SALIENT POINTS OF SPEECH BY BJP NATIONAL PRESIDENT, SHRI AMIT SHAH ADDRESSING A PUBLIC MEETING IN AMRITSAR AND LUDHIANA, PUNJAB

Press, Share | Jan 30, 2017

Monday, 30 January 2017

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा पंजाब के अमृतसर और लुधियाना में आयोजित रैली में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

देश पर जब-जब विपत्ति आती है, पंजाब सीना तानकर आगे खड़ा हो जाता है चाहे वह देश के अनाज के भंडार को भरने का काम हो या फिर देश की सीमाओं की सुरक्षा की बात हो। पंजाब तो भारत का जिगर है, यदि जिगर सलामत है तो पूरा भारत सलामत है: अमित शाह
*********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में केंद्र की भाजपा गठबंधन सरकार ने पंजाब के विकास के लिए कई काम किये हैं: अमित शाह
*********
यह पंजाब की जनता को फैसला करना है कि वोट उनको देना है जिन्होंने पंजाब का विकास किया या फिर उनको देना है जो पंजाब को फिर से आतंकवाद के रास्ते पर ले जायेंगें: अमित शाह
*********
पंजाब के सारे मतदाताओं की यह जिम्मेदारी है कि वे पाकिस्तान से सटे इस सूबे में भाईचारे का माहौल बनाकर रखें और भाईचारा का यह माहौल केवल और केवल भाजपा-अकाली दल गठबंधन ही बना सकती है और कोई नहीं: अमित शाह
*********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश हित में वन रैंक वन पेंशन, सर्जिकल स्ट्राइक, नोटबंदी, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, नीम कोटेड यूरिया, स्वायल हेल्थ कार्ड जैसे कई काम किये हैं: अमित शाह
*********
पंजाब में विकास के लिए शांति जरूरी है, पंजाब में यह शांति और विकास न तो कांग्रेस ला सकती है और न ही आप पार्टी, यह केवल और केवल भाजपा-अकाली गठबंधन की सरकार ही ला सकती है: अमित शाह
*********
कोई दिल्ली से आता है, कोई यहाँ से दिल्ली चला जाता है लेकिन पंजाब में नहीं रहता है, ऐसे में इनके हाथों पंजाब की बागडोर कैसे सौंपी जा सकती है: अमित शाह
*********
आपने कैप्टन (कैप्टन अमरिंदर सिंह) को चुनने के बाद उन्हें कभी अमृतसर में देखा है क्या, पूरा अमृतसर शहर उनको एब्सेंट एमपी के रूप में जानता है। यदि गलती से वह पंजाब के सीएम बन जाते हैं तो पता नहीं पंजाब की जनता को उन्हें ढूँढने कहाँ-कहाँ जाना पड़ेगा: अमित शाह
*********
पंजाब विकास की नित नई कहानियां लिख रहा है लेकिन कुछ लोग पंजाब को बदनाम करने में लगे हुए हैं, उनके मन में पाप है, वे भ्रम व भ्रांतियां फैलाकर यहाँ का वोट हड़पना चाहते हैं: अमित शाह
*********
दिल्ली के मुख्यमंत्री को पंजाब का भी मुख्यमंत्री बनना है, गोवा का भी मुख्यमंत्री बनना है और गुजरात का भी लेकिन उन्हें मालूम ही नहीं कि ये जनता है, सब जानती है: अमित शाह
*********
मेरी तो समझ में ही नहीं आता कि अमरिन्दर साहब किस तरह के कैप्टन हैं जिनको राहुल बाबा से आर्डर मांगने पड़ते हैं: अमित शाह
*********
जब देश कांग्रेस-मुक्त होने जा रहा है तब पंजाब को भी कांग्रेस-मुक्त बनाने की जरूरत है, यदि कांग्रेस गलती से भी राज्य में आ गई तो पंजाब फिर से खतरे में पड़ जाएगा: अमित शाह
*********
यह पंजाब की जनता को तय करना है कि पंजाब का सरदार कौन होगा, दिल्ली से आया हुआ कोई पंजाब का सरदार हो सकता है क्या: अमित शाह
*********
बादल साहब के लिए जिस प्रकार के शब्दों का प्रयोग हो रहा है वह शर्मनाक और निंदनीय है, किस दिशा में राजनीति को ले जाया जा रहा है? पंजाब की जनता इस बात को ध्यान में रखकर मतदान करे: अमित शाह
*********
अकाली दल-भाजपा का जो गठबंधन है, वह हिन्दू-सिख भाईचारे का गठबंधन है: अमित शाह
*********

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज अमृतसर और लुधियाना (पंजाब) में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और राज्य की जनता से पंजाब के विकास के लिए राज्य में एक बार फिर से लोक-कल्याणकारी अकाली-भाजपा गठबंधन की सरकार बनाने की अपील की।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पंजाब की धरती गुरु गोबिंद सिंह जी की धरती है, लाला लाजपत राय, शहीद-ए-आजम भगत सिंह, शहीद उधम सिंह की महान परम्पराओं वाली धरती है, यह संतों और गुरुओं की भूमि है। उन्होंने कहा कि इस बार पंजाब का चुनाव एक ऐसे वर्ष में हो रहा है जिस वर्ष दशम गुरु का 350वां प्रकाश वर्ष भी मनाया जा रहा है, इसलिए यह चुनाव सालों-साल तक पंजाब के इतिहास में अंकित होने वाला है। उन्होंने पंजाब की जनता से अपील करते हुए कहा कि आप इस चुनाव में चुनियेगा उनको जो पंजाब की परम्परा की रक्षा करे, जो पंजाब के गौरव की रक्षा करे, जो पंजाब में रह कर पंजाब की सेवा करे।

पंजाब की विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए श्री शाह ने कहा कि कोई दिल्ली से आता है, कोई यहाँ से दिल्ली चला जाता है लेकिन पंजाब में नहीं रहता है, ऐसे में इनके हाथों पंजाब की बागडोर कैसे सौंपी जा सकती है! उन्होंने पंजाब की जनता से पूछा कि आपने कैप्टन (कैप्टन अमरिंदर सिंह) को चुनने के बाद उन्हें कभी अमृतसर में देखा है क्या, पूरा अमृतसर शहर उनको एब्सेंट एमपी के रूप में जानता है। उन्होंने कहा कि कैप्टन साहब जब तक एमपी थे, तब तक तो ठीक था लेकिन यदि गलती से वह पंजाब के सीएम बन जाते हैं तो पता नहीं पंजाब की जनता को उन्हें ढूँढने कहाँ-कहाँ जाना पड़ेगा, इसलिए पंजाब की जनता को इस बार सोच समझकर मतदान करना चाहिए।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पंजाब का चुनाव सिर्फ पंजाब का चुनाव नहीं होता बल्कि यह देश की रक्षा का चुनाव होता है। उन्होंने कहा कि पंजाब के सारे मतदाताओं की यह जिम्मेदारी है कि वे पाकिस्तान से सटे इस सूबे में भाईचारे का माहौल बनाकर रखें और भाईचारा का यह माहौल केवल और केवल भाजपा-अकाली दल गठबंधन ही बना सकती है और कोई नहीं।

श्री शाह ने कहा कि देश जब-जब संकट में आया, पंजाब ने अपने बेटों की आहुति दी चाहे वह दशम गुरु की उज्जवल परम्परा हो, चाहे शहीद भगत सिंह, लाला लाजपत राय और उधम सिंह की शहादत हो या फिर आजादी के बाद देश की रक्षा के लिए लड़ा गया युद्ध हो। उन्होंने कहा कि पंजाब के वीर जवानों की शहादत देखकर छाती गर्व से चौड़ी हो जाती है कि किस तरह अपनी वीरता व पराक्रम का अद्भुत परिचय देकर उन्होंने देश की रक्षा की है। उन्होंने कहा कि देश पर जब-जब विपत्ति आती है, पंजाब सीना तानकर आगे खड़ा हो जाता है चाहे वह देश के अनाज के भंडार को भरने का काम हो या फिर देश की सीमाओं की सुरक्षा की बात हो। उन्होंने कहा कि ‘जय जवान, जय किसान' का नारा श्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने दिया था, पंजाब ने इसे चरितार्थ करने का काम किया, पंजाब ने देश की रक्षा के लिए जवान भी दिए और यहाँ के मेहनतकश किसानों ने देश के अनाज के भंडार भी भर दिए। उन्होंने कहा कि आज कैप्टन अमरिंदर साहब आज किसानों की बात करते हैं लेकिन उन्हें यह याद होना चाहिए कि किसानों को मुफ्त बिजली बंद करने का काम कैप्टन साहब ने ही किया था, इतना ही नहीं, उन्होंने पंजाब में भर्ती प्रक्रिया बंद कर राज्य के युवाओं को रोजगार से महरूम रखने का भी काम किया।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की जो सरकार चल रही है उसके प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी है और वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली, इन दोनों को गुरुओं की इस नगरी से बड़ा प्यार है इसलिए अमृतसर अकेला ऐसा शहर है जो हेरिटेज सिटी भी है और स्मार्ट सिटी भी बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपये केंद्र की ओर से दिया जा रहा है और इसका पंजाब के विकास में समुचित उपयोग भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्त्व में भारतीय जनता पार्टी की एनडीए सरकार आने के बाद से पंजाब में बुनियादी क्षेत्र के विकास में आमूल-चूल परिवर्तन हुआ है, राज्य को एम्स देने का काम भी केंद्र की मोदी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में विकास के लिए शांति जरूरी है, पंजाब में यह शांति और विकास न तो कांग्रेस ला सकती है और न ही आप पार्टी, यह केवल और केवल भाजपा-अकाली गठबंधन की सरकार ही ला सकती है।

श्री शाह ने कहा कि पंजाब विकास की नित नई कहानियां लिख रहा है लेकिन कुछ लोग पंजाब को बदनाम करने में लगे हुए हैं, उनके मन में पाप है, वे भ्रम व भ्रांतियां फैलाकर यहाँ का वोट हड़पना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने आपको चुना है, अब वह दूरबीन लेकर आपको खोज रही है कि हमारा मुख्यमंत्री कहाँ गया? उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को पंजाब का भी मुख्यमंत्री बनना है, गोवा का भी मुख्यमंत्री बनना है और गुजरात का भी लेकिन उन्हें मालूम ही नहीं कि ये जनता है, सब जानती है। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें यह स्पष्ट करना चाहिए कि वे दिल्ली का सीएम बने रहना चाहते हैं या फिर पंजाब का मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं? उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग जानते हैं कि आपने दिल्ली में किस तरह से वादों की झड़ी लगा दी थी लेकिन आपने अभी तक किया कुछ भी नहीं। उन्होंने कहा कि पंजाब तो भारत का जिगर है, यदि जिगर सलामत है तो पूरा भारत सलामत है, इसलिए इसे अगले पांच सालों के लिए किसके हाथ में देना है, यह पंजाब की जनता को आगामी 4 फरवरी को तय करना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आप पार्टी झूठ के पुलिंदे जैसा घोषणापत्र लेकर आई है, इसके ठीक उलट हमने पंजाब में विकास करके दिखाया है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अमरिन्दर साहब अपने नाम के आगे कैप्टन लगाते हैं मगर आर्डर राहुल बाबा (राहुल गांधी) से लेते हैं। उन्होंने कहा कि मेरी तो समझ में ही नहीं आता कि अमरिन्दर साहब किस तरह के कैप्टन हैं जिनको राहुल बाबा से आर्डर मांगने पड़ते हैं। राज्य की जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि पूरा देश कांग्रेस-मुक्त होने की दिशा में आगे बढ़ चला है इसलिए जब देश कांग्रेस-मुक्त होने जा रहा है तब पंजाब को भी कांग्रेस-मुक्त बनाने की जरूरत है, यदि कांग्रेस गलती से भी राज्य में आ गई तो पंजाब फिर से खतरे में पड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पंजाब की जनता को तय करना है कि पंजाब का सरदार कौन होगा, दिल्ली से आया हुआ कोई पंजाब का सरदार हो सकता है क्या? पंजाब के मुख्यमंत्री श्री प्रकाश सिंह बादल के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि बादल साहब ने अपने सूबे के लिए, अपनी कौम के लिए, किसानों की रक्षा के लिए अपने आप को समर्पित कर दिया, कोई इस पर सवाल नहीं उठा सकता लेकिन आज बादल साहब जैसे बुजुर्ग व्यक्तित्त्व के लिए जिस प्रकार के शब्दों का प्रयोग हो रहा है वह शर्मनाक और निंदनीय है। उन्होंने कहा कि मुझे तो आश्चर्य हो रहा है कि किस दिशा में राजनीति को ले जाया जा रहा है, क्या ऐसे व्यक्तित्त्व के लिए इस प्रकार के अपशब्दों का प्रयोग किया जाना चाहिए? उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता इस बात को ध्यान में रखकर मतदान करे।

श्री शाह ने कहा कि अकाली दल-भाजपा का जो गठबंधन है, वह हिन्दू-सिख भाईचारे का गठबंधन है। उन्होंने कहा कि मैं एक ही बात कहना चाहता हूँ कि पंजाब ने पाकिस्तान के आतंकवाद के खिलाफ बहुत बड़ी लड़ाई लड़ी है, कुर्बानियां दी है, शहादत दी है लेकिन आज कोई अपने आप को सीएम बनाने के लिए फिर से यदि पंजाब की शांति को जोखिम में डालता है तो यह पंजाब की जनता को फैसला करना है कि वोट उनको देना है जिन्होंने पंजाब का विकास किया या फिर उनको देना है जो पंजाब को फिर से आतंकवाद के रास्ते पर ले जायेंगें।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार के ढ़ाई साल हो गए, विरोधी भी मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा पाए। उन्होंने कहा कि देश हित में मोदी सरकार ने वन रैंक वन पेंशन, सर्जिकल स्ट्राइक, नोटबंदी, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, नीम कोटेड यूरिया, स्वायल हेल्थ कार्ड जैसे कई काम किये। उन्होंने पंजाब की जनता का आह्वान करते हुए कहा कि मुझे आपसे एक ही अपील करना है, आप सभी एक होकर फिर से पंजाब में अकाली दल-भाजपा गठबंधन की सरकार बनाइये, पंजाब में अकाली दल-भाजपा गठबंधन की सरकार और केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में भाजपा की एनडीए सरकार होगी तो पंजाब के विकास में डबल इंजन लग जाएगा और पंजाब विकास के रास्ते पर और अधिक तेजी से अग्रसर होगा।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: