SALIENT POINTS OF SPEECH : BJP NATIONAL PRESIDENT, SHRI AMIT SHAH ADDRESSING "JAN SWABHIMAAN RALLY" ON DR. SONELAL PATEL'S JAYANTI AT JAGATPUR COLLEGE GROUND, JAGATPUR, VARANASI (UTTAR PRADESH)

Press, Share | Jul 02, 2016

Saturday, 02 July 2016

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री अमित शाह द्वारा जगतपुर, वाराणसी (उत्तर प्रदेश) में आयोजित 'जन स्वाभिमान रैली' में दिए गए संबोधन के मुख्य बिंदु

प्रधानमंत्री, श्री मोदी जी उत्तर प्रदेश की जनता की भलाई के लिए चाहे कितनी ही योजनायें क्यों न शुरू कर दें, उत्तर प्रदेश के लोगों को इसका लाभ नहीं मिलने वाला है क्योंकि यूपी की अखिलेश सरकार इन लोक-कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुँचने ही नहीं देती: अमित शाह
*******
सपा बसपा की सरकारों ने उत्तर प्रदेश को बर्बाद करके रख दिया है, राज्य के विकास के लिए उत्तर प्रदेश को सपा और बसपा से मुक्ति दिलाने की जरूरत है: अमित शाह
*******
उत्तर प्रदेश में बहनजी समाजवादी पार्टी की सरकार को कभी हरा नहीं सकती, यह केवल भारतीय जनता पार्टी गठबंधन सरकार ही कर सकती है: अमित शाह
*******
जिस तरह से बसपा को उसके प्रमुख नेता छोड़कर जा रहे हैं, ऐसा लगता है कि यूपी चुनाव आते-आते पार्टी में केवल बहन जी ही न बच जाएँ: अमित शाह
*******
नीतीश कुमार जी से पटना में सरकार तो संभलती नहीं है, यूपी का भला वह क्या करेंगें। इस तरह के वोट कटवा लोगों से सावधान रहने की जरूरत है: अमित शाह
*******
गरीबों को जमीन देने के बजाय उत्तर प्रदेश की सपा सरकार गरीबों से जमीन हड़पने का काम कर रही है: अमित शाह
*******
जहां सरकार ही भू-माफियाओं को संरक्षण देगी, वहां जनकल्याण क्या होगा: अमित शाह
*******
उत्तर प्रदेश में जब तक सपा बसपा की सरकार रहेगी, तब तक प्रदेश का विकास नहीं हो सकता: अमित शाह
*******
लखनऊ सरकार की डीपी जल चुकी है, इसे बदलने का समय आ गया है: अमित शाह
*******
अगर उत्तर प्रदेश में घूस दिए बगैर नौकरी चाहिए तो प्रदेश में भाजपा-गठबंधन की सरकार बनानी जरूरी है: अमित शाह
*******
प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्त्व में हमने इन दो वर्षों में एक निर्णायक एवं भ्रष्टाचार-मुक्त पारदर्शी सरकार देने का काम किया है। विकास किसको कहते हैं, यह हमने करके दिखाया है: अमित शाह
*******

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री अमित शाह ने आज शनिवार को जगतपुर, वाराणसी (उत्तर प्रदेश) में आयोजित विशाल 'जन स्वाभिमान रैली' को सम्बोधित किया और दलितों एवं पिछड़ों को सशक्त बनाने के लिए अपना दल के संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल के योगदान को याद करते हुए उन्होंने राज्य की जनता से उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचारी समाजवादी पार्टी की अखिलेश सरकार को जड़ से उखाड़कर भाजपा-अपना दल गठबंधन की पूर्ण बहुमत की एक विकासोन्मुख एवं लोकाभिमुख सरकार बनाने का आह्वान किया।

जन-धन योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना, फसल बीमा जैसी योजनाओं का जिक्र करते हुए श्री शाह ने कहा कि श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्त्व में केंद्र की भाजपा सरकार ने सारी योजनाएं देश के गरीबों, दलितों एवं पिछड़ों के कल्याण को ही ध्यान में रखकर बनाई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, श्री मोदी जी देश के विकास के लिए एवं उत्तर प्रदेश की जनता की भलाई के लिए चाहे कितनी ही योजनायें क्यों न शुरू कर दें, उत्तर प्रदेश के लोगों को इसका लाभ नहीं मिलने वाला है क्योंकि यूपी की अखिलेश सरकार इन लोक-कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुँचने ही नहीं देती। उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार को डर है कि कहीं इन योजनाओं का श्रेय भाजपा, एनडीए और मोदी जी को न मिल जाय। उन्होंने कहा कि लखनऊ सरकार की डीपी जल चुकी है, इसे बदलने का समय आ गया है। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री जी उत्तर प्रदेश से ही चुनकर आयें है, वह यूपी का विकास करना चाहते हैं, वह चाहते हैं कि यहाँ के युवाओं को यहीं पर रोजगार मिले, उन्हें रोजगार के लिए बाहर न जाना पड़े, गाँवों में 24 घंटे बिजली पहुंचे, गाँवों में पक्की सड़के हों, अच्छी शिक्षा की व्यवस्था हो, अच्छी स्वास्थ्य सेवायें मौजूद हो लेकिन उत्तर प्रदेश की वर्तमान अखिलेश सरकार ऐसा नहीं करने देती। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने वर्ग-तीन और वर्ग-चार में नियुक्ति से इंटरव्यू को समाप्त करके भ्रष्टाचार को ख़त्म करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में घूस दिए बगैर नौकरी चाहिए तो प्रदेश में भाजपा-गठबंधन की सरकार बनानी जरूरी है। उन्होंने कहा कि विकास पर सबसे पहला अधिकार उत्तर प्रदेश का बनता है क्योंकि यह अन्य राज्यों की तुलना में विकास में काफी पिछड़ गया है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां भाजपा सरकारें हैं, विकास किसको कहते हैं - यह हमने करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब तक सपा बसपा की सरकार रहेगी, तब तक प्रदेश का विकास नहीं हो सकता।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बहनजी समाजवादी पार्टी की सरकार को कभी हरा नहीं सकती, यह केवल भारतीय जनता पार्टी गठबंधन सरकार ही कर सकती है। बसपा में पार्टी छोड़ने की ताजा घटनाओं पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से बसपा को उसके प्रमुख नेता छोड़कर जा रहे हैं, ऐसा लगता है कि यूपी चुनाव आते-आते पार्टी में केवल बहन जी ही न बच जाएँ। उन्होंने कहा कि सपा बसपा की सरकारों ने उत्तर प्रदेश को बर्बाद करके रख दिया है, राज्य के विकास के लिए यूपी को सपा और बसपा से मुक्ति दिलाने की जरूरत है।

बिहार के मुख्यमंत्री, श्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए श्री शाह ने कहा कि आजकल नीतीश जी उत्तर प्रदेश का बहुत चक्कर लगा रहे हैं, वह यहाँ आकर कहते हैं कि हम यूपी में एक अच्छी सरकार देंगें। श्री शाह ने कहा कि नीतीश कुमार जी से पटना में सरकार तो संभलती नहीं है, यूपी का भला वह क्या करेंगें! उन्होंने कहा कि नीतीश जी को मालूम है कि उत्तर प्रदेश में उनका एक भी विधायक नहीं जीतेगा, वह बस वोट का बंटवारा करके समाजवादी पार्टी को जिताना चाहते हैं। उन्होंने राज्य की जनता का आह्वान करते हुए कहा कि इस तरह के वोट कटवा लोगों से सावधान रहने की जरूरत है ताकि प्रदेश में जनता को विकास से महरूम रखनेवाली और भ्रष्टाचारी सरकारें फिर से सत्ता में न आ सके।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की सपा सरकार जनता की आँखों में धूल झोंकने का काम कर रही है, प्रदेश में घोटाले, घपले और गुंडागर्दी का बोलबाला है और राज्य की जनता त्राहिमाम कर रही है। मथुरा कांड का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि गरीबों को जमीन देने के बजाय यूपी की सपा सरकार गरीबों से जमीन हड़पने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जहां सरकार ही भू-माफियाओं को संरक्षण देगी, वहां जनकल्याण क्या होगा?

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा मोदी सरकार के दो वर्ष के कार्यों का हिसाब मांगे जाने पर पलटवार करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र में 10 वर्षों तक जो सपा, बसपा और कांग्रेस की मिलीजुली यूपीए सरकार चली, उसने 10 वर्षों में जमीन से लेकर आसमान तक लगभग 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले किये। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के समय युवा हताश एवं निराश था, सर्वत्र भ्रष्टाचार व्याप्त था और भविष्य अंधकारमय दिखाई दे रहा था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्त्व में हमने इन दो वर्षों में एक निर्णायक एवं भ्रष्टाचार-मुक्त पारदर्शी सरकार देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इन दो वर्षों में विरोधी भी मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा सके हैं।

सपा-बसपा-कांग्रेस नीत यूपीए और भाजपा-नीत एनडीए सरकार के बीच अंतर को रेखांकित करते हुए श्री शाह ने कहा कि यूपीए के शासनकाल में सेना के जवानों के सर काट लिए जाते थे, सरहद पर गोलीबारी की शुरुआत भी पाकिस्तान की सेना करती थी और अंत भी पकिस्तान की सेना ही करती थी लेकिन मोदी सरकार में आज सरहद पर गोलीबारी की शुरुआत तो पकिस्तान की सेना करती है लेकिन अंत भारत की सेना करती है। उन्होंने कहा कि आज वहां से गोली आती है, यहाँ से गोला जाता है। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राहुल बाबा, आपको यूपीए और एनडीए सरकार में फर्क कैसे मालूम पड़ेगा, आपकी आँखों पर इटालियन चश्मा जो चढ़ा है। उन्होंने कहा कि राहुल ने गरीबी देखी ही कहाँ है, वह उत्तर प्रदेश के गाँवों में एक बार तो घूमें, गरीबी क्या होती है, इसका दर्द क्या होता है, उन्हें मालूम पड़ जाएगा।

राज्य की जनता का आह्वान करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश से सपा और बसपा को उखाड़ कर एक बार भारतीय जनता पार्टी और अपना दल की सरकार बनाइये, हम पांच वर्षों में ही उत्तर प्रदेश को देश का सबसे समृद्ध राज्य बनायेंगें। उत्तर प्रदेश की जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में भाजपा गठबंधन को दो-तिहाई बहुमत से जिताइये और प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी जी को उत्तर प्रदेश के विकास का एक मौक़ा दीजिये।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: