Press, Share | Aug 30, 2018
30 August 2019
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी के मीडिया संबोधन के मुख्य बिंदु
आगामी 16 सितंबर, 2018 को श्रद्धेय स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रथम मासिक पुण्यतिथि के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है कि इस दिन देश के सभी लोक सभा और विधान सभा क्षेत्रों में श्रद्धेय अटल जी की स्मृति में काव्यांजलि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे
*********
भारतीय जनता पार्टी ने इस वर्ष प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती 25 सितंबर, 2018 तक का पूरा सप्ताह अटल जी की याद में सेवा सप्ताह के रूप में मनाकर काव्यांजलि के बाद उन्हें कार्यांजलि देने का कार्य हाथ में लिया है
*********
श्रद्धेय अटल जी के प्रथम मासिक पुण्यतिथि के अवसर पर देश में लगभग 4000 से अधिक स्थानों पर हर विधानसभा क्षेत्र में कवि सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे जिसमें श्रद्धेय श्री अटल जी के मुख से उनकी कविताओं के काव्यपाठ की रिकॉर्डिंग लोगों को उपलब्ध कराई जायेगी
*********
सम्मेलन में श्री अटल जी की कविताओं के काव्यपाठ के साथ-साथ देश के अन्य कवियों द्वारा श्रद्धेय अटल जी के बारे में लिखी गई कविताओं का भी काव्यपाठ किया जाएगा
*********
सेवा सप्ताह में 20,000 से अधिक स्थानों पर देश भर की सभी झुग्गियों, बस्तियों में भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार के द्वारा मेडिकल कैम्प आयोजित किये जायेंगे जिसमें मेडकल चेकअप, टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं एवं छोटे बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जायेगी और इसके बाद उस बस्ती में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सफाई अभियान चलाया जाएगा
*********
मेडिकल चेकअप के बाद लोगों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को अस्पतालों से जोड़कर उनके स्वास्थ्य सुधार के लिए भारतीय जाना पार्टी के कार्यकर्ता सेतु का काम करेंगे
*********
सेवा सप्ताह के माध्यम से “आयुष्मान भारत” योजना के प्रति पहले से लोगों में एक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और लोगों को इससे जोड़ने का काम किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक “आयुष्मान भारत” योजना का लाभ पहुँच सके
*********
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए पार्टी के आगामी अभियान की जानकारी दी।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 16 सितंबर, 2018 को श्रद्धेय स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रथम मासिक पुण्यतिथि के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है कि इस दिन देश के सभी लोक सभा और विधान सभा क्षेत्रों श्रद्धेय अटल जी की स्मृति में काव्यांजलि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। हर विधानसभा क्षेत्र में, देश में लगभग 4000 से अधिक स्थानों पर कवि सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे जिसमें श्रद्धेय श्री अटल जी के द्वारा लिखी गई कविताओं का स्वयं उन्हीं के मुख से जो काव्यपठन हुआ है, उसकी रिकॉर्डिंग लोगों को उपलब्ध कराई जायेगी। कवि सम्मेलन में श्री अटल जी की कविताओं के काव्यपाठ के साथ-साथ देश के अन्य कवियों द्वारा श्रद्धेय अटल जी के बारे में लिखी गई कविताओं का भी काव्यपाठ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देशभक्ति से ओतप्रोत ये कार्यक्रम अटल जी की प्रथम मासिक पुण्यतिथि के अवसर पर देश भर में आयोजित करेगी।
श्री शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन 17 सितंबर को ‘सेवा दिवस' के रूप में मनाते हैं। इस वर्ष भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती 25 सितंबर, 2018 तक का पूरा सप्ताह अटल जी की याद में सेवा सप्ताह के रूप में मनाकर काव्यांजलि के बाद उन्हें कार्यांजलि देने का कार्य हाथ में लिया है। इस सेवा सप्ताह में देश भर की सभी झुग्गियों, बस्तियों में भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार के द्वारा मेडिकल कैम्प आयोजित किये जायेंगे जिसमें मेडकल चेकअप, टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं एवं छोटे बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जायेगी और इसके बाद उस बस्ती में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सफाई अभियान चलाया जाएगा। मेडिकल चेकअप के बाद लोगों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को अस्पतालों से जोड़कर उनके स्वास्थ्य सुधार के लिए भारतीय जाना पार्टी के कार्यकर्ता सेतु का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि श्री शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा सूक्ष्म स्तर पर इन दोनों कार्यक्रमों की रूप-रेखा तैयार की गई है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के 10 करोड़ गरीब परिवारों अर्थात् लगभग 50 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये तक की वार्षिक स्वास्थ्य बीमा की ऐतिहासिक “आयुष्मान भारत" योजना लेकर आये हैं, इस सेवा सप्ताह के माध्यम से “आयुष्मान भारत योजना” के प्रति पहले से लोगों में एक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और लोगों को इससे जोड़ने का काम किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आयुष्मान भारत का लाभ पहुँच सके।