PRESS: SH. SHRIKANT SHARMA ON CLEAN CHIT TO SHRI AMIT SHAH BY COURT IN SOHRABUDDIN CASE

Press, Share | Dec 30, 2014

भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा का वक्‍तव्‍य

एक विशेष अदालत ने भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष श्री अमित शाह को सोहराबुद्दीन मुठभेड़ मामले मे उन पर लगे सभी झूठे आरोपों से मुक्‍त कर दिया है।विशेष अदालत ने इस मामले मे वादी सोहराबुद्दीन के भाई और सीबीआई की सभी दलीलो को खारिज करते हुए यह फैसला सुनाया है।विशेष अदालत का यह फैसला सत्‍य की जीत है। भाजपा का देश की न्‍यायपालिका में अटूट भरोसा रहा है। यह निर्णय भाजपा के इस विश्‍वास की पुष्टि करता है कि कांग्रेस ने अपने राजनीतिक प्रतिद्धंदियों को फंसाने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया। कांग्रेस ने हमेशा अपने राजनीतिक स्वार्थों को पूरा करने के सीबीआई का दुरुपयोग किया। कांग्रेस का दोहरा चरित्र उजागर हो गया है। अब पूरे देश के समक्ष यह बात स्‍पष्‍ट हो गई है कि कांग्रेस के नेतृत्‍व वाली तत्‍कालीन संप्रग सरकार ने श्री शाह को फंसाने के लिए यह राजनीतिक षड़यंत्र रचा था। कांग्रेस राजनीतिक तरीके से जीत नहीं सकती इसलिए उसने कुटिल चाल चलकर श्री शाह की छवि धूमिल करने को घिनौनी शाजिस रची। देश की जनता कांग्रेस को ऐसी घिनौनी हरकतों के लिए कभी माफ नहीं करेगी । कांग्रेस अध्‍यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी को इस घृणित अपराध के लिए देश से क्षमा मांगनी चाहिए।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: