Press, Share | Apr 04, 2019
04 April 2019
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा आंध्र प्रदेश के गुंटूर में आयोजित विशाल जन-सभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
आंध्र प्रदेश में टीडीपी और वाईएसआर, दोनों पार्टियां भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई हैं। मैं आंध्र प्रदेश की जनता से अपील करता हूँ कि वे प्रदेश की समृद्धि के लिए राज्य में भ्रष्टाचार से मुक्त और विकास के प्रति समर्पित भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएं। साथ ही, लोक सभा की सभी सीटों पर भाजपा को विजयी बनाकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथ और मजबूत करें
*********
प्रधानमंत्री जी द्वारा आंध्र प्रदेश के विकास के लिए तो इतने सारे कार्य किये लेकिन मैं चंद्रबाबू नायडू से पूछना चाहता हूँ कि आपने पांच वर्ष में आंध्र प्रदेश को अपने बेटे नारा लोकेश के अलावे और क्या दिया है। चंद्रबाबू नायडू एक ऐसी योजना बताएं जिसे उन्होंने अपने पांच साल के कार्यकाल में पूरा किया हो
*********
आंध्र री-ऑर्गनाइजेशन एक्ट में 14 बिंदु थे जिसे 10 वर्षों में पूरा किया जाना था। इन 14 बिन्दुओं में से 11 बिन्दुओं को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने महज पांच वर्षों में पूरा कर आंध्र प्रदेश में विकास की गति को तेज करने का कार्य किया है
*********
मोदी सरकार ने पांच वर्षों में आंध्र प्रदेश को 20 बड़े संस्थान दिए हैं इनमें से 11 नए शिक्षण संस्थान हैं जिसमें 10 संस्थानों ने समय से पहले ही काम भी करना शुरू कर दिया है। मोदी सरकार ने इन्फ्रास्ट्रक्चर की आठ बड़ी परियोजनाएं आंध्र प्रदेश में शुरू की हैं जिसमें से पांच परियोजनाओं पर तेज गति से काम हो रहा है
*********
चंद्रबाबू नायडू से बड़ा अवसरवादी नेता पूरे भारत के इतिहास में देखने को नहीं मिलेगा। 1983 में चंद्रबाबू कांग्रेस छोड़कर महान एनटीआर के साथ आये। 1989 में चंद्रबाबू नायडू एनटीआर के साथ विश्वासघात करते हुए खुद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बन बैठे। बाद में वे श्रद्धेय अटल जी के समय एनडीए के साथ हो लिए
*********
एनडीए के 2004 में सत्ता से बाहर होते ही चंद्रबाबू एनडीए से भी अलग हो गए। 2014 में जब चंद्रबाबू नायडू को लगा कि श्री नरेन्द्र मोदी जी की लहर पूरे देश में चल रही है तो वे फिर से एनडीए के साथ हो गए। अब आंध्र प्रदेश की जनता उनके पांच साल के कार्यकाल से खुश नहीं है तो उन्होंने जनता की सहानुभूति पाने का नाटक करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का भी साथ छोड़ दिया
*********
जिस एनटीआर ने कांग्रेस के खिलाफ लड़ाई लड़ी, जिस कांग्रेस ने लगातार आंध्र प्रदेश के साथ अन्याय किया, चंद्रबाबू नायडू ने तेलंगाना विधान सभा चुनाव में उस कांग्रेस का दामन थाम लिया। जब तेलंगाना चुनाव में टीडीपी को केवल 3.5% वोट प्राप्त हुए तो उन्होंने आंध्र के चुनाव में कांग्रेस को भी छोड़ दिया
*********
अब चंद्रबाबू मन बनाए बैठे हैं कि यदि लोक सभा चुनाव के बाद पुनः मोदी सरकार का गठन होता है तो वे NDA में शामिल हो जायेंगे लेकिन मैं चंद्रबाबू नायडू जी को स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि उनके लिए एनडीए के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं
*********
अमरावती की योजना में टीडीपी सरकार में इतना भ्रष्टाचार हुआ है कि चंद्रबाबू नायडू के रहते अमरावती की योजना पूरी होने वाली नहीं है। यदि अमरावती के निर्माण को पूरा करना है तो आंध्र प्रदेश से चंद्रबाबू नायडू की सरकार को उखाड़ फेंकना होगा
*********
मोदी सरकार ने कोल्लावरम प्रोजेक्ट के लिए आंध्र को लगभग 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी लेकिन इस पर कोई भी काम आगे नहीं बढ़ा है क्योंकि सारा पैसा टीडीपी के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है
*********
14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार ने आंध्र प्रदेश को विकास के लिए लगभग 556985 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराई है जो आजादी के बाद किसी भी पांच वर्ष में आंध्र प्रदेश को दी गई सबसे बड़ी राशि है
*********
चंद्रबाबू नायडू कहते हैं कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने आंध्र प्रदेश के साथ अन्याय किया है लेकिन सच्चाई यह है कि इन्फ्रास्ट्रक्चर की आठ परियोजनाओं में से तीन के लिए टीडीपी सरकार ने केंद्र को भूमि ही उपलब्ध नहीं कराई
*********
आज एक ओर देश के विकास और राष्ट्र की सुरक्षा के प्रति समर्पित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का नेतृत्व है तो वहीं दूसरी ओर नेता, नीति और सिद्धांत विहीन राहुल गाँधी एंड कंपनी, तेलुगुदेशम पार्टी, ममता बनर्जी और सपा-बसपा का महामिलावटी गठबंधन है जिसका एक ही मकसद है - किसी भी तरह सत्ता प्राप्त करना
*********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आतंकियों के खिलाफ उरी के बाद सर्जिकल स्ट्राइक और पुलवामा के बाद एयरस्ट्राइक करके हिन्दुस्तान ने पूरी दुनिया को यह स्पष्ट संदेश दिया कि भारत अपनी सुरक्षा के लिए कोई भी कदम उठा सकता है
*********
विपक्ष के किसी भी नेता में आतंकवाद और पाकिस्तान का मुंहतोड़ जवाब देने की हिम्मत नहीं है, यह केवल और केवल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ही कर सकते हैं
*********
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज गुंटूर, आंध्र प्रदेश के नरसरावपेट में आयोजित विशाल जन-सभा को संबोधित किया और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को आंध्र की जनता का विश्वासघाती बताते हुए भ्रष्टाचारी टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला।
श्री शाह ने कहा कि इस बार का लोक सभा चुनाव और आंध्र प्रदेश का विधान सभा चुनाव देश और प्रदेश का भविष्य तय करने वाला चुनाव है। एक ओर देश के विकास और राष्ट्र की सुरक्षा के प्रति समर्पित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का नेतृत्व है तो वहीं दूसरी ओर नेता, नीति और सिद्धांत विहीन महामिलावटी गठबंधन है। एक ओर गरीब-कल्याण के प्रति कटिबद्ध भारतीय जनता पार्टी है, दूसरी ओर राहुल गाँधी एंड कंपनी, तेलुगुदेशम पार्टी, ममता बनर्जी और सपा-बसपा का गठबंधन है जिसका एक ही मकसद है - किसी भी तरह सत्ता प्राप्त करना।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि एक तो कांग्रेस पार्टी ने आंध्र प्रदेश के साथ विभाजन में अन्याय किया। आंध्र प्रदेश के विभाजन के वक्त राज्य के विकास के लिए आंध्र री-ऑर्गनाइजेशन एक्ट बनाया गया जिसमें 14 बिंदु थे, इसे 10 वर्षों में पूरा किया जाना था। इन 14 बिन्दुओं में से 11 बिन्दुओं को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने महज पांच वर्षों में पूरा कर आंध्र प्रदेश में विकास की गति को तेज करने का कार्य किया है।
श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने पांच वर्षों में आंध्र प्रदेश को 20 बड़े संस्थान दिए हैं इनमें से 11 नए शिक्षण संस्थान हैं। 11 में से 10 शिक्षण संस्थानों ने समय से पहले ही काम भी करना शुरू कर दिया है। मोदी सरकार ने आंध्र प्रदेश में इन्फ्रास्ट्रक्चर की आठ बड़ी परियोजनाएं शुरू की हैं जिसमें से पांच परियोजनाओं पर तेज गति से काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि चंद्रबाबू नायडू कहते हैं कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने आंध्र प्रदेश के साथ अन्याय किया है लेकिन सच्चाई यह है कि इन्फ्रास्ट्रक्चर की आठ परियोजनाओं में से तीन के लिए टीडीपी सरकार ने केंद्र को भूमि ही उपलब्ध नहीं कराई।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने आंध्र में आईआईटी बनाने का काम पूरा कर लिया है, एनआईटी बनाने की योजना मंजूर की गई है, आईआईएम मंजूर किया गया है, केन्द्रीय विश्वविद्यालय बनाने का काम पूरा कर लिया है, ट्राइबल यूनिवर्सिटी की योजना मंजूर कर ली गई है, कृषि विश्वविद्यालय बनाने का काम पूरा कर लिया गया है। नया एम्स बनाने की योजना मंजूर कर ली गई है, HPCL द्वारा ऑयल रिफाइनरी लगाने की योजना को भी मोदी सरकार ने मंजूर कर लिया है, वाईजैग-चेन्नई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की योजना मंजूर हो चुकी है, NTPC द्वारा 8800 मेगावाट बिजली उत्पादन की योजना शुरू की गई है, वाईजैग, तिरुपति और विजयवाड़ा के एयरपोर्ट के डेवलपमेंट का काम शुरू हो चुका है और विशाखापत्तनम में रेलवे जोन की योजना भी मंजूर की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा आंध्र प्रदेश के विकास के लिए तो इतने सारे कार्य किये लेकिन मैं चंद्रबाबू नायडू से पूछना चाहता हूँ कि आपने पांच वर्ष में आंध्र प्रदेश को अपने बेटे नारा लोकेश के अलावे और क्या दिया है। चंद्रबाबू नायडू एक ऐसी योजना बताएं जिसे उन्होंने अपने पांच साल के कार्यकाल में पूरा किया हो।
चंद्रबाबू नायडू पर करारा प्रहार जारी रखते हुए श्री शाह ने कहा कि चंद्रबाबू नायडू से बड़ा अवसरवादी नेता पूरे भारत के इतिहास में देखने को नहीं मिलेगा। 1983 में चंद्रबाबू कांग्रेस छोड़कर महान एनटीआर के साथ आये। 1989 में चंद्रबाबू नायडू एनटीआर के साथ विश्वासघात करते हुए खुद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बन बैठे। जैसे ही केंद्र में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की भाजपा-नीत एनडीए सरकार के गठन का रास्ता साफ हुआ, चंद्रबाबू एनडीए के साथ हो लिए। जैसे ही एनडीए सत्ता से बाहर हुई, चंद्रबाबू एनडीए से भी अलग हो गए। 2014 में जब चंद्रबाबू नायडू को लगा कि श्री नरेन्द्र मोदी जी की लहर पूरे देश में चल रही है और मोदी सरकार केंद्र में बनने वाली है तो वे फिर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ हो गए। अब जब 2019 में चंद्रबाबू नायडू को लगा कि आंध्र प्रदेश की जनता उनके पांच साल के कार्यकाल से खुश नहीं है तो उन्होंने जनता की सहानुभूति पाने का नाटक करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का भी साथ छोड़ दिया। इतना ही नहीं, जिस एनटीआर ने कांग्रेस के खिलाफ लड़ाई लड़ी, जिस कांग्रेस ने लगातार आंध्र प्रदेश के साथ अन्याय किया, चंद्रबाबू नायडू ने तेलंगाना विधान सभा चुनाव में उस कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया। जब तेलंगाना चुनाव में टीडीपी को केवल 3।5% वोट प्राप्त हुए तो चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र के चुनाव में कांग्रेस को भी छोड़ दिया। अब चंद्रबाबू मन बनाए बैठे हैं कि यदि लोक सभा चुनाव के बाद पुनः मोदी सरकार का गठन होता है तो वे NDA में शामिल हो जायेंगे लेकिन मैं चंद्रबाबू नायडू जी को स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि उनके लिए एनडीए के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं।
चंद्रबाबू नायडू को चुनौती देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अमरावती को स्वर्ग की राजधानी के रूप में जाना जाता है, चंद्रबाबू नायडू इसे ‘People's Capital' कहते हैं लेकिन टीडीपी सरकार में इस परियोजना में इतना जम कर भ्रष्टाचार हुआ है कि चंद्रबाबू नायडू के रहते अमरावती की योजना पूरी होने वाली नहीं है। यदि अमरावती के निर्माण को पूरा करना है तो आंध्र प्रदेश से चंद्रबाबू नायडू की सरकार को उखाड़ फेंकना होगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कोल्लावरम प्रोजेक्ट के लिए आंध्र को लगभग 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी लेकिन इस पर कोई भी काम आगे नहीं बढ़ा है क्योंकि सारा पैसा टीडीपी के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है।
श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आंध्र प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार ने आंध्र प्रदेश को विकास के लिए लगभग 556985 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराई है जो आजादी के बाद किसी भी पांच वर्ष में आंध्र प्रदेश को दी गई सबसे बड़ी राशि है। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश में मोदी सरकार की मुद्रा बैंक योजना से लगभग 21 लाख से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं, राज्य की लगभग साढ़े तीन लाख गरीब माताओं को गैस का कनेक्शन मिला है और लगभग 40 लाख टॉयलेट्स का निर्माण हुआ है। 40 लाख रुपये तक की व्यावसायिक आय को जीएसटी और पांच लाख रुपये तक की व्यक्तिगत आय को इनकम टैक्स से फ्री किया गया है। साथ ही, सामान्य वर्ग के गरीब छात्रों के लिए शिक्षा एवं नौकरी में 10% अतिरिक्त आरक्षण का प्रावधान किया गया है।
देश की सुरक्षा पर चर्चा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आतंकियों के खिलाफ उरी के बाद सर्जिकल स्ट्राइक और पुलवामा के बाद एयरस्ट्राइक करके हिन्दुस्तान ने पूरी दुनिया को यह स्पष्ट संदेश दिया कि भारत अपनी सुरक्षा के लिए कोई भी कदम उठा सकता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के किसी भी नेता में आतंकवाद और पाकिस्तान का मुंहतोड़ जवाब देने की हिम्मत नहीं है, यह केवल और केवल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ही कर सकते हैं।
श्री शाह ने कहा कि आंध्र प्रदेश में टीडीपी और वाईएसआर, दोनों पार्टियां भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई हैं। मैं आंध्र प्रदेश की जनता से अपील करता हूँ कि वे प्रदेश की समृद्धि के लिए आंध्र प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के गठन के लिए विकास के प्रति समर्पित भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएं। मैं राज्य की जनता से आंध्र की सभी लोक सभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बना कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथों को और मजबूत करने का आग्रह करता हूँ।