Press, Share | May 29, 2018
29 May 2018
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा पार्टी के व्यापक व्यक्तिगत संपर्क अभियान ‘संपर्क फॉर समर्थन' की शुरुआत करते हुए दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
‘संपर्क फॉर समर्थन' अभियान की शुरुआत करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शाह ने आज पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग एवं प्रसिद्ध संविधान विशेषज्ञ श्री सुभाष कश्यप जी के आवास जाकर उनसे मुलाकात की और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार की उपलब्धियों को उनके साथ साझा किया
*********
देश के हर घर तक भारतीय जनता पार्टी पहुंचे, यह हमारा प्रयास है और इसी प्रयास के तहत भारतीय जनता पार्टी ने व्यापक व्यक्तिगत जनसंपर्क अभियान ‘संपर्क फॉर समर्थन' की शुरुआत की है
*********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की एनडीए सरकार ने इन चार सालों में जिस तरह से जीवन-स्तर को ऊपर उठाने का सफल प्रयास किया है और इस दिशा में जो इनिशिएटिव्स लिए हैं, इससे देश की आम जनता को रू-ब-रू कराने के उद्देश्य से इस अभियान की शुरुआत की गई है
*********
मोदी सरकार के इन चार सालों के दौरान विशेषकर दो क्षेत्रों - ग्रामीण जीवन से असुविधाओं को समाप्त कर उन्हें प्रगति की राह पर आगे बढ़ाने और गरीबों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने की दिशा में बहुत बड़ा काम हुआ है
*********
आने वाले पांचवें साल में केंद्र की भाजपा-नीत एनडीए सरकार का लक्ष्य लागत का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देकर किसानों के जीवन में परिवर्तन लाने और देश के लगभग 50 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये तक का बीमा देकर उन्हें स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं से मुक्त करने का है
*********
विगत चार वर्षों में दुनिया में देश के गौरव को आजादी के बाद सबसे ऊँची सतह पर प्रतिष्ठित करने का काम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हुआ है
*********
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की जनोपयोगी कार्यों के प्रति देश में जागरूकता पैदा करने एवं जनता के समर्थन के लिए व्यापक व्यक्तिगत संपर्क अभियान ‘संपर्क फॉर समर्थन' की शुरुआत की।
इस व्यापक जन-संपर्क अभियान ‘संपर्क फॉर समर्थन' की शुरुआत करते हुए श्री शाह सबसे पहले पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग के दिल्ली कैंट स्थित आवास गए और केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों को उनके साथ साझा किया। उन्होंने श्री सुहाग को केंद्र की भाजपा-नीत एनडीए सरकार की उपलब्धियों पर एक बुकलेट, एक पेन ड्राइव और इससे जुड़े अन्य साहित्य भी भेंट किये। तत्पश्चात् वे प्रसिद्ध संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप जी के सैनिक फ़ार्म (नई दिल्ली) स्थित आवास गए और उनके साथ भी केंद्र की भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की एवं इससे जुड़े लिटरेचर भी उन्हें भेंट किये। ‘संपर्क फॉर समर्थन' अभियान के तहत श्री शाह मोदी सरकार की उपलब्धियों और शुरू किये गए अन्य लोक-कल्याणकारी योजनाओं को लेकर कम-से-कम 50 प्रतिष्ठित एवं आम लोगों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क करने वाले हैं।
कार्यक्रम के पश्चात् मीडिया से बात करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की एनडीए सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी ने एक इस व्यापक लोक-संपर्क अभियान की शुरुआत की है जिसमें पार्टी के 4,000 से अधिक चयनित कार्यकर्ता (4000 प्रमुख कार्यकर्ताओं में केन्द्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक, जिला पंचायत सदस्य एवं वरिष्ठ संगठन पदाधिकारी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा-नीत सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुँचायेंगे) देश के एक लाख प्रमुख व्यक्तियों से व्यक्तिगत संपर्क करेंगे जिसमें कला जगत, संविधान विशेषज्ञ, सेना के रिटायर्ड अधिकारी, फिल्म और धर्म जगत की प्रमुख हस्तियाँ शामिल होगी। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के 50 लाख चयनित कार्यकर्ता मोदी सरकार की जनोपयोगी योजनाओं को देश के हर घर तक पहुंचाएंगे।
श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा-नीत एनडीए सरकार चार सालों से जिस प्रकार से चली है, इन चार सालों में जिस तरह से सरकार ने जीवन के हर क्षेत्र को ऊपर उठाने का सफल प्रयास किये हैं और इस दिशा में केंद्र सरकार ने जो इनिशिएटिव्स लिए हैं, इससे देश की आम जनता को रू-ब-रू कराने के उद्देश्य से इस व्यापक ‘संपर्क फॉर समर्थन' अभियान की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के ये इनिशिएटिव्स ऐसे हैं जिसकी राह देश के लोग लंबे समय से देख रहे थे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार के इन चार सालों के दौरान विशेषकर दो क्षेत्रों - ग्रामीण जीवन से असुविधाओं को समाप्त कर उन्हें प्रगति की राह पर आगे बढ़ाने और गरीबों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने की दिशा में बहुत बड़ा काम हुआ है। उन्होंने कहा कि आने वाले पांचवें साल में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार का लागत मूल्य का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देकर किसानों के जीवन में आमूल-चूल परिवर्तन लाने और देश के लगभग 50 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये तक का बीमा देकर उन्हें स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं से मुक्त करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि विगत चार वर्षों में दुनिया में देश के गौरव को आजादी के बाद सबसे ऊँची सतह पर प्रतिष्ठित करने का काम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हुआ है।
श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार की इन तमाम उपलब्धियों का डॉक्यूमेंटेड किया हुआ पुस्तक, एक पेन ड्राइव और इससे संबंधित लिटरेचर लेकर पार्टी कार्यकर्ता देश के घर-घर जायेंगे। उन्होंने कहा कि आज इस व्यापक लोक-संपर्क अभियान की शुरुआत हुई है और इस क्रम में मैं आज सबसे पहले जनरल दलबीर सिंह सुहाग जी के आवास पर उनसे मिला और फिर जाने-माने संविधान विशेषज्ञ श्री सुभाष कश्यप जी से मुलाक़ात की और उन्हें मोदी सरकार की उपलब्धियों से परिचित कराने का काम किया। उन्होंने कहा कि देश के हर घर तक भारतीय जनता पार्टी पहुंचे, यह हमारा प्रयास है।
ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी के इस व्यापक ‘संपर्क फॉर समर्थन' अभियान में पार्टी अध्यक्ष से लेकर बूथ स्तर तक, हर पार्टी कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं। इस अभियान में हर पार्टी कार्यकर्ता कम-से-कम 10 लोगों से संपर्क करेंगे और सरकार की उपलब्धियों एवं कार्यों को जनता के बीच लेकर जायेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी इस अभियान के तहत ‘नमो एप' के माध्यम से कल 28 मई और आज 29 मई, 2018 को क्रमशः प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत की।