Press, Share | Apr 07, 2019
07 April 2019
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा ओडिशा के बेलगाँव और बरगढ़ में आयोजित विशाल जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और जगन्नाथपुरी से लेकर द्वारकाधीश तक पूरे देश में एक ही आवाज है, एक ही लहर है - मोदी, मोदी, मोदी। देश की जनता तय करके बैठी है कि केंद्र में फिर से प्रचंड बहुमत से मोदी सरकार बनानी है। ओड़िशा में भी परिवर्तन निश्चित है
*********
इस बार ओड़िशा की जनता को दो वोट देने हैं - एक विधान सभा और दूसरा लोक सभा के लिए और दोनों वोट कमल के निशान पर डालने हैं क्योंकि दोनों वोट हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी तक ही पहुँचने वाले हैं। यदि एक ही वोट से दो सरकारें बनती हैं तो ऐसा जरूर करना चाहिए
*********
नवीन बाबू भी कांग्रेस की बी टीम के ही सदस्य हैं, ओड़िशा की जनता को यह मान कर चलना चाहिए। चुनाव समाप्त होते ही ये लोग इकट्ठे हो जाने वाले हैं लेकिन इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है
*********
बीते पांच वर्षों में मोदी सरकार ने ओड़िशा को विकास के लिए लगभग 5,56,556 करोड़ रुपये दिए हैं लेकिन ये पैसे राज्य की जनता के कल्याण में लगाए जाने की बजाय बीजद सरकार के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए
*********
यदि मोदी सरकार द्वारा विकास के लिए भेजी गई राशि ओड़िशा की जनता तक नहीं पहुँची तो इसका एक मात्र कारण है राज्य की बीजद सरकार। हमें ऐसी सरकार नहीं चाहिए जो आम लोगों के निवाले को छीन ले
*********
इस बार आप सरकार चुनने में गलती न करें क्योंकि यदि ओड़िशा में पुनः नवीन पटनायक सरकार आई तो राज्य में फिर से चिटफंड स्कैम होंगे, फिर से खदानों को उद्योगपतियों के हाथों बेच दिया जाएगा
*********
ओड़िशा में यदि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो राज्य की जनता को भ्रष्टाचार की कोई शिकायत नहीं होगी। भाजपा सरकार ओड़िशा में बाबुओं की सरकार को ख़त्म करेगी
*********
ओड़िशा में यदि भाजपा सत्ता में आती है तो किसानों को ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा, एक लाख करोड़ रुपये की लागत से सिंचाई परियोजना को हर खेत तक पहुंचाया जाएगा और हर लघु एवं मध्यम किसानों को 60 वर्ष की आयु के पश्चात् 3000 रुपये प्रति माह की पेंशन उपलब्ध कराई जायेगी
*********
ओड़िशा में भाजपा सरकार बनने पर बच्चियों की शिक्षा को फ्री में उपलब्ध कराया जाएगा, 12वीं पास हर बच्ची को टू व्हीलर दी जायेगी और बच्चियों के साथ अत्याचार करने वालों को फांसी पर लटकाया जाएगा।
*********
ओड़िशा में भाजपा की सरकार बनने पर दो साल में सारे रिक्त स्थानों पर भर्ती सुनिश्चित की जायेगी
*********
आदिवासियों को जमीन के पट्टे दिए जायेंगे और तेंदुपत्ता पर से जीएसटी के रिफंड की व्यवस्था की जायेगी
*********
जो भगवान् महाप्रभु के रत्न भंडार नहीं संभाल सके वे राज्य भला क्या संभाल पाएंगे? जो महाप्रभु के रत्न भंडार की सुरक्षा नहीं कर पाए, उन्हें ओड़िशा में शासन करने का कोई अधिकार नहीं है
*********
ओड़िशा ने लंबे समय तक कांग्रेस और बीजद, दोनों को मौक़ा दिया है। आप एक मौक़ा भारतीय जनता पार्टी को दीजिये, मैं विश्वास दिलाता हूँ कि रोजगार के लिए यहाँ के युवाओं को पलायन नहीं करना पड़ेगा
*********
पहले उरी के बाद सर्जिकल स्ट्राइक और अब पुलवामा के बाद एयरस्ट्राइक करके मोदी सरकार ने दुनिया को यह सशक्त संदेश दिया है कि भारत अपनी सीमाओं की सुरक्षा करने में सक्षम है और आतंकवादियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा
*********
एयरस्ट्राइक से पूरे देश में उत्साह और जोश का वातावरण था लेकिन दो जगह ऐसे भी थे जहां मातम छाया हुआ था - एक तो पाकिस्तान में और दूसरा राहुल गाँधी एंड कंपनी के चेहरों पर
*********
राहुल गाँधी एंड कंपनी आतंकवादियों के खिलाफ एयरस्ट्राइक के खिलाफ है। राहुल गाँधी के गुरु सैम पित्रोदा कहते हैं कि आतंकियों पर बम नहीं बरसाना चाहिए, उनसे बातचीत करनी चाहिए
*********
पित्रोदा जी, आतंकियों से बातचीत करना कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगियों की नीति हो सकती है, भारतीय जनता पार्टी की नहीं। मोदी सरकार में आतंकवादियों को उसी की भाषा में करारा जवाब मिलेगा क्योंकि हमारे लिए हमारे जवानों और हमारे नागरिकों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है
*********
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज ओडिशा के बेलगाँव और बरगढ़ में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और विकास से लेकर भ्रष्टाचार तक के मुद्दों पर कांग्रेस और बीजद को कठघरे में खड़ा करते हुए कड़ा प्रहार किया।
राज्य की महान विभूतियों को नमन करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पुलवामा में पाक प्रेरित आतंकवादियों के कायराना हमले में ओड़िशा के शहीद जवानों श्री प्रसन्न कुमार साहू और श्री मनोज कुमार बोहरा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और ओड़िशा के विकास के प्रति भारतीय जनता पार्टी की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और जगन्नाथपुरी से लेकर द्वारकाधीश तक पूरे देश में एक ही आवाज है, एक ही लहर है - मोदी, मोदी, मोदी। देश की जनता तय करके बैठी है कि केंद्र में फिर से प्रचंड बहुमत से मोदी सरकार बनानी है। ओड़िशा में भी परिवर्तन निश्चित है। उन्होंने कहा कि इस बार ओड़िशा की जनता को दो वोट देने हैं - एक विधान सभा के लिए और दूसरा लोक सभा के लिए और दोनों वोट कमल के निशान पर डालना है क्योंकि दोनों वोट हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी तक ही पहुँचने वाले हैं। यदि एक ही वोट से दो सरकारें बनती हैं तो ऐसा जरूर करना चाहिए।
श्री शाह ने कहा कि आज देश में एक ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा नीत एनडीए है, वह्हीं दूसरी ओर राहुल गाँधी एंड कंपनी का महामिलावटी ठगबंधन है। मैं पूछते-पूछते थक गया कि आपके ठगबंधन का नेता कौन है लेकिन बता नहीं रहे। यदि गलती से भी इस महामिलावटी गठबंधन की सरकार केंद्र में आई तो सोमवार को मायावती जी, मंगलवार को अखिलेश जी, बुधवार को लालू यादव, गुरूवार को चंद्रबाबू नायडू, शुक्रवार को स्टालिन और शनिवार को राहुल गाँधी प्रधानमंत्री बन जायेंगे और रविवार को देश छुट्टी पर चला जाएगा।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आजादी के 70 सालों में 55 साल तक कांग्रेस की सरकार केंद्र में रही, ओड़िशा में भी लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी की सरकार रही लेकिन ओडिशा विकास से अछूता ही रहा। नवीन बाबू भी कांग्रेस की बी टीम के ही सदस्य हैं, ओड़िशा की जनता को यह मान कर चलना चाहिए। चुनाव समाप्त होते ही ये लोग इकट्ठे हो जाने वाले हैं लेकिन इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है।
श्री शाह ने कहा कि बीते पांच वर्षों में मोदी सरकार ने ओड़िशा को विकास के लिए लगभग 5,56,556 करोड़ रुपये दिए हैं लेकिन ये पैसे राज्य की जनता के कल्याण में लगाए जाने की बजाय बीजद सरकार के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए। यदि केंद्र द्वारा विकास के लिए भेजी गई राशि ओड़िशा की आम जनता तक नहीं पहुँची तो इसका एक मात्र कारण है राज्य की बीजद सरकार। हमें ऐसी सरकार नहीं चाहिए जो आम लोगों के निवाले को छीन ले। उन्होंने राज्य की जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार आप सरकार चुनने में गलती न करें क्योंकि यदि ओड़िशा में फिर से नवीन पटनायक सरकार आई तो राज्य में फिर से चिटफंड स्कैम होंगे, फिर से खदानों को उद्योगपतियों के हाथों बेच दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि ओड़िशा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो राज्य की जनता को भ्रष्टाचार की कोई शिकायत नहीं होगी। भाजपा सरकार ओड़िशा में बाबुओं की सरकार को ख़त्म करेगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने ओड़िशा को विद्युतीकरण के लिए लगभग 43,000 करोड़, जलमार्ग के विकास के लिए 5,000 करोड़, तीन ब्लॉक के आवंटन से लगभग 14,000 करोड़, अमृत मिशन के तौर पर लगभग 1,500 करोड़ और सागरमाला परियोजनाओं के लिए लगभग 25,000 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है। इसके अतिरिक्त कई और योजनायें, पोर्ट, पेट्रोकेमिकल्स की परियोजनाएं केंद्र की भाजपा सरकार ने ओड़िशा के लिए दी हैं। पारादीप बंदरगाह पर लगभग 3,000 करोड़ से अधिक रुपये की लागत से छः योजनायें चल रही हैं। आदिवासियों के कल्याण के लिए डीएमएफ योजना के तहत लगभग 6,000 करोड़ रुपये उपलब्ध कराये गए हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के 70 सालों में ओड़िशा में जितने हाइवे नहीं बना, उससे लगभग दुगुना हाइवे मोदी सरकार ने केवल पांच वर्षों में बना कर दिखाया है।
ओड़िशा के लिए भारतीय जनता पार्टी के ‘संकल्प पत्र' की चर्चा करते हुए श्री शाह ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर किसानों को ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा, एक लाख करोड़ रुपये की लागत से सिंचाई परियोजना को हर खेत तक पहुंचाया जाएगा और हर लघु एवं मध्यम किसानों को 60 वर्ष की आयु के पश्चात् 3000 रुपये प्रति माह की पेंशन उपलब्ध कराई जायेगी। बच्चियों की शिक्षा को फ्री में उपलब्ध कराया जाएगा, 12वीं पास हर बच्ची को टू व्हीलर दी जायेगी और बच्चियों के साथ अत्याचार करने वालों को फांसी पर लटकाया जाएगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ओड़िशा में भाजपा की सरकार बनने पर दो साल में सारे रिक्त स्थानों पर भर्ती सुनिश्चित की जायेगी। वर्ग तीन और चार से इंटरव्यू को ख़त्म किया जाएगा। आदिवासियों को पट्टे देने कार्य पूरा किया जाएगा और तेंदुपत्ता पर से जीएसटी के रिफंड की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि यदि राज्य में भाजपा की सरकार बनती है तो ओडिशा में 2022 तक एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं रहेगा जिसके पास घर न हो, घर में बिजली न हो, घर में शौचालय न हो और घर में पीने का पानी न हो। ओड़िशा में बनने वाली भाजपा सरकार राज्य में आयुष्मान भारत योजना को शत-प्रतिशत लागू करेगी।
श्री शाह ने ओड़िशा की जनता से आग्रह करते हुए कहा कि आप एक ऐसा मुख्यमंत्री चुनिए जो आपकी भाषा में बात कर पाए। उन्होंने नवीन पटनायक पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो भगवान् महाप्रभु के रत्न भंडार नहीं संभाल सके वे राज्य भला क्या संभाल पाएंगे? महाप्रभु का रत्न भंडार महज एक मंदिर का रत्न भंडार नहीं है बल्कि पूरे देश की समृद्धि का भंडार है जिसकी सुरक्षा नवीन पटनायक सरकार नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि जो महाप्रभु के रत्न भंडार की सुरक्षा नहीं कर पाए, उन्हें ओड़िशा में शासन करने का कोई अधिकार नहीं है।
बीजद सरकार पर हमला जारी रखते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ओड़िशा की जनता ये न भूले कि राज्य के युवा रोजगार के लिए पलायन को क्यों मजबूर हुए। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने लंबे समय तक कांग्रेस और बीजद, दोनों को मौक़ा दिया है। आप एक मौक़ा भारतीय जनता पार्टी को दीजिये, मैं विश्वास दिलाता हूँ कि रोजगार के लिए यहाँ के युवाओं को पलायन नहीं करना पड़ेगा।
श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विगत पांच वर्षों में सबसे बड़ा काम देश को सुरक्षित करने का किया है। सोनिया-मनमोहन की कांग्रेस सरकार में आये दिन पाकिस्तान प्रेरित आतंकवादियों के हमले हमारे देश में होते रहते थे लेकिन कांग्रेस सरकार हाथ पर हाथ धरे चुप बैठी रहती थी, उसे देश की सुरक्षा से कोई लेना-देना ही नहीं था। पहले उरी के बाद सर्जिकल स्ट्राइक और अब पुलवामा के बाद एयरस्ट्राइक करके मोदी सरकार ने दुनिया को यह सशक्त संदेश दिया है कि भारत अपनी सीमाओं की सुरक्षा करने में सक्षम है और आतंकवादियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि एयरस्ट्राइक से पूरे देश में उत्साह और जोश का वातावरण था लेकिन दो जगह ऐसे भी थे जहां मातम छाया हुआ था - एक तो पाकिस्तान में और दूसरा राहुल गाँधी एंड कंपनी के चेहरों पर। उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गाँधी एंड कंपनी आतंकवादियों के खिलाफ एयरस्ट्राइक के खिलाफ है। राहुल गाँधी के गुरु सैम पित्रोदा कहते हैं कि आतंकियों पर बम नहीं बरसाना चाहिए, उनसे बातचीत करनी चाहिए। पित्रोदा जी, आतंकियों से बातचीत करना कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगियों की नीति हो सकती है, भारतीय जनता पार्टी की नहीं। मोदी सरकार में आतंकवादियों को उसी की भाषा में करारा जवाब मिलेगा क्योंकि हमारे लिए हमारे जवानों और हमारे नागरिकों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है।