Press, Share | Jul 13, 2016
Wednesday, 13 July 2016
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री अमित शाह द्वारा गुवाहाटी (असम) में नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस (नेडा) का शुभारंभ करते हुए दिए गए संबोधन के मुख्य अंश
मैं ‘नेडा’ के सभी सहयोगियों को विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि ‘नेडा’ में आपकी भागीदारी उतनी ही महत्त्वपूर्ण होगी जितनी भाजपा की होगी: अमित शाह *********** सबने एकमत से यह स्वीकार किया है कि आजादी के बाद से सबसे ज्यादा ध्यान यदि नार्थ ईस्ट पर दिया गया है तो वह श्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद दिया गया है: अमित शाह *********** प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत' और ‘सबका साथ, सबका विकास' के विजन में ‘नेडा’ बहुत बड़ा योगदान देने वाला है: अमित शाह *********** पर्यटन उद्योग की अपार सम्भावना, मेहनतकश युवा और प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर होने के बावजूद आजादी के 68 सालों बाद भी आज नार्थ ईस्ट का जितना विकास होना चाहिए था, उतना नहीं हो पाया है: अमित शाह *********** भाजपा के नेतृत्त्व में बना यह नया गठबंधन नार्थ ईस्ट के विकास के साथ-साथ उत्तर-पूर्व को देश के साथ एक सूत्र में बांधे रखने में सफल होगा: अमित शाह हमारी सभी समस्याओं का समाधान ‘विकास’ ही है: अमित शाह *********** बेरोजगारी,गरीबी, पिछडापन, घुसपैठ, अलगाववाद और हिंसा ने नार्थ ईस्ट के विकास को रोके रखा है: अमित शाह *********** ‘नेडा' के सभी दल भाजपा के नेतृत्त्व में नार्थ ईस्ट के विकास के लिए इस तरह से काम करेगी ताकि नार्थ ईस्ट में समान विचारधारा की सरकारें बन सके: अमित शाह
*****
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री अमित शाह ने आज, बुधवार को गुवाहाटी (असम) में भाजपा के नेतृत्त्व में पूर्वोत्तर की कई क्षेत्रीय पार्टियों द्वारा नार्थ ईस्ट के विकास के लिए गठित नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस (नेडा) को लांच किया। इस अवसर पर उन्होंने ‘नेडा’ के पहले राजनीतिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह आशा व्यक्त की कि यह संगठन नार्थ ईस्ट के सभी लोगों की आशाओं एवं आकांक्षाओं को पूरा करने में सफल होगी। श्री शाह ने कहा कि ‘नेडा' के अंदर कई छोटी-छोटी पार्टियां हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी भी इसका एक सदस्य है। उन्होंने कहा कि भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है, देश में हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार है, 15 राज्यों में हम सत्ता में हैं, अतः हमारी यह जिम्मेदारी बनती है कि ‘नेडा’ के सभी सदस्यों को भारतीय जनता पार्टी के बराबर का स्थान मिले। उन्होंने कहा कि मैं ‘नेडा’ के सभी सहयोगियों को विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि ‘नेडा’ में आपकी भागीदारी उतनी ही महत्त्वपूर्ण होगी जितनी भारतीय जनता पार्टी की होगी। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पर्यटन उद्योग की अपार सम्भावना, मेहनतकश युवा और प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर होने के बावजूद आजादी के 68 सालों बाद भी आज नार्थ ईस्ट का जितना विकास होना चाहिए था, उतना नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि देश के कई राज्य विकास की नई कहानियां लिख रहे हैं जबकि नार्थ ईस्ट अभी भी विकास के दौर में काफी पीछे है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भाजपा के नेतृत्त्व में बना यह नया गठबंधन नार्थ ईस्ट के विकास के साथ-साथ उत्तर-पूर्व को देश के साथ एक सूत्र में बांधे रखने में सफल होगा। उन्होंने कहा कि ‘नेडा’ देश की सुरक्षा की दृष्टि से एक जनजागृति लाने का काम करेगी ताकि नार्थ ईस्ट देश की सुरक्षा के लिए ख़तरा न हो। उन्होंने कहा कि नार्थ ईस्ट के युवा यदि देश में कहीं भी जाते हैं तो उन्हें यह न महसूस हो कि वह कहीं और आ गए हैं, इस बात की भी चिंता करने का काम यह संगठन करेगी। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सभी समस्याओं का समाधान ‘विकास’ ही है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी,गरीबी, पिछडापन, घुसपैठ, अलगाववाद और हिंसा ने नार्थ ईस्ट के विकास को रोके रखा है। उन्होंने कहा कि नेडा नार्थ ईस्ट में विकास को नीचे तक पहुंचाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में केंद्र की भाजपा सरकार ने नार्थ ईस्ट के विकास के लिए खासा ध्यान दिया। उन्होंने कहा कि सबने एकमत से यह स्वीकार किया है कि आजादी के बाद से सबसे ज्यादा ध्यान यदि नार्थ ईस्ट पर दिया गया है तो वह श्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद दिया गया है। उन्होंने कहा कि जनता ने यह कभी नहीं देखा कि हर 15 दिन में एक केन्द्रीय मंत्री नार्थ ईस्ट का दौरा करता हो अथवा कोई मंत्रालय नार्थ ईस्ट में आकर काम करता हो। श्री शाह ने कहा कि नार्थ ईस्ट के विकास के लिए कनेक्टिविटी बहुत जरूरी है, इसलिए हमने नार्थ ईस्ट में हर तरह की कनेक्टिविटी के लिए इनिशिएटिव लिया है और इसकी शुरुआत की है चाहे वह रेल कनेक्टिविटी की बात हो या फिर रोड कनेक्टिविटी की बात हो। भाजपा अध्यक्ष ने आशा व्यक्त की कि ‘नेडा' के सभी दल भाजपा के नेतृत्त्व में नार्थ ईस्ट के विकास के लिए इस तरह से काम करेगी ताकि नार्थ ईस्ट में समान विचारधारा की सरकारें बन सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत' और ‘सबका साथ, सबका विकास' के विजन में ‘नेडा’ बहुत बड़ा योगदान देने वाला है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री जी की ओर से मैं ‘नेडा’ के सभी सहयोगियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूँ और आशा करता हूँ कि जिस कल्पना से इस संगठन की स्थापना हुई है, वह साकार हो और नार्थ ईस्ट का सर्वांगीण विकास हो, साथ ही देश में जब भी विकास मंत अग्रणी राज्यों की चर्चा हो तो नार्थ ईस्ट की चर्चा सबसे ऊपर हो।