण कर्नाटक के विकास के लिए 5,000 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कुछ भी कह ले लेकिन हमारी केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने कई मुद्दे सुलझाए हैं। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने अपर भद्रा परियोजना के लिए 5300 करोड़ रुपये दिए, अपर कृष्णा परियोजना के लिए 5000 करोड़ रुपये दिए, कलसा-बंदूरी परियोजना और पेय जल की परियोजनाओं को शुरू किया तथा महादायी मुद्दे का भी समाधान किया। बीदर के लिए सैकड़ों करोड़ रुपये की लागत से 411 किमी लंबे बीदर-कलबुर्गी-बेल्लारी रोड का निर्माण शुरू हुआ। छोटे और सीमांत किसानों के लिए लगभग 1,115 करोड़ रुपये की लागत से गंगा कल्याण योजना शुरू हुई। बीदर में 5 करोड़ रुपये की लागत से एक मॉडल विश्वविद्यालय बन रहा है। यहाँ एक सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ़ पेट्रो केमिकल इंजीनियरिंग को लाने का काम हमारी सरकार ने किया है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत कर्नाटक के हर किसान को हर साल 10 हजार रुपये की राशि दी जा रही है। प्रधानमंत्री जी ने गरीबों को घर दिए और हर घर में बिजली, पानी, गैस, शौचालय, आयुष्मान कार्ड और हर गरीब को हर महीने 5 किलो मुफ्त अनाज दिया है।
श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने देश को सुरक्षित किया है। उन्होंने धारा 370 को ख़त्म कर जम्मू-कश्मीर में विकास के एक नए युग को आरंभ किया और आतंकवाद पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के माध्यम से करारी चोट की। कांग्रेस वर्षों में अयोध्या में भगवान् श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण को अटका रही थी, लटका रही थी, भटका रही थी लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने शिलान्यास कर प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि चाहे कल्याण कर्नाटक हो, मुंबई-कर्नाटक हो, दक्षिण कर्नाटक हो या बेंगलुरु हो, कर्नाटक के संतुलित विकास के लिए केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी को वोट देना है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की अर्थव्यवस्था को 10वें स्थान से 5वें स्थान तक पहुंचाया। उनके नेतृत्व में भारत मोबाइल बनाने वाले देशों में दूसरे स्थान पर पहुंचा, स्टार्टअप में तीसरे स्थान पर पहुंचा और रिन्यूएबल एनर्जी के मामले में चौथे स्थान पर पहुंचा। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाने का लक्ष्य रखा है।
श्री शाह ने रायचूर इलाके के विकास के लिए किये गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि यहाँ रेलवे लाइनें शुरू की गई, लगभग 12500 करोड़ रुपये की लगत से 325 किमी लंबे बेलगाम-रायचूर एक्सप्रेसवे को शुरू किया, ग्रीनफील्ड हाइवे का निर्माण हुआ है। यहाँ मेडिकल कॉलेज भी बना, ट्रिपल आईटी स्थापना भी हुई और एयरपोर्ट भी बन रहा है। मोदी सरकार ने झींगे के आयात शुल्क में कमी कर इसे पालने वाले मत्स्य पालकों को बहुत राहत दी है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि राहुल गाँधी के नेतृत्व में कांग्रेस देश में हर जगह से समाप्त हो रही है। अभी-अभी त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव हुए। तीनों राज्यों में एनडीए की सरकार बनी। किसी भी राज्य में कांग्रेस को 5 से अधिक सीटें नहीं मिली। यही देश का ट्रेंड है। देश प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ना चाहता है। हमें बीदर और रायचूर की सभी सीटों पर कमल खिलाना है। मैं राज्य की भाजपा सरकार द्वारा 50 करोड़ रुपये की लागत से स्मारक को भव्य बनाने के बाद मैं पुनः इसका उद्घाटन करने आऊंगा।