SALIENT POINTS OF SPEECH : BJP NATIONAL PRESIDENT, SHRI AMIT SHAH ADDRESSING "KAASHI KSHETRA BOOTH SAMMELAN" AT T.D. COLLEGE GROUND, JAUNPUR (UTTAR PRADESH)

Press, Share | Jul 02, 2016

Saturday, 02 July 2016

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री अमित शाह द्वारा जौनपुर, उत्तर प्रदेश में आयोजित काशी क्षेत्र बूथ सम्मेलन में दिए गए संबोधन के मुख्य बिंदु

सपा और बसपा उत्तर प्रदेश के विकास के लिए राहु और केतु है जो उत्तर प्रदेश के विकास पर ग्रहण बन कर मंडरा रही है: अमित शाह
*******
उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार यूपी के विकास के बीच में रोड़ा है: अमित शाह
*******
आज उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार के लिए राज्य से पलायन करने को विवश होना पड़ रहा है, इसके लिए सपा और बसपा दोषी है: अमित शाह
*******
प्रदेश की अखिलेश सरकार जिस तरह से काम कर रही है, ऐसे में उनको एक क्षण भी राज्य में शासन करने का अधिकार नहीं है: अमित शाह
*******
सरकार को गरीबों को जमीन देना चाहिए पर उत्तर प्रदेश की सपा सरकार गरीबों की भूमि ही गबन कर जाती है, उत्तर प्रदेश में हर तरफ घोटाला, भ्रष्टाचार और अराजकता का बोलबाला है: अमित शाह
*******
2012 में सत्ता में आने से पहले अखिलेश जी ने यूपी में युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, आखिर उस वादे का क्या हुआ: अमित शाह
*******
उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार को हटाने का दम यदि किसी एक पार्टी में है तो वह केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी में है: अमित शाह
*******
बसपा का तो हाल यह है कि हर रोज सैकड़ों लोग पार्टी छोड़ते नजर आते हैं, चुनाव आते-आत अकेले बहनजी ही हाथी पर बैठी हुई नजर आयेंगीं: अमित शाह
*******
उत्तर प्रदेश में जिस तरह से क़ानून और व्यवस्था का मजाक उड़ाया गया है, ऐसे में प्रदेश में विकास नहीं हो सकता: अमित शाह
*******
10 वर्षों तक सपा, बसपा और कांग्रेस की मिलीजुली सरकार केंद्र में रही लेकिन उन्होंने देश के गरीबों, दलितों, पिछड़ों और वंचितों के लिए कुछ भी नहीं किया: अमित शाह
*******
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से मोदी सरकार ने गरीब माताओं के आंसू पोंछने का काम किया है: अमित शाह
*******
मोदी सरकार ने उत्तर प्रदेश को हर साल लगभग एक लाख करोड़ रुपया ज्यादा देने का निर्णय लिया है लेकिन प्रदेश में अखिलेश सरकार के रहते इन पैसों का उपयोग राज्य की जनता की भलाई के लिए नहीं हो सकता: अमित शाह
*******
हमने देश के गरीबों, दलितों, पिछड़ों और वंचितों के कल्याण के लिए हर 15 दिनों में एक नई योजना शुरू की है। यह मोदी सरकार के प्रयासों का ही नतीजा है कि आज भारत विश्व में सबसे तेज गति से विकास करनेवाला अर्थतंत्र बनकर विश्व का नेतृत्त्व कर रहा है: अमित शाह
*******

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री अमित शाह ने आज शनिवार को जौनपुर, उत्तर प्रदेश में आयोजित काशी क्षेत्र बूथ सम्मेलन को सम्बोधित किया और कार्यकर्ताओं से उत्तर प्रदेश में भ्रष्ट सपा सरकार को जड़ से उखाड़कर भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की एक लोकप्रिय एवं विकासोन्मुख सरकार बनाने का आह्वान किया।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि काशी की यह पवित्र भूमि बाबा विश्वनाथ की धरती है, माँ विंध्यवासिनी की भूमि है, संकटमोचन हनुमान जी भी यहीं विराजमान है, यह गंगा-यमुना-सरस्वती की संगम भूमि है, यह तुलसीदास और रविदास की भूमि है, यह सारनाथ की धरती है, महामना मदन मोहन मालवीय की धरती है और यहीं से हमारे प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी जी चुनकर आये हैं, मैं काशी की इस पावन भूमि को नमन करता हूँ। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार के लिए राज्य से पलायन करने को विवश होना पड़ रहा है, इसके लिए सपा और बसपा दोषी है। उन्होंने कहा कि बसपा, समाजवादी सरकार को उत्तर प्रदेश की सत्ता से नहीं हटा सकती, उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार को हटाने का दम यदि किसी एक पार्टी में है तो वह केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी में है। बसपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बसपा का तो हाल यह है कि हर रोज सैकड़ों लोग पार्टी छोड़ते नजर आते हैं, चुनाव आते-आत अकेले बहनजी ही हाथी पर बैठी हुई नजर आयेंगीं। सपा और बसपा को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि सपा और बसपा उत्तर प्रदेश के विकास के लिए राहु और केतु है जो उत्तर प्रदेश के विकास पर ग्रहण बन कर मंडरा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सूर्य रूपी कमल बनकर उत्तर प्रदेश से सपा और बसपा के इस अंधकार को दूर करने का प्रयास करेगी।

उत्तर प्रदेश की सपा सरकार पर हमलावर होते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की अखिलेश सरकार जिस तरह से काम कर रही है, ऐसे में उनको एक क्षण भी राज्य में शासन करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार को गरीबों को जमीन देना चाहिए पर उत्तर प्रदेश की सपा सरकार गरीबों की भूमि ही गबन कर जाती है, यहां तक कि जमीन पर अवैध कब्जा छुड़ाने गए अधिकारियों की हत्या कर दी जाती है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हर तरफ घोटाला, भ्रष्टाचार और अराजकता का बोलबाला है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने उत्तर प्रदेश को हर साल लगभग एक लाख करोड़ रुपया ज्यादा देने का निर्णय लिया है लेकिन प्रदेश में अखिलेश सरकार के रहते इन पैसों का उपयोग राज्य की जनता की भलाई के लिए नहीं हो सकता, ये पैसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जायेगें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह से क़ानून और व्यवस्था का मजाक उड़ाया गया है, ऐसे में प्रदेश में विकास नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में थाने में फ़रियाद लिखने के लिए भी जाति और धर्म पूछी जा रही है, नागरिक दोयम दर्जे का जीवन जीने को विवश हैं। उन्होंने कहा कि इस स्थिति को केवल भारतीय जनता पार्टी ही बदल सकती है।

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के गरीबों, किसानों, महिलाओं, दलितों, मजदूरों और युवाओं की भलाई के लिए कई योजनायें शुरू की हैं, वह उत्तर प्रदेश का विकास करना चाहते हैं लेकिन उत्तर प्रदेश में सपा की अखिलेश सरकार के रहते राज्य की जनता को इन योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिलने वाला क्योंकि सपा सरकार इन योजनाओं को प्रदेश की जनता तक पहुँचने ही नहीं देती। उन्होंने कहा कि किसानों की भलाई के लिए मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई फसल बीमा योजना का टेंडर भी अभी तक यूपी में नहीं निकला है, एजेंसी भी फाइनल नहीं हुई है। सपा सरकार पर करारा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार यूपी के विकास के बीच में रोड़ा है। उन्होंने कहा कि अखिलेश जी, आप उत्तर प्रदेश में विकास को नहीं रोक सकते, जनता आपको राज्य से उखाड़ फेंकेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की अगुआई में उत्तर प्रदेश में विकास का एक नया दौर शुरू होने वाला है। उन्होंने कहा कि देश में जहां-जहां भाजपा सरकारें हैं, वहां विकास की एक नई कहानी लिखी गई है, विकास किसको कहते हैं, यह हमने करके दिखाया है।

श्री शाह ने कहा कि अभी-अभी केंद्र की हमारी सरकार के दो वर्ष ख़त्म हुए हैं और हम ‘विकास पर्व' के माध्यम से गाँव-गाँव, घर-घर जाकर मोदी सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल का हिसाब दे रहे हैं लेकिन राहुल बाबा हमसे दो वर्षों के कार्यों का हिसाब मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने सबसे पहले तो देश को एक बोलनेवाला प्रधानमंत्री दिया है जो लोगों की समस्याएं सुनते हैं, समझते हैं और उसके त्वरित समाधान के लिए निर्णय लेते हैं। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के समय तो प्रधानमंत्री जी की आवाज सुनने के लिए कान तरस जाते थे। उन्होंने कहा कि यूपीए मंत्रिमंडल में हर मंत्री अपने आप को प्रधानमंत्री समझता था और प्रधानमंत्री को तो कोई प्रधानमंत्री मानता ही नहीं था। उन्होंने कहा कि 10 वर्षों तक सपा, बसपा और कांग्रेस की मिलीजुली सरकार केंद्र में रही लेकिन उन्होंने देश के गरीबों, दलितों, पिछड़ों और वंचितों के लिए कुछ भी नहीं किया जबकि प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में केंद्र की मोदी सरकार देश की समस्याओं के निवारण के लिए अनवरत काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमने बैंकों के दरवाजे लोगों के लिए खोले और मुद्रा बैंक के माध्यम से देश के नौजवानों को रोजगारी देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि 2012 में सत्ता में आने से पहले अखिलेश जी ने यूपी में युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। उन्होंने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि आखिर बेरोजगारी भत्ता देने का अखिलेश यादव का वादा कहाँ चला गया? उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भी केंद्र में सत्ता में आने से पहले रोजगार देने का वादा किया था लेकिन यूपीए के 10 वर्षों के शासन काल में इस दिशा में कुछ भी नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि इसके ठीक उलट भारतीय जनता पार्टी ने स्किल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया और मुद्रा योजना के माध्यम से देश के लगभग चार करोड़ से अधिक युवाओं को रोजगार देने का काम पूरा कर लिया है। उन्होंने कहा कि हमने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के माध्यम से देश के पांच करोड़ गरीब माताओं को मुफ्त गैस कनेक्शन देने की योजना शुरू की है और अकेले उत्तर प्रदेश में लगभग चार लाख से ज्यादा गरीब महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन देने का काम पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से मोदी सरकार ने गरीब माताओं के आंसू पोंछने का काम किया है।

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र भाई मोदी विश्व में देश के 125 करोड़ जनता का मान-सम्मान बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने यूएन में हिन्दी को बढ़ावा देकर देश का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि हमने देश के गरीबों, दलितों, पिछड़ों और वंचितों के कल्याण के लिए हर 15 दिनों में एक नई योजना शुरू की है। मोदी सरकार द्वारा देश के गाँव, गरीब और किसानों की भलाई के लिए शुरू की गई अनगिनत योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह मोदी सरकार के प्रयासों का ही नतीजा है कि आज भारत विश्व में सबसे तेज गति से विकास करनेवाला अर्थतंत्र बनकर विश्व का नेतृत्त्व कर रहा है। मोदी सरकार में 2015 में अर्जित उपलब्धियों के रिकॉर्ड की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हमने हर क्षेत्र में विकास की एक नई कहानी लिखी है।

कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए श्री शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास मार्ग में अवरोधक सपा और बसपा को राज्य से उखाड़ फेंक कर राज्य में भाजपा की एक लोकप्रिय एवं लोकाभिमुख सरकार बनाने का संकल्प लेकर एकजुट हो जाएँ ताकि उत्तर प्रदेश को देश का एक समृद्ध और विकसित राज्य बनाने का मार्ग प्रशस्त हो सके।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: