Press | Jan 06, 2025
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज सिख धर्म के दसवें गुरू श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर नई दिल्ली के गुरुद्वारा श्री रकाब गंज साहिब में मत्था टेककर सत्संग का आशीष प्राप्त किया।
X पर अपने एक पोस्ट में श्री अमित शाह ने कहा, “धर्मनिष्ठा, त्याग और साहस की प्रतिमूर्ति श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर आज नई दिल्ली में गुरुद्वारा श्री रकाब गंज साहिब में मत्था टेककर सत्संग का आशीष प्राप्त किया।”
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने X पर एक अन्य पोस्ट में कहा कि संस्कृति, स्वधर्म और मानवता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले गुरु गोबिंद सिंह जी कट्टरपंथी आक्रांताओं के सामने अपने सिद्धांतों पर अडिग रहे। उन्होंने कहा कि त्याग, वीरता और समर्पण का प्रतीक उनका जीवन अनंतकाल तक सभी का मार्गदर्शन करता रहेगा। श्री शाह ने कहा कि अधर्म व अत्याचार के खिलाफ अडिग होकर संघर्ष करने वाले श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का जीवन त्याग, शौर्य और सेवा का अनुपम उदाहरण है।