Press, Share | Nov 12, 2016
Saturday, 12 November 2016
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा 'यूपी के मन की बात' कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में आयोजित की गई प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु
देश के विकास एवं देश की राजनीतिक दिशा के लिए उत्तर प्रदेश के चुनाव बहुत महत्त्वपूर्ण हैं, भारत का सर्वांगीण विकास तब तक नहीं हो सकता, जब तक उत्तर प्रदेश का सर्वांगीण विकास न हो: अमित शाह
*******
यह बहुत जरूरी है कि उत्तर प्रदेश में एक ऐसी सरकार आये जो परिवारवाद के आधार पर ना चले, जातिवाद के आधार पर ना चले बल्कि तुष्टीकरण व वोटबैंक की राजनीति से ऊपर उठकर समाज के हर तबके को विकसित करने का प्रयास करे: अमित शाह
*******
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में आज भारत दुनिया की सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनी है: अमित शाह
*******
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा उठाये गए आर्थिक सुधार के क़दमों का ही परिणाम है कि आज पूरी दुनिया यह मानने लगी है कि 21 वीं सदी भारत की सदी है: अमित शाह
*******
मोदी सरकार में देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। आज हमारी सीमाओं का अतिक्रमण करने का कोई सोच भी नहीं सकता, अगर आज हमारी सीमाओं का अतिक्रमण करने की कोई सोचता भी है तो उसी वक्त उसे माकूल जवाब दिया जाता है, आज सीमा पर गोली का जवाब गोले से दिया जाता है: अमित शाह
*******
किसानों की भलाई के लिए हम लैब को लैंड तक ले जाना चाहते हैं। देश के एक-एक व्यक्ति को आज यह भरोसा है कि श्री नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्त्व में यह देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ेगा: अमित शाह
*******
यदि भारत को डबल डिजिट ग्रोथ रेट हासिल करना है तो इसके लिए एकमात्र पूर्व शर्त यह है कि उत्तर प्रदेश डबल डिजिट ग्रोथ रेट से आगे बढ़े, इसलिए भारतीय जनता पार्टी यूपी चुनाव को बहुत गंभीरता से विकास के एजेंडे पर ले जाने का प्रयास कर रही है: अमित शाह
*******
विकास का एजेंडा अपने-आप में तभी परिपूर्ण होता है जब स्थानीय समस्याएं, स्थानीय आकांक्षाएं और उन स्थानीय समस्याओं का निवारण उसी एजेंडे में समाहित हो: अमित शाह
*******
भारतीय जनता पार्टी ने यह तय किया है कि विकास का एजेंडा जनता के सामने रखने से पहले उत्तर प्रदेश के कोने-कोने से समाज के हर वर्ग से समस्याओं की जानकारी लिया जाए और उन समस्याओं के निवारण के लिए उनसे ही सुझाव भी मांगे जाएँ ताकि उसके आधार पर हम यूपी के विकास का एजेंडा (विजन डॉक्यूमेंट) बनाकर आगे बढ़ सकें: अमित शाह
*******
इस बार उत्तर प्रदेश के विकास का एजेंडा यूपी की जनता तय करेगी, यूपी का युवा तय करेगा, यूपी की महिलायें तय करेगी, यूपी का किसान, मजदूर, पिछड़ा और गरीब से गरीब व्यक्ति यूपी के विकास का एजेंडा तय करेगा: अमित शाह
*******
समस्याओं अथवा सुझावों को दर्ज कराने के लिए एक मिस्ड कॉल नंबर दिया गया है - 7505403403, इस नंबर पर मिस्ड कॉल देते ही कॉलर के नंबर पर कॉल आयेगा जिस पर वह अपनी समस्याओं अथवा सुझावों को रिकॉर्ड करा सकते हैं, इस पर व्हाट्सएप व एसएमएस के माध्यम से भी वे अपनी समस्या अथवा अपने सुझाव भेज सकेंगें: अमित शाह
*******
1500 आकांक्षा पेटियां उत्तर प्रदेश के सभी 400 से अधिक विधान सभा क्षेत्रों में अलग-अलग रखी जायेगी जिसमें राज्य के युवा, किसान एवं गरीब से गरीब व्यक्ति भी अपनी समस्या या सुझाव डाल सकते हैं: अमित शाह
*******
75 हाईटेक एलईडी रथ 45 दिनों तक उत्तर प्रदेश के कोने-कोने में घूमेंगें और भारतीय जनता पार्टी के इन प्रयासों के बारे में यूपी की जनता को इंफॉर्मेशन देंगें, इन रथों में वीडियो के माध्यम से भी लोग अपनी समस्याओं को रिकॉर्ड करा पायेंगें: अमित शाह
*******
इन रथों पर हमने राज्य के लोगों के लिए, विशेषकर राज्य के युवाओं के लिए मोदी जी के साथ एक सेल्फी लेने की भी व्यवस्था की है: अमित शाह
*******
हम ऑनलाइन समस्याओं व सुझावों का भी स्वागत करते हैं, इसके लिए एक ख़ास वेबसाईट www.upkemankibaat.com डिजाइन की गई है जिस पर राज्य की जनता अपने सुझाव शेयर कर सकती है: अमित शाह
*******
आने वाले महीनों में भारतीय जनता पार्टी यूपी के मन की बात के अंतर्गत राज्य के युवाओं, महिलाओं, किसानों, पिछड़ा वर्ग, दलित, इन सबकी पंचायतें करके भी राज्य की जनता से सीधा संवाद करेगी: अमित शाह
*******
यूथ एंगेजमेंट, वीमेन इंगेजमेंट एवं फार्मर्स एंगेजमेंट के लिए ‘यूपी के मन की बात’ अभियान के तहत इस तरह की कई पंचायतें आयोजित की जायेंगीं: अमित शाह
*******
जीपीएस से लैस 2000 बाइक के जरिये भी एक डोर-टू-डोर बाइक कैम्पेन प्रदेश भर में चलाकर घर-घर से समस्याओं को एकत्रित करने का प्रयास किया जाएगा: अमित शाह
*******
‘यूपी के मन की बात’ के तहत भारतीय जनता पार्टी राज्य के 20 करोड़ से भी अधिक नागरिकों से संपर्क करना चाहती है: अमित शाह
*******
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने काले-धन पर करारा प्रहार करके भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को एक निर्णायक मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है: अमित शाह
*******
मैं यह समझ नहीं पा रहा हूँ कि इससे मायावती जी, मुलायम सिंह जी, अरविन्द केजरीवाल और कांग्रेस को क्या आपत्ति हो रही है, वे क्यों दुखी हैं: अमित शाह
*******
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री अमित शाह ने आज लखनऊ, उत्तर प्रदेश में ‘यूपी के मन की बात' कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश के विकास के एजेंडे पर विस्तार से चर्चा की।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि देश के विकास एवं देश की राजनीतिक दिशा के लिए उत्तर प्रदेश के चुनाव बहुत महत्त्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि भारत का सर्वांगीण विकास तब तक नहीं हो सकता, जब तक उत्तर प्रदेश का सर्वांगीण विकास न हो। उन्होंने कहा कि देश का इतना बड़ा भू-भाग और लगभग 22 करोड़ से ज्यादा की आबादी यदि विकास से महरूम रह जाती है तो किसी भी देश का विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि इसलिए यह बहुत जरूरी है कि उत्तर प्रदेश में एक ऐसी सरकार आये जो परिवारवाद के आधार पर ना चले, जातिवाद के आधार पर ना चले बल्कि तुष्टीकरण व वोटबैंक की राजनीति से ऊपर उठकर समाज के हर तबके को विकसित करने का प्रयास करे। उन्होंने कहा कि एक सर्वस्पर्शीय सर्वसमावेशक विकास यदि यूपी में कोई सरकार नहीं दे सकती है तो मैं मानता हूँ कि इसका सीधा असर देश के विकास पर भी पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यदि भारत को डबल डिजिट ग्रोथ रेट हासिल करना है तो इसके लिए एकमात्र पूर्व शर्त यह है कि उत्तर प्रदेश डबल डिजिट ग्रोथ रेट से आगे बढ़े, इसलिए भारतीय जनता पार्टी यूपी चुनाव को बहुत गंभीरता से विकास के एजेंडे पर ले जाने का प्रयास कर रही है।
श्री शाह ने कहा कि विकास का एजेंडा अपने-आप में तभी परिपूर्ण होता है जब स्थानीय समस्याएं, स्थानीय आकांक्षाएं और उन स्थानीय समस्याओं का निवारण उसी एजेंडे मंा समाहित हो। उन्होंने कहा कि हरेक राज्य की और पूरे देश की अपनी-अपनी परिस्थिति होती है और वह परिस्थिति दूसरे सूबे की परिस्थिति को अप्लाई नहीं करती है। उन्होंने कहा कि अगर समस्याएं अलग-अलग हैं तो उनका निवारण भी अलग-अलग होगा, इसलिए महत्त्वपूर्ण यह है कि समस्याओं को विधिवत जानकार विकास की रूपरेखा तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि अतएव भारतीय जनता पार्टी ने यह तय किया है कि विकास का एजेंडा जनता के सामने रखने से पहले उत्तर प्रदेश के कोने-कोने से समाज के हर वर्ग से समस्याओं की जानकारी लिया जाए और उन समस्याओं के निवारण के लिए उनसे ही सुझाव भी मांगे जाएँ ताकि उसके आधार पर हम यूपी के विकास का एजेंडा (विजन डॉक्यूमेंट) बनाकर आगे बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि यदि हम यह सफलतापूर्वक कर सकते हैं तो आने वाली सरकार को क्या करना है, उसके बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी, उसके बाद यदि जरूरत पड़ेगी तो बस निष्ठा, पारदर्शिता और प्रमाणिक तरीके से सरकार चलाने की। उन्होंने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश के विकास का एजेंडा यूपी की जनता तय करेगी, यूपी का युवा तय करेगा, यूपी की महिलायें तय करेगी, यूपी का किसान, मजदूर, पिछड़ा और गरीब से गरीब व्यक्ति यूपी के विकास का एजेंडा तय करेगा।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हम एक नए प्रकार के ‘यूपी के मन की बात' नाम से एक महत्त्वाकांक्षी कार्यक्रम की सोच लेकर आये हैं जो अनेक स्वरूपों में आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि यूपी की जनता क्या चाहती है, भारतीय जनता पार्टी से उनकी क्या अपेक्षाएं हैं, उसे जानने का एक विनम्र प्रयास इस कार्यक्रम के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी करेगी। उन्होंने कहा कि इसके तहत सबसे पहले समस्याओं अथवा सुझावों को दर्ज कराने के लिए एक मिस्ड कॉल नंबर दिया गया है - 7505403403, इस नंबर पर मिस्ड कॉल देते ही कॉलर के नंबर पर कॉल आयेगा जिस पर वह अपनी समस्याओं अथवा सुझावों को रिकॉर्ड करा सकते हैं, इस नंबर पर व्हाट्सएप व एसएमएस के माध्यम से भी वे अपनी समस्या अथवा अपने सुझाव भेज सकेंगें। उन्होंने कहा कि इन सुझावों व समस्याओं का वर्गीकरण करके समस्याओं के निवारण की अच्छी रूपरेखा तैयार की जायेगी, इसके साथ-साथ 1500 आकांक्षा पेटियां उत्तर प्रदेश के सभी 400 से अधिक विधान सभा क्षेत्रों में अलग-अलग रखी जायेगी जिसमें राज्य के युवा, किसान एवं गरीब से गरीब व्यक्ति भी अपनी समस्या या सुझाव डाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन आकांक्षा पेटियों को दो महीने बाद वापस मंगा लिया जाएगा, फिर उसके अंदर जितने भी सुझाव या समस्याओं या समस्याओं का निराकरण आये हैं, उसकी सूची बनाई जायेगी और फिर से एक बार सारे समस्याओं का वर्गीकरण करके जोन बनाकर निराकरण के उपायों को रेखांकित किये जायेंगें।
श्री शाह ने कहा कि 75 हाईटेक एलईडी रथ 45 दिनों तक उत्तर प्रदेश के कोने-कोने में घूमेंगें और भारतीय जनता पार्टी के इन प्रयासों के बारे में यूपी की जनता को इंफॉर्मेशन देंगें, इन रथों में वीडियो के माध्यम से भी लोग अपनी समस्याओं को रिकॉर्ड करा पायेंगें। उन्होंने कहा कि इन रथों पर हमने राज्य के लोगों के लिए, विशेषकर राज्य के युवाओं के लिए मोदी जी के साथ एक सेल्फी लेने की भी व्यवस्था की है, प्रधानमंत्री जी का एक आकर्षक कटआउट इन रथों में होगा। उन्होंने कहा कि हम ऑनलाइन समस्याओं व सुझावों का भी स्वागत करते हैं, इसके लिए एक ख़ास वेबसाईट www.upkemankibaat.com डिजाइन की गई है जिस पर राज्य की जनता अपने सुझाव शेयर कर सकती है। उन्होंने कहा कि इसके लिए अलग से हमारा फेसबुक पेज भी होगा, वहां भी लोग अपनी समस्याएं अथवा सुझाव हमसे साझा कर सकेंगें, इसी तरह ट्विट्टर पर भी लोग अपनी समस्याएं रजिस्टर कर सकते हैं।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले महीनों में भारतीय जनता पार्टी यूपी के मन की बात के अंतर्गत राज्य के युवाओं, महिलाओं, किसानों, पिछड़ा वर्ग, दलित, इन सबकी पंचायतें करके भी राज्य की जनता से सीधा संवाद करेगी। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि राज्य के पांच लाख से ज्यादा युवा इन कार्यक्रमों से जुडेंगें। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों की शुरुआत 19 नवम्बर से आयोजित की जायेगी। यूथ एंगेजमेंट, वीमेन इंगेजमेंट एवं फार्मर्स एंगेजमेंट के लिए इस तरह की कई पंचायतें आयोजित की जायेंगीं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा आम आदमी के लिए भी अलग से सभाओं का आयोजन किया जाएगा ताकि गरीब से गरीब व्यक्ति भी अपनी समस्याओं से हमें अवगत करा सके। उन्होंने कहा कि जीपीएस से लैस 2000 बाइक के जरिये भी एक डोर-टू-डोर बाइक कैम्पेन प्रदेश भर में चलाकर घर-घर से समस्याओं को एकत्रित करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन सभी अभियानों के तहत भारतीय जनता पार्टी राज्य के 20 करोड़ से भी अधिक नागरिकों से संपर्क करना चाहती है।
श्री शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा प्रदेश है, सबसे ज्यादा आबादी वाला प्रदेश भी है। उन्होंने कहा कि मैं मानता हूँ कि यदि कोई पार्टी उत्तर प्रदेश के सभी लोगों से संपर्क नहीं बना सकती तब तक कोई भी पार्टी उत्तर प्रदेश के विकास का एजेंडा प्रस्तुत नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि हम उत्तर प्रदेश के विकास की रूपरेखा को यूपी चुनाव के पहले ही राज्य की जनता के समक्ष रखने का प्रयास करेंगें।
श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में आज भारत दुनिया की सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा उठाये गए आर्थिक सुधार के क़दमों का ही परिणाम है कि आज पूरी दुनिया यह मानने लगी है कि 21 वीं सदी भारत की सदी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि आज हमारी सीमाओं का अतिक्रमण करने का कोई सोच भी नहीं सकता, अगर आज हमारी सीमाओं का अतिक्रमण करने की कोई सोचता भी है तो उसी वक्त उसे माकूल जवाब दिया जाता है, आज सीमा पर गोली का जवाब गोले से दिया जाता है। उन्होंने कहा कि किसानों की भलाई के लिए हम लैब को लैंड तक ले जाना चाहते हैं। देश के एक-एक व्यक्ति को आज यह भरोसा है कि श्री नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्त्व में यह देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ेगा।
500 और 1000 रुपये के पुराने नोट के बैन पर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने काले-धन पर करारा प्रहार करके भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को एक निर्णायक मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि इससे आतंक व नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में काफी मदद मिलेगी, फेक करेंसी को कंट्रोल कर काले धन को व्यवस्था में से निकालने में भी बड़ा फायदा इससे पहुँचने वाला है। उन्होंने कहा कि मैं यह समझ नहीं पा रहा हूँ कि इससे मायावती जी, मुलायम सिंह जी, अरविन्द केजरीवाल और कांग्रेस को क्या आपत्ति हो रही है, वे क्यों दुखी हैं? राहुल गांधी पर पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि रेंज रोवर से चलनेवाले को 4000 रुपए की क्या जरुरत पड़ गई, यह समझ के बाहर है। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में पुराने नोट स्वीकार किये जा रहे हैं, हाँ, लोगों को कुछ परेशानियां जरूर उठानी पड़ रही है, हम भी इसके लिए दुखी हैं लेकिन देश के स्वच्छ अर्थतंत्र एवं स्वच्छ लोकतंत्र के लिए यह एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि मैं पूर्ण संवेदना के साथ देश की जनता से अपील करना चाहता हूं कि आप सरकार की सहायता करें और इस योजना का समर्थन करें।