Press, Share | Nov 20, 2016
Sunday, 20 November 2016
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री अमित शाह द्वारा चंडीगढ़ बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में दिए गए संबोधन के मुख्य बिंदु
कांग्रेस आती तो विकास रुकता है, भाजपा आती है तो विकास आगे बढ़ता है: अमित शाह
*********
कांग्रेस के 10 वर्षों के शासनकाल में पूरी दुनिया यह समझने लगी थी कि भारत की विकास-गाथा समाप्त हो चुकी है, ढ़ाई सालों बाद दुनिया फिर से यह मानने लगी है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में 21वीं सदी भारत की सदी है: अमित शाह
*********
क्या देश में भारतीय जनता पार्टी के अलावे कोई दूसरी पार्टी है जहां इतने गरीब घर में जन्म लेने वाला व्यक्ति संगठन में काम करते-करते देश का प्रधानमंत्री बन सके: अमित शाह
*********
कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा, यह सबको पता है लेकिन भाजपा का अगला अध्यक्ष कौन होगा, क्या यह किसी को पता है? भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसका बूथ लेवल का एक अदना सा कार्यकर्ता भी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है: अमित शाह
*********
हमने केंद्र में एक ऐसी पारदर्शी सरकार दी है जिस पर इन ढ़ाई वर्षों में विरोधी भी भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा सके हैं: अमित शाह
*********
सोनिया-मनमोहन की सरकार ने 10 वर्षों में अन्तरिक्ष से लेकर पाताल तक 12 लाख करोड़ रुपये के घपले-घोटाले किये और राहुल जी पूछते हैं कि फर्क क्या आया है: अमित शाह
*********
7 नवंबर तक विपक्षी पार्टियां मोदी जी पर काले-धन पर कार्रवाई को लेकर हाय-तौबा मचा रही थी, 8 नवंबर को काले-धन पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की कठोर कार्रवाई करने के बाद अब उनमें उल्टी हाय-तौबा मची हुई है कि नोटबंदी क्यों कर दी: अमित शाह
*********
आतंकवाद, भ्रष्टाचार, फेक करेंसी और जाली नोटों पर मोदी सरकार के कड़े प्रहार का विरोध करके सपा, बसपा, ममता, कांग्रेस और केजरीवाल ने अपने-आप को देश की जनता के सामने एक्सपोज कर दिया है: अमित शाह
*********
हमें मालूम है कि देश की जनता को लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है, उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है लेकिन आतंकवाद, भ्रष्टाचार, फेक करेंसी और जाली नोटों के कारोबार के खात्मे के लिए ऑपरेशन जरूरी है: अमित शाह
*********
सोनिया-मनमोहन सरकार में कोई भी आलिया-मालिया-जमालिया आकर हमारी सीमाओं का अपमान करके चला जाता था, हमारे जवानों का अपमान करता था, सीमा पर शहीदों के सिर काट लिए जाते थे और दिल्ली के हुक्मरानों के माथे पर जूं तक नहीं रेंगती थी: अमित शाह
*********
सोनिया-मनमोहन की सरकार के समय सीमा पर गोलीबारी की शुरुआत पाकिस्तान की सेना करती थी और अंत भी पकिस्तान की ही सेना करती थी, आज भी सीमा पर गोलीबारी की शुरुआत पाकिस्तान की सेना ही करती है लेकिन उसे ख़त्म भारतीय सेना करती है: अमित शाह
*********
आज हमारे जवानों को दुश्मनों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए दिल्ली से आर्डर लेने की जरूरत नहीं पड़ती, आज सीमा पर गोली का जवाब गोले से दिया जाता है: अमित शाह
*********
केंद्र की भाजपा सरकार एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति और सेना के शौर्य के परिणामस्वरूप सर्जिकल स्ट्राइक करके दुश्मनों को उनके घर में घुसकर उरी में जवानों की शहादत का बदला लिया गया: अमित शाह
*********
अटल जी के समय देश की जीडीपी 8% के आस-पास थी, सोनिया-मनमोहन की सरकार ने जीडीपी को 4% पर लाकर मोदी जी के हाथों में देश की अर्थव्यवस्था सौंपी, हमने इन ढ़ाई वर्षों में ही फिर से जीडीपी को 7.6% पर पहुंचाया है: अमित शाह
*********
भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकास कार्यों एवं भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा - दोनों को लेकर घर-घर जाएँ और जनता को समझाएं कि चंडीगढ़ का विकास भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है: अमित शाह
*********
हम सब मिलकर देश को आगे बढ़ाने में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथों को मजबूत करने में अपना योगदान दे, वह दिन दूर नहीं जब देश विश्वगुरु के स्थान पर फिर से प्रतिस्थापित हुआ दिखाई पड़ेगा: अमित शाह
*********
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री अमित शाह ने आज, शनिवार को चंडीगढ़ में चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया और कार्यकर्ताओं से चंडीगढ़ एवं देश के विकास के लिए पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक अगले 15 वर्षों तक प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथों को मजबूत करने की अपील की।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और बाकी पार्टियों के चुनाव जीतने का तरीका अलग प्रकार है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विचारधारा के आधार पर एक निश्चित लक्ष्य को लेकर चलने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि जो पार्टी विचारधारा के आधार किसी लक्ष्य के लिए काम करती है तो स्वाभाविक रूप से उसकी विचारधारा के प्रचार-प्रसार के लिए एवं विचारधारा की जन स्वीकृति के लिए संगठन जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि यदि हम अपने लक्ष्य के साथ हम पूरे देश की जनता को जोड़ नहीं पाते तो हम अकेले अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने बूथ कार्यकर्ता के बगैर कभी चुनाव नहीं जीत सकती, यह हमारी कार्यसंस्कृति है, हमारी विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए बूथ की जो रचना की गई है, उसे जन संघ से लेकर आजतक हमने बहुत महत्त्व दिया है। उन्होंने कहा कि देश की जनता को भारतीय जनता पार्टी के लक्ष्य के साथ जोड़ने के लिए भी संगठन की भूमिका काफी महत्त्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जहां छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं को भी बड़े मौके मिलते रहते हैं। उन्होंने कहा कि क्या देश में कोई दूसरी पार्टी है जहां इतने गरीब घर में जन्म लेने वाला व्यक्ति संगठन में काम करते-करते देश का प्रधानमंत्री बन सके, ऐसा बनने के लिए आपको एक निश्चित राजघराने में जन्म लेना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कई पार्टियों में पहले ही तय हो जाता है कि पार्टी का अगला अध्यक्ष कौन होगा। कांग्रेस का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा, यह सबको पता है लेकिन भारतीय जनता पार्टी का अगला अध्यक्ष कौन होगा, क्या यह किसी को पता है? उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसका बूथ लेवल का एक अदना सा कार्यकर्ता भी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आंतरिक लोकतंत्र को संजोकर कार्यकर्ताओं के आधार पर चलने वाली पार्टी है, यही इस पार्टी की सबसे बड़ी विशेषता है। चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा बूथ समिति के सदस्यों का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि इकाई कितनी छोटी है, इससे ज्यादा महत्त्व इस बात का है कि इकाई कितने अच्छे तरीके से चल रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव में हार-जीत भाजपा के लिए कोई मायने नहीं रखता लेकिन यदि हमारा संगठन मजबूत बनता है तो हमें जीतने से कोई नहीं रोक सकता।
श्री शाह ने कहा कि 30 साल बाद पहली बार देश की जनता ने एक निर्णायक फैसला किया है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद यदि किसी गैर-कांग्रेसी दल को देश की जनता ने पूर्ण बहुमत देने का काम किया तो वह भारतीय जनता पार्टी है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी घूम-घूम कर कहते हैं कि इन ढ़ाई वर्षों में क्या फर्क पड़ा है। उन्होंने कहा कि अरे राहुल जी, हमने तो सबसे पहला काम यह किया है कि देश को बोलने वाला प्रधानमंत्री दिया है। उन्होंने कहा कि हमने केंद्र में एक ऐसी पारदर्शी सरकार दी है जिस पर इन ढ़ाई वर्षों में विरोधी भी भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा सके हैं। उन्होंने कहा कि सोनिया-मनमोहन की सरकार ने 10 वर्षों में एक के बाद एक घोटाले किये, अन्तरिक्ष से लेकर पाताल तक 12 लाख करोड़ के घपले-घोटाले किये और राहुल जी पूछते हैं कि फर्क क्या आया है! श्री शाह ने कहा कि 7 नवंबर तक विपक्षी पार्टियां मोदी जी पर काले-धन पर कार्रवाई को लेकर हाय-तौबा मचा रही थी, 8 नवंबर को काले-धन पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की कठोर कार्रवाई करने के बाद अब उनमें उल्टी हाय-तौबा मची हुई है कि नोटबंदी क्यों कर दी? उन्होंने कहा, “मैं बताना चाहता हूँ कि इस एक फैसले से आतंकवादी, नक्सलवादी, जाली नोट और नशे के कारोबारी निर्धन हो गए हैं, देश के अर्थतंत्र को खोखला करने वालों के पास पड़ा हुआ धन रद्दी में तब्दील हो गया है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद, भ्रष्टाचार, फेक करेंसी और जाली नोटों पर मोदी सरकार के कड़े प्रहार का विरोध करके सपा, बसपा, ममता, कांग्रेस और केजरीवाल ने अपने-आप को देश की जनता के सामने एक्सपोज कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह फैसला देश हित में लिया गया है जिसका फायदा आने वाले समय में देश के गरीबों को ही सबसे ज्यादा मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि हमें मालूम है कि देश की जनता को लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है, उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है आतंकवाद, भ्रष्टाचार, फेक करेंसी और जाली नोटों के कारोबार के खात्मे के लिए ऑपरेशन जरूरी है। उन्होंने कहा कि काला-धन नासूर बनकर देश के अर्थतंत्र का खून चूस रहा था, हमने उसे एक ही झटके में समाप्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भी काले-धन पर कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं, हमें राहुल बाबा पर तो कोई आश्चर्य नहीं हो रहा, हाँ, उनके एडवाइजर्स पर तरस जरूर आ रही है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हमने 2014 के लोक सभा चुनाव के पहले वादा किया था कि यदि देश मं् भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है, श्री नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनते हैं तो हम इस देश की सीमाओं को सुरक्षित करने का काम करेंगें। उन्होंने कहा कि सोनिया-मनमोहन सरकार के 10 वर्षों में कोई भी आलिया-मालिया-जमालिया आकर हमारी सीमाओं का अपमान करके चला जाता था, हमारे जवानों का अपमान करता था, सीमा पर शहीदों के सिर काट लिए जाते थे और दिल्ली के हुक्मरानों के माथे पर जूं तक नहीं रेंगती थी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को फर्क पता नहीं चलेगा क्योंकि उनकी आँखों पर इटैलियन चश्मा जो लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि सोनिया-मनमोहन की सरकार के समय सीमा पर गोलीबारी की शुरुआत पाकिस्तान की सेना करती थी और अंत भी पकिस्तान की ही सेना करती थी, आज भी सीमा पर गोलीबारी की शुरुआत पाकिस्तान की सेना ही करती है लेकिन उसे ख़त्म भारतीय सेना करती है। उन्होंने कहा कि आज हमारे जवानों को दुश्मनों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए दिल्ली से आर्डर लेने की जरूरत नहीं पड़ती, आज सीमा पर गोली का जवाब गोले से दिया जाता है। उरी हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पाक प्रेरित आतंकवादियों ने उरी में हमारे कई जवानों को कायराना हमले में शहीद कर दिया, पूरे देश में मातम छ गया लेकिन कुछ ही दिनों में केंद्र की भाजपा सरकार एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति और सेना के शौर्य के परिणामस्वरूप सर्जिकल स्ट्राइक करके दुश्मनों को उनके घर में घुसकर उरी में जवानों की शहादत का बदला लिया गया।
श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में केंद्र की भाजपा सरकार ने देश के विकास के लिए कई योजनाओं का सूत्रपात किया है, हर 15 दिनों में एक नई योजना लेकर सरकार आई है। उन्होंने कहा कि अटल जी के समय जीडीपी 8% के आस-पास थी, सोनिया-मनमोहन की सरकार ने जीडीपी को 4% पर लाकर मोदी जी के हाथों में देश की अर्थव्यवस्था सौंपी, हमने इन ढ़ाई वर्षों में ही फिर से जीडीपी को 7.6% पर पहुंचाया है, इतना ही नहीं, भारत आज दुनिया की सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन गई है। उन्होंने कहा कि स्पष्ट है कि कांग्रेस आती तो विकास रुकता है, भाजपा आती है तो विकास आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 10 वर्षों के शासनकाल में पूरी दुनिया यह समझने लगी थी कि भारत की विकास-गाथा समाप्त हो चुकी है, ढ़ाई सालों बाद दुनिया फिर से यह मानने लगी है कि 21वीं सदी भारत की सदी है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की जनता को दुनिया में सम्मान दिलाने का काम किया है और हिन्दुस्तान को दुनिया के प्रथम पंक्ति के देशों में प्रतिस्थापित करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ की जनता भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्त्व पर, हमारे सांसद पर भरोसा रखें, आपके एक-एक काम को पूरा किया जाएगा। उन्होंने चंडीगढ़ की जनता का आह्वान करते हुए कहा कि आपका एक-एक वोट चंडीगढ़ एवं देश के विकास के काम आना चाहिए और यह विकास भारतीय जनता पार्टी के अलावे कोई और नहीं कर सकती। उन्होंने चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकास कार्यों एवं भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा - दोनों को लेकर घर-घर में जाएँ और जनता को समझाएं कि चंडीगढ़ का विकास भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को जितना ताकत बूथ का कार्यकर्ता दे सकता है, उतना कोई और नहीं दे सकता, हम सब मिलकर देश को आगे बढ़ाने में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथों को मजबूत करने में अपना योगदान दे, वह दिन दूर नहीं जब देश विश्वगुरु के स्थान पर फिर से प्रतिस्थापित हुआ दिखाई पड़ेगा।