SALIENT POINTS OF BJP NATIONAL PRESIDENT, SHRI AMIT SHAH ADDRESSING SANKALP MAHA-RALLY AT EXHIBITION GROUND, ETAWAH (UTTAR PRADESH)

Press, Share | Oct 27, 2016

Thursday, 27 October 2016

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा इटावा, उत्तर प्रदेश में संकल्प महारैली में दिए गए उद्बोधन के मुख्य अंश

2014 से बड़ा माहौल 2017 के चुनाव में दिखाई दे रहा है, उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रही है: अमित शाह
*******
श्री नितिन यादव की धरती को, उनकी वीरता एवं उनके बलिदान को पूरा देश नमन करता है: अमित शाह
*******
आजादी के बाद पहली बार हमारे जांबाज सिपाहियों ने देश के दुश्मनों को करारा जवाब देने का काम किया है। हमारी सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक से दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है: अमित शाह
*******
हम देश की सीमाओं से छेड़छाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं कर सकते: अमित शाह
*******
देश की सुरक्षा के लिए बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले सेना के वीर शहीदों को सम्मानित करने का काम भी भारतीय जनता पार्टी कर रही है: अमित शाह
*******
सपा, बसपा और कांग्रेस अपराधियों का अड्डा है। भारतीय जनता पार्टी देश भक्तों की पार्टी है, यहाँ अपराधियों की कोई जगह नहीं है: अमित शाह
*******
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गयी गरीब-कल्याण योजनाओं का फायदा उत्तर प्रदेश की जनता तक नहीं पहुँच पा रहा क्योंकि चाचा और भतीजे में कमीशन की तकरार चल रही है: अमित शाह
*******
मोदी सरकार ने उत्तर प्रदेश को विकास के लिए प्रतिवर्ष एक लाख करोड़ रुपया अधिक देने का काम किया है लेकिन राज्य की जनता के हिस्से में कुछ भी नहीं आने वाला: अमित शाह
*******
यूपी की अखिलेश सरकार ने राज्य की क़ानून-व्यवस्था का मजाक बना कर रख दिया है। यूपी में लॉ एंड आर्डर का मतलब हो गया है - “लो और आर्डर दो”: अमित शाह
*******
सपा की सरपरस्ती में भू-माफिया गाँवों-कस्बों में गरीबों की जमीन पर कब्जा कर बैठ गए हैं। यूपी में भाजपा की सरकार बनते ही या तो ये माफिया लोगों का जमीन छोड़ देंगें या फिर उन्हें राज्य छोड़ कर जाना पड़ेगा: अमित शाह
*******
यूपी को क़ानून-व्यवस्था का असली परिचय कल्याण सिंह की भाजपा सरकार ने कराया था, उस वक्त अपराधी या तो जमीन के अंदर थे या फिर प्रदेश के बाहर थे, हम फिर से ऐसी ही सरकार उत्तर प्रदेश में लायेंगें: अमित शाह
*******
जिसे यह मालूम नहीं है कि आलू फैक्ट्री में नहीं बनता बल्कि इसे धरती माता बनाती है, वह उत्तर प्रदेश का क्या भला करेंगें: अमित शाह
*******
कांग्रेस उत्तर प्रदेश में वोट कटवा पार्टी है, वह यहाँ सपा और बसपा को जिताना चाहती है, इसलिए राहुल गांधी यूपी की सैर पर निकले हैं: अमित शाह
*******
बहन मायावती जी कह रही हैं कि हम राज्य की क़ानून-व्यवस्था ठीक कर देंगें लेकिन उनके शासनकाल में ही राज्य में बलात्कार की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई थी और लगभग 1100 दलितों की हत्याएं कर दी गई थी: अमित शाह
*******
उत्तर प्रदेश की क़ानून-व्यवस्था को न भतीजा ठीक कर सकता है, न बुआ ही ठीक कर सकती है, यह केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही कर सकती है: अमित शाह
*******
यूपीए की सरकार सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकार थी क्योंकि कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत नहीं था, यह सपा और बसपा के समर्थन से ही चलती थी: अमित शाह
*******
सोनिया-मनमोहन की सरकार ने 10 वर्षों के शासनकाल में 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले किये। अंतरिक्ष, पाताल, जमीन, आकाश, समुद्र - ऐसा कोई जगह नहीं छोड़ा, जहां घोटाले न किये हों। 12 लाख करोड़ रुपये सपा, बसपा और कांग्रेस मिलकर डकार गए: अमित शाह
*******
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में केंद्र की भाजपा सरकार के ढ़ाई वर्षों के शासन काल में भ्रष्टाचार का एक भी मामला नहीं आया, यहाँ तक कि हमारे विरोधी भी हमपर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा सकते: अमित शाह
*******
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में देश की हर समस्या का समाधान करने का काम किया जा रहा है: अमित शाह
*******
मैं सारे उत्तर प्रदेश वासियों से कहना चाहता हूँ कि राज्य में एक बार भाजपा सरकार लाइए, उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, उनको यहीं पर रोजगार देने का काम भाजपा सरकार करेगी: अमित शाह
*******
इस चुनाव में उत्तर प्रदेश के युवा इस तरह एकजुट हो जाएँ कि अपराधी बूथ कैप्चर करने के लिए घर से ही न निकल पाएं: अमित शाह
*******

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज, गुरुवार को उत्तर प्रदेश के इटावा में आयोजित संकल्प महारैली में उपस्थित विशाल जन-समूह को संबोधित किया और लोगों से राज्य की भ्रष्टाचारी और अराजक सपा सरकार को उखाड़ कर भारतीय जनता पार्टी की एक विकासोन्मुख व लोक-कल्याणकारी सरकार बनाने का आह्वान किया। श्री शाह ने कहा कि 2014 चुनाव के पहले जब मैं उत्तर प्रदेश का प्रभारी बना, तब मैंने बनारस की पहली ही रैली में कहा था कि दिल्ली का रास्ता लखनऊ से होकर जाता है और यूपी की जनता ने भी देश के अंदर परिवर्तन करने के लिए, देश में विकास की धारा बहाने के लिए श्री नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्त्व में भारतीय जनता पार्टी को अपना पूर्ण समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार का श्रेय मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश को जाता है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 2014 से बड़ा माहौल 2017 के चुनाव में दिखाई दे रहा है, उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि इटावा की धरती पर कदम रखते ही मुझे देश के युवा वीर शहीद श्री नितिन यादव की याद आती है जिन्होंने देश की सीमा की सुरक्षा करते-करते अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन्होंने कहा कि श्री नितिन यादव की धरती को, उनकी वीरता एवं उनके बलिदान को पूरा देश नमन करता है। सपा, बसपा और कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि एक समय था जब देश की सीमाओं की सुरक्षा सपा, बसपा और कांग्रेस की यूपीए सरकार के हाथों थी (उन्होंने कहा कि मैं यूपीए को सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकार इसलिए बोल रहा हूँ क्योंकि कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत नहीं था, कांग्रेस की सरकार सपा और बसपा के समर्थन से ही चलती थी), उस वक्त आये दिन सरहद पर आलिया-मालिया-जमालिया हमला करते थे, हमारे सैनिकों का सिर काटकर उन्हें अपमानित किया जाता था जबकि आज आजादी के बाद पहली बार हमारे जांबाज सिपाहियों ने देश के दुश्मनों को करारा जवाब देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक से दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि हम देश की सीमाओं से छेड़छाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले सेना के वीर शहीदों को सम्मानित करने का काम भी भारतीय जनता पार्टी कर रही है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “सोनिया-मनमोहन की सरकार ने 10 वर्षों के शासनकाल में भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकार ने घोटाले पर घोटाले किये, 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले किये। उन्होंने घोटाले करने में भी न्याय किया, अंतरिक्ष, पाताल, जमीन, आकाश, समुद्र - ऐसा कोई जगह नहीं छोड़ा, जहां घोटाले न किये हों। 12 लाख करोड़ रुपये सपा, बसपा और कांग्रेस मिलकर डकार गए।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में केंद्र की भाजपा सरकार के ढ़ाई वर्षों के शासन काल में भ्रष्टाचार का एक भी मामला नहीं आया, यहाँ तक कि हमारे विरोधी भी हमपर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा सकते।

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने गरीबों के लिए हर दिन औसतन एक योजना शुरू की है जिसका लाभ पूरे देश को मिल रहा है लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता को इसका कोई फायदा नहीं पहुँच रहा है क्योंकि चाचा और भतीजे में कमीशन की तकरार चल रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गरीब-कल्याण योजनाओं को राज्य की जनता तक पहुँचने ही नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने उत्तर प्रदेश को विकास के लिए प्रतिवर्ष एक लाख करोड़ रुपया अधिक देने का काम किया है लेकिन राज्य की जनता के हिस्से में कुछ भी नहीं आने वाला। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में यदि परिवर्तन लाना है, राज्य में यदि विकास करना है, तो यहाँ पर भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी होगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जनता उत्तर प्रदेश की जनता को पाई-पाई का हिसाब देगी।

उत्तर प्रदेश की खस्ताहाल क़ानून-व्यवस्था पर राज्य की सपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यूपी की अखिलेश सरकार ने राज्य की क़ानून-व्यवस्था का मजाक बना कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि यूपी में लॉ एंड आर्डर का मतलब हो गया है - “लो और आर्डर दो।” मथुरा के जवाहर बाग़ कांड का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि क्या बिना सरकार के समर्थन के शहर के बीचों-बीच इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा सकता है? उन्होंने कहा कि सपा की सरपरस्ती में भू-माफिया गाँवों-कस्बों में गरीबों की जमीन पर कब्जा कर बैठ गए हैं। उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा की सरकार बनते ही या तो ये माफिया लोगों का जमीन छोड़ देंगें या फिर उन्हें राज्य छोड़ कर जाना पड़ेगा। मायावती पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बहन मायावती जी कह रही हैं कि हम राज्य की क़ानून-व्यवस्था ठीक कर देंगें लेकिन मैं बहन मायावती जी को याद दिलाना चाहता हूँ कि आपके शासनकाल में ही राज्य में बलात्कार की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई थी, इतना ही नहीं, आपके शासन काल में ही यूपी में 1100 दलितों की हत्याएं कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की क़ानून-व्यवस्था को न भतीजा ठीक कर सकता है, न बुआ ही ठीक कर सकती है, यह केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही कर सकती है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को क़ानून-व्यवस्था का असली परिचय कल्याण सिंह की भाजपा सरकार ने कराया था, उस वक्त अपराधी या तो जमीन के अंदर थे या फिर प्रदेश के बाहर थे। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि हमें एक बार मौक़ा दीजिये, हम फिर से ऐसी ही सरकार उत्तर प्रदेश में लायेंगें।

श्री शाह ने कहा कि सपा अपराधियों का ठिकाना बन गया है, बसपा का भी यही हाल है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश भक्तों की पार्टी है, यहाँ अपराधियों की कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा, बसपा-सपा ने 15 वर्षों तक जो उत्तर प्रदेश में खेल खेला है, इससे यूपी का विकास नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि देश में जहां-जहां भी भाजपा सरकारें हैं, वहां हर गाँव बिजली पहुँची है, हर गाँव सड़कों से जुड़ा हुआ है, हर खेत में पानी पहुंचा है, अरबों-खरबों का इन्वेस्टमेंट हुआ है लेकिन उत्तर प्रदेश में विकास का ऐसा कोई काम नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि यहाँ न तो रोजगार है और न ही शिक्षा व स्वास्थ्य की ही अच्छी सुविधाएं ही हैं। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि मैं सारे उत्तर प्रदेश वासियों से कहना चाहता हूँ कि राज्य में एक बार भाजपा सरकार लाइए, उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, उनको यहीं पर रोजगार देने का काम भाजपा सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में देश की हर समस्या का समाधान करने का काम किया जा रहा है।

राहुल गांधी के ‘आलू-फैक्ट्री’ वाले बयान पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जिसे यह मालूम नहीं है कि आलू फैक्ट्री में नहीं बनता बल्कि इसे धरती माता बनाती है, वह उत्तर प्रदेश का क्या भला करेंगें! उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता को, मैनपुरी, सैफई व इटावा के किसानों को आलू की फैक्ट्री की जरूरत नहीं है, उन्हें आलू के चिप्स बनाने की फैक्ट्री की जरूरत है ताकि यहां के किसानों को आलू के अच्छे दाम मिल सके। उन्होंने कहा कि यदि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो यहाँ आलू के चिप्स की फैक्ट्री लगाई जायेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार जो दिल्ली में 10 वर्षों तक चली, वह सपा और बसपा के समर्थन से चली, अब कांग्रेस उनका ऋण उतारने के लिए उत्तर प्रदेश में चुनाव मैदान में है क्योंकि उन्हें मालूम है कि उनकी सरकार उत्तर प्रदेश में तो बनने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में वोट कटवा पार्टी है, वह यहाँ सपा और बसपा को जिताना चाहती है, इसलिए राहुल गांधी यूपी की सैर पर निकले हैं।

श्री शाह ने उत्तर प्रदेश की जनता को आगाह करते हुए कहा कि उन्हें राज्य में एम्स लाने वाले श्री नरेन्द्र मोदी की भाजपा सरकार चाहिए या सपा-बसपा चाहिए, उत्तर प्रदेश की जनता को रोजगार का वादा करने वाले मोदी चाहिए या सपा-बसपा चाहिए, देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने वाले नरेंद्र भाई चाहिए या सपा-बसपा चाहिए, उत्तर प्रदेश के गांवों में बिजली पहुंचाने का जिसका संकल्प है, उन श्री नरेंद्र मोदी की भाजपा चाहिए या सपा-बसपा चाहिए! उन्होंने राज्य के युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि इस चुनाव में उत्तर प्रदेश के युवा इस तरह एकजुट हो जाएँ कि अपराधी बूथ कैप्चर करने के लिए घर से ही न निकल पाएं। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता इस बार प्रतिज्ञा करके निकले कि इस बार के चुनाव में सपा-बसपा की गुंडई नहीं चलने देंगें।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: