PRESS: SHRI AMIT SHAH CONGRATULATES HON'BLE PM FOR HIS INITIATIVE REGARDING ANNOUNCEMENT OF INTERNATIONAL YOGA DAY BY UN

Press, Share | Dec 12, 2014

भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष श्री अमित शाह ने संयुक्‍त राष्‍ट्र द्वारा 21 जून को अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस घोषित करने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी को बधाई दी

भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष श्री अमित शाह ने संयुक्‍त राष्‍ट्र द्वारा 21 जून को ‘अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस’ घोषित करने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी को बधाई दी है। श्री शाह ने अपने बधाई संदेश में कहा कि भारत के लिए यह गौरवमयी व अभूतपूर्व उपलब्धि है और इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री को जाता है। श्री मोदी ने 27 सितंबर को 2014 को संयुक्‍त राष्‍ट्र महा सभा को पहली बार संबोधित करते हुए ‘अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस’ घोषित करने का प्रस्‍ताव किया था। श्री मोदीजी के नेतृत्‍व में सरकार की कोशिश से तीन महीने के भीतर ही संयुक्‍त राष्‍ट्र ने ‘अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस’ घोषित कर दिया है। सबसे महत्‍वपूर्ण तथ्‍य यह है कि अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए भारत के प्रस्‍ताव का 170 से अधिक देशों ने समर्थन किया। यह अद्भुत उपलब्धि सवा सौ करोड़ भारतीयों के लिए सम्‍मान और गर्व की बात है। प्राचीन विद्या योग भारत की अमूल्‍य देन है। विश्‍व को मन और शरीर को स्‍वस्‍थ रखने के लिए आज योग की आवश्‍यकता है। दुनियाभर में भारत का मान बढ़ाने के लिए श्री मोदी और उनकी टीम को बार-बार बधाई और अभिनंदन।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: