SALIENT POINTS OF PRESS CONFERENCE BY BJP NATIONAL PRESIDENT, SHRI AMIT SHAH ON THE OCCASION OF RELEASING BJP LOK KALYAN SANKALP PATRA FOR U.P. ASSEMBLY ELECTION 2017 IN LUCKNOW

Press, Share | Jan 28, 2017

Saturday, 28 January 2017

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा यूपी के विकास के लिए ‘लोक-कल्याण संकल्प पत्र' जारी करने के अवसर पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

भारतीय जनता पार्टी पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के ‘अन्त्योदय' एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सिद्धांत पर उत्तर प्रदेश के विकास के लिए कटिबद्ध है: अमित शाह
*********
कृषि उत्तर प्रदेश के विकास का आधार बने, इसके लिए सभी लघु एवं सीमान्त किसानों का कर्ज माफ़ किया जाएगा एवं उन्हें ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा: अमित शाह
*********
हमने राज्य के करोड़ों लोगों से जनसंपर्क किया है, आकांक्षा पेटी, यूपी के मन की बात व 5000 से अधिक छोटी-बड़ी सभाएं करके लगभग 30 लाख से अधिक लोगों की राय ली है और किसान, मजदूर, बेरोजगार, दलित एवं पिछड़ों की आकांक्षाओं के अनुरूप यूपी का ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र' तैयार किया है: अमित शाह
*********
हमारा यह ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ उत्तर प्रदेश के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतिबिम्ब है। हमने अपने ‘लोक-कल्याण संकल्प पत्र' को नौ संकल्पों में बांटा है जिसमें हर संकल्प का एक मात्र ध्येय लोक-कल्याण है: अमित शाह
*********
हमारा लक्ष्य उत्तर प्रदेश से गुंडाराज और भ्रष्टाचार को समाप्त कर के पारदर्शी एवं भयमुक्त यूपी का निर्माण करना है: अमित शाह
*********
हमारा लक्ष्य है कि उत्तर प्रदेश एक ऐसा राज्य बने जहां लोगों को समान न्याय मिले, सबके लिए रोजगार के अवसर हों, भोजन, आवास, शुद्ध पीने का पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सभी बुनियादी सुविधाएं सहज रूप से सुलभ हों: अमित शाह
*********
उत्तर प्रदेश में जाति की राजनीति और परिवारवाद की राजनीति ख़त्म होने वाली है और पॉलिटिक्स ऑफ़ परफॉरमेंस के एक नए युग की शुरुआत होने वाली है: अमित शाह
*********
जो जनता का काम करेगा, वही प्रदेश पर राज करेगा: अमित शाह
*********
अगर उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो प्रदेश को पांच वर्ष में बीमारू राज्य से विकसित राज्य बना देंगे: अमित शाह
*********
उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं को राज्य में नीचे तक पहुँचने ही नहीं देती। जब तक लखनऊ में एक विकास करने वाली सरकार नहीं आती, प्रदेश विकास के पथ पर गतिशील नहीं हो सकता: अमित शाह
*********
जब तक उत्तर प्रदेश का विकास नहीं होता, जब तक यूपी का डबल डिजिट ग्रोथ नहीं होता, तब तक देश का विकास संभव नहीं है: अमित शाह
*********
उत्तर प्रदेश में क़ानून-व्यवस्था सबसे बदहाल है, महिलायें असुरक्षित हैं, गरीबों की जमीनों पर सपा संरक्षित अपराधी तत्त्वों द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है, साम्प्रदायिक तनाव व बदहाल क़ानून व्यवस्था के कारण राज्य के लोग पलायन करने को विवश हैं, खनन माफिया और भू-माफिया राज्य में हर तरफ सक्रिय हैं: अमित शाह
*********
हमें पूर्ण भरोसा है कि काले-धन पर जिस तरह का प्रहार केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है, जनता उसका भरपूर समर्थन करेगी: अमित शाह
*********
उत्तर प्रदेश में आने वाली सरकार भारतीय जनता पार्टी की होगी, हम यूपी में तीन सौ से ज्यादा सीटें जीतकर आजादी के बाद यूपी की सबसे मजबूत सरकार बनायेंगें: अमित शाह
*********

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री अमित शाह ने आज लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में भारतीय जनता पार्टी का अगले पांच सालों के लिए यूपी का ‘लोक-कल्याण संकल्प पत्र' जारी किया। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व यूपी प्रभारी श्री ओम माथुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री दिनेश शर्मा, उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री केशव प्रसाद मौर्य, केन्द्रीय मंत्री श्री मनोज सिन्हा एवं श्री कलराज मिश्र, योगी आदित्यनाथ, स्वामी प्रसाद मौर्य एवं श्री कौशल किशोर मंच पर मौजूद थे।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि देश के सबसे बड़े प्रदेश में चुनाव होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि विगत एक वर्ष में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने यूपी के चप्पे-चप्पे गाँव में जाकर जो जनसंपर्क किया है, उसके आधार पर मैं विश्वास के साथ कह सकता हूँ को दो-तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार उत्तर प्रदेश में बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि हमने बहुपक्षीय पार्लियामेंट्री व्यवस्था अपनाई है, इसकी मजबूती के लिए चुनाव महत्त्वपूर्ण हैं, यदि हमें लोकतंत्र को मजबूत करना है तो इसमें जन-सामान्य की आकांक्षाओं को शामिल करना होगा। उन्होंने कहा कि इसलिए इस बार हमने यूपी का ‘लोक-कल्याण संकल्प पत्र' बनाते वक्त राज्य की आम जनता की आकांक्षाओं को जानना चाहा कि उनकी सरकार से क्या अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि हमने राज्य के करोड़ों लोगों से जनसंपर्क किया है और लोगों की राय जानी है, आकांक्षा पेटी, यूपी के मन की बात व 5000 से ज्यादा छोटी-बड़ी सभाएं करके लगभग 30 लाख से अधिक लोगों की राय ली है व किसान, मजदूर व बेरोजगार के साथ ही दलित व पिछड़ों की आकांक्षाओं को जाना है और इस आधार पर हमने उत्तर प्रदेश का ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र' तैयार किया है। उन्होंने कहा कि हमारा यह ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ उत्तर प्रदेश के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतिबिम्ब है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के ‘अन्त्योदय' एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सिद्धांत पर उत्तर प्रदेश के विकास के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य उत्तर प्रदेश से गुंडाराज और भ्रष्टाचार को समाप्त कर के पारदर्शी एवं भयमुक्त यूपी का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि उत्तर प्रदेश एक ऐसा राज्य बने जहां लोगों को समान न्याय मिले, सबके लिए रोजगार के अवसर हों, भोजन, आवास, शुद्ध पीने का पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सभी बुनियादी सुविधाएं सहज रूप से सुलभ हों। उन्होंने कहा कि कृषि उत्तर प्रदेश के विकास का आधार बने, इसके लिए सभी लघु एवं सीमान्त किसानों का कर्ज माफ़ किया जाएगा एवं उन्हें ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा।

श्री शाह ने कहा कि देश का सबसे बड़ा राज्य विकास की रेस में काफी पिछड़ गया है। उन्होंने कहा कि पांच साल का समय किसी भी राज्य के विकास के लिए काफी बड़ा समय होता है लेकिन अखिलेश सरकार के इन पांच वर्षों में यूपी के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो प्रदेश को पांच वर्ष में बीमारू राज्य से विकसित राज्य बना देंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा हमने करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हमें मौक़ा मिला, हमने इन प्रदेशों को ‘बीमारू प्रदेश’ की सूची से बाहर निकाला, बिहार में भी हमें जितना मौक़ा मिला, हमने काफी काम किये। उन्होंने यूपी की जनता से अपील करते हुए कहा कि हमें एक मौक़ा दीजिये, पांच वर्षों में ही हम यूपी को बीमारू प्रदेश की श्रेणी से बाहर निकाल देंगें।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी यूपी से ही सांसद है, वे उत्तर प्रदेश के विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं, उन्होंने हर 15 दिन में विकास की एक नई योजना शुरू की है लेकिन ये योजनायें उत्तर प्रदेश के लोगों तक नहीं पहुँच पाती। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं को राज्य में नीचे तक पहुँचने ही नहीं देती। उन्होंने कहा कि जब तक लखनऊ में एक विकास करने वाली सरकार नहीं आती, प्रदेश विकास के पथ पर गतिशील नहीं हो सकता।

श्री शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में क़ानून-व्यवस्था सबसे बदहाल है, महिलायें असुरक्षित हैं, गरीबों की जमीनों पर सपा संरक्षित अपराधी तत्त्वों द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है, साम्प्रदायिक तनाव व बदहाल क़ानून व्यवस्था के कारण राज्य के लोग पलायन करने को विवश हैं, खनन माफिया और भू-माफिया राज्य में हर तरफ सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि राज्य से पलायन का मुद्दा हो अथवा थाने में वारदात की एफआईआर लिखाने की बात हो, यदि सरकार तुष्टीकरण पर चलती है तो लोगों को न्याय नहीं मिल सकता। उन्होंने कहा कि हम उत्तर प्रदेश की इस व्यवस्था में परिवर्तन लायेंगें। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा, बसपा-सपा सरकारों के क्रम ने उत्तर प्रदेश को 15 वर्षों में बर्बाद करके रख दिया है, इसलिए हमने अपने ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ में लाखों लोगों के अभिप्राय व उनकी आकांक्षाओं को सर्वोपरि रखा है। उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण भरोसा है कि काले-धन पर जिस तरह का प्रहार केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है, जनता उसका भरपूर समर्थन करेगी।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जाति की राजनीति और परिवारवाद की राजनीति ख़त्म होने वाली है और पॉलिटिक्स ऑफ़ परफॉरमेंस के एक नए युग की शुरुआत होने वाली है। उन्होंने कहा कि हमने कभी जाति और परिवार की राजनीति नहीं की, हमने हमेशा सिद्धांतों और विकास की राजनीति की है। उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि जो जनता का काम करेगा, वही प्रदेश पर राज करेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को विकसित प्रदेश बनाने के लिए हमने संकल्प लिया है, हम समाज के हर वर्गों के कल्याण व विकास के लिए काम करेंगें। उन्होंने कहा कि जब तक उत्तर प्रदेश का विकास नहीं होता, जब तक यूपी का डबल डिजिट ग्रोथ नहीं होता, तब तक देश का विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए जरूरी है कि यूपी का विकास हो। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आने वाली सरकार भारतीय जनता पार्टी की होगी, हम यूपी में तीन सौ से ज्यादा सीटें जीतकर आजादी के बाद यूपी की सबसे मजबूत सरकार बनायेंगें। उन्होंने कहा कि हमने अपने ‘लोक-कल्याण संकल्प पत्र' को नौ संकल्पों में बांटा है जिसमें हर संकल्प का एक मात्र ध्येय लोक-कल्याण है।
o कृषि विकास का बने आधार
o न गुंडाराज, न भ्रष्टाचार
o हर युवा को मिले रोजगार
o शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता विस्तार o गरीबी से मुक्ति का सपना साकार o बुनियादी विकास, मजबूत आधार o विकसित उद्योग, सुगम व्यापार o सशक्त नारी, समान अधिकार o स्वस्थ हो हर घर- परिवार

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: