BJP NATIONAL PRESIDENT, SHRI AMIT SHAH CELEBRATING HON'BLE PRIME MINISTER, SHRI NARENDRA MODIJI'S BIRTHDAY ON 17 SEPTEMBER AS "SEVA DIVAS"

Press, Share | Sep 15, 2016

Thursday, 15 September 2016

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री अमित शाह द्वारा जारी सन्देश आइये माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन को "सेवा दिवस" के रूप में मनाएं |

मुझे इस बात की हार्दिक प्रसन्नता है कि लाखों उत्साही कार्यकर्ताओं ने 17 सितंबर को हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर देशभर में सामाजिक सेवाओं के कई कार्यक्रमों का आयोजन किया है| एक पार्टी कार्यकर्ता के रूप मे, मैं भी तेलंगाना में स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनूंगा | जन सेवा से अधिक संतोषजनक कोई कार्य नहीं हो सकता | प्रधानमंत्री जी का कहना सर्वथा उचित है कि विकास का लाभ गरीब से गरीब जनता तक पहुंचना चाहिए और यही हमारीअन्त्योदय की विचारधारा के प्रति कटीबद्धता को दर्शता है |
सभी कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मेरी शुभकामनाएं |

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: