BJP NATIONAL PRESIDENT SHRI AMIT SHAH JI SPEECH IN JALNA (MAHARASHTRA)

Press, Share | Apr 18, 2019

18 April 2019

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा जालना, महाराष्ट्र में आयोजित जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

2014 से भी भारी बहुमत से इस बार पुनः केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। पूरे देश में केवल और केवल मोदी लहर है। भाजपा-शिवसेना का गठबंधन महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी को जड़ से उखाड़ फेंकेगी
*********
कांग्रेस-एनसीपी की सरकार द्वारा 72 हजार करोड़ रूपये खर्च करने के बावजूद एक बूंद पानी भी महाराष्ट्र के गाँवों तक नहीं पहुँच पाई। मैं कांग्रेस-एनसीपी से पूछना चाहता हूँ कि 72 हजार करोड़ रुपये के सिंचाई घोटाले का जिम्मेदार कौन है? कांग्रेस-एनसीपी इसका जवाब महाराष्ट्र की जनता को दे
*********
कभी महाराष्ट्र उद्योग और व्यापार में प्रथम रहता था लेकिन कांग्रेस-एनसीपी की सरकार ने इस मामले में महाराष्ट्र को 9वें स्थान पर पहुंचा दिया। हमारे मुख्यमंत्री श्री देंवेंद्र फड़णवीस ने इन्वेस्टमेंट समिट आयोजित किया और दो दिन में ही राज्य में लगभग 40 लाख करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट आया
*********
राहुल गाँधी और उनके परिवार ने गरीबों के साथ केवल धोखा किया है। राहुल गाँधी की चार-चार पीढियां गरीबी हटाने के नाम पर गरीबों के वोट हड़पती रही लेकिन गरीबों को सशक्त बनाने के एक भी कदम कांग्रेस की सरकारों ने नहीं उठाये
*********
कांग्रेस की सरकारों के 55 साल की जगह केवल पांच वर्ष की सरकार में मोदी सरकार ने इतने कार्य कर दिखाए हैं जितने आजादी से लेकर आज तक नहीं हुए
*********
जब महाराष्ट्र में और केंद्र में, दोनों जगह कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन की सरकार थी, तब 13वें वित्त आयोग में कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार ने महाराष्ट्र के विकास के लिए महज 1,15,000 करोड़ रुपये दिए थे जबकि मोदी सरकार ने 14वें वित्त आयोग में लगभग चार गुना अधिक 4,38,760 करोड़ रुपये की राशि दी है
*********
जालना शहर के लिए जल-कुंभ और जल वाहिनी बनाने का कार्य किया गया है ताकि आने वाले 15-20 सालों तक जलना में पानी की किल्लत न हो
*********
55 सालों से लंबित पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता देने का कार्य मोदी सरकार ने किया है। इतना ही नहीं, सामान्य वर्ग के गरीब छात्रों को शिक्षा एवं नौकरी में 10% का आरक्षण देने का प्रावधान भी मोदी सरकार ने ही किया है
*********
जहां एक ओर मोदी सरकार आतंकवादियों का सफाया कर देश का भविष्य सुरक्षित करने में लगी है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी एंड कंपनी कहती है कि आतंकवादियों पर बम क्यों गिरा रहे हो, आतंकवादियों से बातचीत क्यों नहीं करते। यह मोदी सरकार है, यदि हमारी सीमाओं पर किसी ने हमला किया तो ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा
*********
हम देश की सुरक्षा के लिए असम से अवैध घुसपैठियों की पहचान करने के लिए एनआरसी लेकर आये लेकिन कांग्रेस, एनसीपी एंड कंपनी घुसपैठियों के समर्थन में खड़ी हो गई। केंद्र में पुनः भाजपा सरकार बनने पर हम देश भर में घुसपैठियों की पहचान कर उसे देश से बाहर निकालेंगे
*********
राहुल गाँधी और शरद पवार के साथी उमर अब्दुल्ला देश में दो-दो प्रधानमंत्री की मांग करते हैं, वे जम्मू-कश्मीर को तोड़ने में लगे हैं। राहुल गाँधी और शरद पवार देश की जनता के सामने स्पष्ट करें कि वे उमर अब्दुल्ला के बयान से सहमत हैं या नहीं
*********
कांग्रेस और एनसीपी की सोच भले जो हो, हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं, जब तक हमारे शरीर में प्राण हैं, जम्मू-कश्मीर को भारतवर्ष से कोई अलग नहीं कर सकता
*********
हम अपनी मुस्लिम बहनों के अधिकारों की रक्षा के लिए ट्रिपल तलाक लेकर आये लेकिन कांग्रेस ने वहां भी अड़ंगा लगा कर यह स्पष्ट कर दिया कांग्रेस मुस्लिम बहनों का सशक्तिकरण नहीं चाहती
*********
हमारा संकल्प पत्र चुनावी घोषणापत्र नहीं है बल्कि यह भारत को महान बनाने का एक विजन डॉक्यूमेंट है। केंद्र में पुनः मोदी सरकार बनने पर देश भर के किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जायेगी और ब्याज-मुक्त कृषि ऋण दिया जाएगा
*********
केंद्र में फिर से मोदी सरकार का गठन होने पर सभी छोटे दुकानदारों, असंगठित क्षेत्र के कामगारों और किसानों को 60 साल बाद से मासिक पेंशन दी जायेगी। 40 लाख रुपये तक के टर्नओवर पर कोई जीएसटी और पांच लाख रुपये तक की व्यक्तिगत आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा
*********


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज महाराष्ट्र के जालना में महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष एवं जालना से भाजपा के लोक सभा प्रत्याशी श्री रावसाहेब दानवे के समर्थन में आयोजित विशाल रैली को संबोधित किया और भ्रष्टाचार, आतंकवाद से लेकर परिवारवाद तक के मुद्दे पर कांग्रेस-एनसीपी पर बरसते हुए राज्य की जनता से केंद्र में भारी बहुमत से ‘फिर एक बार, मोदी सरकार' बनाने की अपील की।


श्री शाह ने कहा कि 2014 से भी भारी बहुमत से इस बार पुनः केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और कच्छ से लेकर कामरूप तक पूरे देश में केवल और केवल मोदी लहर है। भाजपा-शिवसेना का गठबंधन महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी को जड़ से उखाड़ फेंकेगी।


राहुल गाँधी पर बड़ा हमला करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गाँधी और उनके परिवार ने गरीबों के साथ केवल धोखा किया है। राहुल गाँधी की चार-चार पीढियां गरीबी हटाने के नाम पर गरीबों के वोट हड़पती रही लेकिन गरीबों को सशक्त बनाने के एक भी कदम कांग्रेस की सरकारों ने नहीं उठाये। कांग्रेस की सरकारों के 55 साल की जगह केवल पांच वर्ष की सरकार में मोदी सरकार ने इतने कार्य कर दिखाए हैं जितने आजादी से लेकर आज तक नहीं हुए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के पांच वर्षों में देश के लगभग 6 करोड़ से गरीब माताओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए गए, लगभग 10 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण कराया गया, लगभग 33 करोड़ गरीबों के बैंक अकाउंट खोले गए और 16 करोड़ से अधिक लोगों के मुद्रा योजना के तहत स्वरोजगार के लिए ऋण स्वीकृत किये गए। आयुष्मान भारत के तहत देश के 50 करोड़ गरीब लोगों के लिए पांच लाख रुपये प्रतिवर्ष तक की स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराई गई है जिसके तहत लगभग 15 लाख लोग तीन महीने में ही लाभान्वित हुए हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत देश के 12 करोड़ से अधिक किसानों को कृषि सहायता के तौर पर लगभग 6,000 रुपया प्रतिवर्ष दिया जा रहा है जिसकी दूसरी क़िस्त भी किसानों के एकाउंट में ट्रांसफर की जा रही है।


श्री शाह ने कहा कि जब महाराष्ट्र में और केंद्र में, दोनों जगह कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन की सरकार थी, तब 13वें वित्त आयोग में कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार ने महाराष्ट्र के विकास के लिए महज 1,15,000 करोड़ रुपये दिए थे जबकि मोदी सरकार ने 14वें वित्त आयोग में लगभग चार गुना अधिक 4,38,760 करोड़ रुपये की राशि दी है। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत लगभग 480 करोड़ रुपये दिए गए हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत राज्य के 1,27,480 किसानों के खाते में सहायता राशि पहुंचाई गई है। श्री देवेन्द्र फड़णवीस सरकार ने महाराष्ट्र के 1,56,000 किसानों का ऋण माफ़ कर किसानों को राहत दी है। जालना में 250 एकड़ में एक महाविद्यालय की स्थापना के लिए 500 करोड़, जालना में ही सड़कों के लिए लगभग 6000 करोड़, जालना शहर में रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण के लिए 10 करोड़ और एक रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज के लिए 27 करोड़ रुपये दिए गए हैं। लगभग 40,000 करोड़ रुपये की लागत से नागपुर-मुंबई समृद्धि महामार्ग बनाया जा रहा है। औरंगाबाद-शोलापुर रोड को लगभग 3000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केवल जालना में 20 हजार गरीब लोगों के घर बने हैं। जालना शहर के लिए जल-कुंभ और जल वाहिनी बनाने का कार्य किया गया है ताकि आने वाले 15-20 सालों तक जलना में पानी की किल्लत न हो। उन्होंने कहा कि 55 सालों से लंबित पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता देने का कार्य मोदी सरकार ने किया है। इतना ही नहीं, सामान्य वर्ग के गरीब छात्रों को शिक्षा एवं नौकरी में 10% का आरक्षण देने का प्रावधान भी मोदी सरकार ने ही किया है। उन्होंने कहा कि कभी महाराष्ट्र उद्योग और व्यापार में प्रथम रहता था लेकिन कांग्रेस-एनसीपी की सरकार ने इस मामले में महाराष्ट्र को 9वें स्थान पर पहुंचा दिया। हमारे मुख्यमंत्री श्री देंवेंद्र फड़णवीस ने इन्वेस्टमेंट समिट आयोजित किया और दो दिन में ही राज्य में लगभग 40 लाख करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट आया।


भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस-एनसीपी की सरकार द्वारा 72 हजार करोड़ रूपये खर्च करने के बावजूद एक बूंद पानी भी महाराष्ट्र के गाँवों तक नहीं पहुँच पाई। मैं कांग्रेस-एनसीपी से पूछना चाहता हूँ कि 72 हजार करोड़ रुपये के सिंचाई घोटाले का जिम्मेदार कौन है? कांग्रेस-एनसीपी इसका जवाब महाराष्ट्र की जनता को दे।


श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने सबसे बड़ा काम किया देश को सुरक्षित करने का। उन्होंने कहा कि उरी में पाक प्रेरित आतंकवादियों के हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक और अब पुलवामा में आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक करके हिन्दुस्तान ने पूरी दुनिया को दिखा दिया कि हम अपनी सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए कोई भी कदम सकते हैं। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर मोदी सरकार आतंकवादियों का सफाया कर देश का भविष्य सुरक्षित करने में लगी है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी एंड कंपनी कहती है कि आतंकवादियों पर बम क्यों गिरा रहे हो, आतंकवादियों से बातचीत क्यों नहीं करते। यह मोदी सरकार है, यदि हमारी सीमाओं पर किसी ने हमला किया तो ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा, गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं को सुरक्षित करने का काम कांग्रेस कभी नहीं कर सकती, यह केवल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सरकार ही कर सकती है। हम देश की सुरक्षा के लिए असम से अवैध घुसपैठियों की पहचान करने के लिए एनआरसी लेकर आये लेकिन कांग्रेस, एनसीपी एंड कंपनी घुसपैठियों के समर्थन में खड़ी हो गई, वास्तव में उन्हें अपने देश के नागरिकों की चिंता ही नहीं है। कांग्रेस, एनसीपी कान खोल कर सुन ले, केंद्र में पुनः भाजपा सरकार बनने पर हम देश भर में घुसपैठियों की पहचान कर उसे देश से बाहर निकालेंगे।


कांग्रेस और एनसीपी पर हमला जारी रखते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गाँधी और शरद पवार के साथी उमर अब्दुल्ला देश में दो-दो प्रधानमंत्री की मांग करते हैं, वे जम्मू-कश्मीर को तोड़ने में लगे हैं। राहुल गाँधी और शरद पवार देश की जनता के सामने स्पष्ट करें कि वे उमर अब्दुल्ला के बयान से सहमत हैं या नहीं। कांग्रेस और एनसीपी की सोच भले जो हो, हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं, जब तक हमारे शरीर में प्राण हैं, जम्मू-कश्मीर को भारतवर्ष से कोई अलग नहीं कर सकता।


राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम अपनी मुस्लिम बहनों के अधिकारों की रक्षा के लिए ट्रिपल तलाक लेकर आये लेकिन कांग्रेस ने वहां भी अड़ंगा लगा कर यह स्पष्ट कर दिया कांग्रेस मुस्लिम बहनों का सशक्तिकरण नहीं चाहती।


श्री शाह ने कहा कि हमारा संकल्प पत्र चुनावी घोषणापत्र नहीं है बल्कि यह भारत को महान बनाने का एक विजन डॉक्यूमेंट है। केंद्र में पुनः मोदी सरकार बनने पर देश भर के किसानों को ब्याज-मुक्त कृषि ऋण दिया जाएगा। इतना ही नहीं, केंद्र में पुनः मोदी सरकार बनने पर देश के सभी किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जायेगी। सभी छोटे दुकानदारों, असंगठित क्षेत्र के कामगारों और किसानों को 60 साल बाद से मासिक पेंशन दी जायेगी। 40 लाख रुपये तक के टर्नओवर पर कोई जीएसटी और पांच लाख रुपये तक की व्यक्तिगत आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा।


राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राज्य की जनता से आग्रह करते हुए कहा कि राहुल गाँधी और शरद पवार न तो देश को एक सक्षम सरकार दे सकते हैं और न ही एक मजबूत सरकार। इसलिए आप एक मजबूत भारत के निर्माण के लिए पुनः प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार का गठन करें।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: