SALIENT POINTS OF SPEECH OF BJP NATIONAL PRESIDENT IN DHANBAD & JAMSHEDPUR

Press, Share | May 08, 2019

08 May 2019

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा झारखंड के धनबाद और जमशेदपुर में आयोजित विशाल जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश के 130 करोड़ लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं के प्रतीक बन गए हैं। ‘मोदी-मोदी’ का नारा महज एक चुनावी नारा नहीं, बल्कि देश की सवा सौ करोड़ जनता के अंतर्मन से निकला आशीर्वाद है। मोदी सरकार का पुनः केंद्र में आना सुनिश्चित है
*********
अब महामिलावटी विपक्ष को भी मालूम पड़ गया है कि लोक सभा चुनाव में उनकी करारी होने वाली है। पहले तो चुनाव हारने के बाद वे ईवीएम का राग अलापते रहते थे लेकिन अब चुनाव परिणाम आने के पहले ही इकट्ठे होकर ‘ईवीएम-ईवीएम’ करने लग गए हैं
*********
मैं महाविलावट वालों से पूछना चाहता हूँ कि कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव आपने ईवीएम से जीते या नहीं? जब ये चुनाव जीतते हैं तो ईवीएम अच्छा और जब हारते हैं तो ईवीएम बुरा
*********
नरेन्द्र मोदी सरकार के लिए देश का हित सर्वोपरि है इसलिए ये महामिलावटी वाले इकट्ठे होकर मोदी जी को हटाना चाहते हैं। नरेन्द्र मोदी कहते हैं गरीबी, निरक्षरता, अंधेरा, गंदगी, भ्रष्टाचार और घरों से धुंआ हटाओ, महामिलावटी वाले कहते हैं मोदी हटाओ
*********
महामिलावाटियों का अजेंडा न देश है, न गरीबी, न किसान और न महिला सशक्तिकरण ही है, इनका एकमात्र अजेंडा अपना परिवार है। कांग्रेस के 3G सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी के 3G गाँव का विकास, गौ-माता की सुरक्षा और माँ गंगा की सफाई है
*********
केंद्र में पुनः सरकार मोदी सरकार का गठन होने पर हम पूरे देश भर से एक-एक घुसपैठिये को चुन-चुनकर निकलने का काम करेंगे। दोबारा मोदी सरकार बनने के बाद हम जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को उखाड़ फेंकेंगे
*********
जिस झारखंड को अटल बिहारी वाजपेयी जी ने बनाया उसे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी संवार रहे हैं। एक समय झारखंड का कृषि विकास दर -4.5% थी जिसे रघुबर दास सरकार ने 14% तक बढाने का काम किया। झारखंड से नक्सलवाद को लगभग समाप्त करने का काम भी रघुबर दास सरकार ने किया है
*********
भाजपा सरकार में झारखंड में 35 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित किये गए, 1 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियाँ दी गयीं और 50 हजार अन्य सरकारी नौकरियों की नियुक्तियां चल रही हैं
*********
13वें वित्त आयोग में सोनिया-मनमोहन की कांग्रेस सरकार ने झारखंड को विकास के लिए महज 55,253 करोड़ रुपये दिए जबकि मोदी सरकार ने 14वें वित्त आयोग में राज्य के लिए 3,07,523 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की जो कांग्रेस की सरकार का लगभग छः गुना है
*********
देश में 55 सालों और चार पीढ़ियों तक इस देश में शासन किया लेकिन देश और गरीबों के लिए कुछ नहीं किया जबकि नरेन्द्र मोदी ने 5 सालों में ही देश के 50 करोड़ गरीबों के जीवन में आमूल-चुल परिवर्तन लाने का महती काम किया है
*********
कांग्रेस ने 55 सालों तक इस देश में शासन किया लेकिन इन्होंने गरीबों के स्वास्थ्य कभी नहीं की लेकिन नरेन्द्र मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के लगभग 50 करोड़ गरीब लोगों को मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया। महज चार माह में ही अब तक 24 लाख से अधिक लोग इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं
*********
एयर स्ट्राइक के बाद राहुल गाँधी एंड कंपनी के कार्यालय में मातम छाया हुआ था। मुझे समझ नहीं आया कि पाकिस्तान के आतंकवादी मरे तो इनके चेहरे के नूर क्यों गायब हो गए? ये एयर स्ट्राइक के सबूत मांग कर हमारे जांबाज जवानों के पराक्रम पर सवाल उठाने लगे
*********
कांग्रेस और राहुल गाँधी की आतंकवाद पर जो नीति रहे लेकिन यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। यदि पाकिस्तान से गोली आएगी तो यहाँ से गोला जाएगा, ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा
*********
महामिलावटी ठगबंधन वाले वोट बैंक के कारण राष्ट्र की सुरक्षा को ताक पर रखना चाहते हैं। हमारे लिए वोट बैंक महत्वपूर्ण नहीं है, माँ भारती की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है
*********
कांग्रेस और जेएमएम के साथी उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर में अलग से प्रधानमंत्री की मांग करते हैं। मैं राहुल गाँधी और हेमंत सोरेन को कहना चाहता हूँ कि उनकी मंशा जो भी हो, जब तक भारतीय जनता पार्टी के एक भी कार्यकर्ता के शरीर में प्राण हैं, जम्मू-कश्मीर को भारत से कोई अलग नहीं कर सकता
*********
राहुल गाँधी और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि हम कहते हैं धारा 370 हटाओ लेकिन राहुल गाँधी अपने घोषणा पत्र में कहते हैं राजद्रोह का क़ानून हटाओ। आखिर क्यों? भारत को टुकड़े-टुकड़े करने वालों का ख़्वाब पाले बैठों को बचाने के लिए?
*********
मैं राहुल बाबा को बताना चाहता हूँ कि जब तक भारतीय जनता पार्टी की नरेन्द्र सरकार है, भारत माता के टुकड़े करने वालों की जगह जेल की सलाखों के पीछे होगी
*********

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज झारखंड के धनबाद और जमशेदपुर की विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और और देश की सुरक्षा-संस्कृति को सुरक्षित रखने एवं महामिलावटी गठबंधन के परिवारवादी अजेंडे को ध्वस्त करने के लिए भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से विजयी बनाने का आह्वान किया।

श्री शाह ने महामिलावटी महागठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अब महामिलावटी विपक्ष को भी मालूम पड़ गया है कि लोक सभा चुनाव में उनकी करारी होने वाली है। पहले तो चुनाव हारने के बाद वे ईवीएम का राग अलापते रहते थे लेकिन अब चुनाव परिणाम आने के पहले ही इकट्ठे होकर ‘ईवीएम-ईवीएम’ करने लग गए हैं। उन्होंने कहा कि मैं महाविलावट वालों से पूछना चाहता हूँ कि अभी-अभी कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव आपने ईवीएम से जीते या नहीं? जब ये चुनाव जीतते हैं तो ईवीएम अच्छा और जब हारते हैं तो ईवीएम बुरा। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार के लिए देश का हित सर्वोपरि है इसलिए ये महामिलावटी वाले इकट्ठे होकर मोदी जी को हटाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी कहते हैं गरीबी, निरक्षरता, अँधेरा, गंदगी, भ्रष्टाचार और घरों से धुंआ हटाओ, महामिलावटी वाले कहते हैं मोदी हटाओ। महामिलावाटियों का अजेंडा न देश है, न गरीबी, न किसान और न महिला सशक्तिकरण ही है, इनका एकमात्र अजेंडा अपना परिवार है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के 3G सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी के 3G गाँव का विकास, गौ-माता की सुरक्षा और माँ गंगा की सफाई है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विगत साढ़े चार माह से मैंने देश के कई लोकसभा चुनाव क्षेत्रों का दौरा किया और जहाँ भी गया, चाहे उत्तर-दक्षिण हो या पूरब-पश्चिम, वहां कई चीजें बदली दिखाई दीं लेकिन एक नारा नहीं बदला और वह है ‘मोदी-मोदी’ का नारा। ‘मोदी-मोदी’ का नारा महज एक चुनावी या किसी नेता की हौसलाआफजाई के लिए लगाया गया नारा नहीं है बल्कि देश की सवा सौ करोड़ जनता के अंतर्मन से निकला आशीर्वाद है। ‘मोदी-मोदी’ का नारा इस बात का प्रमाण है कि 23 मई 2019 की मतगणना के बाद नरेन्द्र मोदी फिर से इस देश के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जैसा नेतृत्व 70 सालों की प्रतीक्षा के बाद इस देश को प्राप्त हुआ है जो अपनी नहीं बल्कि सिर्फ और सिर्फ देश की जनता की चिंता करते हैं। श्री नरेन्द्र मोदी देश के एकमात्र ऐसे नेता हैं जिन्होंने पिछले 20 सालों से एक भी दिन छुट्टी नहीं की और 24 घंटे में 18 घंटे देश की जनता के लिए काम में तत्पर रहते हैं। दूसरी ओर, महागठबंधन के नेता राहुल गाँधी हैं जो देश में थोड़ा भी गर्मी का पारा चढ़ा नहीं कि छुट्टियां मनाने विदेश चले जाते हैं और विदेश भी ऐसे जाते हैं कि इनकी पार्टी के लोग ही इन्हें ढूँढ़ते फिरते हैं।

श्री शाह ने कहा कि देश में 55 सालों और चार पीढ़ियों तक इस देश में शासन किया लेकिन देश और गरीबों के लिए कुछ नहीं किया जबकि नरेन्द्र मोदी ने 5 सालों में ही देश के 50 करोड़ गरीबों के जीवन में आमूल-चुल परिवर्तन लाने का महती काम किया है। देश के लगभग 7 करोड़ गरीब महिलाओं के घर में गैस कनेक्शन पहुंचाकर उन्हें धुएं से मुक्ति दिलाने, 8 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय बनवाकर गरीब माताओं-बहनों को सम्मान के साथ जीने का अधिकार देने, देश के ढाई करोड़ घरों में बिजली पहुंचाने और ढाई करोड़ से ज्यादा लोगों को घर देने का काम नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 55 सालों तक इस देश में शासन किया लेकिन गरीबों के स्वास्थ्य की चिंता इन्हें कभी नहीं हुई लेकिन नरेन्द्र मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के लगभग 50 करोड़ गरीब लोगों को मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया और महज चार माह में ही अब तक 24 लाख से अधिक लोग इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड में पहली बार पूर्ण बहुमत वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार बनने के बाद रघुबर दास ने विकास के नए आयाम स्थापित किये। एक समय झारखंड का कृषि विकास दर -4.5% थी जिसे रघुबर दास सरकार ने 14% तक बढाने का काम किया। उन्होंने कहा कि झारखंडवासियों के लिए 35 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित किये गए, 1 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियाँ दी गयीं और 50 हजार अन्य सरकारी नौकरियों की नियुक्तियां चल रही हैं। 13 पोलिटेक्निक कॉलेज और 6 मेडिकल कॉलेज खोले गए। साथ ही, मेडिकल कॉलेज की 300 सीटें बढाकर 900 करने का काम भारतीय जनता पार्टी सरकार ने किया। झारखंड से नक्सलवाद को लगभग समाप्त करने का काम भी रघुबर दास सरकार ने किया है। श्री शाह ने कहा कि जिस झारखंड को अटल बिहारी वाजपेयी जी ने बनाया उसे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी संवार रहे हैं। उन्होंने कहा कि 13वें वित्त आयोग में सोनिया-मनमोहन की कांग्रेस सरकार ने झारखंड को विकास के लिए महज 55,253 करोड़ रुपये दिए जबकि मोदी सरकार ने 14वें वित्त आयोग में राज्य के लिए 3,07,523 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की जो कांग्रेस की सरकार का लगभग छः गुना है।

धनबाद में विकास कार्यों को रेखांकित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 7,000 करोड़ रुपये के परिव्यय से सिंदरी कारखाना पुनर्जीवित करने का काम किया गया, विनोद बिहार महतों कोयलांचल विश्वविद्यालय स्थापित किया गया,आईआईएम धनबाद को आईआईटी का दर्जा दिया गया, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18,000 गरीबों को घर दिए गए, धनबाद-कतरास-चंद्रपुरा रेलवे लाइन को पुनः शुरू किया गया, लगभग 9,293 सखी मंडल बनाकर 1 लाख 26 हजार महिलाओं को स्वरोजगार देने का काम भारतीय जनता पार्टी सरकार ने किया है। सिर्फ धनबाद जिले में 90,000 गरीबों को मुफ्त में बिजली कनेक्शन देने का काम नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया। 8 ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं के तहत 75,000 परिवारों के घरों में पाइप लाइन द्वारा पानी पहुंचाने की व्यवस्था की गयी, 8 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 80 बेड वाले छात्रालय बनाने की शुरुआत की गयी। लगभग 1288 करोड़ की लागत से 122 किमी सड़क बनाने का काम किया गया। 5 लाख 85 हजार छात्रों को प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति देने का काम भारतीय जनता पार्टी सरकार ने किया है। किसान सम्मान निधि के तहत 22 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं। 20 हजार किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ मिला है। बाबाधाम-देवघर में एम्स की शुरआत की गयी। जमशेदपुर, देवघर, दुमका और बोकारो में नया एयरपोर्ट बनाया गया है। रांची में कैंसर अस्पताल की शुरुवात हुई है। पतरातू में 4,000 मेगावाट के बिजली संयंत्र लगाए गए हैं।

जमशेदपुर में हुए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए श्री शाह ने कहा कि लगभग 1215 करोड़ की लागत से 121 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग बनाया गया, 500 बीएड क्षमता वाले एमजीएम मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सिर्फ जमशेदपुर में हजारों घर देने का काम किया गया, टाटानगर से दोरंतो ट्रेन शुरू की गयी, पासपोर्ट का नया कार्यालय जमशेदपुर में खोला गया, जमशेपुर में 1 लाख 59 हजार गरीबों को बिजली का कनेक्शन दिया गया, 3 लाख 5 हजार बच्चों को छात्रवृति दी गयी, 3 ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत डेढ़ लाख लोगों के घरों में पाइप से पीने का पानी पहुँचाने की व्यवस्था की गयी।

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के विकास के लिए अनेकों काम किये हैं लेकिन उन्हें वोट देने का सबसे महत्वपूर्ण कारण है कि उन्होंने देश को सुरक्षित रखने का काम किया है। नरेन्द्र मोदी सरकार आने से पहले 10 सालों तक देश में सोनिया-मनमोहन की यूपीए की सरकार थी, अपने वोट बैंक के लिए इन्होंने देश की सुरक्षा को भी ताक पर रख दिया था। जिसको भी मन होता था देश में घूस जाते, बम धमाके करते और भाग जाते थे। देश में आतंकी आकर जवानों का सर काटकर ले जाते थे। लेकिन तब की सरकार कुछ नहीं करती थी। मौनी बाबा मनमोहन सिंह के मुंह से उफ्फ तक नहीं निकलती था। इसके बाद नरेन्द्र मोदी सरकार बनी। कुछ माह पहले पुलवामा आतंकी हमला हुआ जिसमें हमारे 40 जवान शहीद हुए। पूरे देश में गुस्सा-हताशा का माहौल था। लेकिन तेरहवीं के दिन ही देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर एयर स्ट्राइक करके बदला लेने का काम किया। एयर स्ट्राइक के बाद पूरे देश में ख़ुशी की लहर फ़ैल गयी। पहले दुनिया में दो ही देश थे जो अपने जवानों के खून का बदला लेते थे, एक अमेरिका और दूसरा इजरायल। इन देशों की सूची में तीसरा नाम भारत का दर्ज कराने का काम नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है जिससे देश का सम्मान पूरे विश्व में बढ़ा। एयर स्ट्राइक के बाद एक ओर देश में उत्साह का माहौल था लेकिन दो जगह मातम छाया था- एक पाकिस्तान में तो दूसरी ओर राहुल गाँधी एंड कंपनी के कार्यालय में। एयर स्ट्राइक से राहुल गाँधी एंड कंपनी के चेहरे के नूर उड़ गए। मुझे समझ नहीं आया कि पाकिस्तान के आतंकवादी मरे तो इनके चेहरे के नूर क्यों गायब हो गए? आतंकी क्या इनके चचेरे-ममेरे भाई थे? ये एयर स्ट्राइक के सबूत मांग कर हमारे जांबाज जवानों के पराक्रम पर सवाल उठाने लगे। श्री शाह ने कहा कि राहुल गाँधी के गुरु सैम पित्रोदा कहते हैं कि कुछ बच्चों ने गलती कर दी तो पाकिस्तान पर बम क्यों गिराए? मैं आप लोगों से पूछना चाहता हूँ कि जो देश हमारे 40 जवानों की जान ले ले, उनसे बात करनी चाहिए या बम गिराना चाहिए? श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस और राहुल गाँधी की आतंकवाद पर जो नीति रहे लेकिन यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। यदि पाकिस्तान से गोली आएगी तो यहाँ से गोला जाएगा, ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा। देश की सुरक्षा से हम समझौता नहीं कर सकते। महामिलावटी ठगबंधन वाले वोट बैंक के कारण राष्ट्र की सुरक्षा को ताक पर रखना चाहते हैं। हमारे लिए वोट बैंक महत्वपूर्ण नहीं है। चुनाव आयेंगे-जायेंगे, हम जीतेंगे-हारेंगे लेकिन माँ भारती की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राहुल गाँधी और झारखंड मुक्ति मोर्चा के सहयोगी उमर अब्दुल्ला को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे जम्मू कश्मीर में दूसरा प्रधानमंत्री होने की बात करते हैं । मैं राहुल गाँधी और हेमंत सोरेन को बताना चाहता हूँ कि उनकी मंशा जो भी हो, मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि अभी तो श्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री हैं और वे पुनः प्रधानमंत्री बनने वाले हैं लेकिन कभी ऐसा दिन आया कि नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहे और भाजपा सत्ता में नहीं रहे फिर भी, जब तक भारतीय जनता पार्टी के एक भी कार्यकर्ता के शरीर में प्राण हैं, जम्मू-कश्मीर को भारत से कोई अलग नहीं कर सकता। श्री नरेन्द्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद हम जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को उखाड़ फेंकेंगे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राहुल गाँधी और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि हम कहते हैं धारा 370 हटाओ लेकिन राहुल गाँधी अपने घोषणा पत्र में कहते हैं राजद्रोह का क़ानून हटाओ। आखिर क्यों? जेएनयू में देशद्रोही तत्वों द्वारा भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगाए गए और राहुल गाँधी उन नारों के साथ खड़े होकर कहने लगे यह अभिव्यक्ति की आजादी है। क्या भारत माता के टुकड़े करना अभिव्यक्ति की आजादी है या देशद्रोह? मैं पूछना चाहता हूँ कि यदि देशद्रोह का कानून हटाते हैं तो भारत तेरे टुकड़े होंगे का नारा लगाने वाले को किस कानून के तहत जेल में डालेंगे? वोट बैंक की राजनीति के कारण राहुल गाँधी एंड कंपनी देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है। मैं राहुल बाबा को बताना चाहता हूँ कि जब तक भारतीय जनता पार्टी की नरेन्द्र सरकार है, भारत माता के टुकड़े करने वालों की जगह जेल की सलाखों के पीछे होगी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने घुसपैठिये का मुद्दा उठाते हुए कहा कि मोदी जी एनआरसी लेकर आये, असम में हमने प्राथमिक रूप से 40 लाख घुसपैठिये को चिह्नित किया लेकिन राहुल गाँधी एंड कंपनी एनआरसी मुद्दे पर हाय तौबा मचाने लगे कि इनके मानवाधिकार का क्या होगा? जब ये घुसपैठिये देश में घुसकर बम धमाके करते हैं, देश को दीमक की तरह चाटते हैं तो हमारे नागरिकों के मानवाधिकर का क्या? इस देश से घुसपैठिये को बाहर निकालना चाहिए या नहीं? अभी तो मोदी सरकार केवल असम में ही एनआरसी लेकर आई है, केंद्र में पुनः सरकार बनने पर हम पूरे देश भर से एक-एक घुसपैठिये को चुन-चुनकर निकलने का काम करेंगे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उपस्थित जनसमूह से देश की सुरक्षा-संस्कृति सुरक्षित रखने एवं महामिलावटी गठबंधन के परिवारवादी अजेंडे को ध्वस्त करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: