SALIENT POINTS OF SPEECH BY BJP NATIONAL PRESIDENT, SHRI AMIT SHAH ADDRESSING BOOTH COMMITTEE MEETING IN PEDDA DEVULAPALLI VILLAGE, NALGONDA, TELANGANA

Press, Share | May 23, 2017

Tuesday, 23 May 2017

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा तेलंगाना के नलगोंडा जिले के पेड्डा देवुलपल्ली गाँव में आयोजित बूथ कमिटी मीटिंग में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी ने नलगोंडा के चिन्नमदरम गाँव में मोदी सरकार की जनकल्याण योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करवाने वाली भाजपा की महिला सरपंच श्रीमती पिंडी भाग्यम्मा जी का अभिनंदन किया और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के गरीब-कल्याण की सोच को सच्चे अर्थों में साकार करने के लिए उन्हें हार्दिक बधाई दी
*********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्त्व में देश में एक विकास यात्रा की शुरुआत हुई है और मैं चाहता हूँ कि तेलंगाना भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की इस विकास यात्रा का एक अहम हिस्सा बने: अमित शाह
*********
मुझे विश्वास है कि तेलंगाना दक्षिण भारत में भारतीय जनता पार्टी का प्रवेश द्वारा बनेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्त्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार तेलंगाना के विकास के लिए कटिबद्ध है: अमित शाह
*********
जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी की तेलंगाना इकाई ने दो साल में गाँव-गाँव जाकर पार्टी को मजबूत करने का काम किया है, उससे मुझे भरोसा है कि 2019 में तेलंगाना में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने वाली है: अमित शाह
*********
मोदी सरकार ने तेलंगाना के विकास के लिए कई योजनायें शुरू की है, हर साल तेलंगाना को लगभग 20 हजार करोड़ रुपया ज्यादा भेजने का काम किया है: अमित शाह
*********
आने वाले दिनों में भी तेलंगाना के विकास के लिए और भी जो कुछ करना पड़ेगा, वह सब करने के लिए मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी तैयार है: अमित शाह
*********
आज गाँव की लगभग तीन चौथाई से अधिक आबादी इस कार्यक्रम में आई हुई है, यही बताता है कि तेलंगाना की जनता किस तरह आशा के साथ भारतीय जनता पार्टी और श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व की ओर देख रही है: अमित शाह
*********
जिस तरह मैं आज आपके गाँव आया हूँ, उसी तरह से भारतीय जनता पार्टी के हजारों कार्यकर्ता 15 दिन, 6 महीना एवं एक साल के लिए अपना पूर्ण समय देकर तेलंगाना के हर गाँव, हर बूथ जाकर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने का काम करने वाले हैं: अमित शाह
*********

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने अपने तेलंगाना प्रवास के दूसरे दिन आज नलगोंडा जिले के पेड्डा देवुलपल्ली गाँव में बूथ कमिटी मीटिंग को संबोधित किया और पार्टी कार्यकर्ताओं से तेलंगाना को भारतीय जनता पार्टी का मजबूत गढ़ बनाने की अपील की। ज्ञात हो कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती वर्ष कार्य विस्तारक योजना के अपने 15 दिनों के कार्यक्रम के तहत अपने तीन दिन के दौरे पर तेलंगाना में हैं।

इससे पहले माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने वेलुगुपल्ली गाँव के दलित बस्ती दीनदयाल कॉलोनी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा का अनावरण किया। वेलुगुपल्ली गाँव से वे नलगोंडा रूरल मंडल के चिन्नमदरम गाँव पहुंचे जहां उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के विचार इस गाँव और आसपास के गाँव के युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करेंगे। तत्पश्चात उन्होंने मोदी सरकार की जनकल्याण योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करवाने वाली भाजपा की महिला सरपंच श्रीमती पिंडी भाग्यम्मा जी का अभिनंदन किया और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के गरीब-कल्याण की सोच को सच्चे अर्थों में साकार करने के लिए उन्हें हार्दिक बधाई दी। विदित हो कि इस गाँव की पूरी आबादी के पास जन-धन अकाउंट है और सभी परिवार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ उठा रहे हैं। गाँव के कुल 584 घरों में से 300 घरों में शौचालय बनाने का काम पूरा हो चुका है और बाकी 284 घरों में भी शौचालय निर्माण का काम प्रगति पर है जो जल्द ही पूरा हो जाएगा। गाँव के सभी वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन का लाभ मिल रहा है। साथ ही, पूरे गाँव में कंक्रीट सड़कें हैं। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी इसके बाद पेड्डा देवुलपल्ली गाँव पहुंचे जहां उन्होंने घर-घर जाकर डोर-टू-डोर कैम्पेन किया और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्त्व में केंद्र सरकार की तीन साल की उपलब्धियों पर बुकलेट भी बांटे। इस दौरान उन्होंने पेड्डा देवुलपल्ली गाँव के एक दलित श्री वेंकन्ना जी के घर पर भोजन किया।

श्री शाह ने कहा कि आज पेड्डा देवुलपल्ली गाँव में भारतीय जनता पार्टी की दृष्टि से एक अलग तरीके से भी महत्त्व का दिन है क्योंकि आज इस मंच पर तीनों बूथ अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष, सभी एक साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की यह जो विस्तार यात्रा है, उसमें भारतीय जनता पार्टी ने यह तय किया है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्त्व में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और असम से लेकर गुजरात तक, हर प्रदेश में पार्टी एवं संगठन को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि तेलंगाना दक्षिण भारत में भारतीय जनता पार्टी का प्रवेश द्वारा तेलंगाना बनेगा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्त्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार विगत तीन वर्षों में देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, आदिवासी, युवा एवं महिलाओं के लिए अनेक प्रकार की योजना लेकर आई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार इन सभी जन-कल्याण योजनाओं का एक सम्पुट बनाकर गरीबों के उत्थान के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्त्व में देश में एक विकास यात्रा की शुरुआत हुई है और मैं चाहता हूँ कि तेलंगाना भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की विकास यात्रा का एक अहम हिस्सा बने।

श्री शाह ने कहा कि जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी की तेलंगाना इकाई ने दो साल में गाँव-गाँव जाकर पार्टी को मजबूत करने का काम किया है, उससे मुझे भरोसा है कि 2019 में तेलंगाना में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने वाली है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि नलगोंडा हैदराबाद से बहुत दूर नहीं है लेकिन जब मैं यहाँ के गाँवों में गया तो पाया कि यहाँ पर पीने के पानी की समस्या है, शौचालय की समस्या है, किसानों की जमीन केमिकल फैक्ट्रियों ने बर्बाद करके रख दी है, युवाओं के पास रोजगार नहीं है, यहाँ तक कि महिलाओं व विधवाओं को पेंशन मिलने तक में दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की विकास योजनायें नीचे तक सही तरीके से नहीं पहुँच सकी है।

श्री शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने एक ओर जहां विकास एवं जन-कल्याण के कार्य शुरू किये हैं, वहीं दूसरी ओर जब-जब देश की सुरक्षा का सवाल आया, नरेन्द्र मोदी सरकार चट्टान की तरह खड़ी रही है और सर्जिकल स्ट्राइक करके देश की सेना का मनोबल बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज इस गाँव की लगभग तीन हजार की आबादी में से तीन चौथाई से अधिक लोग इस मीटिंग में आये हुए हैं, यही बताता है कि तेलंगाना की जनता किस तरह आशा के साथ भारतीय जनता पार्टी और श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व की ओर देख रही है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह मैं आज आपके गाँव में आया हूँ, उसी तरह से भारतीय जनता पार्टी के हजारों कार्यकर्ता 15 दिन, 6 महीना एवं एक साल के लिए अपना पूर्ण समय देकर तेलंगाना के हर गाँव, हर बूथ जाकर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने का काम करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि मैं आपको आश्वस्त करने आया हूँ कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्त्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार तेलंगाना के विकास के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने तेलंगाना के विकास के लिए कई योजनायें शुरू की है, हर साल तेलंगाना को लगभग 20 हजार करोड़ रुपया ज्यादा भेजने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इसी तरह आने वाले दिनों में तेलंगाना के विकास के लिए और भी जो कुछ करना पड़ेगा, वह सब करने के लिए मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी तैयार है। उन्होंने कहा कि मैं आप के माध्यम से समग्र तेलंगाना की जनता से अपील करने आया हूँ कि आप सब भारतीय जनता पार्टी का समर्थन कीजिये और मोदी जी के नेतृत्त्व में तेलंगाना को भारतीय जनता पार्टी का एक मजबूत गढ़ बनाने में हमारी सहायता कीजिये। उन्होंने अंत में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गाँव के सभी लोगों को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: