SALIENT POINTS OF SPEECH OF BJP NATIONAL PRESIDENT IN NIZAMABAD, TELANGANA

Press, Share | Mar 06, 2019

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा निजामाबाद, तेलंगाना में आयोजित शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

समग्र राष्ट्र की जनता ने तय कर लिया है कि देश के अगले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ही होंगे। 2019 में 2014 से भी अधिक बहुमत से केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने वाली है
*********
राहुल गाँधी जवाब दें कि 2019 के लोक सभा चुनाव के लिए उनका एजेंडा क्या है? वे किस मुद्दे पर चुनाव लड़ना चाहते हैं?
*********
राहुल गाँधी, संकट की घड़ी में देश के एकजुट हो खड़े रहने की जरूरत होती है लेकिन आप, आपकी पार्टी के नेता और आपकी सहयोगी पार्टियों के नेता एक षड़यंत्र के तहत लगातार इस तरह के स्टेटमेंट दे रहे हैं कि पाकिस्तान में खुशी की लहर फैल जाती है
*********
पाकिस्तान की मीडिया और हिंदुस्तान में विपक्षी गठबंधन के नेता, दोनों के बयान एक जैसे ही हैं। कई बार तो ये ही पता नहीं चलता कि महामिलावटी गठबंधन के नेता जो बोल रहे हैं, वह पाकिस्तानी मीडिया में चल रहा है या जो पाकिस्तानी मीडिया में कहा जा रहा है, वही विपक्षी गठबंधन के नेता बोल रहे हैं!
*********
पहले उरी हमले का जवाब सर्जिकल स्ट्राइक और अब पुलवामा में हुए नृशंस आतंकवादी हमले का जवाब पाकिस्तान में आतंकवादियों पर एयर स्ट्राइक कर के देश की सेना और देश की सरकार ने दिखा दिया कि भारत अपनी सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है
*********
पहली बार पाकिस्तान को यह महसूस हुआ है कि उसकी हर नापाक हरकत का जवाब दिया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सफल कूटनीति के दवाब में पाकिस्तान को आतंकवादियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने को मजबूर होना पड़ा है
*********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का तेलंगाना के विकास के प्रति कमिटमेंट अटल है। कांग्रेस की यूपीए सरकार ने तेलंगाना के विकास के लिए महज 16 हजार करोड़ रुपये की राशि राज्य को दिया जबकि मोदी सरकार ने केवल पांच साल में ही लगभग 2,45,900 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है
*********
यदि कांग्रेस पार्टी ने अपने 55 वर्षों की सरकार में देश के विकास के लिए, देश के गरीबों के कल्याण के लिए कार्य किया होता तो हमें गरीबों की सेवा का सौभाग्य नहीं मिलता। कांग्रेस पार्टी ने अपने 55 वर्षों की सरकार में घपले-घोटालों के सिवा कुछ भी नहीं किया
*********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है। विपक्ष को अपना वोट बैंक प्यारा है, मोदी सरकार के लिए देश सबसे बड़ी प्राथमिकता है
*********
देश में एक ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा-नीत एनडीए की लोक कल्याणकारी सरकार है, वहीं दूसरी ओर विपक्ष का एक ऐसा महामिलावटी गठबंधन है जिसकी न तो कोई नीति है, न नेता और न ही कोई सिद्धांत। इसका एकमात्र उद्देश्य किसी भी तरह से केवल सत्ता प्राप्ति करना है
*********
महामिलावटी गठबंधन की सरकार देश के सीमाओं की सुरक्षा नहीं कर सकती, सेना की शहादत का बदला नहीं ले सकती, पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब नहीं दे सकती, आतंकवाद का खात्मा नहीं कर सकती, शहीद परिवारों का सम्मान नहीं कर सकती - ये कार्य केवल और केवल मोदी सरकार ही कर सकती है
*********
अवैध घुसपैठिये देश के संसाधनों को दीमक की तरह चाट रहे हैं, ये देश की सुरक्षा के लिए ख़तरा हैं। केंद्र में पुनः सरकार बनने पर हम चुन-चुन कर घुसपैठियों को देश से बाहर निकालेंगे। राहुल गाँधी, चंद्रबाबू नायडू और केसीआर जवाब दें कि वे अवैध घुसपैठियों को देश से निकालने के पक्ष में हैं या नहीं?
*********
राहुल गाँधी तेलुगु प्राइड की बात करते हैं लेकिन जनता भूली नहीं है कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्री श्री अंजैया जी के साथ किस कदर अपमान किया गया था। इसी तरह पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव जी के पार्थिव शरीर को कांग्रेस मुख्यालय में घुसने तक नहीं दिया गया था
*********
कांग्रेस पार्टी प्यार की बात करती है, राहुल गाँधी तो प्रधानमंत्री जी के गले पड़ने संसद में दौड़ जाते हैं, वे नरसिम्हा राव जी की पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर पर भी श्रद्धा के दो फूल चढ़ा दें तो हमें यह पता चले कि आपके मन में उनके प्रति कितना सम्मान है। कांग्रेस पार्टी के खाने और दिखाने के दांत अलग-अलग हैं
*********
हम जनादेश का सम्मान करते हैं लेकिन इससे हमारे सवाल समाप्त नहीं होते। तेलंगाना के सीएम केसीआर से हमारा स्पष्ट सवाल कि आप हैदराबाद मुक्ति दिवस क्यों नहीं मनाते? आप इसका जवाब दीजिये। आपने ओवैसी की रजाकारों की पार्टी के साथ समझौता क्यों किया, इसका जवाब दें
*********
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता यहाँ से संकल्प लेकर जाएँ कि हमारा संघर्ष अभी समाप्त नहीं हुआ है। जब तक तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं बन जाती, तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे
*********
2019 का लोक सभा चुनाव राज्य का मुख्यमंत्री चुनने का चुनाव नहीं है, यह प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव है, इसलिए तेलंगाना की जनता सोच समझ कर अपने मताधिकार का उपयोग करें
*********
भारतीय जनता पार्टी ने देश को श्री नरेन्द्र मोदी जी के रूप में सबसे अधिक लोकप्रिय, सबसे अधिक परिश्रमी, दृढ़ निश्चयी, पराक्रमी, प्रमाणिक, संवेदनशील और निर्णायक प्रधानमंत्री देने का कार्य किया है
*********
भारतीय जनता पार्टी देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसके चुनाव जीतने का आधार नेता नहीं, शक्ति केंद्र और बूथ के पार्टी कार्यकर्ता हैं
*********

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज निजामाबाद (तेलंगाना) के भूमारेड्डी गार्डन्स, मोरगाम में विशाल शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मेलन को संबोधित किया और सेना की शहादत का अपमान करने वाली और देश को विकास से महरूम रखने वाली कांग्रेस पार्टी पर जम कर प्रहार करते हुए कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की।

श्री शाह ने कहा कि देश भर में भारतीय जनता पार्टी और हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लिए जोश, उत्साह, प्यार और अपार समर्थन दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि समग्र राष्ट्र की जनता ने तय कर लिया है कि देश के अगले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ही होंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसके चुनाव जीतने का आधार नेता नहीं, शक्ति केंद्र और बूथ के पार्टी कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कहा कि 2019 का लोक सभा चुनाव जीतना भारतीय जनता पार्टी और पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए तो जरूरी है ही, यह चुनाव देश के लिए भी उतना ही जरूरी है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 1950 से आज तक की जन संघ से शुरू हुई भारतीय जनता पार्टी की यात्रा कई पड़ावों से होकर गुजरी है और कई नाम-अनाम कार्यकर्ताओं के त्याग, तपस्या और बलिदान के बदलत भारतीय जनता पार्टी आज यहाँ तक पहुँची है। उन्होंने कहा कि 10 सदस्यों से शुरू हुई पार्टी आज लगभग 11 करोड़ सदस्यों के साथ विश्व की सबसे बड़ी राजनीति पार्टी बनी है। आज देश में सबसे ज्यादा विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री, जिला पंचायत सदस्य, ताल्लुका पंचायत सदस्य भारतीय जनता पार्टी से ही हैं। आज देश के 16 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकारें हैं और केंद्र में सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की भाजपा-नीत एनडीए सरकार है। 2019 के लोक सभा चुनाव में 2014 से भी अधिक बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने जा रही है।

विपक्ष के तथाकथित महामिलावटी गठबंधन पर हमला करते हुए श्री शाह ने कहा कि देश में एक ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा-नीत एनडीए की लोक कल्याणकारी सरकार है, वहीं दूसरी ओर विपक्ष का एक ऐसा महामिलावटी गठबंधन है जिसकी न तो कोई नीति है, न नेता और न ही कोई सिद्धांत। इस महामिलावटी गठबंधन का एकमात्र उद्देश्य किसी भी तरह से केवल सत्ता प्राप्ति करना है। राहुल गाँधी जवाब दें कि 2019 के लोक सभा चुनाव के लिए उनका एजेंडा क्या है? वे किस मुद्दे पर चुनाव लड़ना चाहते हैं?

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आजादी के 70 सालों में लगभग 55 वर्षों तक केंद्र में कांग्रेस पार्टी के एक ही परिवार का शासन रहा लेकिन कांग्रेस सरकारों ने गरीबों के कल्याण के लिए कोई कदम नहीं उठाये जबकि मोदी सरकार ने केवल 55 महीने के शासन में ही देश के लगभग 50 करोड़ गरीबों के जीवन में बदलाव लाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के पांच साल में देश के लगभग 6 करोड़ गरीब महिलाओं के घर में गैस कनेक्शन पहुंचाए, लगभग 8 करोड़ घरों में शौचालय बनाए गए, गरीबों के लिए लगभग डेढ़ करोड़ से अधिक घर बनाए गए, लगभग ढाई करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई गई और 13 करोड़ से अधिक लोगों को मुद्रा योजना के माध्यम से स्वरोजगार के लिए आसान शर्तों पर ऋण उपलब्ध कराये गए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के लगभग 50 करोड़ गरीब लोगों को स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं से निजात दिलाते हुए पांच लाख रुपये प्रतिवर्ष तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया गया है जिससे पांच महीने में ही 14 लाख से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं।

श्री शाह ने कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी ने अपने 55 वर्षों की सरकार में देश के विकास के लिए, देश के गरीबों के कल्याण के लिए कार्य किया होता तो हमें गरीबों की सेवा का सौभाग्य नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने 55 वर्षों की सरकार में घपले-घोटालों के सिवा कुछ भी नहीं किया। सोनिया-मनमोहन सरकार के 10 वर्षों के शासनकाल में भारत विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में 9वें स्थान पर था जबकि मोदी सरकार के पांच वर्षों में भारत विश्व की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में प्रतिष्ठित हुआ है, जल्द ही हम विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होंगे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सोनिया-मनमोहन की कांग्रेस सरकार में आये दिन आतंकवादी हमले होते थे लेकिन कांग्रेस सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती थी, उनमें आतंकवाद का जवाब देने की हिम्मत ही नहीं थी। मोदी सरकार ने पहली बार आतंकवाद को करारा जवाब देने के लिए ‘जीरो टॉलरेंस' की नीति अपनाई है। पहले उरी में हुए पाक प्रेरित आतंकवादी हमले का जवाब मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक कर के दिया और अब पुलवामा में हुए नृशंस आतंकवादी हमले का जवाब पाकिस्तान में घुस कर एयर स्ट्राइक कर के देश की सेना और देश की सरकार ने दिखा दिया कि भारत अपनी सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। पहली बार पाकिस्तान को यह महसूस हुआ है कि उसकी हर नापाक हरकत का जवाब दिया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सफल कूटनीति के दवाब में पाकिस्तान को आतंकवादियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने को मजबूर होना पड़ा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति और हमारे वीर जवानों के शौर्य के बल पर आज आतंकवाद को जड़ से ख़त्म करने का अभियान चलाया जा रहा है। सैनिकों को दुश्मन के हर नापाक मंसूबों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की खुली छूट दी गई है।

एयरस्ट्राइक पर विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी, ममता बनर्जी, मायावती जी, अखिलेश यादव, चंद्रबाबू नायडू सहित विपक्षी गठबंधन के तमाम नेता वायुसेना के शौर्य पर सवाल उठा रहे हैं। अरे भाई, पाकिस्तान एयर स्ट्राइक की बात को कबूल कर रहा है, जब आतंकवादी इस बात को मान रहे हैं, वे कोई सबूत नहीं मांग रहे लेकिन कांग्रेस पार्टी एंड कंपनी को एयर स्ट्राइक के सबूत चाहिए! राहुल गाँधी, संकट की घड़ी में देश के एकजुट हो खड़े रहने की जरूरत होती है लेकिन आप, आपकी पार्टी के नेता और आपकी सहयोगी पार्टियों के नेता एक षड़यंत्र के तहत लगातार इस तरह के स्टेटमेंट दे रहे हैं कि पाकिस्तान में खुशी की लहर फैल जाती है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की मीडिया और हिंदुस्तान में विपक्ष की महामिलावटी गठबंधन के नेता, दोनों के बयान एक जैसे ही हैं। कई बार तो ये ही पता नहीं चलता कि महामिलावटी गठबंधन के नेता जो हिन्दुस्तान में बोल रहे हैं, वह पाकिस्तानी मीडिया में चल रहा है या जो पाकिस्तानी मीडिया में कहा जा रहा है, वही विपक्षी गठबंधन के नेता बोल रहे हैं!

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दुनिया में देश के मान-सम्मान को प्रतिष्ठित करने का महती कार्य किया है। आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक कर के मोदी सरकार ने भारत को अमेरिका और इजराइल के क्लब में एक साथ खड़ा कर दिया है जो अपनी सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि महामिलावटी गठबंधन की सरकार देश के सीमाओं की सुरक्षा नहीं कर सकती, सेना की शहादत का बदला नहीं ले सकती, पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब नहीं दे सकती, आतंकवाद का खात्मा नहीं कर सकती, शहीद परिवारों का सम्मान नहीं कर सकती - ये कार्य केवल और केवल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही कर सकती है।

विपक्ष पर हमला जारी रखते हुए श्री शाह ने कहा कि विपक्ष को अपना वोट बैंक प्यारा है, मोदी सरकार के लिए देश सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अवैध घुसपैठिये देश के संसाधनों को दीमक की तरह चाट रहे हैं, ये देश की सुरक्षा के लिए ख़तरा हैं। केंद्र और असम की भारतीय जनता पार्टी सरकार अवैध घुसपैठियों को निकालने के लिए एनआरसी लेकर आई लेकिन महामिलावटी गठबंधन के नेता घुसपैठियों के पक्ष में खड़े हो गए, उन्हें इन घुसपैठियों के मानवाधिकार की चिंता सताने लगी। राहुल गाँधी, चंद्रबाबू नायडू और तेलंगाना के सीएम केसीआर जवाब दें कि वे अवैध घुसपैठियों को देश से निकालने के पक्ष में हैं या नहीं। मैं पूछते-पूछते थक गया लेकिन ये जवाब ही नहीं दे रहे। देश की जनता पुनः केंद्र में मोदी सरकार का गठन करे - हम चुन-चुन कर घुसपैठियों को देश से बाहर निकालेंगे।

मोदी सरकार द्वारा पेश किये गए बजट 2019 की चर्चा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इस बार के बजट में केंद्र सरकार ने देश के सभी लघु एवं सीमान्त किसानों को हर वर्ष 6,000 सीधे एकाउंट में इनपुट सहायता के रूप में देने का निर्णय लिया है। 2,000 रुपये की पहली किस्त सीधे किसानों के एकाउंट में ट्रांसफर किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि एक ओर कांग्रेस की यूपीए सरकार ने 10 वर्षों में मात्र तीन करोड़ किसानों के केवल लगभग 53,000 करोड़ रुपये ही माफ़ किये जबकि मोदी सरकार हर वर्ष लगभग 15 करोड़ किसानों को 75,000 करोड़ रुपये देने वाली है। 10 साल में यह आंकडा लगभग साढ़े सात लाख करोड़ रुपये पहुँचती है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने लघु उद्योगों और छोटे उद्यमियों को सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से 40 लाख रुपये तक सालाना टर्नओवर वाले उद्यमों को जीएसटी से मुक्त कर दिया है। इसी तरह एक करोड़ टर्नओवर वाले फर्म को अब केवल 1% जीएसटी ही देना होगा। इतना ही नहीं, मोदी सरकार ने पांच लाख रुपये तक के सालाना आय को भी इनकम टैक्स से फ्री करने का निर्णय लिया है जो निवेशों के बाद सात लाख रुपये तक पहुँचती है। मछुआरे भाइयों के कल्याण के लिए अलग से मत्स्य कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है। इतना ही नहीं, आजादी के बाद पहली बार सुरक्षा बजट को तीन लाख करोड़ रुपये करने का काम मोदी सरकार ने किया है।

श्री शाह ने कहा कि राहुल गाँधी तेलुगु प्राइड की बात करते हैं लेकिन तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की जनता भूली नहीं है कि जब राजीव गाँधी की कांग्रेस पार्टी की सरकार केंद्र में थी तो आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्री श्री अंजैया जी के साथ किस कदर अपमान किया गया था। इसी तरह पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव जो कांग्रेस पार्टी के ही बड़े नेता और देश के प्रधानमंत्री थे, उनके पार्थिव शरीर को कांग्रेस मुख्यालय में घुसने तक नहीं दिया गया था। जीवित रहते हुए प्रकांड विद्वान और प्रधानमंत्री श्री नरसिम्हा राव का अपमान तो कांग्रेस परिवार और उसके नेताओं ने किया ही, उनके देहावसान के बाद भी कांग्रेस पार्टी उनका अपमान करने से नहीं चुकी। भारतीय जनता पार्टी की कार्यसंस्कृति देखिये कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की अंतिम यात्रा में पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ पैदल चलकर उन्हें सम्मान दिया। यही दोनों पार्टियों के संस्कार में अंतर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्यार की बात करती है, राहुल गाँधी तो प्रधानमंत्री जी के गले पड़ने संसद में दौड़ जाते हैं, वे नरसिम्हा राव जी की पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर पर भी श्रद्धा के दो फूल चढ़ा दें तो हमें यह पता चले कि आपके मन में उनके प्रति कितना सम्मान है। कांग्रेस पार्टी के खाने और दिखाने के दांत अलग-अलग हैं।

विपक्ष पर कड़ा प्रहार करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस बताये कि महामिलावटी गठबंधन की सरकार केंद्र में बनने पर प्रधानमंत्री कौन होंगे? मैं डेढ़ महीने से विपक्षी गठबंधन से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम पूछ रहा हूँ लेकिन वे नाम नहीं बताते। यदि गलती से भी केंद्र में विपक्षी गठबंधन की सरकार बन गई (हालांकि इसकी तनिक भी उम्मीद नहीं है) तो सोमवार को बहन मायावती प्रधानमंत्री होंगी, मंगलवार को अखिलेश यादव जी होंगे, बुधवार को चंद्रबाबू नायडू बन जायेंगे, गुरुवार को देवगौड़ा जी प्रधानमंत्री बन जायेंगे, शुक्रवार को ममता दीदी बन जायेंगी, शनिवार को स्टालिन प्रधानमंत्री बन जायेंगे और रविवार को देश छुट्टी पर चला जाएगा। इस प्रकार देश चल सकता है क्या?

श्री शाह ने कहा कि तेलंगाना विधान सभा का चुनाव समाप्त हो गया है और राज्य की जनता ने केसीआर के पक्ष में जनादेश दिया है। हम जनादेश का सम्मान करते हैं लेकिन इससे हमारे सवाल समाप्त नहीं होते। तेलंगाना के सीएम केसीआर से हमारा स्पष्ट सवाल कि आप हैदराबाद मुक्ति दिवस क्यों नहीं मनाते? आप इसका जवाब दीजिये। आपने ओवैसी की रजाकारों की पार्टी के साथ समझौता क्यों किया, इसका जवाब दें। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता यहाँ से संकल्प लेकर जाएँ कि हमारा संघर्ष अभी समाप्त नहीं हुआ है। जब तक तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं बन जाती, तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे और पूरे दम से लड़ेंगे और राज्य में भाजपा की सरकार का गठन करके रहेंगे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का तेलंगाना के विकास के प्रति कमिटमेंट अटल है। उन्होंने कहा कि पांच साल में भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार ने तेलंगाना के विकास के लिए कई कार्य किये हैं, कई योजनाओं की शुरुआत की गई है। कांग्रेस की यूपीए सरकार ने तेलंगाना के विकास के लिए महज 16 हजार करोड़ रुपये की राशि राज्य को दिया जबकि मोदी सरकार ने केवल पांच साल में ही लगभग 245900 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि तेलंगाना में टीआरएस ने एक अघोषित गठबंधन किया है ओवैसी के साथ। इन्होने 16+1 का सूत्र दिया है, एक ओवैसी के लिए लोक सभा सीट छोड़ दिया है, बाकी टीआरएस ने अपने लिए रखा है। मैं तेलंगाना की जनता से अपील करने आया हूँ कि 2019 का लोक सभा चुनाव राज्य का मुख्यमंत्री चुनने का चुनाव नहीं है, यह प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव है, इसलिए आप सब सोच समझ कर अपने मताधिकार का उपयोग करें। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मोदी सरकार की उपलब्धियों को लेकर जन-जन तक पहुँचने की अपील करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी न तो पराजय से निराश होती है, न ही विजय से अहंकारी - हम दोनों स्थितियों में अपना कार्य जारी रखते हैं। उन्होंने कहा कि विगत पांच वर्षों में मोदी सरकार ने ऐसा कोई कार्य नहीं किया है जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं को अपना सर झुकाना पड़े। हमारी केंद्र सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है। हम गर्व से खड़े हो सकें, ऐसा कार्य हमारे प्रधानमंत्री जी ने किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने देश को श्री नरेन्द्र मोदी जी के रूप में सबसे अधिक लोकप्रिय, सबसे अधिक परिश्रमी, दृढ़ निश्चयी, पराक्रमी, प्रमाणिक, संवेदनशील और निर्णायक प्रधानमंत्री देने का कार्य किया है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि गत लोक सभा चुनाव में तेलंगाना से भाजपा के एक ही सांसद चुनाव जीत कर लोक सभा पहुंचे थे, इस बार हम हर सीट पर पूरे दम के साथ चुनाव लड़ेंगे और पार्टी को तेलंगाना में विजयी बनायेंगे।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: