SALIENT POINTS OF BJP NATIONAL PRESIDENT SHRI AMIT SHAH SPEECH IN HISSAR & CHARKHI DADARI

Press, Share | May 10, 2019

10 May 2019

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा हरियाणा के बरवाला (हिसार) और चरखी दादरी में आयोजित विशाल जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

आज देश की एक ही आवाज है “मोदी-मोदी", देश में एक ही लहर है “मोदी-मोदी" और देश की एक ही आशा है “मोदी-मोदी"। “मोदी-मोदी" का नारा देश की 130 करोड़ जनता के अंतर्मन से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के लिए निकला आशीर्वाद क्योंकि उन्होंने तय कर लिया है कि देश के अगले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ही होंगे
*********
हरियाणा में सालों तक हुड्डा-चौटाला की सरकार रही। चौटाला सरकार आती थी तो गुंडागर्दी बढती थी और हुड्डा की सरकार आती थी तो भ्रष्टाचार जिससे हरियाणा की जनता त्रस्त रहती थी। हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर सरकार आने के बाद यहाँ न गुंडागर्दी रही और न भ्रष्टाचार
*********
हुड्डा जी खुद को जमीन से जुड़ा नेता बतलाते हैं लेकिन हकीकत यह है कि वे जमीन से जुड़े नेता नहीं बल्कि जमीन के खिलाडी हैं जो दामाद के लिए हरियाणा की जमीन दिल्ली की दरबार में देने का काम करते हैं।
*********
हरियाणा के गरीबों, किसानों की भूमि दिल्ली दरबार के दामाद को देने का काम हुड्डा जी ने किया है जिसका हिसाब हरियाणा की जनता इनसे मांग रही है। हरियाणा में काफी अरसे बाद एक नॉन-करप्ट सरकार देने का काम भारतीय जनता पार्टी सरकार ने किया है
*********
एक समय हरियाणा का लिंगानुपात 1000 पुरुषों पर महज 871 महिलाओं का था लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की हरियाणा से “बेटी बचाओ, बेटी पढाओ” की एक अपील पर आज यह आंकडा बढ़ कर अब 922 तक पहुंच गया है
*********
हरियाणा देश का पहला केरोसिन मुक्त राज्य बन गया है। झज्जर में कैंसर संस्थान, फरीदाबाद में ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, पंचकुला में एम्स और पानीपत युद्ध के नायकों के सम्मान में पानीपत युद्ध संग्राहलय बनाने समेत अनेकों काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया
*********
हरियाणा की भाजपा सरकार ने कुरुक्षेत्र में श्रीकृष्ण आयुष विद्यालय की स्थापना की, दीनदयाल उपाध्याय इंस्टीटयूट खोले गए और इस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल हाइवे शुरू किया गया। हिसार के गढ़ी सांपला में 64 फुट ऊँची दीनबंधु छोटू राम की मूर्ति का अनावरण भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया
*********
कांग्रेस ने ‘वन रैंक, वन पेंशन' को वर्षों तक लटकाए रखा जबकि मोदी सरकार ने आते ही इसे मंजूरी दे दी और अब तक लगभग 40 हजार करोड़ रुपये भूतपूर्व सैनिकों के एकाउंट में पहुंचाए जा चुके हैं। हरियाणा में मनोहरलाल खट्टर सरकार ने हर शहीद परिवार के लिए एक सरकारी नौकरी का प्रावधान किया गया है
*********
भाजपा की खट्टर सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बना कर एक नया आयाम स्थापित किया है। अभी-अभी वर्ग चार में लगभग 18 हजार युवाओं को बिना किसी पैरवी और भ्रष्टाचार के पारदर्शी तरीके से नौकरी दी गई। लगभग 65 हजार युवाओं को हरियाणा सरकार ने नौकरी दी है
*********
देश को श्री नरेन्द्र मोदी के रूप में एक प्रामाणिक, संवेदनशील और निर्णायक प्रधानमंत्री मिला है जिन्होंने देश के लिए अपने शरीर का कण-कण और जीवन का क्षण-क्षण देश सेवा के लिए समर्पित कर दिया है
*********
पहले आतंकवादियों पर सर्जिकल स्ट्राइक और अब एयर स्ट्राइक से हिंदुस्तान ने पूरी दुनिया को संदेश दिया है कि भारत अपनी सुरक्षा के लिए आत्मरक्षा में कोई भी कदम उठा सकता है लेकिन मुझे समझ ही नहीं आता कि आतंकी मारे गए पाकिस्तान में लेकिन कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों हो रहा है?
*********
आतंकियों और पाकिस्तान से साथ दोस्ती कांग्रेस की पॉलिसी हो सकती है, भाजपा की नहीं। राहुल गाँधी जितना भी जोर लगा लें लेकिन यह न्यू इंडिया है, आतंकियों को उसी की भाषा में करारा जवाब मिलेगा
*********
कांग्रेस पार्टी के साथी उमर अब्दुल्ला की मांग है कि कश्मीर में अलग से प्रधानमंत्री पद होना चाहिए और राहुल गाँधी चुप्पी साध लेते हैं। राहुल गाँधी कान खोल कर सुन लें, जब तक भारतीय जनता पार्टी के एक भी कार्यकर्ता के शरीर में प्राण शेष है, जम्मू-कश्मीर को हिंदुस्तान से कोई अलग नहीं कर सकता
*********
कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में देशद्रोह के क़ानून को भी ख़त्म करने की बात कही है। दरअसल कांग्रेस पार्टी देशद्रोह के क़ानून को ख़त्म कर जेएनयू में ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे' का नारा लगाने वाले देशद्रोहियों को अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर बचाना चाहती है
*********
केंद्र में पुनः मोदी सरकार बनने पर अगले 5 सालों में एक-एक घुसपैठिए को देश से बाहर निकला जाएगा। श्री नरेन्द्र मोदी के दुबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद हम जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को उखाड़ फेंकेंगे
*********

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज हरियाणा के बरवाला (हिसार) और चरखी दादरी में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और भ्रष्टाचार व जमीन घोटाले को लेकर पूर्ववर्ती कांग्रेस पार्टी और हुड्डा सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए जम कर प्रहार किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हरियाणा की पूर्व कांग्रेस और चौटाला सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा में सालों तक हुड्डा-चौटाला की सरकार रही। चौटाला सरकार आती थी तो गुंडागर्दी बढती थी और हुड्डा की सरकार आती थी तो भ्रष्टाचार जिससे हरियाणा की जनता त्रस्त रहती थी। हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर सरकार आने के बाद यहाँ न गुंडागर्दी रही और न भ्रष्टाचार। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के बड़े नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर बड़ा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि हुड्डा जी खुद को जमीन से जुड़ा नेता बतलाते हैं लेकिन हकीकत यह है कि वे जमीन से जुड़े नेता नहीं बल्कि जमीन के खिलाडी हैं जो दामाद के लिए हरियाणा की जमीन दिल्ली की दरबार में देने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के गरीबों, किसानों की भूमि दिल्ली दरबार के दामाद को देने का काम हुड्डा जी ने किया है जिसका हिसाब हरियाणा की जनता इनसे मांग रही है।

श्री शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मनोहर लाल खट्टर सरकार की कई उपलब्धियां हैं लेकिन सबसे महत्वपूर्ण है हरियाणा के लिंगानुपात में जबदस्त सुधार लाना। उन्होंने कहा कि एक समय हरियाणा का लिंगानुपात 1000 पुरुषों पर महज 871 महिलाओं का था लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की हरियाणा से “बेटी बचाओ, बेटी पढाओ” की एक अपील पर आज यह आंकडा बढ़ कर अब 922 तक पहुंच गया है और ऐसा करके हरियाणा की जनता ने देश के सामने एक उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की एक अन्य महत्वपूर्ण उपलब्धि यह भी है कि यह देश का पहला केरोसिन मुक्त राज्य बन गया है। उन्होंने कहा कि झज्जर में कैंसर संस्थान बनाया गया, फरीदाबाद में ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, पंचकुला में एम्स और पानीपत युद्ध के नायकों के सम्मान में पानीपत युद्ध संग्राहलय बनाने समेत अनेकों काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया। उन्होंने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार ने कुरुक्षेत्र में श्रीकृष्ण आयुष विद्यालय की स्थापना की, दीनदयाल उपाध्याय इंस्टीटयूट खोले गए और इस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल हाइवे शुरू किया गया।

हिसार के विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हिसार के गढ़ी सांपला में 64 फुट ऊँची दीनबंधु छोटू राम की मूर्ति का अनावरण भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया। हिसार को एविएशन हब के रूप में विकसित करने के लिए 600 करोड़ रूपये की परियोजना शुरू की गयी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत जिले में लगभग 90,000 किसानों को 6,000 रूपये दिए गए, जन धन योजना के तहत 3 लाख नए बैंक खाते खोले गए, सौभाग्य योजना के तहत हर घर बिजली पहुंचाई गई, 45 किमी लंबी जींद-हांसी रेल लाइन पूरी की गई, 347 करोड़ की लागत से रोहतक-महम-हांसी रेल लाइन का काम आगे बढाया गया, 10 करोड़ रूपये की लागत से पशु रोग अनुशंधन केंद्र बनाया गया, नारनौल में 100 एकड़ भूमि पर इंडस्ट्रियल एरिया का निर्माण किया गया, हिसार में 115 नए तालाब बनवाकर पानी को जमीन में पहुँचाने का काम किया गया। इन विकासात्मक कार्यों के अतिरिक्त सबसे महत्वपूर्ण कार्य हरियाणा में काफी अरसे बाद एक नॉन-करप्ट सरकार देने का काम भारतीय जनता पार्टी सरकार ने किया।

चरखी-दादरी में विकास कार्यों को रेखांकित करते हुए श्री शाह ने कहा कि भिवानी-महेंद्रगढ़ में लगभग 1240 करोड़ रुपये की लगत से 155 किमी लंबा रोड बनाने का कार्य हुआ है। लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत से एक महिला विद्यालय और 12 करोड़ रुपये की लगत से कन्या विद्यालय बनाया गया है। जिला महेंद्रगढ़ में 80 एकड़ की भूमि पर 500 करोड़ रुपये की लगत से एक नया मेडिकल कॉलेज बनाया गया है, कई किलोमीटर लंबी ग्राम सड़क का निर्माण हुआ है, लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से दो रेलवे ब्रिज का निर्माण हुआ है, चरखी दादरी को नया जिलाया बनाया गया है और लगभग 150 करोड़ रुपये की लगत से राष्ट्रीय राजमार्ग 324 को चार लेन का बनाया गया है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा वीर जवानों की भूमि है लेकिन कांग्रेस ने ‘वन रैंक, वन पेंशन' को वर्षों तक लटकाए रखा। मोदी सरकार के केंद्र में आने के बाद एक ही साल में ‘वन रैंक, वन पेंशन' को स्वीकृति दे दी और अब तक लगभग 40 हजार करोड़ रुपये भूतपूर्व सैनिकों के एकाउंट में पहुंचाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में मनोहरलाल खट्टर सरकार ने हर शहीद परिवार के लिए एक सरकारी नौकरी का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की खट्टर सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बना कर एक नया आयाम स्थापित किया है। अभी-अभी वर्ग चार में लगभग 18 हजार युवाओं को बिना किसी पैरवी और भ्रष्टाचार के पारदर्शी तरीके से मेरिट सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी दी गई। लगभग 65 हजार युवाओं को हरियाणा सरकार ने नौकरी दी है।

श्री शाह ने कहा कि आज देश की एक ही आवाज है “मोदी-मोदी", आज देश में एक ही लहर है “मोदी-मोदी" और देश की एक ही आशा है “मोदी-मोदी"। “मोदी-मोदी" का नारा देश की 130 करोड़ जनता के अंतर्मन से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के लिए निकला आशीर्वाद क्योंकि उन्होंने तय कर लिया है कि देश के अगले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ही होंगे। उन्होंने कहा कि देश को श्री नरेन्द्र मोदी के रूप में एक प्रामाणिक, संवेदनशील और निर्णायक फैसले लेने वाला प्रधानमंत्री मिला है जिन्होंने देश का गौरव बढ़ाने के लिए अपने-आप को पूर्ण रूप से समर्पित कर दिया है। अपने शरीर का कण-कण और जीवन का क्षण-क्षण देश सेवा के लिए समर्पित कर देने वाला प्रधानमंत्री वर्षों बाद भारत को मिला है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आजादी से लेकर आज तक के दौरान केंद्र में ज्यादातर समय कांग्रेस की ही सरकारें रही लेकिन कांग्रेस की सरकारों के दौरान आतंकवादियों में कोई खौफ नहीं था। आये दिन आतंकवादी हमले होते रहते थे और कांग्रेस सरकार एक स्टेटमेंट देकर चुप बैठ जाया करती थी। उन्होंने कहा कि इस स्थिति को बदलने का काम मोदी सरकार ने किया है। आज आतंकवादियों को उसी की भाषा में उसके घर में घुस कर जवाब दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले आतंकवादियों पर सर्जिकल स्ट्राइक और अब एयर स्ट्राइक से हिंदुस्तान ने पूरी दुनिया को संदेश दिया है कि भारत अपनी सुरक्षा के लिए आत्मरक्षा में कोई भी कदम उठा सकता है। उन्होंने कहा कि एयर स्ट्राइक के बाद पूरे देश में उत्साह का माहौल था लेकिन दो जगहों पर मातम भी मनाया जा रहा था - एक तो पाकिस्तान में और दूसरा कांग्रेस के दफ्तर में। मुझे समझ ही नहीं आता कि आखिर इन लोगों को एयरस्ट्राइक से क्या परेशानी है? उन्होंने राज्य की जनता से सवाल करते हुए कहा कि क्या हमारे जवानों पर हमला करने वाले आतंकियों पर बम गिरा कर ख़त्म नहीं करना चाहिए? सभा में उपस्थित जनसैलाब ने एकमत से एयरस्ट्राइक का समर्थन किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गाँधी के गुरु सैम पित्रोदा कहते हैं कि आतंकवादियों से बात क्यों नहीं करते, पाकिस्तान से बात क्यों नहीं करते? कुछ लोगों के कारण पाकिस्तान को कठघरे में क्यों खड़ा कर रहे हो? अरे पित्रोदा जी, हमने पाकिस्तान की जनता पर बम नहीं गिराए, हिन्दुस्तान की जनता के खून के प्यासे आतंकवादियों पर बम गिराए हैं। पित्रोदा जी, आतंकियों से साथ याराना कांग्रेस की पॉलिसी हो सकती है, भारतीय जनता पार्टी की नहीं। राहुल गाँधी जितना भी जोर लगाना चाहते हैं लगा लें, लेकिन यह न्यू इंडिया है, आतंकियों को उसी की भाषा में जवाब मिलेगा और करारा जवाब मिलेगा।

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के साथी उमर अब्दुल्ला की मांग है कि कश्मीर में अलग से प्रधानमंत्री पद होना चाहिए और राहुल गाँधी सहित कांग्रेस एंड कंपनी के तमाम नेता रहस्यमयी चुप्पी साध लेते हैं। राहुल गाँधी कान खोल कर सुन लें, जब तक भारतीय जनता पार्टी के एक भी कार्यकर्ता के शरीर में प्राण शेष है, जम्मू-कश्मीर को हिंदुस्तान से कोई अलग नहीं कर सकता।

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में देशद्रोह के क़ानून को भी ख़त्म करने की बात कही है। दरअसल कांग्रेस पार्टी देशद्रोह के क़ानून को ख़त्म कर जेएनयू में ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे' का नारा लगाने वाले देशद्रोहियों को अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर बचाना चाहती है। राहुल गाँधी कान खोल कर सुन लें कि जो भी भारत माता के टुकड़े होने के नारे लगाएगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा, उसकी जगह जेल की काल कोठरी में होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र में पुनः मोदी सरकार बनने पर अगले 5 सालों में एक-एक घुसपैठिए को चिह्नित कर उसे देश से बाहर निकला जाएगा। उन्होंने कहा कि घुसपैठिए हमारे देश को दीमक की तरह खा रहे हैं, वे हमारे देश की जनसांख्यिकी को बदलना चाहते हैं, लेकिन जबतक केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार रहेगी तब तक ऐसा होने नहीं दिया जाएगा। श्री नरेन्द्र मोदी के दुबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद हम जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को उखाड़ फेंकेंगे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद पिछले 5 वर्षों में गरीबों के उत्थान के लिए अनेकों काम हुए जिससे इनके जीवन में आमूल-चुल परिवर्तन आया है। देश के लगभग 7 गरीब महिलाओं के घर में गैस कनेक्शन पहुंचाकर उन्हें धुएं से मुक्ति दिलाने, 8 करोड़ घरों में शौचालय बनवाकर गरीब महिलाओं-बहनों को सम्मान के साथ जीने का अधिकार देने, देश के ढाई करोड़ घरों में बिजली पहुंचाने और 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को घर देने का काम नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 55 सालों तक इस देश में शासन किया लेकिन गरीबों की बीमारी की सुध लेने की चिंता इन्हें कभी नहीं हुई लेकिन नरेन्द्र मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के लगभग 50 करोड़ गरीब लोगों को मुफ्त में इलाज के लिए पांच लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य खर्च देने का काम किया और अब तक लगभग 25 लाख गरीब परिवार इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हमारा नेतृत्व स्पष्ट है और हमारी नीति साफ़ है। एनडीए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एकजुट है लेकिन महामिलावटी ठगबंधन के न तो नेता का पता है, न नीति की और न ही सिद्धांत का। इस देश को यदि सुरक्षित बनाना है, हरियाणा में विकास की गति को और तेज करनी है, गरीबों को विकास की मुख्यधारा में लाते हुए सशक्त बनाना है तो केंद्र में ‘फिर एक बार, मोदी सरकार’ बनानी होगी।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: