Press, Share | Jul 01, 2016
Friday, 01 July 2016
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री अमित शाह द्वारा बस्ती, उत्तर प्रदेश में आयोजित गोरखपुर क्षेत्र बूथ सम्मेलन में दिए गए संबोधन के मुख्य बिंदु
बसपा, सपा को नहीं हरा सकती, वह समाजवादी सरकार का विकल्प कभी नहीं हो सकती, सपा को केवल भारतीय जनता पार्टी ही हरा सकती है: अमित शाह
*******
जिस तरह से बसपा के प्रमुख नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं, मुझे तो ऐसा लगता है कि प्रदेश में विधान सभा चुनाव आते-आते बसपा में अकेले बहन जी ही न बच जाएँ: अमित शाह
*******
यूपी की सरकार गरीबों और दलितों को जमीन देने के बजाय उनकी भूमि हड़पने का काम कर रही है: अमित शाह ************** जो सरकार अपने पुलिस की रक्षा नहीं कर सकती, वह जनता की रक्षा कभी भी नहीं कर सकती: अमित शाह
*******
प्रधानमंत्री श्री मोदी जी उत्तर प्रदेश का विकास करना चाहते हैं मगर प्रदेश की सपा सरकार ऐसा नहीं करने दे रही है: अमित शाह
*******
उत्तर प्रदेश में ‘लॉ एंड आर्डर’ का मतलब ‘लो और आर्डर करो' हो गया है: अमित शाह
*******
जब तक उत्तर प्रदेश में सपा सरकार रहेगी, यूपी का न तो विकास हो सकता है और न ही प्रदेश में भ्रष्टाचार रुक सकता है: अमित शाह
*******
यूपीए सरकार के पाप में सपा, कांग्रेस और बसपा बराबर की हिस्सेदार है: अमित शाह
*******
उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार भ्रष्टाचार की प्रतीक है: अमित शाह
*******
दलितों का भला न सपा कर सकती हैं, न बसपा और न ही कांग्रेस, यह केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है: अमित शाह
*******
लखनऊ में बैठी समाजवादी सरकार मोदी सरकार की लोक-कल्याणकारी योजनाओं को इस डर से कि कहीं इसका फायदा भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री जी को न मिल जाय, राज्य की जनता तक पहुँचने ही नहीं देती: अमित शाह
*******
प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्त्व में केंद्र की मोदी सरकार पर इन दो वर्षों में विरोधी भी भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा सके हैं, हमने देश को एक भ्रष्टाचार-मुक्त पारदर्शी सरकार देने का काम किया है: अमित शाह
*******
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री अमित शाह ने आज शुक्रवार को बस्ती, उत्तर प्रदेश में आयोजित गोरखपुर क्षेत्र बूथ सम्मेलन को सम्बोधित किया और कार्यकर्ताओं से उत्तर प्रदेश में भ्रष्ट सपा सरकार को जड़ से उखाड़कर भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की एक लोकप्रिय एवं विकासोन्मुखी सरकार बनाने का आह्वान किया।
बस्ती की धरती से हुंकार भरते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि गोरखपुर की यह धरती वह पावन भूमि है जहां मुनि वशिष्ठ ने तपस्या की थी, संत कबीर ने अपने शरीर का त्याग किया था, बाबा गोरखनाथ ने विचरण किया था और यहीं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री माधव प्रसाद त्रिपाठी का जन्म हुआ था।
सपा सरकार पर करारा हमला करते हुए श्री शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार भ्रष्टाचार की प्रतीक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार सपा, बसपा और कांग्रेस की मिलीजुली सरकार थी। उन्होंने कहा कि आज सपा और बसपा जो कांग्रेस पर हमला कर रही है, वह केवल उत्तर प्रदेश की जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के पाप में सपा, कांग्रेस और बसपा बराबर की हिस्सेदार है। राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि हमने इन दो वर्षों में देश को एक निर्णायक सरकार देने का काम किया है, देश हित में एक काम करने वाली सरकार दी है, आज देश के विकास के लिए और जनता की भलाई के लिए त्वरित निर्णय लिए जा रहे हैं जबकि सपा, बसपा और कांग्रेस की यूपीए सरकार में हर मंत्री अपने आप को प्रधानमंत्री समझता था और प्रधानमंत्री जी को तो कोई प्रधानमंत्री समझता ही नहीं था, यूपीए सरकार के दौरान अंतरिक्ष से लेकर पाताल तक घोटाले-ही-घोटाले हुए। उन्होंने कहा कि हमारे विरोधी भी प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्त्व में केंद्र की मोदी सरकार पर इन दो वर्षों में भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा सके हैं, हमने देश को एक भ्रष्टाचार-मुक्त पारदर्शी सरकार देने का काम किया है।
दलितों के नाम पर केवल राजनीति करने के लिए सपा, बसपा और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए श्री शाह ने कहा कि 68 सालों तक इन सरकारों ने दलितों के लिए कुछ भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि दलितों का भला न सपा कर सकती हैं, न बसपा और न ही कांग्रेस, यह केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है। जन-धन योजना, उज्ज्वला योजना और मुद्रा योजना का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि हमने देश के गरीबों, दलितों और पिछड़ों की भलाई एवं उनके सामाजिक सशक्तिकरण के लिए कई कार्य किये हैं। उन्होंने कहा कि लखनऊ में बैठी समाजवादी सरकार मोदी सरकार की लोक-कल्याणकारी योजनाओं को इस डर से कि कहीं इसका फायदा भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री जी को न मिल जाय, राज्य की जनता तक पहुँचने ही नहीं देती। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि लखनऊ सरकार की डीपी जल चुकी है, उखाड़ कर फेंक दीजिये इस जली हुई डीपी वाली सपा सरकार को उत्तर प्रदेश से। उन्होंने कहा कि जब तक उत्तर प्रदेश में सपा सरकार रहेगी, यूपी का न तो विकास हो सकता है और न ही प्रदेश में भ्रष्टाचार रुक सकता है। उन्होंने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई किसी भी योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के किसानों को नहीं मिल रहा है चाहे वह प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हो, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना हो, ई-मंडी योजना हो या फिर स्वायल हेल्थ कार्ड की योजना हो। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में आज सारी-की-सारी चीनी मिलें बंद हैं। उन्होंने कहा कि यदि बंद पड़ी हुई चीनी मीलों को फिर से शुरू कराना है तो राज्य में भाजपा की सरकार बनानी पड़ेगी।
उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यूपी की सरकार गरीबों और दलितों को जमीन देने के बजाय उनकी भूमि हड़पने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर जगह भू-माफिया का राज है, पशुओं की तस्करी होती है। उन्होंने कहा कि जो सरकार अपने पुलिस की रक्षा नहीं कर सकती, वह जनता की रक्षा कभी भी नहीं कर सकती। कैराना की घटना की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की घटना हो या पलायन की घटना, इसकी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार की बनती है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में ’लॉ एंड आर्डर’ का मतलब ‘लो और आर्डर करो' हो गया है। उन्होंने कहा कि कैराना और मथुरा में हुई घटनाओं को रोकने के लिए भारतीय जनता पार्टी सड़क से लेकर विधान सभा तक संघर्ष करेगी।
श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी ने पूरी दुनिया में भारत का नाम रौशन करने का काम किया है। आज हर जगह मोदी जी का अभूतपूर्व स्वागत होता है, यह स्वागत उत्तर प्रदेश की 22 करोड़ जनता का स्वागत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी यूपी से सांसद हैं, वह यूपी वाले हैं इसलिए हमारी जिम्मेवारी बनती है उत्तर प्रदेश के विकास की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी चाहते हैं उत्तर प्रदेश के गाँवों में 24 घंटे बिजली पहुंचे, दूध की नदियाँ बहे, हर खेत को पानी मिले, सबको रोजगार मिले, हर गाँव में स्कूल और स्वास्थ्य सुविधाएं मौजूद हो लेकिन प्रदेश में अखिलेश सरकार के रहते यह संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि बसपा, सपा को नहीं हरा सकती, वह समाजवादी सरकार का विकल्प कभी नहीं हो सकती, सपा को केवल भारतीय जनता पार्टी ही हरा सकती है। बसपा से प्रमुख नेताओं द्वारा पार्टी को छोड़ने की घटनाओं पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से बसपा के प्रमुख नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं, मुझे तो ऐसा लगता है कि प्रदेश में विधान सभा चुनाव आते-आते बसपा में अकेले बहन जी ही न बच जाएँ।
श्री शाह ने उत्तर प्रदेश की जनता का आह्वान करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता सपा और बसपा के जाल से बाहर निकले और भाजपा को उत्तर प्रदेश के विकास के लिए एक मौक़ा देकर राज्य को विकास के मार्ग पर प्रशस्त करे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता यहाँ से सपा और बसपा को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेकर जनता के बीच जाएँ और प्रदेश में पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनाने को कटिबद्ध हो जाएँ।