SALIENT POINTS OF SPEECH BY BJP NATIONAL PRESIDENT, SHRI AMIT SHAH ADDRESSING PARIVARTAN YATRA AT GANESH SHANKAR VIDYARTHI SMARAK INTER COLLEGE GROUND, MAHARAJGANJ (UTTAR PRADESH)

Press, Share | Nov 30, 2016

Wednesday, 30 November 2016

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में आयोजित परिवर्तन रैली में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में विकास के लिए परिवर्तन कर रही हैं जबकि यूपी की अखिलेश सरकार राज्य में विकास के परिवर्तन को रोक कर बैठी है: अमित शाह
*********
सपा, बसपा और कांग्रेस ने अब तक जाति आधारित राजनीति, तुष्टीकरण की राजनीति और वोट बैंक की राजनीति के अलावे कुछ भी नहीं किया: अमित शाह
*********
हमारा मानना है कि देश की मुस्लिम महिलाओं को उनका अधिकार मिलना चाहिए, देश से ट्रिपल तलाक की व्यवस्था ख़त्म होनी चाहिए मगर सपा, बसपा और कांग्रेस मानती है कि देश में ट्रिपल तलाक होना चाहिए: अमित शाह
*********
मैं इस मंच से राज्य की मातृशक्ति का आह्वान करने आया हूँ कि इस बार के यूपी चुनाव को महिला अधिकार का, महिला सम्मान का चुनाव बनाइये: अमित शाह
*********
10 साल तक 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले-भ्रष्टाचार कर अपना घर भरने वाले सपा, बसपा, कांग्रेस, ममता, केजरीवाल - सारे के सारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पर नाराज हैं क्योंकि इन लोगों ने जो सालों से देश की जनता को लूट कर धन इकट्ठा किया था, उसे मोदी जी ने 8 नवंबर को एक साथ रद्दी बना दिया: अमित शाह
*********
ये लोग 7 नवंबर की आधी रात तक पूछते थे कि मोदी जी, काले धन के लिए आपने क्या किया और आज पूछते हैं - मोदी जी, अपने काले धन के खिलाफ यह क्यों किया: अमित शाह
*********
काले-धन पर अंकुश लगाने के लिए कल ही संसद में पेश विधेयक के अनुसार अघोषित आय पर टैक्स और पेनाल्टी से प्राप्त राशि को गरीब-कल्याण पर खर्च किया जाएगा: अमित शाह
*********
एक ओर विपक्ष भारत बंद कर रहा है वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश, असम, बंगाल आदि राज्यों में हुए उपचुनावों तथा महाराष्ट्र व गुजरात के स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा को अप्रत्याशित सफलता प्राप्त हुई है। देश की जनता नोटबंदी के फैसले पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ है: अमित शाह
*********
काले-धन और भ्रष्टाचार पर मोदी जी के इस प्रहार से देश में गरीब और अमीर के बीच की खाई ख़त्म होगी: अमित शाह
*********
यूपी में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अभी तक शुरू ही नहीं हो पाई है क्योंकि चाचा-भतीजे में प्रीमियम के कमीशन का झगड़ा हो गया है, अभी तक बीमा के प्रीमियम की एजेंसी भी फाइनल नहीं हो पाई है। इसकी जिम्मेवार सपा की अखिलेश सरकार है: अमित शाह
*********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी उत्तर प्रदेश एवं देश के विकास के लिए हर 15 दिन में एक योजना लेकर आये हैं लेकिन यूपी की अखिलेश सरकार इन योजनाओं को राज्य की गरीब जनता तक पहुँचने ही नहीं देती: अमित शाह
*********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश के विकास के लिए कांग्रेस-नीत यूपीए सरकार की तुलना में हर साल एक लाख करोड़ रुपये अधिक भेज रहे हैं, हम यूपी में एक ऐसी सरकार लाना चाहते हैं जो यह पैसा राज्य की गरीब जनता तक पहुंचा सके, बीच में ही विकास के पैसे खा जाने वाली सरकार यूपी में नहीं चाहिए: अमित शाह
*********
कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार के दौरान आये दिन आलिया-मालिया-जमालिया हमारी सीमाओं का व हमारे वीर जवानों का अपमान करते थे लेकिन दिल्ली के हुक्मरानों के कानों में जूं तक नहीं रेंगती थी: अमित शाह
*********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दृढ़ राजनीति इच्छाशक्ति और सेना के जवानों के शौर्य ने 10 दिन के अंदर ही पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों का सफाया किया तो उस पर भी कांग्रेस के साहबजादे राहुल गांधी कहते हैं कि मोदी जी खून की दलाली करते हैं: अमित शाह
*********
अरे राहुल जी, आप को क्या मालूम कि सेना के जवानों की वीरता का मोल क्या होता है, उनके बलिदानों का मोल क्या होता है, वह तो अनमोल होता है, यह भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार है, हमारे देश की सीमाओं को कोई छू भी नहीं सकता: अमित शाह
*********
कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन की सरकार ने 10 वर्षों में 12 लाख करोड़ रुपये के घपले-घोटाले किये जबकि मोदी सरकार पर इन ढ़ाई वर्षों में विरोधी पार्टियां भी भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा पाई: अमित शाह
*********
हम यूपी में एक ऐसी सरकार लाना चाहते हैं जहां रोजगार के लिए युवाओं को राज्य के बाहर जाने को विवश न होना पड़े
*********

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में आयोजित विशाल परिवर्तन रैली को संबोधित किया और यूपी के विकास के लिए राज्य की जनता से यूपी में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की अपील की। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ‘परिवर्तन यात्रा' का नाम हमने ‘परिवर्तन यात्रा’ इसलिए रखा है कि हम उत्तर प्रदेश में सत्ता का परिवर्तन नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की परिस्थिति और कानून-व्यवस्था के हालात में परिवर्तन लाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में विकास का परिवर्तन कर रही हैं जबकि यूपी की अखिलेश सरकार राज्य में विकास के परिवर्तन को रोक कर बैठी है।

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन की सरकार ने 10 वर्षों में 12 लाख करोड़ रुपये के घपले-घोटाले किये जबकि मोदी सरकार पर इन ढ़ाई वर्षों में विरोधी पार्टियां भी भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा पाई। उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश में एक नए प्रकार के परिवर्तन की शुरुआत की है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार के दौरान आये दिन आलिया-मालिया-जमालिया हमारी सीमाओं का व हमारे वीर जवानों का अपमान करते थे लेकिन दिल्ली के हुक्मरानों के कानों में जूं तक नहीं रेंगती थी, सरहद पर तैनात जवानों के पास सीमा पार गोलीबारी का जवाब देने के आर्डर नहीं थे। उरी हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “जब पाकिस्तान प्रेरित आतंकवादियों ने उरी में सोये हुए जवानों पर कायराना हमला कर उन्हें शहीद कर दिया तो पूरे देश में गुस्सा और आक्रोश था लेकिन इस बार केंद्र में सोनिया-मनमोहन की कांग्रेस सरकार नहीं, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दृढ़ राजनीति इच्छाशक्ति और सेना के जवानों के शौर्य ने 10 दिन के अंदर ही पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों का सफाया किया तो उस पर कांग्रेस के साहबजादे राहुल गांधी कहते हैं कि मोदी जी खून की दलाली करते हैं। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अरे राहुल जी, आप को क्या मालूम कि सेना के जवानों की वीरता का मोल क्या होता है, उनके बलिदानों का मोल क्या होता है, वह तो अनमोल होता है, यह भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार है, हमारे देश की सीमाओं को कोई छू भी नहीं सकता।

श्री शाह ने कहा कि 10 साल तक 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले-भ्रष्टाचार कर अपना घर भरने वाले सपा, बसपा, कांग्रेस, ममता, केजरीवाल - सारे के सारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पर नाराज हैं क्योंकि इन लोगों ने जो सालों से देश की जनता को लूट कर धन इकट्ठा किया था, उसे मोदी जी ने 8 नवंबर को एक साथ रद्दी बना दिया। उन्होंने कहा कि ये लोग 7 नवंबर की आधी रात तक पूछते थे कि मोदी जी, काले धन के लिए क्या किया और आज पूछते हैं - मोदी जी, अपने काले धन के खिलाफ यह क्यों किया? उन्होंने कहा कि कल ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी संसद के अंदर काले-धन पर एक विधेयक लेकर आये हैं जिसके अनुसार यदि किसी के पास अब काला धन है तो उसका 85% देश के खजाने में डाल दिया जाएगा, इतना ही नहीं, जिन्होंने अपने बैंक अकाउंट में अघोषित आय की मोटी रकम जमा कर रखी है, उन्हें भी पकड़ा जाएगा और टैक्स के साथ-साथ उसपर पेनल्टी भी लगाई जायेगी। उन्होंने कहा कि इससे प्राप्त पूरी राशि को गरीब-कल्याण की योजनाओं पर खर्च किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक ओर विपक्ष भारत बंद कर रहा है वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश, असम, बंगाल आदि राज्यों में हुए उपचुनावों तथा महाराष्ट्र व गुजरात के स्थानीय निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को अप्रत्याशित सफलता प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि देश की जनता नोटबंदी के फैसले पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ है। उन्होंने कहा कि काले-धन और भ्रष्टाचार पर मोदी जी के इस प्रहार से देश में गरीब और अमीर के बीच की खाई ख़त्म होगी।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने अब तक जाति आधारित राजनीति, तुष्टीकरण की राजनीति और वोट बैंक की राजनीति के अलावे कुछ भी नहीं किया। ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने ट्रिपल तलाक पर केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार से उसका मत पूछा तो हमने स्पष्ट कहा कि हम ट्रिपल तलाक के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि देश की मुस्लिम महिलाओं को उनका अधिकार मिलना चाहिए मगर सपा, बसपा और कांग्रेस मानते हैं कि देश में ट्रिपल तलाक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं इस मंच से राज्य की मातृशक्ति का आह्वान करने आया हूँ कि इस बार के यूपी चुनाव को महिला अधिकार का, महिला सम्मान का चुनाव बनाइये। उन्होंने राज्य की जनता से अपील की कि यूपी की जनता महिला अधिकार के मुद्दे पर वोट करे।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के विकास के लिए, गाँव-गरीब-किसान के विकास के लिए बहुत कुछ किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के आने के पहले यूरिया के लिए किसानों को लाठियां खानी पड़ती थी, आज किसानों के लिए यूरिया की कोई कमी नहीं है क्योंकि मोदी जी ने यूरिया की नीमकोटिंग कर उसकी कालाबाजारी ख़त्म कर दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने ई-मंडी के जरिये किसानों को उनकी फसल का पूरा लाभ मिलने की व्यवस्था की है, स्वायल हेल्थ कार्ड के जरिये मिट्टी की गुणवत्ता व उत्पादकता को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन उत्तर प्रदेश में अखिलेश सरकार ने इस प्रोजेक्ट को ख़त्म कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसी तरह, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जरिये बुआई से लेकर खलिहान तक किसानों के फसल को सुरक्षित करने का काम किया गया है लेकिन यूपी में यह योजना अभी तक शुरू ही नहीं हो पाई है क्योंकि चाचा-भतीजे में प्रीमियम के कमीशन का झगड़ा हो गया है, अभी तक बीमा के प्रीमियम की एजेंसी भी फाइनल नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि आज यूपी में किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है, यदि इसके लिए कोई जिम्मेवार है तो वह समाजवादी पार्टी की अखिलेश सरकार है। उन्होंने कहा, मैं उत्तर प्रदेश के किसानों का आह्वान करता हूँ, उखाड़ कर फेंक दीजिये यूपी की सपा सरकार को और एक ऐसी सरकार राज्य में लाइए जो किसान-हितैषी हो।

श्री शाह ने कहा कि उज्ज्वला योजना के माध्यम से पहली बार गैस सिलिंडर गाँव की गरीब महिलाओं तक पहुंचा है। उन्होंने कहा कि अकेले यूपी में लगभग 35 लाख गरीब महिलाओं के घर से धुआँ दूर करने का काम केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि मुद्रा बैंक के माध्यम से देश के चार करोड़ से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा भाजपा शासित राज्यों से युवाओं का रोजगार के लिए पलायन नहीं होता जबकि पूर्वांचल से यूपी के युवा राज्य से बाहर रहने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि हम यूपी में एक ऐसी सरकार लाना चाहते हैं जहां रोजगार के लिए युवाओं को राज्य के बाहर जाने को विवश न होना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी उत्तर प्रदेश के विकास के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं लेकिन यहाँ की सरकार इसमें सहयोग नहीं कर रही। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्त्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा शुरू की गई कई अनगिनत विकास एवं गरीब-कल्याण योजनाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी हर 15 दिन में एक योजना लेकर आये हैं लेकिन यूपी की अखिलेश सरकार इन योजनाओं को राज्य की गरीब जनता तक पहुँचने ही नहीं देती। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश के विकास के लिए पिछली कांग्रेस-नीत यूपीए सरकार की तुलना में हर साल एक लाख करोड़ रुपये अधिक भेज रहे हैं, हम यूपी में एक ऐसी सरकार लाना चाहते हैं जो यह पैसा राज्य की गरीब जनता तक पहुंचा सके, बीच में ही विकास के पैसे खा जाने वाली सरकार यूपी में नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनती है तो यूपी देखते-देखते देश का सबसे समृद्ध प्रदेश बन सकता है।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: