PRESS STATEMENT ISSUED BY BJP NATIONAL PRESIDENT, SHRI AMIT SHAH ON MSP

Press, Share | Nov 16, 2016

Wednesday, 16 November 2016

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीशय अध्यसक्ष श्री अमित शाह का वक्तव्य

मोदी सरकार ने गेहूं, चना, मसूर सहित रवी मौसम की आधा दर्जन फसलों के एमएसपी में ऐतिहासिक वृद्धि की: श्री अमित शाह
*********
किसानों की आय दोगुनी करने के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के लक्ष्य की दिशा में अहम कदम है एमएसपी: श्री अमित शाह
*********
अन्न*दाता सुखीभव: के सपने को साकार कर रही मोदी सरकार: श्री अमित शाह
*********
दलहन फसलों के एमएसपी में रिकार्ड वृद्धि से आत्म निर्भर बनेगा देश: श्री अमितशाह
*********
एमएसपी में लगातार दूसरी बार रिकार्ड वृद्धि के लिए मोदी सरकार का कोटि-कोटि अभिनंदन: श्री अमित शाह
*********

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजग सरकार ने किसानों के हित में एक और बड़ा कदम उठाते हुए रवी मौसम (2016-17) की आधा दर्जन फसलों के न्यूंनतम समर्थन मूल्यप (एमएसपी) में लगातार दूसरी बार रिकार्ड वृद्धि की है। सरकार ने गेहूं के एमएसपी में प्रति क्विंटल 100 रुपये, चने के एमएसपी में प्रति क्विंटल 500 रुपये और मसूर के एमसपी में प्रति क्विंटल 550 रुपये की वृद्धि की है जो एक रिकार्ड है। प्रधानमंत्री श्री मोदीजी ने किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है, रवी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य् में यह वृद्धि इस लक्ष्यु को हासिल करने की दिशा में मील का पत्थरर साबित होगी। इससे पहले मोदी सरकार ने खरीफ मौसम की दलहन फसलों जैसे- अरहर, मूंग और उड़द के एमएसपी में भी रिकार्ड वृद्धि की घोषणा की थी। मोदी सरकार के इस कदम से न सिर्फ हमारे अन्नदाता के जीवन में खुशहाली आएगी बल्कि देश दलहन में आत्मदनिर्भर बनेगा। देश में पहली बार मोदी सरकार ने न्यूिनतम समर्थन मूल्यह पर किसानों से दलहन फसलों की खरीद का प्रबंध भी शुरु किया है ताकि हमारे किसान भाइयों को उनकी उपज का उचित मूल्य प्राप्त करने के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े। मोदी सरकार के सत्ता में आने से पहले अगर फसल वर्ष 2013-14 में प्रचलित एमएसपी से तुलना करें तो आज हमारे किसान भाइयों को मसूर पर एमएसपी लगभग 1000 रुपये प्रति क्विंटल ज्यादा , चने पर एमएसपी करीब 900 रूपये प्रति क्विंटल अधिक जबकि अरहर, उड़द और मूंग जैसी दलहन फसलों पर एमएसपी प्रति क्विंटल 700 से 750 रुपये अधिक मिल रहा है। इससे पता चलता है कि पूर्ववर्ती सरकारों ने जो काम कई दशकों में नहीं किया, मोदी सरकार ने ऐतिहासिक वृद्धि कर महज ढाई साल में कर दिखाया है।

भारतीय जनता पार्टी सरकार की ओर से किसानों के हित में उठाए गए इस कदम के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का कोटि-कोटि अभिनंदन करती है। मोदी सरकार के इस कदम से हमारे करोड़ों किसानों के जीवन में खुशहाली आएगी।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: