BJP NATIONAL PRESIDENT SHRI AMIT SHAH JI SPEECH IN RAIGARH & BILASPUR (CHHATTISGARH)

Press, Share | Apr 18, 2019

18 April 2019

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और बिलासपुर में आयोजित जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सबसे पहला काम गरीबों के लिए नहीं बल्कि सीबीआई पर प्रतिबंध लगाने का किया। आखिर सीबीआई से इन्हें डर क्यों है?
*********
जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार और छत्तीगढ़ में रमण सिंह की सरकार थी तो हमने कभी सीबीआई के कार्य में हस्तक्षेप नहीं किया। आखिर कांग्रेस और भूपेश बघेल ने ऐसा क्या काम किया जिसकी वजह से इन्हें सीबीआई पर रोक लगानी पड़ी है, यह छत्तीसगढ़ की जनता जानना चाहती है
*********
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार आने के बाद पिछले चार माह में कोई उद्योग नहीं लगा लेकिन एक उद्योग ‘तबादला उद्योग’ काफी फल-फूल रहा है जिससे भ्रष्टाचार बहुत बढ़ा है
*********
कांग्रेस सरकार बनने के चार महीने में ही छत्तीसगढ़ पर 10 हजार करोड़ रूपये का अतिरिक्त कर्ज बढ़ गया है जिसकी वजह से बेरोजगारी भत्ता समेत कई मदों के लिए निर्धारित निधि के साथ-साथ तनख्वाह देने में भी इन्हें लाले पड़ रहे हैं
*********
छत्तीसगढ़ में सीमेंट पर भूपेश बघेल टैक्स लगने से सीमेंट काफी महंगे हो गए हैं। शराब बंदी का वादा कर सत्ता में आई कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार अब राज्य के घर-घर शराब पहुँचाने में लग गई है। इससे बड़े दुर्भाग्य की बात और क्या हो सकती है?
*********
गणतंत्र दिवस के दिन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज की जगह पार्टी का झंडा फहराया गया और एक सरकारी कार्यक्रम में कांग्रेस के एक मंत्री ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने से इनकार कर दिया, इससे ज्यादा दुर्भाग्य की बात और क्या हो सकती है लेकिन भूपेश बघेल को इससे कोई फर्क नहीं पडा
*********
भूपेश बघेल जिस प्रकार सरकार चला रहे हैं उससे लगता है कांग्रेस एक बार फिर छत्तीसगढ़ को बीमारू राज्य बनाने की दिशा में ले जा रही है
*********
एक ओर भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के सभी दल विकास के प्रति समर्पित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एकजुट हैं तो वहीं दूसरी ओर महामिलावट वाली राहुल गाँधी एंड कंपनी है जिसका एक ही मकसद है जातिवाद, परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की राजनीति कर किसी भी तरह सत्ता प्राप्त करना
*********
पिछले 5 वर्षों में मोदी जी ने जिस कुशलतापूर्वक सरकार चलाई है, देश की जनता फिर से, लम्बे समय तक मोदी जी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है
*********
छत्तीसगढ़ में अभी अभी कांग्रेस की जो सरकार आई उसके मुख्यमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना को लागू न कर यहाँ की गरीब जनता को इस योजना के फायदे से महरूम रखा
*********
42 लाख लोगों तक 1 रुपया प्रति किलो चावल, चना, नमक पहुंचाने का काम हमारे चावल वाले बाबा रमण सिंह ने किया। छत्तीसगढ़ की वर्तमान कांग्रेस सरकार ने पहले ही दो माह में नमक और चना बंद करा दिए हैं, चावल का भगवान जाने क्या अंजाम होगा?
*********
मोदी जी एनआरसी लेकर आये, असम में प्राथमिक दृष्टि से लगभग 40 लाख अवैध घुसपैठिये चिन्हित किये गए लेकिन राहुल गांधी एंड कंपनी देश को दीमक की तरह चाट रहे अवैध घुसपैठियों के मानवाधिकार की दुहाई देने लगी। इन्हें अपने देश के नागरिकों की, देश की सुरक्षा की कोई चिंता ही नहीं है
*********
एक बार पुनः नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद कश्मरी से कन्याकुमारी और असम से गुजरात तक, पूरे देश भर से एक-एक घुसपैठिये को चुन-चुनकर निकलने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार करेगी
*********
कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस पार्टी जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाना नहीं चाहती लेकिन हमने अपने चुनावी घोषणा पत्र में स्पष्ट कहा है कि हम धारा 370 को हटाने के प्रयास करेंगे
*********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है और पूरी दुनिया में इस दौरान देश का सम्मान बढ़ा है। देश को सुरक्षित रखना और महाशक्ति बनाना है तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार लानी पड़ेगी, नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना पड़ेगा
*********
यह मोदी सरकार है जिसने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाने का कम किया। यह मोदी सरकार है जिसने सामान्य वर्ग के गरीब छात्रों को शिक्षा और नौकरी में 10% आरक्षण देने का प्रावधान किया
*********
यह मोदी सरकार है जिसने देश के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 6000 रुपये सालाना कृषि सहायता के रूप में देने की शुरुआत की है और हमने वादा किया है कि केंद्र में पुनः मोदी सरकार बनने पर किसानों को 60 वर्ष की उम्र के बाद से मासिक पेंशन दी जायेगी
*********
यह मोदी सरकार है जिसने जीएसटी लागू किया और इसे व्यापारियों और उपभोक्ताओं, दोनों के लिए आसान बनाया। इतना ही नहीं, केंद्र में बनने वाली मोदी सरकार छोटे व्यापारियों को भी 60 वर्ष की उम्र के बाद मासिक पेंशन दी जायेगी
*********


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और बिलासपुर में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और देश की सुरक्षा-संस्कृति को सुरक्षित रखने के लिए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सबसे पहले भाजपा विधायक भीमा मंडावी और उनके साथ शहीद हुए तीन जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए रतनपुर स्थित महामाया शक्ति पीठ, माता बिलासा जिनके नाम पर शहर का नाम बिलासपुर पड़ा और गुरु घासीदास के प्रति भी अपनी आस्था व्यक्त की।


श्री शाह ने उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विगत चार महीनों से मैं पूरा देश घूमते हुए आज 246 वीं लोकसभा चुनाव क्षेत्र समाप्त कर बिलासपुर आया हूँ। कश्मीर से कन्याकुमारी और द्वारका से जगन्नाथपुरी, पूरा नार्थ-ईस्ट- जहां भी मैं जाता हूं, सब जगह मोदी-मोदी ही सुनाई देता है। इसका मतला है कि देश जनता तय कर चुकी है कि “फिर एक बार मोदी सरकार।” राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि एक ओर भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के सभी दल नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लामबंद है तो दूसरी ओर महामिलावट वाली राहुल बाबा एंड कंपनी है। जब महागठबंधन के नेताओं से पूछा जाता है कि आपके प्रधानमंत्री के प्रत्याशी कौन हैं तो कोई जवाब नहीं मिलता है। श्री शाह ने व्यंग्यात्मक लहजे में पूछा कि यह महामिलावट वाला जो गठबंधन है, उसे बहुमत मिला तो देश कैसे चलेगा? जब उनको बहुमत मिलेगी तो उनकी योजना है कि सोमवार को मायावती, मंगलवार को अखिलेश यादव, बुधवार को देवगोड़ा जी, गुरुवार को चंद्रबाबू नायडू, शुक्रवार को शरद पवार, शनिवार को बहन ममता बनर्जी प्रधानमंत्री बनेंगीं और रविवार को देश छुट्टी पर चला जाएगा। क्या इस तरह देश कभी चलता है? उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नारे किसी नेता के प्रति मोह में नहीं लग रहे बल्कि उनकी लोकप्रियता का कारण है कि पिछले 5 वर्षों में मोदी जी ने जिस कुशलतापूर्वक सरकार चलाई है, देश की जनता फिर से, लम्बे समय तक मोदी जी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है।


भाजपा अध्यक्ष ने नरेन्द्र मोदी सरकार कि उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार आने के बाद पिछले 5 वर्षों में 7 करोड़ गरीबों के घर में मुफ्त में गैस कनेक्शन पहुंचाने, , 8 करोड़ परिवारों के घर में शौचालय देकर बेटियों और महिलाओं को सम्मान के साथ जीने का अधिकार भारतीय जनता पार्टी की नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया। ढाई करोड़ गरीबों को घर देने, 2 करोड़ 50 लाख घरों में पिछले 70 साल बाद पहली बार बिजली पहुंचाने, 50 करोड़ गरीबों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रूपये तक खर्च देने और आतंकवाद से देश को सुरक्षित करने का काम केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है। लेकिन छत्तीसगढ़ में अभी अभी कांग्रेस की जो सरकार आई उसके मुख्यमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना को लागू न कर यहाँ की गरीब जनता को इस योजना के फायदे से महरूम रखा। गरीब कल्याण के क्षेत्र में नरेन्द्र मोदी सरकार ने अनेकों कदम उठाकर गरीबों के जीवन में उजियारा लाने का काम किया है।


श्री शाह ने कहा कि यह श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार थी जिसने नए छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया। छत्तीसगढ़ राज्य अपने निर्माण के समय बीमारू राज्य की श्रेणी में आता था। राज्य के गठन के पश्चात छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी लेकिन कांग्रेस सरकार ने तब भी राज्य की जनता को विकास से महरूम रखा गया। उस समय छत्तीसगढ़ की बजट मात्र 6 हजार करोड़ रूपये थी लेकिन रमण सिंह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद यह बजट 6 हजार करोड़ से बढ़कर 86,000 हजार करोड़ रूपये हो गया। 42 लाख लोगों तक 1 रुपया प्रति किलो चावल, चना, नमक पहुंचाने का काम हमारे चावल वाले बाबा रमण सिंह ने किया। छत्तीसगढ़ की वर्तमान कांग्रेस सरकार ने पहले ही दो माह में नमक और चना बंद करा दिए हैं, चावल का भगवान जाने क्या अंजाम होगा? 7 किलो चावल, 1 किलो अमृत नमक, 56 लाख परिवारों का स्वास्थ्य बीमा योजना, 13 हजार किलोमीटर पक्की सड़कों को बढाकर 60 हजार किलोमीटर किया गया। रमण सिंह सरकार ने अपने कार्यकाल में 47 विश्वविद्यालय 7 पॉलिटेक्निक कॉलेज, 10 आईटीआई, 4 इंजीनियरिंग कॉलेज, 1 मेडिकल कॉलेज और 6 नर्सिंग कॉलेज की शुरुआत कर छत्तीसगढ़ के बच्चों को डॉक्टर, इंजिनियरिंग, एमबीए करने की व्यवस्था भारतीय जनता पार्टी की रमण सिंह सरकार ने किये। 2 लाख शिक्षाकर्मियों को शिक्षक बनाने का कम रमण सिंह सरकार ने किया। स्काई योजना के तहत 29 लाख महिलाओं और बहनों को स्मार्ट फ़ोन देने का काम रमण सिंह सरकार ने किया। बिलासपुर में तेंदू पत्ता संग्राहकों की संख्या पिछले 15 सालों में 35 हजार से दोगुना करके 65 हजार करने और 1 लाख 75 हजार लोगों को स्वरोजगार देने का काम रमण सिंह सरकार ने किया। उन्होंने कहा कि आदिवासी भाइयों एवं माताओं के पैरों में विनम्रता के साथ रमण सिंह सरकार ने चरण-पादुका पहनाने का और इनके जीवन में परिवर्तन लाने का काम रमण सिंह सरकार ने किया। धरमजयगढ़ से उरगा तक रेल लाईन का निर्माण ईस्ट रेल कारीडोर परियोजना के द्वितीय चरण के तहत किया गया। रायगढ़ में नया पासपोर्ट कार्यालय खोला गया, 100 बिस्तर वाला ईएसआई अस्पताल का शिलान्यास रायगढ़ में किया गया। आवास योजना के तहत देश भर में सबसे ज्यादा घर रायगढ़ में देने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत 40 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित की गयी, लगभग 1.7 लाख घर गरीबों को दिए गए, रेलवे नेटवर्क के लिए 12 हजार करोड़ रूपये दिए गए और भारत माला योजना के तहत 950 करोड़ रूपये देने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है।


राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मुद्रा योजना के तहत 25 लाख छत्तीसगढ़ वासियों को 10 हजार करोड़ से ज्यादा लोन देने का काम किया, सौभाग्य योजना के तहत 8 लाख घरों में बिजली पहुंचाई, उजाला योजना के तहत 1 करोड़ एलईडी बल्ब बांटे गए। करीब 27 लाख परिवारों को गैस सिलेंडर देने और 36 लाख शौचालय बनाने और छत्तीसगढ़ के 4 हजार पंचायतों को इन्टरनेट से जोड़ने का काम नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया।


श्री शाह ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को निशाने में लेते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद इनके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सबसे पहला काम गरीबों के लिए नहीं बल्कि सीबीआई पर प्रतिबंध लगाने का किया। आखिर सीबीआई से इन्हें डर क्यों? जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार और छत्तीगढ़ में रमण सिंह की सरकार थी तो हमने कभी सीबीआई के कार्य में हस्तक्षेप नहीं किया। आखिर कांग्रेस और भूपेश बघेल ने ऐसा क्या काम किया जिसकी वजह से इन्हें सीबीआई पर रोक लगानी पड़ी है, यह छत्तीसगढ़ की जनता जानना चाहती है। कांग्रेस सरकार बनने के चार माह बाद ही छत्तीसगढ़ में 10 हजार करोड़ रूपये का कर्जा बढ़ा लिया है। जिसकी वजह से बेरोजगारी भत्ता समेत कई मदों के लिए निर्धारित तनख्वाह देने के इन्हें लाले पड़ रहे हैं। चार महीने से रायगढ़ के सफाईकर्मियों को तनख्वाह नहीं मिला है, सीमेंट पर भूपेश बघेल टैक्स लगने से सीमेंट महंगे हो गए हैं, कानून-व्यवस्था बदहाल हो गयी। पिछले चार माह में कोई उद्योग नहीं लगी लेकिन एक उद्योग ‘तबादला उद्योग’ काफी फल-फूल रहा है जिससे भ्रष्टाचार बहुत बढ़ा है। गणतंत्र दिवस के दिन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें राष्ट्रीय ध्वज की जगह पार्टी का झंडा फहराया गया और एक सरकारी कार्यक्रम में कांग्रेस के एक मंत्री मोहम्मद अकबर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने से इनकार कर दिया, इससे ज्यादा दुर्भाग्य की बात क्या हो सकती है लेकिन भूपेश बघेल को इसमें कोई आश्चर्य नहीं लगा। भूपेश बघेल जिस प्रकार सरकार चला रहे हैं उससे लगता है कांग्रेस एक बार फिर छत्तीसगढ़ को बीमारू राज्य बनाने की दिशा में ले जा रहे हैं।


राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बीमारू छत्तीसगढ़ को एक विकसित राज्य में बदला लेकिन भूपेश बघेल ने चार माह में ही कांग्रेस का परिचय देने की शुरुआत कर दी। नरेन्द्र मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखा।


श्री शाह ने कहा कि 10 सालों तक देश में यूपीए की सरकार थी, अपने वोट बैंक के लिए इन्होंने देश की सुरक्षा को भी ताक पर रख दिया था। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से दुनिया भर में भारत एक सशक्त राष्ट्र के रूप में प्रतिष्ठित हुआ। पहले दुनिया में दो ही देश थे जो अपने जवानों के खून का बदला लेते थे, एक अमेरिका और दूसरा इजराइल। इन देशों की सूची में तीसरा नाम भारत का दर्ज कराने का काम श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है जिससे देश का सम्मान पूरे विश्व में बढ़ा। राहुल गद्न्ही के गुरु सैम पित्रोदा ने कहा कि पाकिस्तानी से बात करो, बम मत गिराओ लेकिन मैं आप लोगों से पूछना चाहता हूँ कि जो देश हमारे 40 जवानों की जान ले ले, उनसे बात करनी चाहिए या बम गिराना चाहिए? कांग्रेस की आतंकवाद पर जो नीति रहे लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार की आतंकवाद के प्रति जीरो टोलरेंस की नीति है। यदि पाकिस्तान से गोली आएगी तो यहाँ से गोला जाएगा, ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा। उन्होंने कश्मीर में कांग्रेस के सहयोगी उमर अब्दुल्लाह का वह बयान कि जम्मू कश्मीर के अन्दर दूसरा प्रधानमंत्री होना चाहिए, पर हमला करते हुए उपस्थित जन-समूह से पूछा कि क्या एक देश में दो प्रधानमंत्री हो सकते हैं? राहुल गाँधी और उनके सहयोगी मित्र जो माने लेकिन जब तक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के शरीर में जान है कश्मीर को भारत से कोई भी अलग नहीं कर सकता। कश्मीर हमारा है, यह भारतीय जनता पार्टी का अटल फैसला है। कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस पार्टी जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाना नहीं चाहती लेकिन हमने अपने चुनावी घोषणा पत्र में स्पष्ट कहा है कि हम धारा 370 को हटाने के प्रयास करेंगे।


राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अवैध घुसपैठिये का मुद्दा उठाते हुए कहा कि मोदी जी एनआरसी लेकर आये, असम के अन्दर 40 लाख अवैध घुसपैठिये को चिन्हित किया लेकिन राहुल बाबा की कंपनी-शरद पवार, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, मायावती- सभी एनआरसी मुद्दे पर हाय तौबा मचाये थे कि इन्हें क्यों निकाला जा रहा है, ये कहाँ जायेंगे, इनके मानवाधिकार का क्या होगा? क्या ये घुसपैठिये इनके चचेरे भाई लगते हैं? जब ये घुसपैठिये देश में घुसकर बम धमाके करते हैं, देश को दीमक की तरह चाटते हैं तो उस मानवाधिकर का क्या? इस देश से घुसपैठिये को बाहर निकालना चाहिए या नहीं? मैं आज इस सांगली की धरती पर कहने आया हूँ और जिसे हमने अपने घोषणा पत्र में भी शामिल किया है कि एक बार पुनः नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद कश्मरी से कन्याकुमारी और असम से गुजरात तक, पूरे देश भर से एक-एक घुसपैठिये को चुन-चुनकर निकलने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार करेगी।


श्री शाह ने भाजपा घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि अगले पांच साल में किसानों को मिलने वाले लोन पर कोई ब्याज नहीं लिया जायेगा। इसके साथ ही छोटे-बड़े सभी किसानों को 6,000 रुपये सालाना किसान सम्मान निधि के तहत दिए जाएंगे। भाजपा सरकार किसानों को ब्याज मुक्त कर्ज देगी। जो किसान 60 वर्ष के हो जायेंगे उन्हें पेंशन भी मोदी सरकार देगी। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार किसानों को पेंशन मिलेगी। छोटे किसानों और छोटे व्यापारियों को भी भाजपा सरकार पेंशन देगी। छोटे व्यापारियों को दस लाख रुपए तक का इंश्योरेंस देने का काम भी भाजपा करेगी। 5 लाख से कम आय वालों को कर छूट और जिन व्यापरियों का टर्नओवर 40 लाख तक का है उनकी जीएसटी भी माफ की गयी है। आदिवासियों की वन उपज को सरकारी लघुत्तम भाव से खरीदने का काम भारतीय जनता पार्टी करने वाली है ।


राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि राहुल बाबा एंड कंपनी पूछती है कि आपने पांच सालों में क्या किया? नरेन्द्र मोदी सरकार ने पिछले 5 सालों में युवाओं, गरीबों, आदिवासियों, महिलाओं, किसानों, गाँवों और शहरों के लिए 133 योजनायें लेकर आई है। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है और पूरी दुनिया में इस दौरान देश का सम्मान बढ़ा है। देश को सुरक्षित रखना और महाशक्ति बनाना है तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार लानी पड़ेगी, नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना पड़ेगा।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: