Press, Share | Apr 29, 2017
Saturday, 29 April 2017
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा स्टेट गेस्ट हाउस (जम्मू) में आयोजित बुद्धिजीवी वर्ग सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने रिफॉर्म्स के बदले ट्रांसफॉर्मेशन को अपनी कार्यपद्धति का हिस्सा बनाया है: अमित शाह
*********
विकास का मॉडल ऐसा होना चाहिए जो सर्व-स्पर्शीय एवं सर्व-समावेशक हो और मोदी सरकार विकास के इसी मॉडल पर काम कर रही है: अमित शाह
*********
मैं इतना निश्चित रूप से कह सकता हूँ कि जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार में विगत तीन सालों में जितना कार्य हुआ है, वह 50 सालों में कभी नहीं हुआ: अमित शाह
*********
जो पार्टियां विचारधारा के आधार पर नहीं चलती, गरीब-कल्याण के आधार पर नहीं चलती, जिस के पास एक सर्व्स्पर्शीय सर्व-समावेशी विकास का मॉडल नहीं है, जहां आतंरिक लोकतंत्र नहीं है, वह देश में विकास नहीं ला सकती: अमित शाह
*********
विचारधारा के आधार पर जन-कल्याण और देश के विकास के लिए काम करने वाली एकमात्र पार्टी भारतीय जनता पार्टी है: अमित शाह
*********
अगर बहुदलीय संसदीय लोकतंत्र प्रणाली को मजबूत बनाना है तो किसी एक पार्टी में चार गुण होने बहुत जरूरी हैं, पहला - पार्टी में आतंरिक लोकतंत्र मजबूत होना चाहिए, दूसरा - पार्टी विचारधारा के आधार पर चलनी चाहिए, तीसरा - संविधान की स्पिरिट को सच्चे अर्थ में समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना और चौथा - कुशल नेतृत्व: अमित शाह
*********
जिस पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र है, वही देश के लोकतंत्र की रक्षा कर सकती है, वही लोकतांत्रिक मूल्यों को तवज्जो दे सकती है और उसे आगे बढ़ा सकती है: अमित शाह
*********
मैं गौरव के साथ आपको यह बताना चाहता हूँ कि 1650 छोटी बड़ी पार्टियों में से सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसके अन्दर आतंरिक लोकतंत्र बचा हुआ है: अमित शाह
*********
आज हमारा एजेंडा यह होना चाहिए कि देश की राजनीति परिवारवाद, जातिवाद या तुष्टीकरण के आधार पर न चले, बल्कि परफॉरमेंस के आधार पर चले। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि भारतीय जनता पार्टी ने ही देश में पॉलिटिक्स ऑफ़ परफॉरमेंस की शुरुआत की है: अमित शाह
*********
हमें यह देखना चाहिए कि कांग्रेस, कम्युनिस्ट और परिवारवाद व जातिवाद के आधार पर चलने वाली क्षेत्रीय पार्टियों की सरकारों के राज्य में कैसा विकास हुआ है और भारतीय जनता पार्टी की सरकारों में कैसा विकास हुआ है: अमित शाह
*********
2014-2017 के सफ़र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास की नई कहानी लिखी है, भारत दुनिया की सबसे तेज गति से विकास करने वाली अर्थव्यवस्था बनी है: अमित शाह
*********
सर्जिकल स्ट्राइक के जरिये आज हिन्दुस्तान ने दुनिया भर में यह संदेश दिया है कि अब हमारी सीमाओं की ओर कोई बुरी नजर से नहीं देख सकता, हम शांति तो चाहते हैं लेकिन सीमाओं पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं कर सकते: अमित शाह
*********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश में बड़े आर्थिक सुधारों व चुनाव सुधारों की नींव रखी है: अमित शाह
*********
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज जम्मू (जम्मू-कश्मीर) के स्टेट गेस्ट हाउस में प्रबुद्ध वर्ग के लोगों से रू-ब-रू हुए और विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक अलग प्रकार की पार्टी है और जब मैं अलग प्रकार की पार्टी कहता हूँ तो इसके मूल में पार्टी की स्थापना से लेकर आज तक भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं के कृतित्व, परिश्रम, त्याग और बलिदान की पृष्ठभूमि है। उन्होंने कहा कि जब किसी भी पार्टी के बारे में जानना हो, जब किसी भी पार्टी को समझना हो तो उस पार्टी की स्थापना के मूल में जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमने देश को आगे ले जाने के लिए आजादी के बाद हमने केंद्र हो या राज्य, हर जगह हमने प्रेसिडेंशियल सिस्टम नहीं बल्कि मल्टी पार्टी पार्लियामेंट्री डेमोक्रेटिक सिस्टम को स्वीकार किया है, बहुदलीय संसदीय लोकतंत्र प्रणाली को स्वीकार किया है और इस तरह हमारे लोकतंत्र में पार्टियों की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है। उन्होंने कहा कि अगर हमें इस बहुदलीय संसदीय लोकतंत्र प्रणाली को सही तरीके से आगे ले जाना है तो किसी एक पार्टी में चार गुण होना बहुत जरूरी है - पहला, पार्टी में आतंरिक लोकतंत्र मजबूत होना चाहिए, दूसरा - पार्टी विचारधारा के आधार पर चलने वाली पार्टी होनी चाहिए, तीसरा - संविधान की स्पिरिट को सच्चे अर्थ में समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना और चौथा - नेतृत्व। उन्होंने कहा कि इन चार प्रमुख बिन्दुओं के आठार पर पार्टियों का तुलनात्मक अध्ययन और विश्लेषण कर के ही हमारे लोकतंत्र को ज्यादा ताकतवर और मजबूत बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इन चारों बिन्दुओं के परिप्रेक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी के बारे में बात करने मैं यहाँ आपके समक्ष आया हूँ।
श्री शाह ने कहा कि सबसे पहले मैं पार्टी के आंतरिक लोकतंत्र की चर्चा करूंगा। उन्होंने कहा कि 1650 छोटी बड़ी पार्टियों में से सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसके अन्दर आतंरिक डेमोक्रेसी बची हुई है जहां हर तीन साल में बूथ से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक का चुनाव संविधान के अनुसार समयबद्ध तरीके से संपन्न होता है। उन्होंने कहा कि आप यह नहीं बता सकते कि भारतीय जनता पार्टी का अगला अध्यक्ष कौन होगा लेकिन कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा, ये सब जानते हैं, फारुख साहब ने तो स्पष्ट ही कर दिया। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी में आतंरिक लोकतंत्र नहीं है, वह देश का कभी भला नहीं कर सकती, देश में परिवर्तन नहीं ला सकती। उन्होंने खुद का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि बिना किसी पॉलिटिकल बैकग्राउंड के एक बूथ अध्यक्ष जब पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है तो पार्टी के आंतरिक लोकतंत्र का इससे बड़ा उदाहरण कुछ और नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी हों, आडवाणी जी हों, उनका कोई पॉलिटिकल बैकग्राउंड नहीं था, श्री नरेन्द्र भाई मोदी एक गरीब परिवार से निकल कर देश के प्रधानमंत्री बने, जन संघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी की यात्रा में हमारे जितने भी नेता हुए, उनके पीछे किसी राजनीतिक परिवार की विरासत नहीं थी, उन्होंने पार्टी के लिए काम किया, पार्टी के सिद्धांतों के लिए अपना सर्वस्व अर्पण किया और समाज में पार्टी को स्वीकृति दिलाने के साथ-साथ देश के विकास के लिए कार्य किया और यही अपेक्षित भी है। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र है, वही देश के लोकतंत्र की रक्षा कर सकती है, वही लोकतांत्रिक मूल्यों को तवज्जो दे सकती है और उसे आगे बढ़ा सकती है। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र नहीं है, जो केवल एक परिवार और व्यक्ति के निहित स्वार्थ की पूर्ति के लिए समर्पित हो, उनकी नीतियाँ देश का भला नहीं कर सकती और जिस पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र है, वही देश के लिए समर्पित होगी, और मुझे भरोसा है कि जिस प्रकार की हमारी कार्यप्रणाली पंडित दीनदयाल जी बना कर गए हैं, पार्टी उसी कार्यप्रणाली पर निरंतर चलती रहेगी और देश के विकास के लिए काम करती रहेगी।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दूसरा गुण है - ऑडियोलॉजी अर्थात् विचारधारा,यदि देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाना है, यदि देश की संसदीय व्यवस्था को मजबूत बनाना है तो आइडियोलॉजी होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि विचारधारा का मतलब है - देश के लिए बनने वाली सभी नीतियों पर पार्टी का स्पष्ट दृष्टिकोण उपलब्ध होना और उस दृष्टिकोण के आधार पर देश के लोकतांत्रिक प्रणाली के माध्यम से अपना पक्ष रखना। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हो या वामपंथी दल या फिर क्षेत्रीय पार्टियां – उनके पास देश के लिए कोई आइडियोलॉजी ही नहीं है, कोई विचारधारा ही नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का गठन तो देश की आजादी को प्राप्त करने के लिए किया गया था, वह तो आजादी को प्राप्त करने के लिए एक स्पेशल पर्पस व्हेकिल भर थी, उसकी कोई विचारधारा ही नहीं थी, उसमें सभी विचारधाराओं वाले लोग थे। उन्होंने कहा कि देश जब आजाद हुआ तो महात्मा गांधी जी ने कांग्रेस को ख़त्म करने की अपील की थी लेकिन देश का दुर्भाग्य था कि इसे किसी ने नहीं माना और कांग्रेस पार्टी चलती रही, बाद में इससे कई पार्टियां अलग-अलग समय पर बाहर निकलती गई क्योंकि कांग्रेस पार्टी की कोई विचारधारा ही नहीं थी, साथ ही, कांग्रेस के परिवारवाद के कारण उनका आगे बढ़ने का रास्ता बंद हो चुका था। उन्होंने कहा कि आज देश में केवल भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसकी स्थापना विचारधारा के आधार पर हुई है और लगातार अपनी विचारधारा पर ही उसने आगे का सफ़र तय किया है। उन्होंने कहा कि जब डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने जन संघ की स्थापना की थी तो उससे पहले वे पंडित नेहरू जी की सर्वदलीय सरकार में उद्योग मंत्री थे। उन्होंने कहा कि नेहरू जी के नेतृत्व में जब देश की विकास नीति, कृषि नीति, विदेश नीति, अर्थ नीति, रक्षा नीति और शिक्षा नीति का निर्माण हो रहा था तब डॉ मुखर्जी सहित कई मनीषियों को लगा कि नेहरू सरकार देश के लिए जो नीतियाँ बना रही है, उन नीतियों के रास्ते पर यदि यह देश चलता रहा तो पीछे मुड़ने का भी रास्ता नहीं मिलेगा, तब उन लोगों ने एक ऐसी वैकल्पिक नीति को राष्ट्र के सामने रखने का साहस किया जिसमें देश की मिट्टी की सुगंध हो, उससे पाश्चात्य विचारों की बू न आती हो। उन्होंने कहा कि देश के सामने वैकल्पिक विचारधारा प्रस्तुत करने के लिए ही डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के नेतृत्व में भारतीय जन संघ की स्थापना हुई जो भारतीय जनता पार्टी के रूप में आज देश की जनता के सामने है। उन्होंने कहा कि विचारधारा के आधार पर देश के विकास के लिए काम करने वाली यदि कोई पार्टी आज है, तो वह केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी है।
श्री शाह ने कहा कि किसी पार्टी में तीसरा गुण होना चाहिए संविधान की स्पिरिट को सच्चे अर्थ में समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना। उन्होंने कहा कि हमारे संविधान निर्माताओं ने विकास के एक ऐसे मॉडल की कल्पना की थी जिसमें विकास समाज के अंतिम व्यक्ति को स्पर्श कर सके, उसे अन्य लोगों के सामान ही अधिकार प्राप्त हों, उनके बच्चों को भी स्वप्न देखने का अधिकार मिले। उन्होंने कहा कि संविधान के इसी मूलभूत उद्देश्य को पंडित दीनदयाल जी ने बाद में अंत्योदय का नाम दिया। उन्होंने कहा कि इन उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए इस प्रकार की सरकार आनी चाहिए जिसके विकास का मॉडल सर्व-समावेशक और सर्व-स्पर्शीय हो। उन्होंने कहा कि देश ने चारों प्रकार की सरकार देखी है - कांग्रेस की विचारधारा, कम्युनिस्ट की विचारधारा, परिवारवाद व जातिवाद की विचारधारा और भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा के आधार पर चलने वाली सरकारें देखी है। उन्होंने कहा कि अब देश में तुलनात्मक अभियान करने का समय आ गया है, चारों प्रकार के विकास के मॉडल देश की जनता के सामने है, उनके विकास के आंकड़े जनता के सामने उपलब्ध हैं - यह देखना चाहिए कि कांग्रेस की सरकारों में क्या विकास हुआ है, कम्युनिस्ट की राज्य सरकारों में कैसा विकास हुआ है, परिवारवाद व जातिवाद के आधार पर चलने वाली क्षेत्रीय पार्टियों की सरकारों के राज्य में कैसा विकास हुआ है और भारतीय जनता पार्टी की सरकारों में कैसा विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि सबसे अच्छा काम यदि किसी सरकार ने किया है तो वह भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व राज्य सरकारों ने किया है। उन्होंने कहा कि कोई मुझसे असहमत हो सकता है लेकिन लोकतंत्र के अंदर सबसे बड़ा मापदंड क्या होता है अच्छी सरकारों का, वह होता है जनादेश। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जहां-जहां सरकारें बनीं वहां जनता ने बार-बार भारतीय जनता पार्टी को ही चुना है, यही बताता है कि भारतीय जनता पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी ने विकास के मामले में सर्वस्पर्शी और सर्वसमावेशक विकास का मॉडल देश की जनता के सामने रखा है जिसे जनता ने बारंबार अपना समर्थन दिया है चाहे वह गुजरात हो या मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा या फिर राजस्थान। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर में भाजपा को मिली अभूतपूर्व विजय भी इसी तथ्य को रेखांकित करते हैं। उन्होंने कहा कि 10 सदस्यों से जन संघ के रूप में शुरू हुई भारतीय जनता पार्टी 1 करोड़ से अधिक सदस्यों के साथ आज विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, आज पार्टी के 1300 से अधिक विधायक हैं, 300 से अधिक सांसद हैं, 13 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकारें हैं, 4 राज्यों में भाजपा एवं सहयोगी दलों की सरकारें हैं, देश के 60% भू-भाग और 70% आबादी पर भारतीय जनता पार्टी का शासन है, यह दर्शाता है कि भारतीय जनता पार्टी के विकास का मॉडल कितना समृद्ध हुआ है। उन्होंने कहा कि आज हमारा एजेंडा यह होना चाहिए कि देश की राजनीति परिवारवाद, जातिवाद या तुष्टीकरण के आधार पर न चले, बल्कि परफॉरमेंस के आधार पर चले। उन्होंने कहा कि मैं विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि भारतीय जनता पार्टी ने ही देश में पॉलिटिक्स ऑफ़ परफॉरमेंस की शुरुआत की है
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि चौथा गुण है पार्टी का नेतृत्व। उन्होंने कहा कि 2012 के समय को याद कीजिये, जब देश में कांग्रेस-नीत यूपीए का शासन था, देश के युवाओं में गुस्सा और आक्रोश था, महिलायें अपने-आप को असुरक्षित महसूस कर रही थी, आये दिन हमारी सीमाओं का अतिक्रमण होता रहता था, सेनाओं का अपमान होता था, हमारे प्रधानमंत्री विदेशी दौरों पर देश का पक्ष रखने जब जाते थे तो कहीं चर्चा भी नहीं होती थी, देश की अर्थव्यवस्था की हालत खस्ता थी, सरकार का हर मंत्री उस वक्त अपने आप को देश का प्रधानमंत्री समझता था और प्रधानमंत्री को कोई प्रधानमंत्री मानता ही नहीं था। उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थिति में श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में 2014 में भारतीय जनता पार्टी ने लोक सभा चुनाव लड़ा और देश की जनता ने 30 साल बाद किसी एक दल को पूर्ण बहुमत देकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के विकास की बागडोर सौंपी। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार किसी एक गैर-कांग्रेसी दल को पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ और देश विकास के पथ पर तेज गति से अग्रसर हुआ। उन्होंने कहा कि 2014-2017 के सफ़र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास की नई कहानी लिखी है, भारत दुनिया की सबसे तेज गति से विकास करने वाली अर्थव्यवस्था बनी है, कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था की विकास दर को 4.4% पर लाकर छोड़ा, हमने इन तीन सालों में विकास दर को 7.6% तक लाने में सफल हुए हैं और यह लगातार आगे की ओर बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के जरिये आज हिन्दुस्तान ने दुनिया भर में यह संदेश दिया है कि अब हमारी सीमाओं की ओर कोई बुरी नजर से नहीं देख सकता। उन्होंने कहा कि इससे यह संदेश गया कि हम शांति तो चाहते हैं लेकिन सीमाओं पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि चाहे देश की विदेश नीति की बात हो या रक्षा नीति की या फिर आर्थिक मोर्चे पर लड़ाई की बात हो, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी ने हर मोर्चे पर सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किये हैं। उन्होंने कहा कि इन तीन वर्ष में जीएसटी को पारित कराया गया, रेल बजट का आम बजट में विलय किया गया, 31 मार्च से पहले बजट को पारित करने की एक नई परंपरा की शुरुआत हुई, 40 सालों से लंबित ‘वन रैंक, वन पेंशन’ को मोदी सरकार ने एक ही साल में क्रियान्वयित कर भूतपूर्व सैनिकों के खाते में इसका फायदा पहुंचाने का प्रबंध किया गया और नोटबंदी के जरिये देश की अर्थव्यवस्था को पारदर्शी बनाने की पहल की गई।
श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने रिफॉर्म्स के बदले ट्रांसफॉर्मेशन को अपनी कार्यपद्धति का हिस्सा बनाया है। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का उदाहरण देते हुए कहा कि एलपीजी सब्सिडी के डायरेक्ट बिनिफिट ट्रांसफर के जरिये लगभग 14 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी की चोरी बचाई गई, फिर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ‘गिव इट पहल’ के जरिये देश के संपन्न लोगों से गैस सब्सिडी छोड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के एक अपील पर 1.40 करोड़ से अधिक लोगों ने अपनी सब्सिडी को देश के गरीब लोगों के लिए छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि इससे जितनी राशि की बचत हुई, उससे केंद्र की भाजपा सरकार ने देश के दो करोड़ से अधिक गरीब महिलाओं के घर में गैस कनेक्शन पहुंचाने का कार्य किया, इसे कहते हैं सोशल एम्पावरमेंट। उन्होंने कहा कि देश के गरीब-से-गरीब नागरिकों को भी अच्छी जिन्दगी जीने का अधिकार है, उनके पास अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं, अच्छी शिक्षा और अपना घर हो, इसके लिए हमने योजनायें न केवल बनाई हैं बल्कि उसे नीचे तक पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि देश को खुले शौच से मुक्ति के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अभियान का शुभारंभ किया और देखते ही देखते स्वच्छता अभियान देश के हर नागरिक का अभियान बन गया। उन्होंने कहा कि हमने जन-भागीदारी के जरिये सामाजिक समस्याओं का हल ढूँढने की पहल की है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि देश में आज तक जितनी भी योजनायें बनती थी, उसमें गरीब की चिंता कभी की ही नहीं जाती थी, खैरात देकर गरीबों के वोट बटोर लिए जाते थे मगर उनके जीवन को ऊपर उठाने का प्रयास कभी नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित और वंचितों के कल्याण के लिए ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मूलमंत्र पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अंत्योदय को किस प्रकार से कोई सरकार चरितार्थ कर सकती है, उसका सबसे बड़ा उदाहरण भारतीय जनता पार्टी की नरेन्द्र मोदी सरकार है। उन्होंने कहा कि 2014 में भाजपा की सरकार बनने के वक्त इस देश में 60 करोड़ लोगों के पास बैंक अकाउंट नहीं था, तब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश के गरीबों को देश के अर्थतंत्र से जोड़ने का आह्वान किया और अब तक लगभग 28 करोड़ से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री जन-धन योजना से जोड़ा गया। उन्होंने कहा कि मुद्रा बैंक योजना से देश के करोड़ों युवाओं को स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार दिया गया है, स्किल इंडिया, स्टार्ट-अप और स्टैंड-अप इंडिया के जरिये देश के युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें विश्व के युवा के साथ प्रतिस्पर्द्धा के लिए एक प्लेटफोर्म मुहैया कराया गया है। उन्होंने कहा कि भीम ऐप के जरिये देश के गरीब से गरीब लोगों को डिजिटलाइजेशन से जोड़ कर उन्हें फिंगर पर मोबाइल बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई है। उन्होंने कहा कि सात करोड़ से अधिक घरों में शौचालय पहुंचा कर प्रधानमंत्री जी ने देश के करोड़ों बच्चियों को आत्म-सम्मान के साथ जीन का अधिकार दिया है।
श्री शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में विकास के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कई योजनाओं का शुभारंभ किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में दो एम्स, पांच मेडिकल कॉलेज, 80 हजार करोड़ रुपये का विशेष पैकेज दिया गया, जन-धन योजना के तहत 20 लाख से अधिक लोगों के बैंक खाते खोले गए, मुद्रा योजना के तहत राज्य के हजारों युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराये गए। उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस-नीत यूपीए सरकार में जहां जम्मू-कश्मीर को 19 हजार करोड़ रुपये मिलते थे, अब मोदी सरकार में बढ़ कर यह लगभग 58 हजार करोड़ रुपये हो गयी है, करों में मिलने वाली हिस्सेदारी भी बढ़ाई गई है, विकास के और बहुत से कार्य हुए हैं, मैं इतना निश्चित रूप से कह सकता हूँ कि जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार में विगत तीन सालों में जितना कार्य हुआ है, वह 50 सालों में कभी नहीं हुआ।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आपसे परिचर्चा करने का उद्देश्य आप लोगों से मेरी पार्टी का परिचय कराना है। उन्होंने कहा कि देश भर में जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी को अभूतपूर्व समर्थन मिला है, मैं चाहता हूँ कि यह सीमावर्ती राज्य भी भारतीय जनता पार्टी का मजबूत गढ़ बने। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल जन्म शताब्दी वर्ष में मेरा यह प्रयास था कि भारतीय जनता पार्टी बाकी पार्टियों की अपेक्षा किस तरह से देश की भलाई और जन-कल्याण के लिए कार्य कर रही है, उस कामकाज, हमारे सिद्धांतों और हमारी सरकार के काम का परिचय आप लोगों के साथ कराया जा सके।