SALIENT POINTS OF SPEECH OF BJP NATIONAL PRESIDENT SH AMIT SHAH ADDRESSING PUBLIC MEETINGS IN KALIMPONG _ DINAJPUR, ASSAM

Press, Share | Apr 11, 2019

11 April 2019

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा पश्चिम बंगाल के कलिमपोंग (दार्जीलिंग) और रायगंज (उत्तर दिनाजपुर) में आयोजित विशाल जन-सभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

टीएमसी (TMC) का मतलब है - ‘T' से तुष्टीकरण की राजनीति, ‘M’ से माफिया-राज और ‘C' से चिटफंड घोटाले। यही तृणमूल कांग्रेस की पहचान है। इन चुनावों में ममता दीदी को गरीबों की हाय लगने वाली है और टीएमसी के पतन की शुरुआत होने वाली है
*********
पश्चिम बंगाल की जनता आज परिवर्तन के लिए तैयार है। आज पूरा देश राष्ट्र की सुरक्षा, समृद्धि और विकास के लिए पुनः श्री नरेन्द्र मोदी जी को ही प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता है। इस बार ममता दीदी कुछ भी कर लें, भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल में 23 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है
*********
केंद्र में फिर से मोदी सरकार बनने पर एनआरसी को पश्चिम बंगाल में भी लागू किया जाएगा और एक-एक घुसपैठिये की पहचान कर उसे बाहर किया जाएगा
*********
ममता दीदी, आप समाज में विद्वेष मत भड़काईये, गोरखा भाइयों को विदेशी कहने की हिम्मत मत कीजिये, इन्हें हिन्दुस्तान से कोई अलग नहीं कर सकता। गोरखा भाइयों के साथ-साथ सभी हिंदू, बौद्ध, जैन और सिख शरणार्थियों को ‘सिटिजनशिप एमेंडमेंट बिल' के तहत भारत की नागरिकता मिलेगी
*********
ममता दीदी और कांग्रेस के साथी उमर अब्दुल्ला में जम्मू-कश्मीर के लिए अलग से प्रधानमंत्री पद की मांग कर रहे हैं। एक देश में दो प्रधानमंत्री नहीं हो सकता। महामिलावटी गतबंधन के लोग ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि ये जम्मू-कश्मीर को हिंदुस्तान से अलग करना चाहते हैं
*********
ममता दीदी बताएं कि वे उमर अब्दुल्ला के बयान से सहमत है या नहीं। जब तक भारतीय जनता पार्टी के एक भी कार्यकर्ता में प्राण हैं, तब तक जम्मू-कश्मीर को भारत से कोई अलग नहीं कर सकता। ममता दीदी, आप वोटबैंक की राजनीति के लिए देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ न करें
*********
महामिलावटी गठबंधन का कहना है कि धारा 370 नहीं हटना चाहिए लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने यह तय किया है कि केंद्र में मोदी सरकार पुनः बनने पर जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाने के प्रयास किये जायेंगे
*********
ममता दीदी हर बात में सबूत मांगती है - सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के सबूत मांगती हैं। आज प्रथम चरण के मतदान में पश्चिम बंगाल की दो सीटों अलीपुर द्वार और कूचबिहार पर भी चुनाव चल रहा है। राज्य की जनता ममता दीदी को सबूत ईवीएम के जरिये दे देगी
*********
आज देश के साथ-साथ पश्चिम बंगाल की जनता भी सुरक्षा, समृद्धि और विकास के लिए पुनः श्री नरेन्द्र मोदी जी को ही प्रधानमंत्री बनाना चाहती है। इसके दो कारण हैं - एक तो देश का विकास एवं राष्ट्र की सुरक्षा और दूसरा पश्चिम बंगाल को तृणमूल सरकार के जंगलराज से मुक्ति की चाह
*********
विगत पांच वर्षों में पश्चिम बंगाल को मोदी सरकार ने विकास के लिए लगभग 4,24,000 रुपये दिए लेकिन ये पैसे राज्य की जनता की भलाई में लगने के बजाय तृणमूल कांग्रेस के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए
*********
ममता दीदी के साथ न तो कम्युनिस्ट है और न ही कांग्रेस। विपक्ष का महामिलावटी ठगबंधन केवल भ्रष्टाचार करने के लिए सत्ता चाहता है, जातिवाद और परिवारवाद के लिए सत्ता चाहता है
*********
केंद्र में पुनः मोदी सरकार बनने पर चाय बागानों में काम कर रहे मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी तय करने एवं बाकी समस्याओं का समाधान करने के लिए केंद्र सरकार एक विशेषज्ञ समिति का गठन करेगी जो तीन महीने में अपनी रिपोर्ट देगी। इसके आधार पर आगे की नीति बनाई जायेगी
*********
तृणमूल सरकार का हाथ सिंडिकेट, माफिया, गौ-तस्कर, अफीम और नारकोटिक्स की तस्करी करने वाले, घुसपैठियों और देशद्रोही तत्वों के साथ है। तृणमूल सरकार का एक ही काम रह गया है और वह है पश्चिम बंगाल की जनता और राष्ट्रभक्तों गोरखाओं को परेशान करना
*********
इस्लामपुर में बंगाली शिक्षकों की रक्षा करने और राज्य में उर्दू शिक्षा को थोपने के विरोध में आंदोलन कर रहे हमारे दो कार्यकर्ताओं तापस बर्मन और राजेश सरकार की पश्चिम बंगाल पुलिस ने निर्ममता से हत्या कर दी
*********
पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के 60 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की नृशंस हत्या कर दी गई है। भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्या करके ममता दीदी राज्य की आवाज को दबा नहीं पाएंगी। हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं, अन्याय से लड़ना हमारा स्वभाव है
*********
पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा, सरस्वती पूजा और राम जन्मभूमि उत्सव पर प्रतिबंध लगाया जाता है। दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा हिंदुस्तान में नहीं मनाया जाएगा तो क्या पाकिस्तान में मनाया जाएगा?
*********
एयर स्ट्राइक से देश भर में खुशियाँ मनाई जा रही थी लेकिन दो जगह ऐसे भी थे जहां मातम छाया हुआ था - एक तो पाकिस्तान में और दूसरा ममता बनर्जी और कांग्रेस पार्टी के ऑफिस में। ये लोग इसलिए मातम मना रहे थे क्योंकि इन्हें अपने वोटबैंक के छिटकने का डर सता रहा था
*********
चाहे ममता दीदी दार्जीलिंग के गोरखा भाइयों पर कितना भी जुल्म क्यों न करें लेकिन यह कभी सत्य को पराजित नहीं कर सकता और सत्य गोरखा भाइयों के साथ है। हमने अपने संकल्प पत्र में वादा किया है कि जो भी गोरखा उप-जातियां बची हुई हैं, उन सभी को ट्राइबल स्टेटस दिया जाएगा
*********


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग के डॉ ग्राहम्स होम्स रोनाल्ड शॉ पार्क, कलिमपोंग और उत्तर दिनाजपुर के रायगंज में आयोजित विशाल जन-सभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए भ्रष्टाचार, बदहाल क़ानून-व्यवस्था और आतंकवाद पर ममता बनर्जी, तृणमूल कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टियों और कांग्रेस पर जम कर प्रहार किया।


राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज देश भर में जोर-शोर से प्रथम चरण का मतदान चल रहा है। पश्चिम बंगाल की भी अलीपुर द्वार और कूचबिहार लोक सभा सीटों पर आज मतदान है और दोनों जगह भारी मात्रा में भारतीय जनता पार्टी को वोट करने मतदाता पहुंचे हैं। देश की जनता ने पुनः श्री नरेन्द्र भाई मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाना तय कर लिया है। उन्होंने कहा कि इस बार दीदी कुछ भी कर लें, भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल में इस बार 23 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है। दार्जिलिंग की जनता ने जो बलिदान और संघर्ष आज तक किया है, इस सबका अंत मतगणना के दिन होने वाला है। मतगणना के दिन भाजपा को 23 सीटें मिलने के साथ ही तृणमूल सरकार की उलटी गिनती शुरू हो जायेगी। उन्होंने कहा कि चाहे ममता दीदी पश्चिम बंगाल की जनता पर, दार्जीलिंग के गोरखा भाइयों पर कितना भी जुल्म क्यों न कर लें, जुल्म कभी सत्य को पराजित नहीं कर सकता और सत्य राज्य की जनता के साथ है, गोरखा भाइयों के साथ है।


श्री शाह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद, स्वामी रामकृष्ण परमहंस, गुरु रबीन्द्रनाथ टैगोर, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की धरती पश्चिम बंगाल को तृणमूल कांग्रेस, कम्युनिस्ट और कांग्रेस पार्टी ने कंगाल करके रख दिया है। एक समय रबीन्द्र संगीत और चैतन्य महाप्रभु के भजन की जगह आज पश्चिम बंगाल में बमों के धमाके सुनाई दे रहे हैं। एक समय पश्चिम बंगाल जो पूरी दुनिया में शांति का संदेश देती थी, आज उसे ममता दीदी ने लूट-खसोट का केंद्र बना दिया है। हमें ऐसा पश्चिम बंगाल नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता आज परिवर्तन के लिए तैयार है। आज पूरा देश राष्ट्र की सुरक्षा, समृद्धि और विकास के लिए पुनः श्री नरेन्द्र मोदी जी को ही प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता है। पश्चिम बंगाल की जनता के पास श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के दो कारण हैं - एक तो देश का विकास एवं राष्ट्र की सुरक्षा सुनिश्चित करना और दूसरा पश्चिम बंगाल को ममता दीदी की तृणमूल सरकार के जंगलराज से मुक्ति की चाह।



भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि टीएमसी (TMC) का मतलब है - ‘T' से तुष्टीकरण की राजनीति, ‘M’ से माफिया-राज और ‘C' से चिटफंड घोटाले। यही तृणमूल कांग्रेस की पहचान है। तृणमूल कांग्रेस की सरकार अवैध घुसपैठिये को अपने वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करती है, तृणमूल के संरक्षण में पलने वाले अपराधी तत्व राज्य की जनता को परेशान करते हैं और तृणमूल के नेता और कैडर चिटफंड घोटालों के जरिये गरीब जनता के पैसे लूटते हैं। ममता दीदी यदि यह मानती हैं कि गरीबों का पैसा वह हजम कर जायेंगी तो यह उनकी भूल है। इन चुनावों में ममता दीदी को गरीबों की हाय लगने वाली है और टीएमसी के पतन की शुरुआत होने वाली है।


श्री शाह ने कहा कि विगत पांच वर्षों में पश्चिम बंगाल को मोदी सरकार ने विकास के लिए लगभग 4,24,000 रुपये दिए लेकिन ये पैसे राज्य की जनता की भलाई में लगने के बजाय तृणमूल कांग्रेस के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए। इसके अतिरिक्त राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए लगभग 10,000 करोड़ रुपये, सड़कों के लिए लगभग ढाई हजार करोड़ रुपये और रेलवे की परियोजनाओं के लिए लगभग 17 हजार करोड़ रुपये पश्चिम बंगाल को दिए गए हैं। इतना ही नहीं, लगभग 500 मेगावाट का सोलर पार्क डेवलप किया जा रहा है, सोलर सिटी विकसित करने का काम हुआ है, सागरमाला के तहत राज्य में 14 परोजेक्ट्स पर काम चल रहा है और कई अन्य योजनायें अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि जब तक पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार है, प्रदेश का विकास नहीं हो सकता।


कलिमपोंग, दार्जिलिंग में पहाड़ में जनजातियों की समस्याओं के लिए वर्षों तक संघर्ष करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान नेता श्री सुभाष घीसिंग को नमन करते हुए श्री शाह ने अपने हक के लिए प्राणों की आहुति देने वाले गोरखा भाइयों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।


दार्जिलिंग में जन-सभा को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि गोरखाओं की वीरता, दार्जिलिंग की चाय और लोकगीत एवं नृत्य-संगीत के लिए प्रसिद्ध पहाड़ियां और दार्जिलिंग की वादियाँ शांति और अमन का संदेश देती हैं लेकिन ममता दीदी के अत्याचारों ने इसे तबाह करके रख दिया। गोरखा भाई ममता दीदी के अत्याचारों से परेशान हो घर छोड़ कर पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं। मैं जोर देकर कहना चाहता हूँ कि भारतीय जनता पार्टी चट्टान की तरह अपने गोरखा भाइयों के साथ खड़ी है, हम उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। हमने अपने संकल्प पत्र में वादा किया है कि जो भी गोरखा उप-जातियां बची हुई हैं, उन सभी को ट्राइबल स्टेटस दिया जाएगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हमारे पराक्रमी गोरखा भाई किसी से भी बढ़ कर हिन्दुस्तानी हैं। उन्होंने देश की सुरक्षा के लिए अपना जीवन तक समर्पित कर दिया है। ममता दीदी, आप समाज में विद्वेष मत भड़काईये, गोरखा भाइयों को विदेशी कहने की हिम्मत मत कीजिये, इन्हें हिन्दुस्तान से कोई अलग नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि गोरखा भाइयों के साथ-साथ सभी हिंदू, बौद्ध, जैन और सिख शरणार्थियों को ‘सिटिजनशिप एमेंडमेंट बिल' के तहत भारत की नागरिकता मिलेगी। उन्होंने कहा कि जब हम सिटिजनशिप एमेंडमेंट बिल लेकर आये तो ममता दीदी ने राज्य सभा में इसे लटकाने का पाप किया लेकिन अब राज्य सभा में भी भाजपा का बहुमत होने वाला है और हम इन शरणार्थियों को देश की नागरिकता देकर रहेंगे।



ममता बनर्जी पर हमला जारी रखते हुए श्री शाह ने कहा कि ममता दीदी कहती हैं कि उनके गठबंधन को वोट दो लेकिन ममता दीदी, आपका गठबंधन है कहाँ? न कम्युनिस्ट आपके साथ है और न ही कांग्रेस। आपके साथ तो कोई भी खड़ा नहीं है। ममता दीदी का गठबंधन ऐसा महामिलावटी ठगबंधन है जिसका न तो कोई नेता है, न नीति और न ही कोई सिद्धांत। ऐसे में ये देश का भला कभी नहीं कर सकते। विपक्ष का महामिलावटी ठगबंधन केवल भ्रष्टाचार करने के लिए सत्ता चाहता है, जातिवाद और परिवारवाद के लिए सत्ता चाहता है।


राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और राज्यों की भाजपा सरकारों ने हर जगह गरीब, दलित, पिछड़े, मजदूर, युवा एवं महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र में दोबारा भाजपा की सरकार बनने पर चाय बागानों में काम कर रहे मजदूरों को श्रमयोगी मानधन योजना के तहत 60 वर्ष की उम्र के बाद हर महीने पेंशन दी जायेगी। साथ ही उन्हें पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा की सुविधा भी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि असम में भाजपा की सरकार बनी है, वहां हमने चाय बागानों में काम कर रहे कामगारों के बैंक अकाउंट में 2500 -2500 रुपये की सहायता राशि दो बार उपलब्ध कराई है लेकिन ममता दीदी बताएं कि उन्होंने चाय बागानों के मजदूरों के लिए क्या-क्या किया है? उन्होंने कहा कि असम की सरकार चाय बगान में काम कर रही गर्भवती महिला मजदूरों को 12 हजार रुपये की सहायता उपलब्ध करा रही है लेकिन पश्चिम बंगाल में ममता सरकार उन महिलाओं को सहायता नहीं देती। चाय बागान में काम कर रहे लोगों को असम सरकार स्मार्टफोन दे रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र में पुनः मोदी सरकार बनने पर चाय बागानों में काम कर रहे मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी तय करने एवं बाकी समस्याओं का समाधान करने के लिए केंद्र सरकार एक विशेषज्ञ समिति का गठन करेगी जो तीन महीने में अपनी रिपोर्ट देगी। इसके आधार पर चाय बागन के मजदूरों के कल्याण के लिए काम किया जाएगा। केंद्र में पुनः मोदी सरकार बनने पर देश भर के किसानों को ब्याजमुक्त ऋण दिया जाएगा। साथ ही, देश के सभी किसानों को 6000 रुपये की वार्षिक सहायता दी जायेगी। छोटे व्यापरियों और असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे कामगारों को 60 वर्ष की उम्र के बाद मासिक पेंशन दी जायेगी। वापारियों के कल्याण के लिए राष्ट्रीय वापारी आयोग बनाया जाएगा। 40 लाख रुपये तक की व्यावसायिक आय जीएसटी और पांच लाख रुपये तक की व्यक्तिगत आय इनकम टैक्स से मुक्त होगी।


श्री शाह ने कहा कि टीएमसी की सरकार ने बम धमाकों की गूँज में पश्चिम बंगाल के विकास को धूमिल कर दिया है। तृणमूल सरकार का हाथ सिंडिकेट, माफिया, गौ-तस्कर, अफीम और नारकोटिक्स की तस्करी करने वाले, घुसपैठियों और देशद्रोही तत्वों के साथ है। तृणमूल सरकार का एक ही काम रह गया है और वह है पश्चिम बंगाल की जनता और राष्ट्रभक्तों गोरखाओं को परेशान करना। अभी हाल ही में इस्लामपुर में बंगाली शिक्षकों की रक्षा करने और राज्य में उर्दू शिक्षा को थोपने के विरोध में आंदोलन कर रहे हमारे दो कार्यकर्ताओं तापस बर्मन और राजेश सरकार की पश्चिम बंगाल पुलिस ने निर्ममता से हत्या कर दी। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के 60 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की नृशंस हत्या कर दी गई है। भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्या करके ममता दीदी राज्य की आवाज को दबा नहीं पाएंगी। हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं, अन्याय से लड़ना हमारा स्वभाव है।


भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा, सरस्वती पूजा और राम जन्मभूमि उत्सव पर प्रतिबंध लगाया जाता है। दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा हिंदुस्तान में नहीं मनाया जाएगा तो क्या पाकिस्तान में मनाया जाएगा?


श्री शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस दोनों मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। ममता दीदी ने भी पश्चिम बंगाल में सारे विपक्ष को बुलाया था। उमर अब्दुल्ला भी इसमें आये थे। वही उमर अब्दुल्ला में जम्मू-कश्मीर के लिए अलग से प्रधानमंत्री पद की मांग कर रहे हैं। एक देश में दो प्रधानमंत्री नहीं हो सकता। महामिलावटी गतबंधन के लोग ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि ये जम्मू-कश्मीर को हिंदुस्तान से अलग करना चाहते हैं। ममता दीदी बताएं कि वे उमर अब्दुल्ला के बयान से सहमत है या नहीं। मैं देश की जनता को बताना चाहता हूँ कि जब तक भारतीय जनता पार्टी के एक भी कार्यकर्ता में प्राण हैं, तब तक जम्मू-कश्मीर को भारत से कोई अलग नहीं कर सकता। ममता दीदी, आप वोटबैंक की राजनीति के लिए देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ न करें।


पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के एयरस्ट्राइक की चर्चा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पुलवामा हमले में पश्चिम बंगाल के भी चार जांबाज सपूत शहीद हुए और जब हमने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया तो ममता दीदी गुस्से से लाल-पीली होने लगी। एयर स्ट्राइक से देश भर में खुशियाँ मनाई जा रही थी लेकिन दो जगह ऐसे भी थे जहां मातम छाया हुआ था - एक तो पाकिस्तान में और दूसरा ममता बनर्जी और कांग्रेस पार्टी के ऑफिस में। ये लोग इसलिए मातम मना रहे थे क्योंकि इन्हें अपने वोटबैंक के छिटकने का डर सता रहा था। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगी, आतंकियों को उसी की भाषा में करारा जवाब दिया जाएगा। राहुल गाँधी के गुरु सैम पित्रोदा आतंकियों से बातचीत की सलाह देते हैं लेकिन मैं उन्हें बता देना चाहता हूँ कि आतंकियों से बातचीत करना कांग्रेस और तृणमूल की पॉलिसी हो सकती है, भाजपा की नहीं। हम आतंकियों को ईंट का जवाब पत्थर से देंगे। डोकलाम की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी और ममता बनर्जी डोकलाम के समय तरह-तरह की आशंका जता रहे थे लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी डोकलाम पर देश के स्टैंड पर अडिग रहे और अंततः चीन को वापस हटना पडा। उन्होंने कहा कि ममता दीदी हर बात में सबूत मांगती है - सर्जिकल स्ट्राइक हो तो सबूत चाहिए, एयर स्ट्राइक हो तो सबूत चाहिए। आज पश्चिम बंगाल की दो सीटों पर चुनाव चल रहा है। राज्य की जनता ममता दीदी को सबूत ईवीएम के अंदर दे देगी।



श्री शाह ने कहा कि केंद्र में फिर से मोदी सरकार बनने पर एनआरसी को पश्चिम बंगाल में भी लागू किया जाएगा। आज दार्जीलिंग में पहाड़ से 6000 परिवार ममता दीदी के अत्याचार के कारण बाहर रहने को मजबूर हैं लेकिन उन्हें अपने राज्य के नागरिकों की चिंता नहीं है, इन्हें तो बस अवैध घुसपैठियों की चिंता है। मोदी सरकार बनने पर देश से एक-एक घुसपैठिये की पहचान कर उसे बाहर किया जाएगा।



भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी महामिलावटी गठबंधन का कहना है कि धारा 370 नहीं हटना चाहिए लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने यह तय किया है कि केंद्र में मोदी सरकार पुनः बनने पर जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाने के प्रयास किये जायेंगे।


श्री शाह ने पश्चिम बंगाल की जनता से अपील करते हुए कहा कि आपने लंबे समय तक कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टियों की सरकार को मौके दिए। आप एक मौक़ा भारतीय जनता पार्टी को दीजिये, हम पांच साल में ही ‘सोनार बांग्ला' बनाने का काम करेंगे।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: