SALIENT POINTS OF SPEECH BY BJP NATIONAL PRESIDENT AMIT SHAH ADDRESSING A PRESS CONFERENCE IN MUMBAI (MAHARASHTRA)

Press, Share | Jul 17, 2017

Sunday, 17 June 2017

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की राजनीति से जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण को समाप्त करने में भारतीय जनता पार्टी सफल हुई है और यह हमारी बहुत बड़ी उपलब्धि है
*********
लोकतंत्र में सबसे बड़ा सर्टिफिकेट होता है - जनादेश और 2014 के बाद से देश में जितने भी चुनाव हुए, उन सभी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी अपनी स्थिति को बेहतर बनाने में सफल हुई है और ज्यादातर जगहों पर अभूतपूर्व सफलता अर्जित की है
*********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने इस देश के करोड़ों गरीबों, युवाओं, महिलाओं, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और किसानों की भलाई के लिए कई इनिशिएटिव की शुरुआत की है और इसे नीचे तक पहुंचाने का भी प्रबंध किया है
*********
कांग्रेस की यूपीए सरकार जहां पॉलिसी पैरालिसिस से ग्रस्त थी, वहीं हमने देश को एक निर्णायक, भ्रष्टाचार मुक्त व पारदर्शी सरकार देने का काम किया है
*********
भाजपा की देंवेंद्र फड़णवीस सरकार ने कई मोर्चों पर अच्छा काम करके दिखाया है लेकिन कृषि विकास के क्षेत्र में महाराष्ट्र ने अद्भुत सफलता हासिल की है। महाराष्ट्र का एग्रीकल्चर ग्रोथ जो पहले -8% था, उसमें 20% की बढ़ोत्तरी करने का काम राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने किया है
*********
कांग्रेस की सरकार में 14वें वित्त आयोग के समय सेन्ट्रल टैक्स में महाराष्ट्र की हिस्सेदारी 74,104 करोड़ रुपये थी जबकि मोदी सरकार में 15वें वित्त आयोग में यह 2,19,165 करोड़ रुपये हो गयी है। ग्रांट इन ऐड को भी 16,331 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 33,595 करोड़ कर दिया गया है
*********
महाराष्ट्र को स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रांट के तौर पर अब 1,835 करोड़ रुपये की जगह 6,140 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है, लोकल बॉडीज ग्रांट के लिए 8,497 करोड़की जगह 27,448 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है। कुल मिलाकर महाराष्ट्र को 1,60,000 करोड़ रुपये की सहायता की गई है
*********
महाराष्ट्र को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना हेतु 26,000 करोड़ रुपये और 2015 के सूखे से निपटने के लिए अलग से 3050 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराई गई है
*********
आजादी के 70 साल बाद भी देश में लगभग 8 करोड़ घर ऐसे थे, जहां शौचालय नहीं थे, मोदी सरकार के तीन वर्ष में ही साढ़े चार करोड़ से ज्यादा शौचालय बना कर गाँव की गरीब महिलाओं को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया गया है
*********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश की धरोहर और सांस्कृतिक विरासत योग को दुनियाभर में प्रतिष्ठित करने का काम किया है, आज दुनिया में 170 देश 21 जून को योग दिवस मना रहे हैं
*********
काले-धन के दुष्प्रभाव को देश की अर्थव्यवस्था से ख़त्म करने के लिए मोदी सरकार ने कई कदम उठाये हैं, इसी का परिणाम है कि एक ही साल में लगभग 91 लाख नए पैन कार्ड रजिस्टर हुए हैं
*********

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने अपने तीन दिवसीय महाराष्ट्र प्रवास के दूसरे दिन आज, शनिवार को मुंबई (महाराष्ट्र) के वसंत स्मृति में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार एवं श्री देंवेंद्र फड़णवीस के नेतृत्त्व में महाराष्ट्र सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की। इससे पहले श्री शाह ने प्रदेश भाजपा कोर कमिटी और विभागों एवं प्रकल्पों की बैठक की। ज्ञात हो कि श्री शाह देश के सभी राज्यों में कुल 110 दिनों के अपने विस्तृत प्रवास कार्यक्रम के तहत अभी महाराष्ट्र में हैं। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने तीन साल में कुछ ऐसे काम किये हैं, जो आज़ादी के बाद अब तक नहीं किये गए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में भारत दुनिया की सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनी है, शेयर बाजार भी अपनी रिकॉर्ड उंचाई पर है। उन्होंने कहा कि ‘एक देश, एक टैक्स' के स्वप्न को साकार करते हुए जीएसटी की परिकल्पना को मूर्त रूप देने का काम भारतीय जनता पार्टी की नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि आर्थिक विकास और आर्थिक सुधार के हर मोर्चे पर सरकार ने काफी बेहतर काम करके दिखाया है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने इस देश के करोड़ों गरीबों, युवाओं, महिलाओं, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और किसानों की भलाई के लिए कई इनिशिएटिव की शुरुआत की है और इसे नीचे तक सही तरीके से पहुंचाने का भी प्रबंध किया है। उन्होंने कहा कि यूपीए की सोनिया-मनमोहन सरकार घपले, घोटाले और भ्रष्टाचार की सरकार थी, उस सरकार पर 10 साल में 12 लाख करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप थे, आज केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की भाजपा सरकार है, इस सरकार पर हमारे विरोधी भी तीन सालों में भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार जहां पॉलिसी पैरालिसिस से ग्रस्त थी, वहीं हमने देश को एक निर्णायक, भ्रष्टाचार मुक्त व पारदर्शी सरकार देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री पद और प्रधानमंत्री कार्यालय की गरिमा को पुनः प्रतिष्ठित करने का सफल प्रयास किया है।

श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार एक संवेदनशील सरकार है और इस सरकार ने देश की सोच के स्केल को बदलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के तीन साल में 28 करोड़ से अधिक लोगों के बैंक अकाउंट खोल कर देश के गरीबों को देश के अर्थतंत्र की मुख्यधारा से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि आजादी के 70 साल बाद देश में लगभग 12 करोड़ लोगों के पास ही गैस सिलिंडर थे, जिसमें से लगभग 11 करोड़ 80 लाख गैस सिलिंडर केवल शहरी क्षेत्रों में थे, मोदी सरकार ने तीन साल में ही देश के सवा दो करोड़ गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन देने का काम पूरा कर लिया है, पांच सालों में देश के पांच करोड़ गरीब महिलाओं के परिवार में गैस कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गैस सिलिंडर पहुंचाकर गरीब माताओं को धुएं से मुक्त करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मुद्रा बैंक के माध्यम से देश के लगभग 7.64 करोड़ लोगों को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराये गए हैं।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देकर हमने विकास में पीछे छूट गए देश के करोड़ों पिछड़े, शोषित व वंचितों का सम्मान बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इन तीन सालों में बिजली से वंचित 18000 गाँवों में से 13000 गाँवों में बिजली पहुंचाने का काम पूरा किया गया है, बांकी बचे गाँवों में भी 2018 तक बिजली उपलब्ध करा दी जायेगी। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष 26 मई तक देश में एक भी ऐसा गाँव नहीं रहेगा, जहां बिजली न पहुँची हो। उन्होंने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी देश में लगभग 8 करोड़ घर ऐसे थे, जहां शौचालय नहीं थे, मोदी सरकार के तीन वर्ष में ही साढ़े चार करोड़ से ज्यादा शौचालय बना कर गाँव की गरीब महिलाओं को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया गया है।

श्री शाह ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के माध्यम से अपने देश की सुरक्षा के प्रति सजग और एक मजबूत इच्छाशक्ति वाले राष्ट्र की पहचान हमने दुनिया को कराई है। उन्होंने कहा कि 40 वर्षों से लंबित ‘OROP’ को एक साल में लागू कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने भूतपूर्व सैनिकों के प्रति सम्मान और अपनी संवेदना को प्रकट करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष में एक साथ 104 उपग्रह को स्थापित करके हमने अंतरिक्ष विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश की धरोहर और सांस्कृतिक विरासत योग को दुनियाभर में प्रतिष्ठित करने का काम किया है और आज दुनिया में 170 देश 21 जून को योग दिवस मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेरिस समझौते में पर्यावरण को बचाने की हमारी प्रतिबद्धता ने हमें दुनिया में ग्लोबल लीडर के रूप में प्रतिष्ठित किया है।

श्री शाह ने कहा कि काले-धन के दुष्प्रभाव को देश की अर्थव्यवस्था से ख़त्म करने के लिए मोदी सरकार ने कई कदम उठाये हैं, इसी का परिणाम है कि एक ही साल में लगभग 91 लाख नए पैन कार्ड रजिस्टर हुए हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी का सफल और साहसिक कदम उठाकर देश की अर्थव्यवस्था को पारदर्शी बनाने में सरकार सफल हुई है। उन्होंने कहा कि भीम ऐप की शुरुआत कर देश भर में डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा दिया गया है, आज भीम एप डिजिटल ट्रांजेक्शन का एक पॉपुलर एप है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक चंदों को 2000 कैश तक सीमित करके राजनीतिक पार्टियों की चंदे की प्रक्रिया को भी पारदर्शी बनाने की पहल की गई है। उन्होंने कहा कि चाहे बेनामी संपत्ति पर क़ानून की बात हो, शत्रु संपत्ति बिल को पारित कराने की बात हो या फिर शेल कंपनियों के खिलाफ मुहिम की बात - केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने हर मोर्चे पर अपनी दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति का परिचय देते हुए इन सबके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि साइप्रस, सिंगापुर और मॉरीशस के रूट से जो काला-धन देश में आता था, उसे बंद कर दिया गया है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि किसानों की भलाई के लिए केंद्र की एनडीए सरकार ने कई क्रांतिकारी कदम उठाये हैं। उन्होंने कहा कि स्वायल हेल्थ कार्ड के जरिये हमने लैब को लैंड तक पहुंचाने का सफल प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा के माध्यम से किसानों की फसल को खेत से लेकर खलिहान तक सुरक्षित करने का प्रयास किया गया है। जेनरिक दवाओं के माध्यम से इस देश के गरीबों को सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है, इसके साथ ही स्टैंट के दाम भी 80% तक कम किये गए हैं ताकि गरीबों को दिल की बीमारी के इलाज में सुविधा हो।

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की राजनीति से जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण को समाप्त करने में भारतीय जनता पार्टी सफल हुई है और यह हमारी बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि कई एजेंसियां सर्वे में इस तथ्य की पुष्टि करती हैं लेकिन लोकतंत्र में सबसे बड़ा सर्टिफिकेट होता है - जनादेश और 2014 के बाद से देश में जितने भी चुनाव हुए चाहे वह विधान सभा के चुनाव हों या फिर स्थानीय निकायों के चुनाव, लगभग सभी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी अपनी स्थिति को बेहतर बनाने में सफल हुई है और ज्यादातर जगहों पर अभूतपूर्व सफलता अर्जित की है। उन्होंने कहा कि जनता के इसी प्यार, आशीर्वाद और समर्थन का परिणाम है कि आज देश में 13 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, चार राज्यों में भाजपा एवं सहयोगियों की सरकारें हैं और देश की 60% से अधिक आबादी पर भाजपा का शासन है जहां वह निरंतर लोगों की भलाई में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी न्यू इंडिया की सोच के साथ देश का नेतृत्व कर रहे हैं और मुझे विश्वास है कि 2022 में जब देश अपनी आज़ादी की 75वीं वर्षगाँठ मना रहा होगा, तब भारत विश्व में एक नए मुकाम पर खड़ा होगा। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में किसी को यह कहने में कोई झिझक नहीं है कि श्री नरेन्द्र मोदी देश की आज़ादी के बाद के सबसे लोकप्रिय नेता हैं।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने महाराष्ट्र के विकास के लिए कई कदम उठाये हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में 14वें वित्त आयोग के समय सेन्ट्रल टैक्स में महाराष्ट्र की हिस्सेदारी 74,104 करोड़ रुपये थी जबकि मोदी सरकार में 15वें वित्त आयोग में यह 2,19,165 करोड़ रुपये हो गयी है। उन्होंने कहा कि ग्रांट इन ऐड के रूप में 14वें वित्त आयोग में महाराष्ट्र को 16,331 करोड़ रुपये मिलते थे जो अब बढ़कर 33,595 करोड़ रुपये हो गई है। उन्होंने कहा कि स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रांट को भी 1835 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 6,140 करोड़ रुपये कर दिया गया है, इसी तरह, लोकल बॉडीज ग्रांट को भी 8497 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 27,448 करोड़ रुपये कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर महाराष्ट्र को 1,60,000 करोड़ रुपये की सहायता की गई है।

श्री शाह ने कहा कि महाराष्ट्र को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना हेतु 26,000 करोड़ रुपये और 2015 के सूखे से निपटने के लिए अलग से 3,050 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि पहला ‘मेक इन इंडिया' सप्ताह महाराष्ट्र में आयोजित किया गया है जिससे राज्य को निवेश में काफी फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर स्मारक के लिए इंदु मिल की जमीन का हस्तांतरण किया गया है, छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक के लिए भी भारत सरकार मदद कर रही है, मुंबई के कोस्टल ट्रेन, मेट्रो ट्रेन, ट्रांस हार्बर लिंक - इन सभी परियोजनाओं के लिए भी भारत सरकार मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि मुंबई में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के लागत से विकास कार्यों का शुभारंभ हुआ है। उन्होंने कहा कि मुंबई के अलावे शहरी विकास के लिए महाराष्ट्र को लगभग 63,523 करोड़ रुपये उपलब्ध कराये गए हैं जिसमें 7 स्मार्ट सिटी, प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत शहर और स्वच्छ भारत अभियान शामिल है। उन्होंने कहा कि मेट्रो के लिए महाराष्ट्र को 20,100 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। उन्होंने कहा कि देश में अर्बन डेवलपमेंट के लिए केंद्र सरकार ने जितने बजट का आवंटन किया है, उसका 15% अकेले महाराष्ट्र को देने का काम भारतीय जनता पार्टी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि खदानों के आवंटन से प्राप्त राशि का एक लाभांश ट्राइबल के विकास के लिए देना तय किया गया है। उन्होंने कहा कि उदय योजना और स्वायल हेल्थ कार्ड के लिए भी महाराष्ट्र में काफी काम किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार और महाराष्ट्र में देंवेंद्र फड़णवीस सरकार दोनों बहुत अच्छा काम कर रही है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा की देंवेंद्र फड़णवीस सरकार ने कई मोर्चों पर अच्छा काम करके दिखाया है लेकिन कृषि विकास के क्षेत्र में महाराष्ट्र ने अद्भुत सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र का एग्रीकल्चर ग्रोथ जो पहले -8% था, उसमें 20% की बढ़ोत्तरी करने का काम राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने किया है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जीडीपी के चारों सेगमेंट में सबसे कठिन एग्रीकल्चरल ग्रोथ ही होता है।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: