SALIENT POINTS OF SPEECH BY BJP NATIONAL PRESIDENT, SHRI AMIT SHAH ADDRESSING THE SAMAPAN OF KUMAON PARIVARTAN YATRA IN HALDWANI, UTTARAKHAND

Press, Share | Dec 07, 2016

Wednesday, 07 December 2016

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री अमित शाह द्वारा हल्द्वानी में उत्तराखंड परिवर्तन यात्रा समापन के अवसर पर दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

यह परिवर्तन यात्रा का समापन नहीं देवभूमि उत्तराखंड में परिवर्तन की शुरुआत : श्री अमित शाह
*********
भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई तो रोजगार के लिए भटकने की मजबूरी खत्म होगी , गांव और जनपद में ही मिलेगा रोजगार : श्री अमित शाह
*********
अटल जी ने उत्तराखंड को अलग राज्य बनाया अब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार बदलाव लाएगी : श्री अमित शाह
*********
शराब घोटाले, खनन खोटाले, विधायकों की खरीद फरोख्त वाली रावत सरकार को जड़ से उखाड़ना जरूरी : श्री अमित शाह
*********
45 साल से लंबित वन रैंक वन पेंशन योजना को केंद्र सरकार ने एक साल में किया लागू, 5500 करोड़ रुपये सीधे सैनिकों के खाते में : श्री अमित शाह
*********
नोटबंदी से कांग्रेसियों के भ्रष्टाचार से कमाए 12 लाख करोड़ रुपये रद्दी में तब्दील : श्री अमित शाह
*********
उत्तराखंड को पर्यटन के क्षेत्र में सबसे आगे ले जाना चाहती है प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार : श्री अमित शाह
*********

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने बुधवार को देवभूमि उत्तराखंड के हलद्वानी में ‘उत्तराखंड परिवर्तन यात्रा समापन’ के अवसर पर आयोजित रैली को संबोधित किया। श्री शाह ने कहा कि कुमाऊं इस देवभूमि का प्रवेश द्वार है। इसलिए कुमाऊं क्षेत्र में आयोजित यह रैली परिवर्तन यात्रा का समापन नहीं बल्कि देवभूमि उत्तराखंड में परिवर्तन की शुरुआत है। श्री शाह ने कहा कि राज्य को पर्यटन में अग्रणी बनाना, युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार देना और उत्तराखंड को भ्रष्टाचारी शासन से मुक्त कराने का लक्ष्य है। परिवर्तन यात्राओं में उमड़े जनसैलाब से यह तय है कि राज्य में दो तिहाई बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है।

श्री अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य राज्य में सिर्फ सरकार बदलना नहीं स्थिति और व्यवस्था परिवर्तन है। उत्तराखंड में भ्रष्टाचारी कांग्रेस सरकार को उखाड़कर केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की तरह ही पारदर्शी सरकार बनाई जाएगी। तभी देवभूमि का गौरव पुनर्स्थापित हो सकेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड को अलग राज्य बनाने के लिए यहां के युवाओं ने लंबा संघर्ष किया। श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के शासनकाल में केंद्र ने इसे अलग राज्य बनाया। अब श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार इसमें बदलाव लाने के लिए कटिबद्ध है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। अपने गांव और जनपद में ही उन्हें रोजगार उपलब्ध होंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी उत्तराखंड को पर्यटन के क्षेत्र में सबसे आगे लाना चाहते हैं। केंद्र सरकार की योजना चारों धाम को फोर लेन सड़क से जोड़ने की भी है।

राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस की हरीश रावत सरकार पर हमला करते हुए श्री शाह ने कहा कि उनके नेता गरीबों का चावल भी नहीं छोड़ते। चार हजार बोरी चावल एक जगह से मिलना इसका प्रमाण है। राज्य सरकार शराब माफियाओं, खनन माफियाओं को लाभ पहुंचाने और विधायकों की खरीद फरोख्त में व्यस्त है। राज्य की कानून व्यवस्था चरमरा गई है। वहीं केंद्र की श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर ढाई साल में एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा। अब राज्य को भी ऐसी स्वच्छ छवि वाली सरकार की जरूरत है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सैनिकों के लिए 45 साल से लंबित वन रैंक वन पेंशन योजना को नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बनने के एक साल के अंदर ही लागू कर दिया। इससे 5500 करोड़ रुपये सीधे जवानों के खाते में जमा हो गए। नोटबंदी के फैसले का पूरा देश और पूरी दुनिया स्वागत कर रहे हैं। इसका विरोध कांग्रेसी कर रहे हैं जिनका यूपीए के शासनकाल में घोटालों के जरिए कमाया 12 लाख करोड़ रुपया अब रद्दी में तब्दील हो गया है। श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए देश का गौरव बढ़ाया है। वहीं दलितों, पिछड़ों, युवाओं, महिलाओं के लिए 92 से अधिक योजनाएं भी सरकार लेकर आई है। अंत में श्री शाह ने कहा कि वह राज्य में तीन परिवर्तन यात्राओं को संबोधित कर चुके हैं इसके अलावा राज्य के नेता भी जिन रैलियों में गए हैं वहां जनसैलाब उमड़ा है। इससे तय है कि उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: