Press, Share | Nov 08, 2016
Tuesday, 08 November 2016
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) में भाजपा की परिवर्तन यात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत के अवसर पर दिए गए संबोधन के मुख्य बिंदु
भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा उत्तर प्रदेश सरकार का चेहरा बदलने की यात्रा नहीं है बल्कि यह यूपी में जमीनी स्तर पर विकास का परिवर्तन करने की यात्रा है: अमित शाह
*******
बहन जी सत्ता में आती हैं तो वह अखिलेश के गुंडों को संभालती हैं, अखिलेश सत्ता में आते हैं तो वह बहन जी के भ्रष्टाचार को संभालते हैं, यदि राज्य में भाजपा सत्ता में आती है तो न भ्रष्टाचारी बचेंगें और न ही अपराधी: अमित शाह
*******
हम एक ऐसा उत्तर प्रदेश बनाना चाहते हैं जहां दुनिया भर से उद्योग व इन्वेस्टमेंट आये और युवाओं को रोजगार के लिए राज्य के बाहर पलायन को मजबूर न होना पड़े: अमित शाह
*******
केंद्र की भाजपा सरकार महिलाओं के अधिकार की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, सभी दलों को ‘ट्रिपल तलाक’ पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए: अमित शाह
*******
मैं यूपी की मातृशक्ति का आह्वान करना चाहता हूँ कि यूपी के इस चुनाव को महिलाओं के अधिकार एवं उनकी सुरक्षा का मुद्दा बनाइये, यह चुनाव गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के साथ-साथ महिलाओं के सम्मान की रक्षा का भी चुनाव बने: अमित शाह
*******
केंद्र में आज श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार है, किसी माई के लाल में इतनी हिम्मत नहीं है कि वह हमारी सीमा की ओर आँख उठाकर भी देख सके, आज सीमा पर गोली का जवाब गोले से दिया जाता है: अमित शाह
*******
राहुल गांधी ने ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ पर सवाल खड़े करते हुए हमारे जवानों की वीरता का मखौल उड़ाने का काम किया है: अमित शाह
*******
राहुल गांधी को मालूम नहीं है कि पूरे देश की जनता भारतीय सेना की वीरता और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़-इच्छाशक्ति को सलाम करती है जिसने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर देश की सीमा की रक्षा की है: अमित शाह
*******
गांधी परिवार ने 40 वर्षों तक वन रेंक, वन पेंशन के लिए कुछ भी नहीं किया, अगर किसी ने किया है तो वह श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है। भाजपा की केंद्र सरकार सेना के जवानों के अकाउंट में 5500 करोड़ रुपया जमा करने का काम समाप्त कर चुकी है: अमित शाह
*******
अखिलेश यादव कहते हैं कि वह राज्य में अच्छा शासन देंगें लेकिन सपा सरकार की सरपरस्ती में अपराधियों ने जो गरीबों की जमीन पर कब्जा किया हुआ है, इसका क्या जवाब है उनके पास?: अमित शाह
*******
यदि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आती है तो एक महीने के भीतर ही समाजवादी पार्टी द्वारा संरक्षित सारे असमाजिक तत्त्वों को कब्जा की गई गरीबों की जमीन से बेदखल करने का काम करेगी: अमित शाह
*******
पूरी की पूरी अखिलेश सरकार अपराधियों, भ्रष्टाचारियों और दुराचारियों से भरी पड़ी है, बसपा का भी यही हाल है, हमारे यहाँ इनकी कोई जगह नहीं है, भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश को गुंडाराज से बचाने के लिए कटिबद्ध है: अमित शाह
*******
फसल नुकसान के मुआवजे राज्य के किसानों तक पहुँच ही नहीं पाते क्योंकि चाचा-भतीजे की टोली सारे पैसे खा जाती है: अमित शाह
*******
केंद्र सरकार ने किसानों की भलाई के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की लेकिन यूपी के किसानों को इस योजना का फायदा अब तक मिलना शुरू नहीं हुआ है क्योंकि अभी तक सपा की एजेंसी से कमीशन का रेट ही फाइनल नहीं हो पाई है: अमित शाह
*******
सपा और बसपा ने यूपी में भ्रष्टाचार के अलावा कुछ भी नहीं किया: अमित शाह
*******
यदि केवल सोनभद्र की खनिज संपदा का उपयोग सही तरीके से हुआ होता तो पूरे काशी क्षेत्र में स्कूल भी बन जाते, सड़कें भी बन जाती और बिजली भी आ जाती लेकिन राज्य के जो खनन मंत्री हैं, सपा सरकार ने उनको ठेका देकर रखा है कि जाओ, खनन घोटाला करो और जनता का जितना पैसा लूटना चाहते हो, लूट लो: अमित शाह
*******
मोदी सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार को विकास के लिए सपा-बसपा के समर्थन से चलने वाली सोनिया-मनमोहन की सरकार की तुलना में हर साल एक लाख करोड़ रुपया अधिक दे रही है, अखिलेश जी, उसका हिसाब दीजिये: अमित शाह
*******
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री अमित शाह ने आज, मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में भाजपा की परिवर्तन यात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत की और यूपी के विकास के लिए राज्य की जनता से भ्रष्टाचार और गुंडाराज की प्रतीक सपा सरकार को उखाड़ कर भारतीय जनता पार्टी की दो-तिहाई बहुमत वाली लोक-कल्याणकारी सरकार बनाने की अपील की। बाबा काशी विश्वनाथ के चरणों में प्रणाम करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की यह परिवर्तन यात्रा यूपी सरकार का चेहरा बदलने की यात्रा नहीं है बल्कि यह उत्तर प्रदेश में जमीनी स्तर पर विकास का परिवर्तन करने की यात्रा है। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा और बसपा-सपा की सरकारों के क्रम ने उत्तर प्रदेश को विकास की दौड़ में सबसे पिछड़ा राज्य बना दिया है, हम उस स्थिति में परिवर्तन लाना चाहते हैं, उन्होंने कहा कि हम एक ऐसा उत्तर प्रदेश बनाना चाहते हैं जहां दुनिया भर से उद्योग आये, इन्वेस्टमेंट आये और युवाओं को रोजगार के लिए राज्य के बाहर पलायन को मजबूर न होना पड़े। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस कर मोदी सरकार पर ‘खून की दलाली' का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब सोनिया-मनमोहन-राहुल की यूपीए सरकार 10 वर्षों तक केंद्र में थी, तब न जाने कितने आलिया-मालिया-जमालिया आये दिन हमारे देश की सीमा का अतिक्रमण करते थे, हमारे वीर जवानों का अपमान करते थे, आज केंद्र में श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार है, किसी माई के लाल में इतनी हिम्मत नहीं है कि वह हमारी सीमा की ओर आँख उठाकर भी देख सके, आज सीमा पर गोली का जवाब गोले से दिया जाता है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ पर सवाल खड़े करते हुए हमारे जवानों की वीरता का मखौल उड़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को मालूम नहीं है कि पूरे देश की जनता भारतीय सेना की वीरता और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़-इच्छाशक्ति को सलाम करती है जिसने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर देश की सीमा की रक्षा की है।
‘वन रेंक, वन पेंशन’ के मुद्दे पर राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए श्री शाह ने कहा कि राहुल गांधी को पहले सही तरीके से इतिहास पढ़ना चाहिए, ‘वन रैंक, वन पेंशन’ का मुद्दा उनकी दादी के समय से अटका हुआ है। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने वन रेंक, वन पेंशन के लिए कुछ भी नहीं किया, अगर किसी ने किया है तो वह श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार सेना के जवानों के अकाउंट में 5500 करोड़ रुपया जमा करने का काम समाप्त कर चुकी है। उन्होंने राहुल गांधी को कठघरे में खड़ा करते हुए पूछा कि इतने दिनों तक आपकी सरकार केंद्र में रही, आप भी सांसद रहे, आखिर तब आपने पूर्व सैनिकों की भलाई के लिए कुछ क्यों नहीं सोचा? उन्होंने कहा कि देश के जवानों के नाम पर राजनीति बंद होनी चाहिए।
भाजपा अध्यक्ष ने ‘ट्रिपल तलाक’ के मुद्दे पर परिवर्तन यात्रा में उमड़े विशाल जन-सैलाब से प्रश्न पूछते हुए कहा कि क्या महिलाओं को इस देश में समान अधिकार मिलना चाहिए या नहीं? उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपना रुख स्पष्ट कर दिया है कि केंद्र की भाजपा सरकार महिलाओं के अधिकार की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सपा-बसपा और कांग्रेस, इन सभी लोगों को सांप सूंघ गया है, इनसे कोई जवाब देते नहीं बनता, इन को ट्रिपल तलाक पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें कोई डर नहीं है, मैं उत्तर प्रदेश की मातृशक्ति का आह्वान करना चाहता हूँ कि यूपी के इस चुनाव को महिलाओं के अधिकार एवं उनकी सुरक्षा का मुद्दा बनाइये, यह चुनाव गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के साथ-साथ महिलाओं के सम्मान की रक्षा का भी चुनाव बने। उन्होंने राज्य की जनता से पूछा कि सुप्रीम कोर्ट में मोदी सरकार ने ट्रिपल तलाक के खिलाफ जो स्टैंड लिया है, महिलाओं के सम्मान के प्रति जो स्टैंड लिया है, वह लेना चाहिए या नहीं? उन्होंने प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश की मातृशक्ति को जागृत करे और उन्हें बताये कि मोदी सरकार उनके सम्मान, अधिकार व उनकी सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है।
सपा के रजत जयंती समारोह पर निशाना साधते हुए श्री शाह ने कहा कि सपा का सिल्वर जुबली फंक्शन तो जनता को विकास का संदेश देने के लिए रखा गया था लेकिन पूरा मंच चाचा-भतीजे के झगड़े की भेंट चढ़ गया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव कहते हैं कि वह राज्य में अच्छा शासन देंगें लेकिन सपा सरकार की सरपरस्ती में अपराधियों ने जो गरीबों की जमीन पर कब्जा किया हुआ है, इसका क्या जवाब है उनके पास? उन्होंने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आती है तो एक महीने के भीतर ही समाजवादी पार्टी द्वारा संरक्षित सारे असमाजिक तत्त्वों को कब्जा की गई गरीबों की जमीन से बेदखल करने का काम करेगी।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पूरी की पूरी अखिलेश सरकार अपराधियों, भ्रष्टाचारियों और दुराचारियों से भरी पड़ी है, बसपा का भी यही हाल है, हमारे यहाँ इनकी कोई जगह नहीं है, भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश को गुंडाराज से बचाने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश का विकास सही तरीके से हो जाए तो पूरे देश का विकास हो सकता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पूरे देश को आगे ले जाने की क्षमता रखता है लेकिन राज्य का विकास भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्त्व में ही संभव है।
श्री शाह ने कहा कि सरकार में आने के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के किसानो के लिए बहुत कुछ किया है। उन्होंने कहा कि फसल नुकसान के मुआवजे राज्य के किसानों तक पहुँच ही नहीं पाते क्योंकि चाचा-भतीजे की टोली सारे पैसे खा जाती है। उन्होंने कहा कि अब यूरिया के लिए किसानों को लाठी नहीं खानी पड़ती, पिछले 40 वर्षों में कभी भी उर्वरकों के दाम कम नहीं हुए, पहली बार केंद्र की मोदी सरकार ने 40 रुपये से 250 रुपये प्रति क्विंटल कम दाम करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारी केंद्र सरकार ने किसानों की भलाई के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की लेकिन यूपी के किसानों को इस योजना का फायदा अब तक मिलना शुरू नहीं हुआ है क्योंकि अभी तक सपा की एजेंसी से कमीशन का रेट ही फाइनल ही नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्य विकास की नित नई कहानी लिख रहे हैं लेकिन उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा के रहते विकास करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि सपा और बसपा ने यूपी में भ्रष्टाचार के अलावा कुछ भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि यदि केवल सोनभद्र की खनिज संपदा का उपयोग सही तरीके से हुआ होता तो पूरे काशी क्षेत्र में स्कूल भी बन जाते, ट्वायलेट भी बन जाते, सड़कें भी बन जाती और बिजली भी आ जाती लेकिन राज्य के जो खनन मंत्री हैं, सपा सरकार ने उनको ठेका देकर रखा है कि जाओ, खनन घोटाला करो और जनता का जितना पैसा लूटना चाहते हो, लूट लो। उन्होंने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश की जनता राज्य में परिवर्तन करती है और भारतीय जनता पार्टी का शासन लाती है तो हम पर पांच सालों में भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगने वाला, मोदी सरकार पर हमारे विरोधी भी भ्रष्टाचार का कोई आरोप इन ढ़ाई सालों में नहीं लगा पाए हैं।
श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उत्तर प्रदेश सरकार को विकास के लिए सपा-बसपा के समर्थन से चलने वाली सोनिया-मनमोहन की कांग्रेस सरकार की तुलना में हर साल एक लाख करोड़ रुपया अधिक दे रही है, अखिलेश जी, इन ढ़ाई सालों में जो मोदी जी ने उत्तर प्रदेश के विकास के लिए पैसा दिया है, उसका हिसाब दीजिये।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बहन जी कहती हैं कि सपा सरकार उत्तर प्रदेश के लिए सही नहीं है, बसपा को लाइए लेकिन मैं बहन जी को याद दिलाना चाहता हूँ कि बसपा के शासन में उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा घोटाले हुए - ताज कॉरिडोर घोटाला, एनएचआरएम घोटाला, लैकफेड घोटाला, सिक्योरिटी नंबर प्लेट का घोटाला, शुगर मिल घोटाला और सबसे बढ़कर स्मारक घोटाला, लगभग दो लाख करोड़ के घोटाले बहन जी की सरकार में हुए। उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार ने मायावती सरकार के भ्रष्टाचार पर एक भी मामला दर्ज नहीं किया। उन्होंने कहा कि बहन जी सत्ता में आती हैं तो वह अखिलेश के गुंडों को संभालती हैं, अखिलेश सत्ता में आते हैं तो वह बहन जी के भ्रष्टाचार को संभालते हैं, यदि राज्य में भाजपा सत्ता में आती है तो न भ्रष्टाचारी बचेंगें और न ही अपराधी, भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश का विकास करेगी।