Press, Share | Mar 01, 2019
01 March 2019
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति
प्रिय विंग कमांडर अभिनंदन, पूरे देश को आपके साहस और पराक्रम पर गर्व है। आज समग्र राष्ट्र आपकी वापसी से खुश है
*********
श्री अभिनंदन, आप ऐसे ही जुनून और समर्पण के साथ देश और भारतीय वायुसेना की सदैव सेवा करते रहें
*********
आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ
*********
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज भारत के जांबाज वायुसेना पायलट श्री अभिनंदन वर्तमान के पाकिस्तान से सकुशल वापसी पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें वीरता और अदम्य साहस की प्रतिमूर्ति बताया। ज्ञात हो कि विगत 27 फरवरी को श्री वर्तमान पाकिस्तान की वायुसेना द्वारा भारत की सीमा के अतिक्रमण को करारा जवाब देते हुए पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर चले गए थे। हालांकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत के कूटनीतिक दवाब के आगे पाकिस्तान को झुकना पड़ा और 24 घंटे के अंदर श्री वर्तमान की रिहाई का आदेश जारी करना पड़ा।
श्री शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि प्रिय विंग कमांडर अभिनंदन, पूरे देश को आपके साहस और पराक्रम पर गर्व है। आज समग्र राष्ट्र आपकी वापसी से खुश है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि श्री वर्तमान आगे भी ऐसे ही अद्वितीय जुनून और समर्पण भाव के साथ देश और भारतीय वायुसेना की सेवा करते रहेंगे। उन्होंने विंग कमांडर श्री वर्तमान के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ भी दी।