Press, Share | Mar 11, 2017
Saturday, 11 March 2017
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक और अभूतपूर्व विजय पर की गई प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु
भारतीय जनता पार्टी की इस ऐतिहासिक जीत ने देश में से जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण की राजनीति का अंत किया है और पॉलिटिक्स ऑफ़ परफॉरमेंस के एक नए युग की शुरुआत हुई है: अमित शाह
*********
यह जीत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गरीब कल्याण योजनाओं, भ्रष्टाचार-मुक्त एवं विकासशील शासन और भाजपा की विचारधारा में जनता के विश्वास की जीत है: अमित शाह
*********
मैं पांचों राज्य खासकर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर की जनता को पार्टी की ओर से ह्रदय से धन्यवाद देना चाहता हूँ और उनका अभिनंदन भी करना चाहता हूँ क्योंकि जो ऐतिहासिक जनादेश उन्होंने हमें दिया है, वह देश की राजनीति को एक नई दिशा देने वाली है: अमित शाह
*********
मैं भारतीय जनता पार्टी के देश भर में फैले हुए करोड़ों कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों का भी धन्यवाद करना चाहता हूँ जिन्होंने कई उतार-चढ़ाव भरे इस चुनाव में अनेकों मौक़ों पर हमारा हौसला बढ़ाया है, हमारा समर्थन किया है और हमारी मदद भी की है: अमित शाह
*********
केंद्र सरकार की गरीब कल्याण की पांच प्रमुख योजनाओं उज्ज्वला योजना, जन-धन योजना, खुले शौच से मुक्ति का अभियान, फसल बीमा और गाँवों में बिजली पहुंचाने की योजना ने देश की जनता में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति गहरी आस्था का निर्माण किया है: अमित शाह
*********
मोदी सरकार ने जिस तरह से लगभग तीन वर्षों में गरीब कल्याण की योजनायें बनाई और लगभग 93 से अधिक योजनाओं को समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाया, इस पर इन राज्यों की जनता ने अपनी मुहर लगा दी है: अमित शाह
*********
पूरे चुनाव में विपक्ष के द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पर जो व्यक्तिगत हमले किये गए और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जो दुष्प्रचार किया गया, इसका करारा जवाब इन राज्यों की जनता ने दिया है: अमित शाह
*********
मैं इन राज्यों की जनता को यह आश्वस्त करना चाहता हूँ कि जो भरोसा उन्होंने भाजपा और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्त्व में जताया है, हम पांच सालों में उस भरोसे पर खरे उतर कर दिखाएंगें: अमित शाह
*********
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा एवं मणिपुर में भाजपा को मिली ऐतिहासिक व अभूतपूर्व सफलता के लिए पांचों राज्यों की जनता और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का ह्रदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया। पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं और संगठन पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गरीब कल्याण योजनाओं, भ्रष्टाचार विहीन एवं विकासशील शासन और भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा में जनता के विश्वास की जीत है। प्रेस वार्ता में सबसे पहले उन्होंने देश की जनता को ह्रदय से होली की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दीं।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब के अब तक के नतीजे भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़े उत्साहवर्द्धक और आनंदित करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक की प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में सरकार बनाने जा रही है और पंजाब में हमारे गठबंधन को 30% से अधिक वोट प्राप्त हुए हैं, हालांकि हमें पंजाब में जीत नहीं मिली। उन्होंने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर की जनता को भारतीय जनता पार्टी की ओर से ह्रदय से धन्यवाद देना चाहता हूँ और उनका अभिनंदन भी करना चाहता हूँ क्योंकि जो ऐतिहासिक जनादेश इन पाँचों राज्यों की जनता ने हमें दिया है, वह देश की राजनीति को एक नई दिशा देने वाली है। उन्होंने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी के देश भर में फैले हुए करोड़ों कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों का भी धन्यवाद करना चाहता हूँ जिन्होंने कई उतार-चढ़ाव भरे इस चुनाव में अनेकों मौक़ों पर हमारा हौसला बढ़ाया है, हमारा समर्थन किया है और हमारी मदद भी की है।
श्री शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी को लगभग तीन-चौथाई बहुमत मिला है, मैं मानता हूँ कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अलग होने के बाद यह सबसे बड़ा जनादेश है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से मैं यह कहना चाहता हूँ कि यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्त्व की जीत है, पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम की जीत है और इन राज्यों की जनता की दृढ़ इच्छाशक्ति की जीत है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने जिस तरह से लगभग तीन वर्षों में गरीब कल्याण की योजनायें बनाई और लगभग 93 से अधिक योजनाओं को समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाया, इस पर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर की जनता ने अपनी मुहर लगा दी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गरीब कल्याण की पांच प्रमुख योजनाओं उज्ज्वला योजना, जन-धन योजना, खुले शौच से मुक्ति का अभियान, फसल बीमा और गाँवों में बिजली पहुंचाने की योजना ने देश की जनता में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति गहरी आस्था का निर्माण किया है। उन्होंने कहा कि मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि समाज के सभी वर्गों खासकर देश के गरीब, पिछड़े और दलित तबके ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्त्व में अपनी आस्था जताई है और विश्वास के साथ उनके नेतृत्त्व का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि आज इस तथ्य को सब स्वीकार करेंगें, यहाँ तक कि हमारे विरोधी भी स्वीकार करेंगें कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आजादी के बाद सबसे लोकप्रिय जन-नेता के रूप उभरे हैं, इसमें किसी को कोई संदेह नहीं है। उन्होंने कहा कि 2014 के चुनाव में देश की जनता ने श्री नरेन्द्र मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी पर जो विश्वास व्यक्त किया था, उस विश्वास पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार शत प्रतिशत खरी उतरी है। उन्होंने कहा कि पूरे चुनाव में विपक्ष के द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पर जो व्यक्तिगत हमले किये गए और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जो दुष्प्रचार किया गया, इसका करारा जवाब इन राज्यों की जनता ने दिया है।
श्री शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की इस ऐतिहासिक जीत ने देश में से जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण की राजनीति का अंत किया है और पॉलिटिक्स ऑफ़ परफॉरमेंस के एक नए युग की शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि जो देश के विकास के लिए और लोगों की भलाई के लिए काम करेगा, उसी के परफॉरमेंस के आधार पर देश की जनता वोट देने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की जनता ने जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण की राजनीति को सिरे से खारिज कर दिया है और सकारात्मक रूप से पॉलिटिक्स ऑफ़ परफॉरमेंस को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद हमारे लोकतंत्र के इतिहास में परफॉरमेंस के आधार पर जनादेश की एक नई प्रक्रिया की शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में हर चरण में भारतीय जनता पार्टी को भारी बढ़त मिली है। उन्होंने कहा कि यूपी के पहले दो चरणों के चुनाव के बाद जब मैंने दो चरणों में 90 से अधिक सीटें जीतने की बात कही थी तो इसकी काफी आलोचना की गई थी और इसे महज एक चुनावी स्टेटमेंट माना गया था जबकि इन दो चरणों में हमने लगभग 115 सीटें जीती हैं।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में लंबे समय से राज्य की जनता बदहाली में जीने को मजबूर थी, मुझे विश्वास है कि राज्य की जनता इस बदहाली से बाहर आयेगी। उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि देश का डबल डिजिट ग्रोथ रेट तब तक नहीं हो सकता जब तक कि उत्तर प्रदेश का ग्रोथ रेट डबल डिजिट में नहीं हो जाता। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की अभूतपूर्व जीत के साथ ही राज्य के विकास के रास्ते खुल गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्त्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में विकास के एक नए युग की शुरुआत करेगी। उन्होंने कहा कि इन परिणामों ने भारतीय जनता पार्टी और पार्टी के कार्यकर्ताओं की ज़िम्मेदारी को और बढ़ा दिया है, भारतीय जनता पार्टी विनम्रता के साथ इस ज़िम्मेदारी को स्वीकार करती है। उन्होंने कहा कि मैं पांचों राज्यों की जनता खासकर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर की जनता को यह आश्वस्त करना चाहता हूँ कि जो भरोसा इन राज्यों की जनता ने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्त्व में जताया है, हम पांच साल में उस भरोसे पर खड़े उतर कर दिखाएंगें।
अमेठी और रायबरेली की सीटों के नतीजे पर बोलते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने इस क्षेत्र की 10 में से 6 सीटों पर जीत दर्ज की है, हमारे लिए यह अत्यंत ही गर्व और आनंद का विषय है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में देश में पॉलिटिक्स ऑफ़ परफॉरमेंस की राजनीति की एक नई शुरुआत होने जा रही है, मैं मानता हूँ कि इससे देश में बहुत बड़ा परिवर्तन होगा, ये चुनाव परिणाम इस तथ्य को रेखांकित करते हैं।