BJP NATIONAL PRESIDENT SHRI AMIT SHAH JI SPEECH IN SANGLI (MAHARASHTRA)

Press, Share | Apr 17, 2019

17 April 2019

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा सांगली (महाराष्ट्र) में आयोजित एक विशाल जन-सभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

देश की जनता के लिए राष्ट्र की सुरक्षा, समृद्धि और गरीब-कल्याण सबसे अहम् हैं और उन्हें विश्वास है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ही यह संभव है, इसलिए उन्होंने केंद्र में भारी बहुमत से ‘फिर एक बार, मोदी सरकार' बनाने का ठान लिया है
*********
कांग्रेस-एनसीपी की सरकार द्वारा 72 हजार करोड़ रूपये खर्च करने के बावजूद एक बूंद पानी भी महाराष्ट्र के गाँवों तक नहीं पहुँच पाई और वे आज दावा कर रहे हैं कि महाराष्ट्र को आगे बढ़ाएंगे. मैं कांग्रेस-एनसीपी से पूछना चाहता हूँ कि 72 हजार करोड़ रुपये के सिंचाई घोटाले का जिम्मेदार कौन है? इसका जवाब कांग्रेस-एनसीपी को महाराष्ट्र की जनता को देना चाहिए
*********
भारतीय जनता पार्टी की देवेन्द्र फड़णवीस सरकार ने महाराष्ट्र में जलयुक्त शिवार योजना के तहत हर गाँव में पानी पहुंचाने का काम किया है
*********
राहुल गाँधी अपने भाषणों में गरीबों की बात करते हैं, आपके परिवार की चार पीढ़ियों के शासन के बाद आज आपको गरीबों की याद आई है राहुल जी? राहुल बाबा और शरद पवार से पूछना चाहता हूँ कि आपने इतने सालों तक शासन किया लेकिन आपने गरीबों के लिए क्या किया?
*********
जब केंद्र में शरद पवार के सहयोग से चलने वाली सोनिया-मनमोहन की कांग्रेस सरकार थी, तब 13वें वित्त आयोग में महाराष्ट्र को विकास के लिए केवल 1,15,000 करोड़ रुपये दिए थे जबकि 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार ने राज्य को चार गुना अधिक लगभग 4,38,760 करोड़ रुपये की राशि दी
*********
10 साल तक सोनिया गाँधी-मनमोहन सिंह के नेतृत्व में यूपीए की और महाराष्ट्र में 15 साल तक कांग्रेस-एनसीपी की सरकार चली और इस दौरान 12 लाख करोड़ के घपले-घोटाले-भ्रष्टाचार हुए लेकिन मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है
*********
10 सालों तक देश में यूपीए की सरकार थी लेकिन वोट बैंक के लिए इन्होंने देश की सुरक्षा को भी ताक पर रख दिया था. कांग्रेस की आतंकवाद पर जो भी ढुलमुल नीति रहे, भारतीय जनता पार्टी सरकार की आतंकवाद के प्रति जीरो टोलरेंस की नीति रही है. हम आतंक को जड़ से ख़त्म करने के लिए कटिबद्ध हैं
*********
सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से दुनिया भर में भारत एक सशक्त राष्ट्र के रूप में प्रतिष्ठित हुआ
*********
मोदी जी एनआरसी लेकर आये, असम में प्राथमिक दृष्टि से लगभग 40 लाख अवैध घुसपैठिये चिन्हित किये गए लेकिन राहुल गांधी एंड कंपनी देश को दीमक की तरह चाट रहे अवैध घुसपैठियों के मानवाधिकार की दुहाई देने लगी. इन्हें अपने देश के नागरिकों की, देश की सुरक्षा की कोई चिंता ही नहीं है
*********
केंद्र में एक बार पुनः श्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और असम से लेकर गुजरात तक, पूरे देश भर से एक-एक घुसपैठिये को चुन-चुनकर निकलने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार करेगी
*********


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज सांगली (महाराष्ट्र) में आयोजित एक विशाल जन-सम्मेलन को संबोधित किया और देश की सुरक्षा-संस्कृति को सुरक्षित रखने के लिए सांगली की जनता से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उपस्थित जन-सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विगत चार महीनों से मैं पूरा देश घूमते हुए आज 245 वीं चुनाव क्षेत्र के रूप में सांगली आया हूँ. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और द्वारका से जगन्नाथपुरी, पूरा नार्थ-ईस्ट- जहां भी मैं जाता हूं, सब जगह मोदी-मोदी ही सुनाई देता है. मोदी-मोदी की जो आवाज सुनाई देती है वह देश की आवाज का संकल्प है कि “फिर एक बार मोदी सरकार.” उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नारे किसी नेता के प्रति मोह में नहीं लग रहे बल्कि उनकी लोकप्रियता का कारण है कि पिछले 5 वर्षों में मोदी जी ने जिस प्रकार सफलतापूर्वक सरकार चलाई है, देश की जनता फिर से, लम्बे समय तक मोदी जी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांग्रेस-एनसीपी पर हमला करते हुए कहा कि 10 साल तक सोनिया गाँधी-मनमोहन सिंह के नेतृत्व में यूपीए की और महाराष्ट्र में 15 साल तक कांग्रेस-एनसीपी की सरकार चली और इस दौरान 12 लाख करोड़ के घपले-घोटाले-भ्रष्टाचार हुए लेकिन मोदी जी ने ऐसी पारदर्शी सरकार चलाई है कि विगत 5 सालों में विपक्षी एक पैसे का भी आरोप नरेन्द्र मोदी सरकार पर नहीं लगा पाई.


राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी और कांग्रेस के साथ एनसीपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि राहुल बाबा अपने भाषणों में गरीबों की बात करते हैं, आज इन्हें गरीबों की याद आई है. मैं राहुल बाबा और शरद राव पवार से पूछना चाहता हूँ कि आपने इतने सालों तक शासन किया लेकिन आपने गरीबों के लिए क्या किया. गाँधी परिवार की 5 पीढ़ियों ने इस देश में शासन किया लेकिन गरीबों के लिए इन्होंने कुछ भी नहीं किया. नरेन्द्र मोदी सरकार आने के बाद पिछले 5 वर्षों में 7 करोड़ गरीबों के घर में मुफ्त में गैस कनेक्शन पहुंचाने, ढाई करोड़ गरीबों को घर देने, 8 करोड़ परिवारों के घर में शौचालय बनाने, 50 करोड़ गरीबों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रूपये तक खर्च देने, 2 करोड़ 35 लाख घरों में बिजली पहुंचाने और आतंकवाद से देश को सुरक्षित करने का काम हुआ है. पिछले 15 सालों में जो महाराष्ट्र कांग्रेस-एनसीपी के शासन काल में पिछड़ गया था, चाहे निवेश की बात हो, सहकारिता आन्दोलन की बात हो, आधारभूत संरचना बनाने की बात हो या चाहे किसानों की बढती आत्महत्याएं हो. महाराष्ट्र में देवेन्द्र फड़णवीस और शिव सेना की सरकार ने महाराष्ट्र को पिछले 5 वर्षों में पुनः अपना गौरव वापस दिलाने का काम किया है. 35 लाख किसानों की कर्ज माफ़ी और तत्काल मदद बढ़ाकर 10 हजार रूपये करने का काम महाराष्ट्र सरकार ने किया है. ढाई साल में 40 हजार करोड़ से ज्यादा निवेश महाराष्ट्र में लाने का काम देवेन्द्र फड़णवीस की सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण काम जलयुक्त शिवार योजना के तहत हर गाँव में पानी पहुंचाने का काम किया है. कांग्रेस-एनसीपी की सरकार ने 72 हजार करोड़ रूपये खर्च करने के बावजूद एक बूँद भी पानी नहीं पहुँच पाई और वे आज दावा कर रहे हैं कि महराष्ट्र को आगे बढ़ाएंगे. कांग्रेस-एनसीपी से पूछना चाहता हूँ कि सिंचाई घोटाले का 72 हजार करोड़ रुपये कौन गबन कर गया, इसका जवाब कांग्रेस-एनसीपी को महाराष्ट्र की जनता को देना चाहिए. 6,000 करोड़ रूपये में 12 हजार गाँवों में पानी पहुंचाने का काम देवेन्द्र फड़णवीस सरकार ने किया है. इंदु मिल में बाबा साहब अंबेडकर का स्मारक बनाने का फैसला किया.


श्री शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में महाराष्ट्र लगातार प्रगति के पथ आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि नागपुर-मुंबई समृद्धि कॉरिडोर बनाया गया। नेशनल रोडवेज फंड के तहत 5,000 करोड़ का फण्ड भारत सरकार के फंड से प्राप्त किया. मुंबई और नवी मुंबई को जोड़ने वाला ट्रांस हार्बर लिंक प्रोजेक्ट लेकर आये और नवी मुंबई में नया एयरपोर्ट बनाने का काम किया गया. हम नैना प्रोजेक्ट लेकर आये, वर्सोवा-बांद्रा सी-लिंक बढाने का काम किया और मेक इन इंडिया के तहत सप्ताह में 8 लाख करोड़ का नया निवेश लाने का काम भी भारतीय जनता पार्टी कि देवेन्द्र फड़णवीस सरकार ने किया है. सांगली जिले के 11 लाख किसानों का लगभग 3,700 करोड़ रुपये का कर्ज माफ़ करने का काम देवेन्द्र फड़णवीस सरकार ने किया है, इसमें भी प्रशासनिक चूक से जो किसान छूट गए हैं उन्हें रेट्रोस्पेक्टिव इफ़ेक्ट से कर्ज माफ़ी का फायदा मिले, इस दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं. श्री शाह ने कहा कि जब केंद्र में शरद पवार के सहयोग से चलने वाली सोनिया-मनमोहन की कांग्रेस सरकार थी, तब 13वें वित्त आयोग में महाराष्ट्र को विकास के लिए केवल 1,15,000 करोड़ रुपये दिए थे और कांग्रेस एवं शरद पवार को लगता था कि महाराष्ट्र के लिए बहुत कर दिया जबकि 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार ने राज्य को चार गुना अधिक लगभग 4,38,760 करोड़ रुपये की राशि महाराष्ट्र के विकास के लिए दी।


राष्ट्रीय अध्यक्ष ने देश के सुरक्षा के प्रति असंवेदनशील कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा कि 10 सालों तक देश में यूपीए की सरकार थी, अपने वोट बैंक के लिए इन्होंने देश की सुरक्षा को भी ताक पर रख दिया था. आलिया-मालिया-जमालिया जिसको भी मन होता था देश में घूस जाते और बम धमाके करते और भाग जाते थे. देश में आतंकी आकर जवानों का सर काटकर ले जाते थे, लेकिन तब की सरकार कुछ नहीं करती थी. आज भी नहीं भुलाया जा सकता कि भाई हेमराज का सर हमारे दुश्मन देश कैसे ले गए? नरेन्द्र मोदी सरकार बनने के बाद जब उरी हमला हुआ तो हमने सर्जिकल स्ट्राइक करके पाकिस्तान को ठिकाने लगाने का काम किया. इसके बाद भी पाकिस्तान सुधरा नहीं और पुलवामा हमला किया जिसमें हमारे 40 जवान शहीद हुए लेकिन तेरहवीं के दिन ही पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक करके बदला लेने का काम महाराष्ट्र द्वारा बनाए गए और शिवाजी का मूल रखने वाले पन्त प्रधान नरेन्द्र मोदी ने किया है. इसके साथ ही दुनिया में एक परिवर्तन आया. पहले दुनिया में दो ही देश थे जो अपने जवानों के खून का बदला लेते थे, एक अमेरिका और दूसरा इजराइल. इन देशों की सूची में तीसरा नाम भारत का दर्ज कराने का काम श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है जिससे देश का सम्मान पूरे विश्व में बढ़ा लेकिन कांग्रेस पार्टी कहती है पाकिस्तानी से बात करो, बम मत गिराओ लेकिन मैं आप लोगों से पूछना चाहता हूँ कि जो देश हमारे 40 जवानों की जान ले ले, उनसे बात करनी चाहिए या बम गिरना चाहिए? उन्होंने कहा कि कांग्रेस की आतंकवाद पर जो नीति रहे, भले वे आतंकियों से इलू-इलू करें लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार की आतंकवाद के प्रति जीरो टोलरेंस की नीति है. यदि पाकिस्तान से गोली आएगी तो यहाँ से गोला जाएगा, ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा.


राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अवैध घुसपैठिये का मुद्दा उठाते हुए कहा कि मोदी जी एनआरसी लेकर आये, असम के अन्दर 40 लाख अवैध घुसपैठिये को चिन्हित किया लेकिन राहुल बाबा की कंपनी-शरद पवार, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, मायावती- सभी एनआरसी मुद्दे पर हाय तौबा मचाये थे कि इन्हें क्यों निकाला जा रहा है, ये कहाँ जायेंगे, इनके मानवाधिकार का क्या होगा? क्या ये घुसपैठिये इनके चचेरे भाई लगते हैं? जब ये घुसपैठिये देश में घुसकर बम धमाके करते हैं, देश को दीमक की तरह चाटते हैं तो उस मानवाधिकर का क्या? इस देश से घुसपैठिये को बाहर निकालना चाहिए या नहीं? मैं आज इस सांगली की धरती पर कहने आया हूँ और जिसे हमने अपने घोषणा पत्र में भी शामिल किया है कि एक बार पुनः नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद कश्मीर से कन्याकुमारी और असम से गुजरात तक, पूरे देश भर से एक-एक घुसपैठिये को चुन-चुनकर निकलने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार करेगी. कांग्रेस-एनसीपी न तो देश की सुरक्षा कर सकती और न ही ये महाराष्ट्र का विकास कर सकती है. इस देश को सुरक्षित रखना है तो नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर पन्त प्रधान बनाना पड़ेगा.


राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि अगले पांच साल में किसानों को मिलने वाले लोन पर कोई ब्याज नहीं लिया जायेगा। इसके साथ ही छोटे-बड़े सभी किसानों को 6,000 रुपये सालाना किसान सम्मान निधि के तहत दिए जाएंगे। किसानों को 60 साल की उम्र के बाद बीजेपी सरकार पेंशन भी देगी। भाजपा सरकार किसानों को ब्याज मुक्त कर्ज देगी। जो किसान 60 वर्ष के हो जायेंगे उन्हें पेंशन भी मोदी सरकार देगी। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार किसानों को पेंशन मिलेगी। छोटे किसानों और छोटे व्यापारियों को भी भाजपा सरकार पेंशन देगी। छोटे व्यापारियों को दस लाख रुपए तक का इंश्योरेंस देने का काम भी भाजपा करेगी। जिन व्यापरियों का टर्नओवर 40 लाख तक का है उनकी जीएसटी भी माफ की गयी है। सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का काम नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है.


राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कश्मीर में कांग्रेस के सहयोगी उमर अब्दुल्लाह का वह बयान कि जम्मू कश्मीर के अन्दर दूसरा प्रधानमंत्री होना चाहिए, पर हमला करते हुए उपस्थित जन-समूह से पूछा कि क्या एक देश में दो प्रधानमंत्री हो सकते हैं? राहुल बाबा और उनके सहयोगी मित्र जो माने लेकिन जब तक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के शरीर में जान है कश्मीर को भारत से कोई भी अलग नहीं कर सकता. कश्मीर हमारा है, यह भारतीय जनता पार्टी का अटल फैसला है. देश की सुरक्षा, संस्कृति हम सबके लिए अहम् है. मोदी जी के अलावा इनको कोई सुरक्षित नहीं रख सकता.

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: