Press, Share | Nov 22, 2016
Tuesday, 22 November 2016
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा अल्मोड़ा, उत्तराखंड में आयोजित परिवर्तन रैली में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
उत्तराखंड सरकार की विकास रूपी डीपी जल चुकी है, राज्य की भ्रष्ट हरीश रावत सरकार विकास को उत्तराखंड की जनता तक पहुँचने ही नहीं देती, जब तक कांग्रेस की सरकार को आप उखाड़ कर नहीं फेंकते, तब तक उत्तराखंड का विकास नहीं हो सकता: अमित शाह
*********
हम चाहते हैं कि पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी, दोनों पहाड़ के लोगों के लिए काम आए: अमित शाह
*********
पहले तो भ्रष्टाचार के आरोप ही सुनते थे, अब तो उत्तराखंड की हरीश रावत सरकार का भ्रष्टाचार टीवी पर भी दिखाई देता है: अमित शाह
*********
जो मुख्यमंत्री टेलीविजन पर विधायकों की खरीद-फरोख्त की बात करते हुए पकड़ा जाय, जिस मुख्यमंत्री का सचिव शराब के ठेके देने के लिए सरेआम घूस लेता हुआ दिखाई दे, उसे दूसरा मौक़ा दिए जाने का सवाल ही पैदा ही नहीं होता: अमित शाह
*********
राहुल गांधी को अचानक तीन पीढ़ी बाद भूतपूर्व सैनिकों और सेना के जवानों की याद आई है। मोदी जी ने एक ही साल में 40 साल से लंबित ‘वन रैंक, वन पेंशन’ की समस्या को समाप्त कर दिया है, राहुल जी, आप सेना के जवानों को गुमराह मत कीजिये: अमित शाह
*********
राहुल गांधी जी, आपके समय पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी होती थी तो हमारी सेना जवाब देने के लिए दिल्ली से परमिशन की राह देखती रहती थी, आज पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी होती है तो जवानों को किसी से परमिशन लेने की जरूरत नहीं पड़ती, दुश्मनों की गोली का जवाब गोले से दिया जाता है: अमित शाह
*********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति और सेना के जवानों के अदम्य शौर्य ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकवादियों को मारकर उरी के शहीदों की शहादत का बदला लेने का काम किया: अमित शाह
*********
भारतीय जनता पार्टी के छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भी यह सिखाने की जरूरत नहीं है कि सीमाओं की रक्षा कैसे की जाती है, यह तो हमारी पार्टी की रग-रग में बसा है: अमित शाह
*********
प्रधानमंत्री जी द्वारा 500 और 1000 के पुराने नोट बंद कर दिए जाने से देश की गरीब जनता को थोड़ी तकलीफ जरुर हुई है लेकिन मैं आम जनता को बताना चाहता हूं कि आप से 3000 गुना ज्यादा तकलीफ धन्ना सेठों और भ्रष्टाचारियों को हो रही है: अमित शाह
*********
जिनके घर में काला धन नहीं है, उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है: अमित शाह
*********
नोटबंदी से हमारे किसी नेता के चेहरे पर कोई परेशानी नहीं है लेकिन राहुल गांधी, मायावती, मुलायम, केजरीवाल, इन सभी के चेहरे पर परेशानी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है: अमित शाह
*********
राहुल गांधी, मायावती, ममता, मुलायम, केजरीवाल - ये सभी 7 नवंबर तक कहा करते थे कि मोदी जी, काले धन के लिए आपने क्या किया, अब कहते हैं - मोदी जी, काले-धन के लिए ऐसा क्यों किया: अमित शाह
*********
नोटबंदी से कुछ दिन तो परेशानी होगी लेकिन देश का अर्थतंत्र अनेक गुना तेजी से आगे बढ़ने वाला है: अमित शाह
*********
जो लोग काले-धन के खिलाफ मुहिम का विरोध कर रहे हैं, मैं मानता हूँ कि वे लोग भ्रष्टाचार और काले-धन के साथ हैं: अमित शाह
*********
कांग्रेस इस देश का विकास नहीं कर सकती, इस देश का विकास नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है: अमित शाह
*********
10 साल तक सोनिया मनमोहन की यूपीए सरकार ने 12 लाख करोड़ रुपये के घपले-घोटाले किये। यदि ये घोटाले नहीं हुए होते तो आज देश के हर गाँव में 24 घंटे बिजली पहुँच रही होती, गाँवों तक पक्की सड़कें बन गई होती: अमित शाह
*********
देवभूमि की दुर्दशा देखकर सबसे ज्यादा दर्द यदि किसी को हो रहा होगा तो वह बीमार पड़े हुए आदरणीय अटल जी को हो रहा होगा: अमित शाह
*********
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री अमित शाह ने आज अल्मोड़ा, उत्तराखंड में परिवर्तन यात्रा को संबोधित किया और राज्य की जनता से उत्तराखंड की भ्रष्टाचारी कांग्रेस सरकार को जड़ से उखाड़ कर राज्य में विकासोन्मुखी एवं लोक-कल्याणकारी भारतीय जनता पार्टी की दो-तिहाई बहुमत वाली सरकार बनाने की अपील की। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मैं उत्तराखंड की जनता के साथ भारतीय जनता पार्टी का दर्द साझा करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि बड़े चाव से एक सुनहरे भविष्य के विजन के साथ श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के नेतृत्त्व में इस देवभूमि उत्तराखंड की रचना की गई थी लेकिन कांग्रेस ने उत्तराखंड की दुर्दशा करके रख दी है। उन्होंने कहा कि इस देवभूमि की दुर्दशा देखकर सबसे ज्यादा दर्द यदि किसी को हो रहा होगा तो वह बीमार पड़े हुए आदरणीय अटल जी को हो रहा होगा। उन्होंने कहा कि हमारी स्थिति एक ऐसी माँ की है जो एक तंदुरुस्त बच्चे को जन्म देती है, उसके भविष्य के लिए सुनहरे सपने देखती है, उसका लालन-पालन भी अच्छी तरीके से करती है लेकिन बड़ा होते ही वह बच्चा किसी कारण से अपनी मां से बिछड़कर सौतेली माँ के पास चला जाता है, सौतेली माँ के दुर्व्यवहार के कारण बच्चे की तंदुरस्ती बिगड़ जाती है और उसका विकास भी रुक जाता है तब माँ को जो दुःख पहुंचता है, वही दर्द आज उत्तराखंड की दुर्दशा को देखकर भारतीय जनता पार्टी को हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश के अन्य राज्यों के विकास की तुलना में उत्तराखंड का विकास नगण्य है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ईश्वर ने स्वर्ग से भी अधिक सौन्दर्य यदि किसी एक प्रदेश को दिया है तो वह उत्तराखंड को दिया है। उन्होंने कहा कि भगवान केदारनाथ, भगवान बद्रीनाथ, गंगोत्री, हेमकुंड साहिब, हरिद्वार, ऋषिकेश जैसे पावन तीर्थ-स्थानों वाली देवभूमि विकास की दौड़ में काफी पिछड़ गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हरीश रावत सरकार ने उत्तराखंड के विकास को अवरुद्ध कर के रख दिया है। उन्होंने कहा कि हम एक ऐसा उत्तराखंड बनाना चाहते हैं जो दुनिया भर के पर्यटकों का फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन बने, हम एक ऐसा उत्तराखंड बनाना चाहते हैं जहां चारों धाम राजमार्गों से जुड़े, हम उत्तराखंड को एक विकसित राज्य बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी, दोनों पहाड़ के लोगों के लिए काम आए, हम चाहते हैं कि चीन, तिब्बत और नेपाल से सटे सीमावर्ती इलाकों से पलायन न हो, हम चाहते हैं कि उत्तराखंड में बिजली बनाने की जो जो संभावना है, उसे शत-प्रतिशत एक्सप्लोर किया जाय, हम चाहते हैं कि उत्तराखंड में क्रॉपिंग पैटर्न को बदलकर कृषि-क्रांति की शुरुआत हो, हम उत्तराखंड का औद्योगिक विकास चाहते हैं लेकिन उत्तराखंड सरकार की विकास रूपी डीपी जल चुकी है, राज्य की भ्रष्ट हरीश रावत सरकार विकास को उत्तराखंड की जनता तक पहुँचने नहीं देती। उन्होंने जनता का आह्वान करते हुए कहा कि उखाड़ कर फेंक दीजिए हरीश रावत की इस भ्रष्ट सरकार को और राज्य में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर उत्तराखंड के विकास की शुरुआत कीजिए। उन्होंने कहा कि केंद्र में आपकी चुनी हुई भाजपा की श्री नरेन्द्र मोदी सरकार है, राज्य में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बना दीजिये, हम देखते-देखते उत्तराखंड को देश का सबसे समृद्ध राज्य बना देंगें। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हरीश रावत सरकार जिस तरह से 5 साल चली है उससे उत्तराखंड का विकास नहीं हो सकता।
श्री शाह ने कहा कि उत्तराखंड की हरीश रावत सरकार ने हर क्षेत्र में घपले-घोटाले किये, खनन की बात करो तो भ्रष्टाचार, भर्ती-बहाली की बात करो तो भ्रष्टाचार, सरकार चलाने के लिए विधायक चाहिए तो उसकी खरीद-फरोख्त में भी भ्रष्टाचार, आबकारी पॉलिसी में भी भ्रष्टाचार, रोड बनाने, कैरोसिन वितरण, बिजली बनाने, अनाज बांटने - हर चीज में उत्तराखंड सरकार को कमीशन चाहिए। उन्होंने कहा, “मैं पूछना चाहता हूँ भैया हरीश, आप इतने पैसे का करोगे क्या, अब तो पांच साल हो गए, अब तो बंद करो, क्या दुर्दशा करके रख दी है आपने उत्तराखंड की।” उन्होंने कहा कि पहले तो भ्रष्टाचार के आरोप ही सुनते थे, अब उत्तराखंड की हरीश रावत सरकार का भ्रष्टाचार तो टीवी पर भी दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि जो मुख्यमंत्री टेलीविजन पर विधायकों की खरीद-फरोख्त की बात करते हुए पकड़ा जाय, जिस मुख्यमंत्री का सचिव शराब के ठेके देने के लिए सरेआम घूस लेता हुआ दिखाई दे, क्या उसको दूसरा मौक़ा दिया जाना चाहिए? (सभा में उपस्थित जनता ने एकस्वर में ‘ना' कहा) उन्होंने कहा कि जब तक इस कांग्रेस की सरकार को आप उखाड़ कर नहीं फेंकते, तब तक उत्तराखंड का विकास नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में हरीश रावत हैं, ऊपर राहुल बाबा हैं - विकास हो सकता है क्या? उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस देश का विकास नहीं कर सकती, इस देश का विकास नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी को अचानक तीन पीढ़ी बाद भूतपूर्व सैनिकों और सेना के जवानों की याद आई है, वे कहने लगे - मोदी जी, सेना के जवानों को ओआरओपी दीजिए। उन्होंने कहा कि इसमें राहुल बाबा का कोई दोष नहीं है, जब प्रधानमंत्री जी ने ‘वन रैंक, वन पेंशन’ का एलान किया था तो राहुल गांधी जी पार्लियामेंट छोड़कर विदेश चले गए थे, उनको मालूम ही नहीं है कि मोदी जी ने ‘वन रैंक, वन पेंशन’ लागू कर दिया है और लगभग 5500 करोड़ रुपये से अधिक राशि जवानों के अकाउंट में वितरित भी किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि जो थोड़ी-सी विसंगतियां रह गई है, उसे भी कमिटी की रिपोर्ट के आधार पर जल्द ही दूर कर लिया जायगी। उन्होंने कहा कि राहुल जी, आपकी तीन पीढ़ियों तक देश का रिटायर्ड जवान, सरहद पर देश की सीमा की सुरक्षा में तैनात जवान आपकी दादी जी से, पिताजी से और आपकी माताजी से ‘ओआरओपी’ की मांग करते रहे, लेकिन आपने कुछ भी नहीं किया, मोदी जी ने एक ही साल में 40 साल से लंबित ‘वन रैंक, वन पेंशन’ की समस्या को समाप्त कर दिया है, राहुल जी, आप सेना के जवानों को गुमराह मत कीजिये।
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए श्री शाह ने कहा कि राहुल गांधी जी, हम जानते हैं कि जब दस वर्षों तक आपका शासन था तब जवानों की क्या स्थिति थी, कोई भी आलिया-मालिया-जमालिया आकर सरहद पर तैनात जवानों का सिर काट कर चला जाता था, उन्हें अपमानित करता था लेकिन आप की सरकार के मंत्रियों के माथे पर जूं तक नहीं रेंगती थी, सरकार के हुक्मरान दिल्ली के बड़े-बड़े बंगलों में बैठ कर सेना के जवानों को तो भूल ही जाते थे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी, आपके समय पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी होती थी तो हमारी सेना जवाब देने के लिए दिल्ली से परमिशन की राह देखती रहती थी, आज केंद्र में श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार है, आज पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी होती है तो जवानों को किसी से परमिशन लेने की जरूरत नहीं पड़ती, दुश्मनों की गोली का जवाब गोले से दिया जाता है। उरी की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान प्रेरित आतंकवादियों ने कायरतापूर्ण तरीके से हमारे सोए हुए वीर जवानों को उरी में शहीद कर दिया, पूरा देश सदमे और गुस्से में था तो कुछ ही दिनों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति और सेना के जवानों के अदम्य शौर्य ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकवादियों को मारकर उरी के शहीदों की शहादत का बदला लेने का काम किया। राहुल गांधी पर करारा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भी यह सिखाने की जरूरत नहीं है कि सीमाओं की रक्षा कैसे की जाती है, यह तो हमारी पार्टी के रग-रग में बसी हुई बात है।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 10 साल तक सोनिया मनमोहन की यूपीए सरकार ने 12 लाख करोड़ रुपये के घपले-घोटाले किये। उन्होंने कहा कि यदि ये घोटाले नहीं हुए होते तो आज देश के हर गाँव में 24 घंटे बिजली पहुँच रही होती, गाँवों तक पक्की सड़कें बन गई होती।
नोटबंदी पर बोलते हुए श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा 500 और 1000 के पुराने नोट बंद कर दिए जाने से देश की गरीब जनता को थोड़ी तकलीफ जरुर हुई है, हम भी उस तकलीफ को महसूस करते हैं लेकिन मैं आम जनता को बताना चाहता हूं कि आप से 3000 गुना ज्यादा तकलीफ धन्ना सेठों और भ्रष्टाचारियों को हो रही है जिनके करोड़ों-अरबों की काली कमाई रद्दी में तब्दील हो गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों ने भ्रष्टाचार से अर्जित काले-धन को जो देहरादून में अपने बंगलों के तहखानों में छुपा रखा था, वह 8 नवम्बर की आधी रात से कागज़ के टुकड़ों में तब्दील हो गया है। उन्होंने कहा कि इस काले-धन के माध्यम से देश में आतंकवाद, नक्सलवाद, ड्रैग और जाली नोटों का कारोबार चलता था लेकिन प्रधानमंत्री जी के एक ही फैसले से इसे रद्दी में तब्दील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिनके घर में काला धन नहीं है, उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से हमारे किसी नेता के चेहरे पर कोई परेशानी नहीं है लेकिन राहुल गांधी, मायावती, मुलायम जी, केजरीवाल, इन सभी के चेहरे पर परेशानी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि ये 7 नवंबर तक कहा करते थे कि मोदी जी, काले धन के लिए आपने क्या किया, अब कहते हैं - मोदी जी, काले-धन के लिए ऐसा क्यों किया? उन्होंने कहा कि इस नोटबंदी से कुछ दिन तो परेशानी होगी लेकिन देश का अर्थतंत्र अनेक गुना तेजी से आगे बढ़ने वाला है। उन्होंने कहा कि जो लोग काले-धन के खिलाफ मुहिम का विरोध कर रहे हैं, मैं मानता हूँ कि वे लोग भ्रष्टाचार और काले-धन के साथ हैं।
भाजपा अध्यक्ष ने उत्तराखंड की जनता का आह्वान करते हुए कहा कि उत्तराखंड को एक मौका मिला है राज्य में विकास का परिवर्तन करने का, इसलिए भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता परिवर्तन यात्रा पड़ निकले हैं।