Press, Share | Feb 18, 2017
Saturday, 18 February 2017
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दिए गए वक्तव्य के मुख्य बिंदु
प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरण के मतदान के जो रुझान सामने आ रहे हैं, उसके आधार पर यह निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी यूपी में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है: अमित शाह
*********
पश्चिमी यूपी में जब चुनाव शुरू हुआ तो लग रहा था कि भारतीय जनता पार्टी की लहर है लेकिन जैसे-जैसे चुनाव पश्चिम से होते हुए पूर्व की ओर आया तो यह स्पष्ट हो गया कि भाजपा की लहर नहीं, सुनामी चल रही है: अमित शाह
*********
खनन माफिया को एक बार फिर से टिकट देकर अखिलेश यादव ने यह साबित कर दिया है कि भ्रष्टाचार को ख़त्म करने के प्रति उनका कोई कमिटमेंट नहीं है: अमित शाह
*********
कल सर्वोच्च अदालत ने अखिलेश के एक मंत्री के खिलाफ बलात्कार की प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया और उनके एक दूसरे विधायक के खिलाफ बलात्कार और फिर पीड़िता की हत्या का आरोप लगा लेकिन अखिलेश चुप हैं, वे कुछ भी नहीं बोल पा रहे हैं: अमित शाह
*********
यूपी में भाजपा की सरकार बनने पर पूर्वांचल के विकास के लिए पूर्वांचल विकास प्राधिकरण गठित किया जाएगा: अमित शाह
*********
पूर्वांचल में दिमागी बुख़ार दहशत बन चुका है, इससे निबटने के लिए यूपी में बनने वाली भाजपा सरकार विशेष व्यवस्था करेगी, गोरखपुर में शुरू होने वाले एम्स में इसके लिए अलग से एक प्रकोष्ठ बनाया जाएगा: अमित शाह
*********
हमने अपने ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र' के जरिये उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास का खाका खींचा है: अमित शाह
*********
हमने तय किया है कि यूपी में भाजपा की सरकार बनते ही राज्य के सभी लघु एवं सीमांत किसानों के ऋण पूर्णतया माफ़ कर दिए जायेगें, साथ ही कृषि के लिए आगे से उन्हें ब्याज-मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा: अमित शाह
*********
बुनकर सहित सभी परंपरागत व्यवसाय में लगे लोगों का कौशल संवर्द्धन कर उन्हें राज्य सरकार द्वारा आर्थिक मदद दी जायेगी, साथ ही उनके प्रोडक्ट की मार्केटिंग की व्यवस्था की जायेगी ताकि इनमें लगे लोगों के जीवन स्तर को उठाया जा सके: अमित शाह
*********
सपा और कांग्रेस के बीच जो गठबंधन हुआ है, यह न तो दो दलों का गठबंधन है और न ही दो विचारधाराओं का गठबंधन, वास्तव में यह दो भ्रष्टाचारी कुनबों का गठबंधन है: अमित शाह
*********
कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के साथ ही अखिलेश यादव ने सीधे तौर पर अपनी हार स्वीकार कर ली है, यदि अखिलेश को अपने पांच साल के काम के आधार पर जीत का भरोसा होता तो वह कभी भी कांग्रेस से गठबंधन नहीं करते: अमित शाह
*********
क़ानून-व्यवस्था इस चुनाव का बहुत बड़ा मुद्दा है। चाहे गरीब हों, किसान हों, महिलायें हों, व्यापारी हों - सभी के सभी वर्ग उत्तर प्रदेश में अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। यूपी में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, हर जगह घोटाले ही घोटाले हैं: अमित शाह
*********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी उत्तर प्रदेश को विकास के लिए विभिन्न योजनाओं में करोड़ों रुपये भेजते हैं लेकिन इन पैसों का हिसाब देने में उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार विफल रही है: अमित शाह
*********
भारतीय जनता पार्टी जहां-जहां सत्ता में आई है, हर जगह विकास के एक नए युग की शुरुआत हुई है इसलिए मुझे पूरा भरोसा है कि उत्तर प्रदेश की जनता इस बार राज्य में भारतीय जनता पार्टी की दो-तिहाई से अधिक बहुमत की सरकार बनायेगी: अमित शाह
*********
उत्तर प्रदेश में जिस क्षण भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी, उसी क्षण से राज्य में जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति के अंत की शुरुआत हो जायेगी: अमित शाह
*********
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया और उत्तर प्रदेश में क़ानून-व्यवस्था की बदहाल स्थिति और विकास न होने को लेकर सपा-कांग्रेस गठबंधन पर जम कर प्रहार किया।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरण के मतदान के जो रुझान सामने आ रहे हैं, उसके आधार पर यह निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी यूपी में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी यूपी में जब चुनाव शुरू हुआ तो लग रहा था कि भारतीय जनता पार्टी की लहर है लेकिन जैसे-जैसे चुनाव पश्चिम से होते हुए पूर्व की ओर आया तो यह स्पष्ट हो गया कि यूपी में भाजपा की लहर नहीं, सुनामी चल रही है। उन्होंने कहा कि चाहे पश्चिमी यूपी हो या पूर्वांचल या बुंदेलखंड या फिर अवध का इलाका, हर तरफ भारतीय जनता पार्टी एक तगड़ी बढ़त लिए हुए है।
सपा-कांग्रेस गठबंधन पर प्रहार करते हुए श्री शाह ने कहा कि गठबंधन हमेशा दो दलों या दो विचारधाराओं के बीच में होता है लेकिन सपा और कांग्रेस के बीच जो गठबंधन हुआ है, यह न तो दो दलों का गठबंधन है और न ही दो विचारधाराओं का गठबंधन। उन्होंने कहा कि वैचारिक रूप से देखें तो यह बड़ा ही अपवित्र गठबंधन है क्योंकि जिस पार्टी ने सिद्धांतों के लिए हर समय कांग्रेस का विरोध किया, लोहिया जी का पूरा जीवन कांग्रेस के विरोध में रहा, वह समाजवादी पार्टी आज कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन दो पार्टियों के बीच का भी गठबंधन नहीं है क्योंकि दोनों ही पार्टियों में इसके प्रति भारी रोष है। उन्होंने कहा कि वास्तव में सपा-कांग्रेस का गठबंधन दो भ्रष्टाचारी कुनबों का गठबंधन है।
अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के साथ ही अखिलेश यादव ने सीधे तौर पर अपनी हार स्वीकार कर ली है, यदि अखिलेश को विश्वास होता कि वह अपने पांच साल के काम के आधार पर दोबारा चुनकर बहुमत में आ सकते हैं तो वह कभी भी कांग्रेस पार्टी से गठबंधन नहीं करते, यह गठबंधन ही इस बात का द्योतक है कि अखिलेश में आत्मविश्वास के साथ-साथ जीत के भरोसे का भी अभाव है।
श्री शाह ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में क़ानून-व्यवस्था की स्थिति काफी दयनीय है, नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार उत्तर प्रदेश अपराध के लगभग सभी मानकों में सबसे ऊपर है। उन्होंने कहा कि चाहे गरीब हों, किसान हों, महिलायें हों, व्यापारी हों - सभी के सभी वर्ग उत्तर प्रदेश में अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि क़ानून-व्यवस्था इस चुनाव का बहुत बड़ा मुद्दा है। उन्होंने कहा कि अखिलेश जी के पांच साल की सरकार के बाद भी न तो हर गाँव में 24 घंटे बिजली पहुँची है, न लोगों को शुद्ध पीने का पानी मिल रहा है, न स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हुआ है, न किसानों के धान की खरीदी होती है, न गन्ना किसानों का समय पर भुगतान होता है, न महिलायें सुरक्षित हैं और न ही किसानों के पशु-धन ही सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि इन सारे मुद्दों का जवाब अखिलेश जी के पास नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ कॉस्मेटिक्स डेवलपमेंट के कदम उठाकर और कांग्रेस के साथ गठबंधन करके अखिलेश जी उत्तर प्रदेश की जनता की आँखों में धूल झोंक कर एक नया मैंडेट लेना चाहते हैं।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश जी के मेट्रो का विज्ञापन देखने के बाद कई लोग मेट्रो की सवारी करने पहुंचे लेकिन उन्हें पता चला कि मेट्रो तो शुरू ही नहीं हुई, जब मेट्रो शुरू ही नहीं हुई तो फिर हरी झंडी दिखा कर उसका उद्घादन करने की जरूरत ही क्या थी? उन्होंने कहा कि यही हाल आगरा एक्सप्रेस-वे का भी है, आगरा एक्सप्रेस-वे पर भी लगभग 15 जगहों पर डायवर्जन है लेकिन उसका भी जल्दबाजी में उद्घादन कर दिया गया। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर पांच सालों में उत्तर प्रदेश में कुछ भी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि यूपी में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, हर जगह घोटाले ही घोटाले हैं। उन्होंने कहा कि खनन माफिया को एक बार फिर से टिकट देकर अखिलेश यादव ने यह साबित कर दिया है कि भ्रष्टाचार को ख़त्म करने के प्रति उनका कोई कमिटमेंट नहीं है। उन्होंने कहा कि चुनाव शुरू होने के बाद कल सर्वोच्च अदालत ने अखिलेश के एक मंत्री के खिलाफ बलात्कार की प्राथमिकी दर्ज करने का हुक्म दिया और अखिलेश के एक दूसरे विधायक के खिलाफ बलात्कार और फिर पीड़िता की हत्या (ताकि वह अदालत को सबूत न दे पाए) का आरोप लगा लेकिन इन दोनों चीजों पर अखिलेश ने न तो जनता के सामने कुछ बोला और न ही वे मीडिया के समक्ष कुछ भी नहीं बोल पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बुलंदशहर की घटना आज भी यूपी के लोगों के ज़हन में बसी हुई है। उन्होंने कहा कि अवैध जमीन कब्जा पूरे उत्तर प्रदेश में एक बहुत बड़ा मुद्दा बना हुआ है, मथुरा का रामवृक्ष कांड ने तो उत्तर प्रदेश को पूरे देश में शर्मसार किया है।
श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी उत्तर प्रदेश को विकास के लिए विभिन्न योजनाओं में करोड़ों रुपये भेजते हैं लेकिन इन पैसों का हिसाब देने में उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार विफल रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ढ़ाई साल में उत्तर प्रदेश के 52 लाख से अधिक गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में महिलाओं के घर में गैस का चूल्हा पहुंचा है, लोगों के बैंक अकाउंट खुले हैं, गाँवों में बिजली पहुँचाई गई है, यूरिया का कारखाना शुरू हुआ है, गोरखपुर में एम्स की नींव डाली गई है, रेल लाइनें बिछाई गई हैं, हजारों शौचालय बनाए गए हैं, मैं मानता हूँ कि केंद्र सरकार दिल से उत्तर प्रदेश के विकास में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि कुछ विषय जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास संविधान में स्टेट सब्जेक्ट के अंदर आते हैं इसलिए जब तक राज्य सरकार ठीक न हो तब तक प्रदेश में विकास नहीं हो सकता, इसलिए मैं उत्तर प्रदेश की जनता से अपील करना चाहता हूँ कि वे उत्तर प्रदेश में भी भाजपा सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त करें।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश के अपने ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र' के जरिये उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास का खाका खींचा है। उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि यूपी में भाजपा की सरकार बनते ही राज्य के सभी लघु एवं सीमांत किसानों के ऋण पूर्णतया माफ़ कर दिए जायेगें, साथ ही कृषि के लिए आगे से उन्हें ब्याज-मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपने संकल्प पत्र में हमने गन्ना किसानों को 14 दिनों के अंदर ही पेमेंट क्लियर कर दिए जाने की व्यवस्था की है, छात्राओं को मुफ्त शिक्षण देने की बात की है, पशुधन की सुरक्षा के लिए यांत्रिक कत्लखानों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की बात कही है और बेहतर शिक्षा के लिए 25 नए मेडिकल कॉलेज और 80 इंजीनियरिंग कॉलेज ओपन करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि वर्ग तीन और वर्ग चार की बहाली में से इंटरव्यू को ख़त्म किया जाएगा और मेरिट के आधार पर नौकरी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा की सरकार बनने पर पूर्वांचल के विकास के लिए पूर्वांचल विकास प्राधिकरण गठित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल में दिमागी बुख़ार दहशत बन चुका है, इससे निबटने के लिए यूपी की भाजपा सरकार विशेष व्यवस्था करेगी, गोरखपुर में शुरू होने वाले एम्स में इसके लिए अलग से एक प्रकोष्ठ बनाया जाएगा।
श्री शाह ने कहा कि बुनकर सहित जितने भी परंपरागत व्यवसाय हैं, उन्हें न तो यूपी सरकार द्वारा प्रोत्साहन दिया जाता है और न ही उनके प्रोडक्ट की मार्केटिंग की व्यवस्था की जाती है, हमने तय किया है कि इन व्यवसाय में लगे लोगों का कौशल संवर्द्धन किया जाएगा और उन्हें राज्य सरकार द्वारा आर्थिक मदद दिया जाएगा, साथ ही उनके प्रोडक्ट के मार्केटिंग की व्यवस्था भी की जायेगी ताकि इन उद्योगों को सुरक्षा-कवच दिया जा सके और इनमें लगे लोगों के जीवन स्तर को उठाया जा सके।
श्री शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश विकास की दौड़ में काफी पीछे चला गया है, कल-कारखाने बंद पड़े हैं, औद्योगिक पिछड़ापन है, क़ानून-व्यवस्था बदहाल है और तुष्टिकरण की राजनीति के कारण एक बड़े तबके के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार ही उत्तर प्रदेश की इन सारी समस्याओं का निवारण कर सकती है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जहां-जहां सत्ता में आई है, हर जगह विकास के एक नए युग की शुरुआत हुई है इसलिए मुझे पूरा भरोसा है कि उत्तर प्रदेश की जनता इस बार राज्य में भारतीय जनता पार्टी की दो-तिहाई से अधिक बहुमत की सरकार बनायेगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस क्षण भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी, उसी क्षण से राज्य में जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति के अंत की शुरुआत हो जायेगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का चुनाव देश की राजनीति में एक बहुत बड़ा बदलाव लाने जा रहा है, मैं इस प्रेस वार्ता के माध्यम से मीडिया बंधुओं से अपील करना चाहता हूँ कि हमारे दिल में उत्तर प्रदेश के विकास की जो प्रतिबद्धता है, इसे आप उत्तर प्रदेश की जनता तक पहुंचाएं।