SALIENT POINTS OF BJP NATIONAL PRESIDENT SHRI AMIT SHAH JI SPEECH IN ARRAH (BHOJPUR) & ROAD SHOW IN PATNA

Press, Share | May 11, 2019

11 May 2019

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा बिहार के आरा (भोजपुर) में आयोजित रैली और पटना में भव्य रोड शो में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

मैंने अब तक 300 से अधिक लोक सभा क्षेत्रों का भ्रमण किया और हर जगह केवल एक ही नारा है और वह है - मोदी-मोदी। उन्होंने कहा कि देश की जनता को महामिलावटी शासन नहीं चाहिए, देश की सुरक्षा चाहिए, देश में शांति चाहिए और पुनः प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी चाहिए
*********
आजादी के 55 सालों में कांग्रेस की चार-चार पीढ़ियों ने देश के लिए जितना काम नहीं किया, उससे कहीं अधिक काम श्री मोदी जी ने केवल पांच वर्षों में कर के दिखा दिया है। राहुल गाँधी कांग्रेस के 55 वर्ष के कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को लेकर आयें, हमारा कोई भी कार्यकर्ता उनसे बहस को तैयार है
*********
आरा में अब तक लगभग 2,05,000 से अधिक गरीब माताओं को गैस कनेक्शन दिए गए हैं, आयुष्मान भारत योजना के तहत आरा में 25,000 से अधिक कार्ड बांटे जा चुके हैं, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग 30 हजार गरीबों के घर बनवाये गए, लगभग 429476 शौचालयों का निर्माण हुआ है
*********
आरा में पासपोर्ट सेवा शुरू हुई है, आरा-पटना पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत की गई है, आरा-सासाराम नयी ट्रेन सेवा शुरू की गई है, आरा से रांची के लिए साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है और आरा-सासाराम रेलखंड का विद्युतीकरण का कार्य अपने अंतिम चरण में है
*********
बिहार को आईआईटी दी गई है, गया में आईआईएम की स्थापना की गई है, NIIT भी शुरू किया गया है और बिहार में दूसरा एम्स भी देने का काम मोदी सरकार ने किया है। छपरा और पूर्णियां में मेडिकल कॉलेज स्थापित किया गया है
*********
लगभग 10 हजार करोड़ रुपये की लागत से 1300 मेगावाट का बक्सर थर्मल पावर स्टेशन बनाया जा रहा है, बरौनी रिफाइनरी का विस्तार किया गया है और इसमें एक नए यूनिट की शुरुआत की गई है। बरौनी में खाद कारखाना शुरू की गई है
*********
बिहार के किसानों की भलाई के लिए लगभग 380 करोड़ रुपये की लागत से तीन मेगा फ़ूड पार्क बनाया जा रहा है, लगभग 13000 करोड़ रुपये से पटना में मेट्रो प्रोजेक्ट को शुरू किया जा रहा है और पटना में अहमदाबाद की तर्ज पर रिवर फ्रंट बनाने की भी शुरुआत की गई है
*********
गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार, जातिवाद और तुष्टिकरण और विकास विरोधी सरकार लालू शासन की पहचान है जबकि भाजपा-जद (यू) की एनडीए सरकार ने बिहार के जंगलराज का उन्मूलन कर सुशासन की शुरुआत की है
*********
महामिलावटी ठगबंधन वाले बिहार को फिर से जंगलराज और लालटेन युग में ले जाना चाहते हैं जबकि भाजपा-नीत एनडीए गठबंधन बिहार को देश का नंबर एक राज्य बनाने के लिए काम कर रहा है
*********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अगुआई में सुशील मोदी - नीतीश कुमार की जोड़ी बिहार को अगले 5 सालों में बिहार को पूर्ण विकसित राज्य बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। नीतीश कुमार और सुशील मोदी के सुशासन ने बिहार की पहचान को विकास करने वाले राज्य के रूप में प्रतिष्ठित किया है
*********
10 साल तक केंद्र में सोनिया-मनमोहन की कांग्रेस सरकार रही जो लालू-राबड़ी के समर्थन से चल रही थी लेकिन उन्होंने बिहार को अंतिम पांच वर्षों में केवल 1,93,818 करोड़ रुपये ही दिए जबकि मोदी सरकार ने बिहार के लिए लगभग 6,06,786 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की
*********
हमने अपने संकल्प पत्र में तय किया है कि जब 2022 में देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे हो रहे होंगे, एक भी परिवार ऐसा नहीं होगा जिसके पास अपना घर न हो, घर में बिजली, गैस कनेक्शन, पीने का पानी और शौचालय न हो
*********
एयर स्ट्राइक के बाद एक ओर देश में उत्साह का माहौल था तो दूसरी ओर पाकिस्तान सहित राहुल गाँधी एंड कंपनी के कार्यालय में मातम छाया हुआ था। मैं राहुल गाँधी एंड कंपनी से पूछना चाहता हूँ कि पाकिस्तान के आतंकवादी मरे तो आपके चेहरे का नूर क्यों गायब हो गया?
*********
कांग्रेस की आतंकवाद पर जो भी नीति रहे लेकिन मोदी सरकार की आतंकवाद के प्रति जीरो टोलरेंस की नीति है। यदि पाकिस्तान से गोली आएगी तो यहाँ से करारा जवाब मिलेगा
*********
कांग्रेस देशद्रोह के कानून को ख़त्म कर देश को टुकड़े-टुकड़े करने का ख़्वाब पाले बैठे देशद्रोहियों को बचाना चाहती है। राहुल गाँधी और लालू यादव चाहे कितना भी जोर लगा लें, मोदी सरकार में भारत माता के टुकड़े करने का ख़्वाब पाले बैठे देशद्रोहियों की जगह जेल की सलाखों के पीछे ही होगी
*********
मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि जब तक भारतीय जनता पार्टी के एक भी कार्यकर्ता के शरीर में प्राण है, जम्मू-कश्मीर को भारत से कोई अलग नहीं कर सकता चाहे राहुल गाँधी कुछ भी कर लें। जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा
*********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के रूप में भारतीय जनता पार्टी ने देश को परिश्रम की पराकाष्ठा पार करने वाले एक मेहनती, पारदर्शी और निर्णायक नेतृत्व दिया है। पिछले पांच वर्षों में मोदी सरकार ने कई ऐसे ऐतिहासिक फैसले लिए हैं जो देश और समाज को आगे ले जाने वाले हैं
*********

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज बिहार में आरा के ऐतिहासिक रमना मैदान में केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री आर. के. सिंह के समर्थन में आयोजित विशाल जन-सभा को संबोधित किया और देश के प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक वीर बाबू कुँवर सिंह को नमन करते हुए केंद्र में ‘फिर एक बार, मोदी सरकार' बनाने की अपील की। इसके बाद उन्होंने पटना में कदमकुआं से लेकर गाँधी मैदान तक केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री रवि शंकर प्रसाद जी के समर्थन में एक भव्य रोड शो किया।

श्री शाह ने कहा कि मैंने अब तक 300 से अधिक लोक सभा क्षेत्रों का भ्रमण किया और हर जगह केवल एक ही नारा है और वह है - मोदी-मोदी। उन्होंने कहा कि देश की जनता को महामिलावटी शासन नहीं चाहिए, देश की सुरक्षा चाहिए, देश में शांति चाहिए और पुनः प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी चाहिए। उन्होंने कहा कि आजादी के 55 सालों में कांग्रेस की चार-चार पीढ़ियों की सरकारों ने देश के विकास के लिए जितना काम नहीं किया, उससे कहीं अधिक काम श्री मोदी जी ने केवल पांच वर्षों में कर के दिखा दिया है। उन्होंने राहुल गाँधी को चुनौती देते हुए कहा कि राहुल गाँधी कांग्रेस के 55 वर्ष के कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को लेकर आयें, हमारा कोई भी जिलाध्यक्ष उनसे हर विषय पर बहस करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के रूप में भारतीय जनता पार्टी ने देश को परिश्रम की पराकाष्ठा पार करने वाले एक मेहनती, पारदर्शी और निर्णायक नेतृत्व दिया है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में मोदी सरकार ने कई ऐसे ऐतिहासिक फैसले लिए हैं जो देश और समाज को आगे ले जाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार आने के बाद पिछले 5 वर्षों में 7 करोड़ गरीबों के घर में मुफ्त में गैस कनेक्शन पहुंचाई गई, ढाई करोड़ गरीबों के लिए आवास उपलब्ध कराये गए, लगभग 9 करोड़ से अधिक शौचालय बनाए गए, लगभग 2 करोड़ 35 लाख घरों में बिजली पहुंचाई गई और देश के 50 करोड़ गरीबों को आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपये प्रतिवर्ष का स्वास्थ्य-लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अब तक लगभग 25 लाख गरीब लाभान्वित हुए हैं।

आरा में हुए विकास कार्यों को रेखांकित करते हुए श्री शाह ने कहा कि आरा में अब तक लगभग 2,05,000 से अधिक गरीब माताओं को गैस कनेक्शन दिए गए हैं, आयुष्मान भारत योजना के तहत आरा में 25,000 से अधिक कार्ड बांटे जा चुके हैं, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग 30 हजार गरीबों के घर बनवाये गए, लगभग 429476 शौचालयों का निर्माण हुआ है, सोन नदी पर अब्दुल बारी पुल के समांतर एक नए पुल के निर्माण की स्वीकृत दी गई है, फुलवारी गुमटी के पास नए पुल का निर्माण शुरू हो गया है, आरा-मोहनियां सड़क का पुनर्निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है, आरा-साराराम नेशनल हाइवे का चौड़ीकरण किया जा रहा है और आरा के दोनों ओर बाईपास का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि आरा-पटना पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत की गई है, आरा-सासाराम नयी ट्रेन सेवा शुरू की गई है, आरा से रांची के लिए साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है और आरा-सासाराम रेलखंड का विद्युतीकरण का कार्य अपने अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि अब आरा में ही पासपोर्ट केंद्र खुल गया है जिससे यहाँ के लोगों को काभी फायदा पहुंचेगा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मोदी सरकार द्वारा बिहार के विकास के लिए उठाये गए क़दमों को उल्लेखित करते हुए कहा कि बिहार को आईआईटी दी गई है, गया में आईआईएम की स्थापना की गई है, NIIT भी शुरू किया गया है और बिहार में दूसरा एम्स भी देने का काम मोदी सरकार ने किया है। छपरा और पूर्णियां में मेडिकल कॉलेज स्थापित किया गया है, गया में मेडिकल कॉलेज को अपग्रेड किया गया है, बिहार में प्राकृतिक गैस की पाइपलाइन बिछाई गई है। साथ ही, मुजफ्फरपुर और पटना से होती हुए एलपीजी पाइपलाइन भी बिछाई गई है। उन्होंने कहा कि लगभग 10 हजार करोड़ रुपये की लागत से 1300 मेगावाट का बक्सर थर्मल पावर स्टेशन बनाया जा रहा है, बरौनी रिफाइनरी का विस्तार किया गया है और इसमें एक नए यूनिट की शुरुआत की गई है। बरौनी में खाद कारखाना शुरू की गई है। बिहार के किसानों की भलाई के लिए लगभग 380 करोड़ रुपये की लागत से तीन मेगा फ़ूड पार्क बनाया जा रहा है, लगभग 13000 करोड़ रुपये से पटना में मेट्रो प्रोजेक्ट को शुरू किया जा रहा है और पटना में अहमदाबाद की तर्ज पर रिवर फ्रंट बनाने की भी शुरुआत की गई है।

श्री शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सबसे बड़ा काम किया है बिहार को जंगलराज से मुक्त करने का। उन्होंने कहा कि गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार, जातिवाद और तुष्टिकरण और विकास विरोधी सरकार लालू शासन की पहचान है जबकि भारतीय जनता पार्टी और जदयू की एनडीए सरकार ने बिहार के जंगलराज का उन्मूलन कर सुशासन की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी के सुशासन ने बिहार की पहचान को विकास करने वाले राज्य के रूप में प्रतिष्ठित किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अगुआई में सुशील मोदी - नीतीश कुमार की जोड़ी बिहार को अगले 5 सालों में बिहार को पूर्ण विकसित राज्य बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि महामिलावटी ठगबंधन वाले बिहार को फिर से जंगलराज और लालटेन युग में ले जाना चाहते हैं जबकि भाजपा-नीत एनडीए गठबंधन बिहार को देश का नंबर एक राज्य बनाने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में सुशासन लाने और कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने का काम भारतीय जनता पार्टी और जदयू की सरकार ने किया है। लालू यादव के शासन काल में बिहार का विकास दर 3% से भी नीचे चला गया था जबकि एनडीए के शासन काल में बिहार का औसत विकास दर 11.33% तक पहुंचाने का काम नीतीश जी की भाजपा-जद (यू) सरकार में हुआ है। बिहार में प्रति व्यक्ति आय जहां –0.12% थी वहीँ एनडीए सरकार में यह 31% तक पहुँच गयी।

भाजपा अध्यक्ष ने राहुल गाँधी पर हमला करते हुए कहा कि बिहार की जनता कांग्रेस पार्टी के एक ही परिवार की पांच पीढ़ियों के कामकाज का हिसाब मांग रही है। कांग्रेस ने आज़ादी के बाद 55 वर्षों तक देश में शासन किया लेकिन बिहार विकास में पिछड़ता ही चला गया। उन्होंने कहा कि 10 साल तक केंद्र में सोनिया-मनमोहन की कांग्रेस सरकार रही जो लालू-राबड़ी के समर्थन से चल रही थी लेकिन उन्होंने बिहार को अंतिम पांच वर्षों में केवल 1,93,818 करोड़ रुपये ही दिए जबकि मोदी सरकार ने बिहार के लिए लगभग 6,06,786 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने लगभग 1।25 लाख करोड़ रुपये बिहार को देने का वादा किया था, जिसमें 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्य शुरू भी हो चुके हैं। नरेन्द्र मोदी सरकार पिछले 5 सालों में युवाओं, गरीबों, आदिवासियों, महिलाओं, किसानों, गाँवों और शहरों के लिए 133 योजनायें लेकर आई है। उन्होंने कहा कि हमने अपने संकल्प पत्र में तय किया है कि जब 2022 में देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे हो रहे होंगे, एक भी परिवार ऐसा नहीं होगा जिसके पास अपना घर न हो, घर में बिजली, गैस कनेक्शन, पीने का पानी और शौचालय न हो। बिहार में विकास की जो शुरुआत सुशासन बाबू नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए शासन में हुई है, उसे हमें और आगे ले जाना है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर किसानों को खेती के लिए ब्याज-मुक्त ऋण उपलब्ध कराये जायेंगे। किसानों, मजदूरों और छोटे व्यापारियों को 60 वर्ष की उम्र के बाद से मासिक पेंशन दी जायेगी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने जो सबसे महत्वपूर्ण काम किया है, वह है देश को सुरक्षित रखने का। उन्होने देश के सुरक्षा के प्रति असंवेदनशील पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों पर हमला करते हुए कहा कि 10 सालों तक देश में यूपीए की सरकार थी, अपने वोट बैंक के लिए इन्होंने देश की सुरक्षा को भी ताक पर रख दिया था। मोदी सरकार बनने के बाद जब उरी हमला हुआ तो हमने सर्जिकल स्ट्राइक करके पाकिस्तान को ठिकाने लगाने का काम किया। इसके बाद भी पाकिस्तान सुधरा नहीं और पुलवामा हमला किया तो हमारे जवानों ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर एयर स्ट्राइक करके आतंकियों को मौत की नींद सुला कर बदला लेने का काम किया। एयर स्ट्राइक के बाद देश का सम्मान पूरे विश्व में बढ़ा। एयर स्ट्राइक के बाद एक ओर देश में उत्साह का माहौल था तो दूसरी ओर पाकिस्तान सहित राहुल गाँधी एंड कंपनी के कार्यालय में मातम छाया हुआ था। मैं राहुल गाँधी एंड कंपनी से पूछना चाहता हूँ कि पाकिस्तान के आतंकवादी मरे तो आपके चेहरे का नूर क्यों गायब हो गया? राहुल गाँधी के गुरु सैम पित्रोदा ने कहा कि पाकिस्तानी से बात करो, आतंकियों पर बम मत गिराओ लेकिन मैं आप लोगों से पूछना चाहता हूँ कि जो देश हमारे 40 जवानों की जान ले ले, उनसे बात करनी चाहिए या बम गिराना चाहिए? कांग्रेस की आतंकवाद पर जो भी नीति रहे लेकिन मोदी सरकार की आतंकवाद के प्रति जीरो टोलरेंस की नीति है। यदि पाकिस्तान से गोली आएगी तो यहाँ से करारा जवाब मिलेगा।

कांग्रेस पार्टी पर हमला जारी रखते हुए श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस देशद्रोह के कानून को ख़त्म कर देश को टुकड़े-टुकड़े करने का ख़्वाब पाले बैठे देशद्रोहियों को बचाना चाहती है। राहुल गाँधी और लालू यादव चाहे कितना भी जोर लगा लें, जब तक केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार है, भारत माता के टुकड़े करने का ख़्वाब पाले बैठे देशद्रोहियों की जगह जेल की सलाखों के पीछे ही होगी। इसी तरह राहुल गाँधी के साथी उमर अब्दुल्ला मांग करते हैं कि जम्मू-कश्मीर में भी अलग से प्रधानमंत्री होना चाहिए लेकिन राहुल गाँधी और लालू यादव चुप रहते हैं। मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि जब तक भारतीय जनता पार्टी के एक भी कार्यकर्ता के शरीर में प्राण है, जम्मू-कश्मीर को भारत से कोई अलग नहीं कर सकता।

श्री शाह ने कहा कि एक ओर भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के सभी दल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एकजुट हैं तो वहीं दूसरी ओर महामिलावट वाली राहुल गाँधी एंड कंपनी है जिसके न तो नेतृत्व का पता है, न नीति का और न ही सिद्धांत का। जब महागठबंधन के नेताओं से पूछा जाता है कि आपके प्रधानमंत्री के प्रत्याशी कौन हैं तो कोई जवाब नहीं मिलता है। मैं बिहार की जनता से करबद्ध निवेदन करने आया हूँ कि आप भारी बहुमत से श्री रवि शंकर प्रसाद जी और श्री आर. के. सिंह जी को विजयी बना कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथों को मजबूत करें।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: