SALIENT POINTS OF SPEECH OF BJP NATIONAL PRESIDENT SH AMIT SHAH ADDRESSING PUBLIC MEETING IN CHHATTISGARH

Press, Share | Apr 12, 2019

12 April 2019

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा राजनंदगांव, छत्तीसगढ़ में आयोजित विशाल जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

मैं हमारे विधायक श्री भीमा मंडावी जी की निर्मम हत्या की कड़ी भर्त्सना करता हूँ। मुझे भीमा मंडावी जी की हत्या में बड़े षड़यंत्र की बू आ रही है। हम श्री भीमा मंडावी की सीबीआई से अविलंब जांच कराने की मांग करते हैं
*********
यदि कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार के पास कुछ छिपाने के लिए नहीं है तो सीबीआई से डर कैसा, वे अविलंब इसकी सीबीआई जांच कराये
*********
क्या कारण है कि सरकार बनते ही कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ में सीबीआई जांच पर प्रतिबंध लगा दिया?
*********
छत्तीसगढ़ में जब हमारी रमण सिंह जी की सरकार थी, उस दौरान 10 वर्षों तक केंद्र में सोनिया-मनमोहन की कांग्रेस सरकार थी लेकिन श्री रमण सिंह जी को कभी भी छत्तीसगढ़ में सीबीआई पर प्रतिबंध लगाने की कोई जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि हमारा दामन पाक-साफ था और है
*********
विगत गणतंत्र दिवस के दिन छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रध्वज की जगह कांग्रेस का झंडा फहराया गया, यह सरासर भारतवर्ष का अपमान है
*********
कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार के एक मंत्री ने राष्ट्रध्वज को सलामी भी नहीं दी। इससे और घृणित कार्य क्या हो सकता है लेकिन आज भी वह मंत्री भूपेश बघेल मंत्रिमंडल में बना हुआ है। देश का अपमान करने वालों को छत्तीसगढ़ की जनता माफ़ नहीं करेगी
*********
कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार नक्सलवाद पर भी राजनीति कर रही है। भाजपा की रमण सिंह सरकार ने नक्सलवाद पर नकेल कसने का काम किया था, लेकिन कांग्रेस सरकार के चार महीने के ही शासन में नक्सलवाद फिर से छत्तीसगढ़ में सिर उठा रहा है
*********
तीन महीने में ही कांग्रेस शासित राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जिस तरह से एक के बाद एक भ्रष्टाचार के मामले उजागर हो रहे हैं, इससे साफ़ हो गया है कि कांग्रेस का हाथ आम जनता के साथ नहीं, भ्रष्टाचार के साथ है
*********
देश की जनता ने तय कर लिया है ‘फिर एक बार, मोदी सरकार'। आज देश में एक ओर 55 महीने में 55 साल से भी ज्यादा विकास करने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी है, वहीं दूसरी ओर घपले-घोटाले और भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई कांग्रेस पार्टी है
*********
कांग्रेस पार्टी के एक परिवार की चार पीढ़ियों ने देश में शासन किया लेकिन गरीबी हटी नहीं, विकास हुआ नहीं लेकिन आज भी वे गरीबी हटाने का नारा ही दे रहे हैं। नारे से विकास नहीं होता, जब गरीबों के लिए दिल में दर्द होता है, तब विकास के कार्य होते हैं
*********
केवल 15 साल के शासन में ही रमण सिंह सरकार ने ने छत्तीसगढ़ को देश के विकसित राज्यों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंचाने का कार्य किया
*********
एयर स्ट्राइक से देश भर में खुशियाँ मनाई जा रही थी लेकिन दो जगह ऐसे भी थे जहां मातम छाया हुआ था - एक तो पाकिस्तान में और दूसरा कांग्रेस पार्टी के ऑफिस में
*********
राहुल गाँधी के गुरु सैम पित्रोदा आतंकियों से बातचीत की सलाह देते हैं लेकिन मैं उन्हें बता देना चाहता हूँ कि आतंकियों से बातचीत करना कांग्रेस और तृणमूल की पॉलिसी हो सकती है, भाजपा की नहीं। हम आतंकियों को ईंट का जवाब पत्थर से देंगे
*********
राहुल गाँधी के साथी उमर अब्दुल्ला में जम्मू-कश्मीर के लिए अलग से प्रधानमंत्री पद की मांग कर रहे हैं। एक देश में दो प्रधानमंत्री कदापि नहीं हो सकते। ऐसी मांग करने वाले लोग ये जम्मू-कश्मीर को हिंदुस्तान से अलग करना चाहते हैं
*********
राहुल गाँधी बताएं कि वे उमर अब्दुल्ला के बयान से सहमत है या नहीं। मैं देश की जनता को बताना चाहता हूँ कि जब तक भारतीय जनता पार्टी के एक भी कार्यकर्ता में प्राण हैं, तब तक जम्मू-कश्मीर को भारत से कोई अलग नहीं कर सकता
*********
भूपेश बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ को चार महीने में ही दिवालियेपन के कगार पर खड़ा कर दिया है। छत्तीसगढ़ में विधान सभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने राज्य के युवाओं से बेरोजगारी भत्ता का वादा किया था लेकिन आज तक राज्य के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला
*********
देश भर में सीमेंट के दाम घटे हैं लेकिन छत्तीसगढ़ में सीमेंट के दाम बढ़ गए क्योंकि इस पर भूपेश बघेल टैक्स लग गया है। राज्य में रेत खानों का ठीका पंचायतों से छीना जा रहा है
*********


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के राजनंदगाँव में आयोजित विशाल जन-सभा को संबोधित किया और नक्सलवाद, आतंकवाद और देश की सुरक्षा के मसले पर कांग्रेस पार्टी को कठघरे में खड़ा करते हुए जोरदार हमला बोला।


दंतेवाड़ा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्री भीमा मंडावी की नक्सलियों द्वारा नृशंस हत्या की कड़ी भर्त्सना करते हुए श्री शाह ने कहा कि मुझे भीमा मंडावी की हत्या में बड़े षड़यंत्र की बू आ रही है। मैं भारतीय जनता पार्टी की ओर से दिवंगत श्री भीमा मंडावी की जांच अविलंब सीबीआई से कराने की मांग करता हूँ। इसकी निष्पक्ष जांच जल्द से जल्द होनी चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। श्री मंडावी जी की धर्मपत्नी ने भी सीबीआई जांच की मांग की है। यदि कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार के पास कुछ छिपाने के लिए नहीं है तो सीबीआई से डर कैसा, वे अविलम्ब इसकी सीबीआई जांच कराये। उन्होंने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर भारी हमला करते हुए कहा कि क्या कारण है कि सरकार बनते ही कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ में सीबीआई जांच पर प्रतिबंध लगा दिया। छत्तीसगढ़ में हमारी रमण सिंह जी की सरकार थी, उस दौरान 10 वर्षों तक केंद्र में सोनिया-मनमोहन की कांग्रेस सरकार थी लेकिन श्री रमण सिंह जी को कभी भी छत्तीसगढ़ में सीबीआई पर प्रतिबंध लगाने की कोई जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि हमारा दामन पाक-साफ था और है। लेकिन भूपेश बघेल सरकार ने आते ही सीबीआई पर प्रतिबंध लगाकर यह जता दिया कि उनके मन में क्या है। छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस सरकार का सारा खेल देख रही है।


राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पूरे देश में केवल और केवल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की ही लहर है। देश की जनता ने तय कर लिया है ‘फिर एक बार, मोदी सरकार'। आज देश में एक ओर 55 महीने में 55 साल से भी ज्यादा विकास करने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी है, वहीं दूसरी ओर घपले-घोटाले और भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई कांग्रेस पार्टी है। कांग्रेस पार्टी के एक परिवार की चार पीढ़ियों ने देश में शासन किया लेकिन गरीबी हटी नहीं, विकास हुआ नहीं लेकिन आज भी वे गरीबी हटाने का नारा ही दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि नारे से विकास नहीं होता, जब गरीबों के लिए दिल में दर्द होता है, तब विकास के कार्य होते हैं। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में ही मोदी सरकार ने देश के ढाई करोड़ गरीबों के लिए घर के निर्माण कराया, लगभग सात करोड़ गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया, लगभग दो करोड़ 35 लाख परिवार में बिजली पहुंचाई गई, लगभग 8 करोड़ घरों में शौचालय का निर्माण कराया गया और आयुष्मान भारत योजना के तहत देश भर के लगभग 50 करोड़ गरीबों को पांच लाख रुपये वार्षिक स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने राज्य की लगभग 40 हजार हेक्टेयर भूमि तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की, लगभग 1।7 लाख घर बनाए गए, राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास के लिए लगभग 40 हजार करोड़ रुपये की राशि दी गई, रेलवे नेटवर्क के लिए लगभग 12,000 करोड़ रुपये की राशि दी गई और भारतमाला परियोजना के तहत और 950 किलोमीटर सड़कें बनाई गई।


श्री शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारी रमण सिंह सरकार ने करोड़ों वनवासियों के पैरों में चरण-पादुका देने का काम किया था। भाजपा सरकार ने राज्य के लगभग 42 लाख परिवारों को एक रुपये किलो चावल मुहैया कराया, मुफ्त में नमक उपलब्ध कराया गया और राज्य के लगभग 56 लाख परिवारों को स्वास्थ्य बीमा दिया गया। स्मार्ट कार्ड के माध्यम से 50 हजार रुपये तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया गया। लगभग दो लाख शिक्षा कर्मियों को शासकीय शिक्षक बनाया गया, राज्य में पक्के सडकों को विस्तारित कर 13,000 किलोमीटर से 56,000 किलोमीटर किया गया और विश्वस्तरीय नया रायपुर शहर बसाया गया। इतना ही नहीं, स्काई योजना में राज्य के लगभग 29 लाख लोग लाभान्वित हुए। भाजपा की रमण सिंह सरकार ने छत्तीसगढ़ के कृषि बजट को 10 गुना कर के 1800 करोड़ रुपये का बजट बनाया गया। शिक्षा में लड़कियों का अनुपात 35% बढ़ाया गया। शिशु मृत्यु दर 40% और मातृ मृत्यु दर को 42% तक नीचे लाया गया। केवल 15 साल के शासन में ही रमण सिंह सरकार ने ने छत्तीसगढ़ को देश के विकसित राज्यों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंचाने का कार्य किया।



पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के एयरस्ट्राइक की चर्चा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के एयर स्ट्राइक से देश भर में खुशियाँ मनाई जा रही थी लेकिन दो जगह ऐसे भी थे जहां मातम छाया हुआ था - एक तो पाकिस्तान में और दूसरा कांग्रेस पार्टी के ऑफिस में। राहुल गाँधी के गुरु सैम पित्रोदा आतंकियों से बातचीत की सलाह देते हैं लेकिन मैं उन्हें बता देना चाहता हूँ कि आतंकियों से बातचीत करना कांग्रेस और तृणमूल की पॉलिसी हो सकती है, भाजपा की नहीं। हम आतंकियों को ईंट का जवाब पत्थर से देंगे। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस दोनों मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। राहुल गाँधी के साथी उमर अब्दुल्ला में जम्मू-कश्मीर के लिए अलग से प्रधानमंत्री पद की मांग कर रहे हैं। एक देश में दो प्रधानमंत्री कदापि नहीं हो सकते। ऐसी मांग करने वाले लोग ये जम्मू-कश्मीर को हिंदुस्तान से अलग करना चाहते हैं। राहुल गाँधी बताएं कि वे उमर अब्दुल्ला के बयान से सहमत है या नहीं। मैं देश की जनता को बताना चाहता हूँ कि जब तक भारतीय जनता पार्टी के एक भी कार्यकर्ता में प्राण हैं, तब तक जम्मू-कश्मीर को भारत से कोई अलग नहीं कर सकता। राहुल गाँधी, आप के लिए वोटबैंक की राजनीति अहम हो सकता है लेकिन भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता के लिए देश की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है।


श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ को चार महीने में ही दिवालियेपन के कगार पर खड़ा कर दिया है। छत्तीसगढ़ में विधान सभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने राज्य के युवाओं से बेरोजगारी भत्ता का वादा किया था लेकिन आज तक राज्य के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला। देश भर में सीमेंट के दाम घटे हैं लेकिन छत्तीसगढ़ में सीमेंट के दाम बढ़ गए क्योंकि इस पर भूपेश बघेल टैक्स लग गया है। राज्य में रेत खानों का ठीका पंचायतों से छीना जा रहा है। जिस ट्रांसफर इंडस्ट्री को पूरी तरह से रमण सिंह सरकार ने ख़त्म कर दिया था, उसे भूपेश बघेल ने फिर शुरू कर दिया है। यहाँ तक कि कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने आयुष्मान भारत को भी बंद कर गरीबों के साथ अन्याय किया है।


राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि विगत गणतंत्र दिवस के दिन छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रध्वज की जगह कांग्रेस का झंडा फहराया गया, यह सरासर भारतवर्ष का अपमान है। इतना ही नहीं, कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार के एक मंत्री ने राष्ट्रध्वज को सलामी भी नहीं दी। इससे और घृणित कार्य क्या हो सकता है लेकिन आज भी वह मंत्री भूपेश बघेल मंत्रिमंडल में बना हुआ है। देश का अपमान करने वालों को छत्तीसगढ़ की जनता माफ़ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार नक्सलवाद पर भी राजनीति कर रही है। भाजपा की रमण सिंह सरकार ने नक्सलवाद पर नकेल कसने का काम किया था, लेकिन कांग्रेस सरकार के चार महीने के ही शासन में नक्सलवाद फिर से छत्तीसगढ़ में सिर उठा रहा है। उन्होंने कहा कि तीन महीने में ही कांग्रेस शासित राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जिस तरह से एक के बाद एक भ्रष्टाचार के मामले उजागर हो रहे हैं, इससे साफ़ हो गया है कि कांग्रेस का हाथ आम जनता के साथ नहीं, भ्रष्टाचार के साथ है।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: