SALIENT POINTS OF CONDOLENCE MESSAGE BY UNION HOME MINISTER & BJP NATIONAL PRESIDENT SHRI AMIT SHAH

Press, Share | Aug 07, 2019

07 August 2019

केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा जारी शोक संदेश

पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता व संसदीय बोर्ड की सदस्य श्रीमती सुषमा स्वराज जी के आकस्मिक निधन से मन अत्यंत दुखी है। श्रीमती स्वराज ने एक प्रखर वक्ता, एक आदर्श कार्यकर्ता, लोकप्रिय जन-प्रतिनिधि व एक कर्मठ मंत्री जैसे विभिन्न रूपों में भारतीय राजनीति में अपनी अमिट छाप छोड़ी है।

श्रीमती सुषमा स्वराज जी के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए श्री शाह ने कहा कि श्रीमती सुषमा स्वराज जी का असामयिक निधन न केवल भारतीय जनता पार्टी, बल्कि देश भर की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है। आज उनके जाने से भारतीय राजनीतिक क्षेत्र में बड़ी रिक्तता आई है जो लंबे समय तक भर नहीं पायेगी। वे आपातकाल के दौरान संघर्ष के समय से ही भारतीय राजनीति के आकाश का चमकता हुआ सितारा थीं। दिल्ली की मुख्यमंत्री, 5वीं लोकसभा में विपक्ष की नेता और कई मंत्रालयों का दायित्व संभालते हुए उन्होंने श्रद्धेय अटल बिहार वाजपेयी जी और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार में एक कुशल प्रशासक के रूप में कार्यों का निर्वहन किया। विदेश मंत्री के नाते उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की ख्याति को दिगदिगंत तक पहुंचाने का महती कार्य किया।

श्रेष्ठ वक्ता और उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता की धनी सुषमा स्वराज की लोकप्रियता भारतीय जन में ही नहीं देश की सीमाओं के पार भी थी। विदेश मंत्री रहते हुए उन्होंने जिस समर्पण के साथ अपना कर्तव्य निभाया, वह वास्तव में एक मिसाल है। विदेशों में बसे भारतीयों पर जब भी संकट आया, उनकी मदद के लिए श्रीमती स्वराज ने कभी देर नहीं की। विदेश मंत्री के रूप में संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा में दिया गया उनका भाषण वर्षों तक याद किया जाएगा। देश सदैव उनके योगदान के लिए उनका ऋणी रहेगा।

राज्य सभा से धारा 370 से जुड़े संकल्प और जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्गठन आयोग के पारित होने पर उन्होंने ट्वीट किया था कि “राज्य सभा के उन सभी सांसदों का बहुत बहुत अभिनंदन जिन्होनें आज धारा 370 को समाप्त करने वाले संकल्प को पारित करवा कर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि दी और उनके एक भारत के सपने को साकार किया।” इतना ही नहीं, अपने देहावसान से महज़ कुछ घंटे पहले ही उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद देता हुआ ट्वीट किया कि "प्रधान मंत्री जी - आपका हार्दिक अभिनंदन। मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी।" यही बताता है कि देश की एकता और अखंडता के लिए उनकी जिजीविषा कितनी प्रबल थी।

मैं भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं, भाजपा नेतृत्व और व्यक्तिगत तौर पर भी उनके परिजनों, समर्थकों व शुभचिंतकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए भावुक हृदय से श्रीमती सुषमा स्वराज जी को अंतिम विदाई दे रहा हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करे एवं उनके परिजनों को इस गहरे आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। ॐ शांति शांति शांति!

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: