SALIENT POINT OF BJP NATIONAL PRESIDENT SHRI AMIT SHAH SPEECH IN AMRITSAR

Press, Share | May 12, 2019

12 May 2019

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा अमृतसर, पंजाब में आयोजित विशाल जन-सभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

श्री हरिमंदिर साहिब और श्री अकाल तख़्त साहिब के चरणों में शत-शत नमन
*********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार और पंजाब की पिछली अकाली-भाजपा सरकार ने विकास को पंजाब के घर-घर में पहुंचाया है
*********
1984 में सिख भाइयों के नरसंहार के बाद से वर्षों तक केंद्र में और पंजाब में कांग्रेस की सरकार रही लेकिन एक भी गुनाहगार को न तो सजा मिली और न ही किसी पीड़ित को मुआवजा ही मिला
*********
केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद नानावती कमीशन की रिपोर्ट के आधार पर एसआईटी जांच शुरू की गई और दोषियों को जेल की सलाखों के पीछे डालने का काम किया। सिख दंगों के पीड़ितों को पहली बार पांच लाख का मुआवजा दिया गया है
*********
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के गुरु सैम पित्रोदा से जब 1984 के दंगों को लेकर सवाल पूछा जाता है तो वे कहते हैं - हुआ तो हुआ। यह सैम पित्रोदा की नहीं, कांग्रेस के मन की बात है जो पित्रोदा के मुंह से निकली है
*********
कांग्रेस अध्यक्ष सैम पित्रोदा से माफी मांगने के लिए कह रहे हैं लेकिन मैं राहुल गाँधी से पूछना चाहता हूँ कि क्या केवल सैम पित्रोदा के माफी मांगे लेने पर और सिख दंगे को जस्टिफाई कर नरसंहार की काली छाया समाप्त हो जायेगी?
*********
कांग्रेस की मंशा होती तो 1984 के दोषियों को सजा हो चुकी होती, यदि कांग्रेस की मंशा होती तो सिख नरसंहार के पीड़ितों को मुआवजा दे दिया गया होता लेकिन कांग्रेस ने हमेशा 1984 के दंगों को हमेशा ही नजरअंदाज किया
*********
कांग्रेस के नेताओं के मन में यदि गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर के प्रति सम्मान होता आज हमें कॉरिडोर बनाने की जरूरत ही नहीं पड़ती
*********
एक तो कांग्रेस पार्टी ने आजादी के वक्त करतारपुर साहिब को नजरअंदाज किया और उस पर कांग्रेस ने अपने शासन के 55 वर्षों में कभी भी करतारपुर साहिब कॉरिडोर के लिए कोई कदम नहीं उठाये। यह भाजपा की नरेन्द्र मोदी सरकार है जिसने पवित्र करतारपुर साहिब कॉरिडोर को शुरू कराया है
*********
मोदी सरकार अमृतसर और पंजाब के विकास के लिए कटिबद्ध है। कैप्टन साहब को तो आराम करने से फुरसत ही नहीं मिलती, वे भला अमृतसर के विकास के लिए कहाँ से समय निकला पायेंगे!
*********
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत अमृतसर, जालंधर और लुधियाना के विकास के लिए मोदी सरकार ने 3,000 करोड़ रुपये की राशि दी है। केवल अमृतसर में 1,800 करोड़ रुपये के विकास कार्य शुरू हुए हैं लेकिन कांग्रेस की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार सहयोग नहीं कर रही
*********
अमृतसर में आईआईएम स्थापित किया गया है, भटिंडा में एम्स दिया गया है, फिरोजपुर में पीजीआई की स्थापना की जा रही है। पंजाब में अर्बन डेवलपमेंट के तहत लगभग 40 हजार करोड़ रुपये की राशि दी गई है और राज्य में एक हॉर्टीकल्चर यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई है ************ प्रधानमंत्री जी ने जनवरी में ही जालियांवाला बाग़ के शहीदों के सम्मान में एक संग्रहालय का उद्घाटन किया है और लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से जालियांवाला बाग़ का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है
*********
मोदी सरकार ने गुरु नानक देव से जुड़े ऐतिहासिक शहर सुल्तानपुर लोधी को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिया है, यहाँ पिंड वाले नानक देव जी के ऐतिहासिक धरोहर की स्थापना की गई है और सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण किया गया है
*********
यह मोदी सरकार है, न्यू इंडिया है, आतंकियों को घर में घुस कर मारता है। पहली बार हमने आतंक के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की पहल की है और इस लड़ाई को सीमा पार लेकर गए हैं
*********
देश में आतंकी हमला करने वालों को जब देश की सेना उसके घर में घुस कर ठोकती है तो पाकिस्तान को तो दर्द होता ही है लेकिन राहुल गाँधी एंड कंपनी के चेहरे भी लटक जाते हैं क्योंकि उन्हें अपने वोटबैंक की चिंता सताती रहती है, देश की नहीं
*********
अमृतसर की जनता प्रचंड बहुमत से केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी जी को विजयी बना कर लोक सभा पहुंचाएं, अमृतसर के विकास की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय वित्त मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अरुण जेटली और श्री हरदीप सिंह पुरी मिल कर करने वाले हैं
*********

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज पंजाब के अमृतसर में आयोजित विशाल जन-सभा को संबोधित किया और ‘जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल' के नारे का उद्घोष करते हुए अमृतसर की जनता से केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।

श्री शाह ने सर्वप्रथम श्री अकाल तख़्त साहिब और श्री हरिमंदिर साहिब के चरणों में वंदन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार और पंजाब की पिछली अकाली-भाजपा सरकार ने विकास को पंजाब के घर-घर में पहुंचाने का प्रबंध किया है। उन्होंने कहा कि श्री हरिमंदिर साहिब के सामने का हैरिटेज वाक अपने आप में पूरी दुनिया में अनूठा है जिसका निर्माण अकाली-भाजपा गठबंधन सरकार ने किया। इसके लिए उन्होंने श्री प्रकाश सिंह बादल और उनके मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को धन्यवाद भी दिया। महर्षि वाल्मीकि की तपोभूमि का भी विकास करने के लिए उन्होंने राज्य की पूर्ववर्ती भाजपा-अकाली गठबंधन सरकार को साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश वर्ष को भव्य रूप में मनाने का भी निर्णय लिया जो एक सराहनीय कदम है।

अमृतसर में विकास की गाथा को बयां करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत अमृतसर, जालंधर और लुधियाना के विकास के लिए मोदी सरकार ने 3000 करोड़ रुपये की राशि दी है, केवल अमृतसर में 1800 करोड़ रुपये के विकास कार्य शुरू हुए हैं लेकिन कांग्रेस की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार सहयोग नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि कैप्टन साहब को आराम करने से फुरसत ही नहीं मिलती, वे भला अमृतसर के विकास के लिए कहाँ से समय निकला पायेंगे! उन्होंने कहा कि अमृतसर में आईआईएम स्थापित किया गया है, भटिंडा में एम्स दिया गया है, फिरोजपुर में पीजीआई की स्थापना की जा रही है। पंजाब में अर्बन डेवलपमेंट के तहत लगभग 40 हजार करोड़ रुपये की राशि दी गई है और राज्य में एक हॉर्टीकल्चर यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जनवरी में ही जालियांवाला बाग़ के शहीदों के सम्मान में एक संग्रहालय का उद्घाटन किया है और लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से जालियांवाला बाग़ का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।

कांग्रेस पर बरसते हुए श्री शाह ने कहा कि जिस वक्त देश का विभाजन हो रहा था, गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर हिंदुस्तान की सीमा से केवल 6 किमी दूर रह गया था। कांग्रेस के नेताओं के मन में यदि गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर के प्रति सम्मान होता आज हमें कॉरिडोर बनाने की जरूरत ही नहीं पड़ती। उन्होंने कहा कि एक तो कांग्रेस पार्टी ने आजादी के वक्त करतारपुर साहिब को नजरअंदाज किया और उस पर कांग्रेस ने अपने शासन के 55 वर्षों में कभी भी करतारपुर साहिब कॉरिडोर के लिए कोई कदम भी नहीं उठाये। यह भारतीय जनता पार्टी की नरेन्द्र मोदी सरकार है जिसने अपने कार्यकाल में पवित्र करतारपुर साहिब कॉरिडोर को शुरू कराया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गुरु नानक देव से जुड़े ऐतिहासिक शहर सुल्तानपुर लोधी को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिया है, यहाँ पिंड वाले नानक देव जी के ऐतिहासिक धरोहर की स्थापना की गई है और सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण किया गया है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि 1984 में हुए सिख भाइयों के नरसंहार के गुनाहगारों को सजा दिलाने की रही। इतने सालों तक कांग्रेस और उसके सहयोगियों की सत्ता रही लेकिन एक भी गुनाहगार को न तो सजा मिली और न ही किसी पीड़ित को मुआवजा ही मिला। उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद नानावती कमीशन की रिपोर्ट के आधार पर एसआईटी जांच शुरू की और दोषियों को जेल की सलाखों के पीछे डालने का काम किया। सिख दंगों के पीड़ितों को पहली बार पांच लाख का मुआवजा दिया गया है। और कांग्रेस ने क्या किया? कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के गुरु सैम पित्रोदा से जब 1984 के दंगों को लेकर सवाल पूछा जाता है तो वे कहते हैं - हुआ तो हुआ। यह सैम पित्रोदा की नहीं, कांग्रेस के मन की बात है जो पित्रोदा के मुंह से निकली है। कांग्रेस अध्यक्ष सैम पित्रोदा से माफी मांगने के लिए कह रहे हैं लेकिन मैं राहुल गाँधी से पूछना चाहता हूँ कि क्या केवल सैम पित्रोदा के माफी मांगे लेने पर और सिख दंगे को जस्टिफाई कर नरसंहार की काली छाया समाप्त हो जायेगी? उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मंशा होती तो 1984 के दोषियों को सजा हो चुकी होती, यदि कांग्रेस की मंशा होती तो सिख नरसंहार के पीड़ितों को मुआवजा दे दिया गया होता लेकिन कांग्रेस ने हमेशा 1984 के दंगों को हमेशा ही नजरअंदाज किया।

देश की सुरक्षा के परिप्रेक्ष्य में सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक की चर्चा करते हुए श्री शाह ने कहा कि यह मोदी सरकार है, न्यू इंडिया है, आतंकियों को घर में घुस कर मारता है। उन्होंने कहा कि पहली बार हमने आतंक के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की पहल की है और इस लड़ाई को सीमा पार लेकर गए हैं। उन्होंने कहा कि देश में आतंकी हमला करने वालों को जब देश की सेना उसके घर में घुस कर ठोकती है तो पाकिस्तान को तो दर्द होता ही है लेकिन राहुल गाँधी एंड कंपनी के चेहरे भी लटक जाते हैं क्योंकि उन्हें अपने वोटबैंक की चिंता सताती रहती है, देश की नहीं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अमृतसर की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि देश भर की जनता की यही मांग रहती है कि उनके इलाके के सांसद को मंत्री बनाया जाय जबकि हमने तो एक रेडीमेड मंत्री को प्रत्याशी बना कर अमृतसर भेजा है। आप प्रचंड बहुमत से केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी जी को विजयी बना कर लोक सभा पहुंचाएं, अमृतसर के विकास की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय वित्त मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अरुण जेटली और श्री हरदीप सिंह पुरी मिल कर करने वाले हैं। हम अमृतसर और पंजाब के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: