SALIENT POINTS OF SPEECH BY BJP NATIONAL PRESIDENT, SHRI AMIT SHAH ADDRESSING BOOTH COMMITTEE MEETING IN GUNDRAMPALLY VILLAGE, NALGONDA, TELANGANA

Press, Share | May 24, 2017

Wednesday, 24 May 2017

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा तेलंगाना के नलगोंडा जिले के गुंड्रमपल्ली गाँव में आयोजित बूथ कमिटी मीटिंग में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने गुंड्रमपल्ली गाँव में निजाम शासन के दौरान निजाम की प्राइवेट आर्मी (रजाकारों) की दरिंदगी और अत्याचारों के खिलाफ लड़ने वाले वीर योद्धाओं को सम्मानित किया
*********
मैं अपने तीन दिन के तेलंगाना प्रवास के दौरान राज्य में जहां भी गया, मैंने महसूस किया कि तेलंगाना के लोगों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी के प्रति गजब का उत्साह है: अमित शाह
*********
मुझे तेलंगाना के लोगों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्त्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार की विकासोन्मुखी व गरीब-कल्याणकारी नीतियों में अटूट श्रद्धा व विश्वास दिखाई दिया: अमित शाह
*********
मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अगुआई में तेलंगाना 2019 में दक्षिण भारत में भारतीय जनता पार्टी का प्रवेश द्वारा बनेगा: अमित शाह
*********
पूरे देश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्त्व में विकास यात्रा चल रही है, मैं चाहता हूँ कि तेलंगाना भी देश की इस विकास यात्रा में भागीदार बने: अमित शाह
*********
तेलंगाना, महाराष्ट्र और कर्नाटक की जनता ने निजाम के अत्याचारों के खिलाफ जो संघर्ष किया और लौह-पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल ने जो ताकत दिखाई, यह उसी का परिणाम है कि तेलंगाना आज भारत का अभिन्न हिस्सा है: अमित शाह
*********
रजाकारों की दरिंदगी और अत्याचार्यों के खिलाफ संघर्ष करने वाले वीर योद्धाओं को सम्मानित कर आज मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है: अमित शाह
*********
निजाम के रजाकारों के खिलाफ संघर्ष करने वाले तेलुगु शहीदों के लिए भारतीय जनता पार्टी के मन में हमेशा के लिए एक अलग स्थान है: अमित शाह
*********
देश की आजादी के लिए लड़ते हुए जिन तेलुगु वीरों ने जान दी थी, उनकी कल्पना का तेलंगाना हम तभी बना सकते हैं जब राज्य में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने: अमित शाह
*********
हम चाहते हैं कि तेलंगाना के हर गाँव में, हर बूथ पर भारतीय जनता पार्टी मजबूत बने और तेलंगाना भाजपा का मजबूत गढ़ बने: अमित शाह
*********

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने अपने तेलंगाना प्रवास के तीसरे और अंतिम दिन आज नलगोंडा जिले के नकिरेकल (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र के गुंड्रमपल्ली गाँव में बूथ कमिटी मीटिंग को संबोधित किया और पार्टी कार्यकर्ताओं से तेलंगाना को भारतीय जनता पार्टी का मजबूत गढ़ बनाने की अपील की। ज्ञात हो कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती वर्ष कार्य विस्तारक योजना के अपने 15 दिनों के कार्यक्रम के तहत अपने तीन दिन के दौरे पर तेलंगाना में हैं। यह कार्यक्रम देश के सभी राज्यों में उनके 110 दिनों के विस्तृत प्रवास कार्यक्रम का हिस्सा है।

इससे पहले माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने गुंड्रमपल्ली गाँव में निजाम शासन के दौरान निजाम की प्राइवेट आर्मी (रजाकारों) की दरिंदगी और अत्याचारों के खिलाफ लड़ने वाले वीर योद्धाओं को सम्मानित किया। विदित हो कि निजाम शासन के समय निजाम की प्राइवेट आर्मी (रजाकारों) ने गुंड्रमपल्ली गाँव के सैकड़ों बेगुनाह लोगों को मौत के घाट उतार दिया था और उनके मृत शरीर को कुओं में दफना दिया था। इस कार्यक्रम के बाद माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गुंड्रमपल्ली गाँव में बूथ संख्या 15, 16 और 17 में डोर-टू-डोर कैम्पेन किया, घरों पर स्टीकर चिपकाए और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्त्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार की तीन साल की उपलब्धियों के बुकलेट भी बांटे। बूथ कमिटी मीटिंग को संबोधित करने के बाद उन्होंने ग्रामीणों के साथ कई विषयों पर पारस्परिक चर्चा की और उनकी समस्याओं को नजदीक से अनुभव किया। इसके बाद वे यदाद्रि भुवनगिरि जिले के मुख्यालय भोंगिर पहुंचे जहां उन्होंने दलित बस्ती इंद्रा कॉलोनी में दोपहर का भोजन किया। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने भोंगिर में पार्टी पदाधिकारियों के साथ राज्य में संगठन के विस्तार के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा भी की।

गुंड्रमपल्ली गाँव में बूथ कमिटी मीटिंग को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि मैं अपने तीन दिन के तेलंगाना प्रवास के दौरान राज्य में जहां भी गया, मैंने महसूस किया कि तेलंगाना के लोगों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी के प्रति गजब का उत्साह है। उन्होंने कहा कि मुझे राज्य के लोगों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्त्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार की विकासोन्मुखी व गरीब-कल्याणकारी नीतियों में अटूट श्रद्धा व विश्वास दिखाई दिया। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अगुआई में तेलंगाना 2019 में दक्षिण भारत में भारतीय जनता पार्टी का प्रवेश द्वारा बनेगा।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अंग्रेजों से आज़ादी के बाद भी देश में तेलंगाना, महाराष्ट्र और कर्नाटक के कुछ हिस्से विदेशी आक्रांताओं के अत्याचार को सहन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गुंड्रमपल्ली गाँव में एक साथ 160 से ज्यादा निर्दोष लोगों की निष्ठुर रजाकारों ने हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि कहा जाता है कि तेलुगु महिलाओं ने इतने सारे मंगलसूत्र उतारे कि पूरी अनाज की बोरी भर गयी थी, इतना अत्याचार निजाम शासन में रजाकारों ने इस गाँव में किया था। उन्होंने कहा कि तेलंगाना, महाराष्ट्र और कर्नाटक की जनता ने निजाम के अत्याचारों के खिलाफ जो संघर्ष किया और लौह-पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल ने जो ताकत दिखाई, यह उसी का परिणाम है कि तेलंगाना आज भारत का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने कहा कि निजाम के रजाकारों के खिलाफ संघर्ष करने वाले तेलुगु शहीदों के लिए भारतीय जनता पार्टी के मन में हमेशा के लिए एक अलग स्थान बना हुआ है। उन्होंने कहा कि रजाकारों की दरिंदगी और अत्याचार्यों के खिलाफ संघर्ष करने वाले वीर योद्धाओं को सम्मानित कर आज मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है।

श्री शाह ने कहा कि देश की आजादी के लिए लड़ते हुए जिन तेलुगु वीरों ने जान दी थी, क्या उनकी कल्पना का तेलंगाना, एक समृद्ध तेलंगाना, गरीबी से मुक्त तेलंगाना हम बना पाए हैं? उन्होंने कहा कि ऐसा तेलंगाना तभी बन सकता है जब राज्य में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने। इसलिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती कार्य विस्तारक योजना के तहत मेरा तीन दिन का प्रवास तेलंगाना में रखा गया है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि तेलंगाना के हर गाँव में, हर बूथ पर भारतीय जनता पार्टी मजबूत बने और तेलंगाना भाजपा का मजबूत गढ़ बने।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि गुंड्रमपल्ली गाँव में यहाँ के लोगों से मिलने आज बूथ अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक, पूरी भारतीय जनता पार्टी आई हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्त्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, युवा एवं महिलाओं के कल्याण के प्रति समर्पित सरकार है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने तेलंगाना के विकास के लिए कई योजनायें शुरू की हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने तेलंगाना के विकास के लिए केन्द्र सरकार द्वारा दी जा रही सहायता राशि में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी की है लेकिन विकास गाँवों में नीचे तक सही से नहीं पहुँच रहा। उन्होंने ग्रामीणों से तेलंगाना को भारतीय जनता पार्टी का मजबूत गढ़ बनाने की अपील करते हुए कहा कि पूरे देश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्त्व में विकास यात्रा चल रही है, मैं चाहता हूँ कि तेलंगाना भी देश की इस विकास यात्रा में भागीदार बने।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: