SALIENT POINTS OF SPEECH OF BJP NATIONAL PRESIDENT SHRI AMIT SHAH ADDRESS JOHAR JAN ASHIRWAD YATRA

Press, Share | Sep 18, 2019

18 Sep 2019

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा जामताड़ा (झारखंड) में जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के शुभारंभ अवसर पर आयोजित जन-सभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

झारखंड में अबकी बार, 65 पार। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में रघुबर सरकार झारखंड को और तेज गति से विकसित करने के लिए कटिबद्ध है। हमने विगत पांच वर्षों में यह कर दिखाया है
*********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने धारा 370 और 35 (A) को ख़त्म कर आतंक के पनाहगाह पाकिस्तान को उसकी अपनी जगह दिखाने का काम किया है। प्रधानमंत्री जी ने डंके की चोट पर यह स्पष्ट कर दिया है कि जम्मू-कश्मीर हिंदुस्तान का अभिन्न अंग है, इसे कोई छीन नहीं सकता
*********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की एकता, अखंडता और जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए धारा 370 और 35 (A) को ख़त्म किया तो कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इसके विरोध में संसद में मतदान क्यों किया? राहुल गाँधी स्पष्ट करें कि वे धारा 370 और 35 (A) के हटाने के पक्ष में हैं या नहीं
*********
बात केवल धारा 370 की नहीं है। हम जब आतंकियों पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करते हैं तो राहुल गाँधी इसका विरोध करते हैं और स्ट्राइक के सबूत मांगते हैं। जेएनयू में ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे' के नारे लगते तो राहुल गाँधी वहां भी इस देशद्रोही नारे के समर्थन में खड़े हो जाते हैं
*********
जब देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा की बात आती है तो सभी दलों को दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर एक साथ आना चाहिए। जब भी प्रधानमंत्री जी देश के विकास और सुरक्षा के लिए कदम उठाते हैं तो कांग्रेस उसका विरोध करने लग जाती है। मुझे यह समझ में नहीं आता कि कांग्रेस देश को किस दिशा में ले जाना चाहती है!
*********
झारखंड की जनता धारा 370 और 35 (A) हटाने वाली भारतीय जनता पार्टी के साथ है और वह धारा 370 के पक्ष में बोल कर हिंदुस्तान को बदनाम करने वाली कांग्रेस एंड कंपनी को करारा सबक सिखाएगी
*********
कांग्रेस पार्टी जवाब दे कि केंद्र में 10 वर्षों तक सरकार में रहने के बावजूद उन्होंने झारखंड को विकास के लिए क्या दिया? 13वें वित्त आयोग में कांग्रेस सरकार के दौरान झारखंड को केवल 55200 करोड़ रुपये की राशि दी गई जबकि मोदी सरकार ने 14वें वित्त आयोग के दौरान 1,45,345 करोड़ रुपये की राशि दी
*********
किसी भी प्रदेश के विकास के लिए यह जरूरी है कि वहां स्थिर सरकार का गठन हो। आज केंद्र और झारखंड, दोनों जगह भाजपा की स्थिर और डबल इंजन की सरकार है. इसी का परिणाम है कि हम झारखंड को विकास के पथ पर तेज गति से अग्रसर करने में सफल हुए
*********
झारखंड में पिछले पांच वर्षों में लगभग 1.26 करोड़ जन-धन खाते खोले गए, 20 लाख से अधिक घरों में बिजली पहुंचाई गई, लगभग 1.5 करोड़ एलईडी बल्ब बांटे गए और 29 लाख से अधिक आदिवासी माताओं को गैस का कनेक्शन उपलब्ध कराया गया
*********
पिछले पांच वर्षों में झारखंड में साढ़े चार लाख से अधिक गरीबों को घर मिला, लगभग 35 लाख से अधिक शौचालयों का निर्माण कराया गया, 2,300 से अधिक ग्राम पंचायतों को नेट से जोड़ा गया और राज्य के हर व्यक्ति तक पांच लाख रुपये तक की स्वास्थ्य बीमा सुविधा उपलब्ध कराई गई
*********
भगवान् बिरसा मुंडा के जन्मस्थल पर उनके सम्मान में एक भव्य स्मारक का निर्माण कराया गया है, कक्षा एक से पांच तक के बच्चों की पढ़ाई के लिए ओलचिकी में पढ़ाने का कार्य शुरू हुआ है और पहाडिया समुदाय के लिए दो अलग बटालियन गठित किये गए हैं
*********
संथाल परगना क्षेत्र में लगभग 70 एकलव्य कॉलेज खोले गए हैं। दुमका में एक तीरंदाजी केंद्र खोला गया है। इलाके के लगभग 1.58 लाख से अधिक घरों में शुद्ध पीने का पानी पहुंचाया गया है। हर आदिवासी परिवार को 35 किलो अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है
*********
दुमका मेडिकल कॉलेज के बन जाने से संथाल परगना के सभी छः जिलों की आबादी को इसका फायदा मिल रहा है
*********

केन्द्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज जामताड़ा (झारखंड) के बेना मैदान में मुख्यमंत्री रघुवर दास की जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के शुभारंभ अवसर पर आयोजित विशाल जन-सभा को संबोधित किया और झारखंड की जनता से एक बार पुनः भारी बहुमत से “अबकी बार, 65 पार" के लक्ष्य को साकार करते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार के गठन का आह्वान किया। इसके बाद उन्होंने जामताड़ा के प्रसिद्ध काली माता मंदिर से उन्होंने जोहार जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। सात दिनों के जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के इस प्रथम चरण में मुख्यमंत्री रघुवर दास संथाल परगना के सभी छह जिलों की यात्रा करेंगे और 581 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। कार्यक्रम को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री रघुबर दास और पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने भी संबोधित किया।

भगवान् बिरसा और सिद्धो-कान्हो की जन्मभूमि को नमन करते हुए श्री शाह ने कहा कि यही वह भूमि है जिसने राष्ट्र के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत की थी और अंग्रेजों से लोहा लिया था। उन्होंने झारखंड राज्य के आंदोलन में अपने प्राणों की बाजी लगाने वाले झारखंड वासियों को नमन करते हुए कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी की अटल सरकार थी जिसने झारखंड का गठन किया। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी अलग झारखंड राज्य का गठन किया और अब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी झारखंड को विकसित करने और संवारने का काम कर रहे हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी प्रदेश के विकास के लिए यह जरूरी है कि वहां स्थिर सरकार का गठन हो। झारखंड इस समस्या से लगातार जूझता रहा, इसलिए हमने 2014 में झारखंड की जनता से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का आह्वान किया था। मैं झारखंड की जनता के जनादेश को नमन करता हूँ कि उन्होंने केंद्र और राज्य, दोनों जगह भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत सरकार का गठन किया। हमारे सर्वोच्च नेता श्री नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने और श्री रघुबर दास प्रदेश के मुख्यमंत्री और इसी का परिणाम है कि डबल इंजन सरकार के बल पर हम झारखंड को विकास के पथ पर तेज गति से अग्रसर करने में सफल हुए। भाजपा की रघुबर सरकार मोदी केंद्र और राज्य सरकार की तमाम विकास योजनाओं को घर-घर और जन-जन तक पहुंचाने में कामयाब हुए। उन्होंने कहा कि झारखंड में पिछले पांच वर्षों में लगभग 1.26 करोड़ जन-धन खाते खोले गए, 20 लाख से अधिक घरों में बिजली पहुंचाई गई, लगभग 1.5 करोड़ एलईडी बल्ब बांटे गए, 29 लाख से अधिक आदिवासी माताओं को गैस का कनेक्शन उपलब्ध कराया गया, साढ़े चार लाख से अधिक गरीबों को घर मिला, लगभग 35 लाख से अधिक शौचालयों का निर्माण कराया गया, 2,300 से अधिक ग्राम पंचायतों को नेट से जोड़ा गया और राज्य के हर व्यक्ति तक पांच लाख रुपये तक की स्वास्थ्य बीमा सुविधा उपलब्ध कराई गई।

श्री शाह ने कहा कि भगवान् बिरसा मुंडा के जन्मस्थल पर उनके सम्मान में एक भव्य स्मारक का निर्माण कराया गया और कक्षा एक से पांच तक के बच्चों की पढ़ाई के लिए ओलचिकी में पढ़ाने का कार्य शुरू किया गया ताकि बच्चे घर में भी आसानी से पढ़ सकें। पहाडिया समुदाय के लिए दो अलग बटालियन गठित किये गए। क्षेत्र में पहाड़ में लगने वाले मेले को रघुबर सरकार ने राजकीय मेला का सम्मान दिया है। इस क्षेत्र में लगभग 70 मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं। दुमका में एक तीरंदाजी केंद्र खोला गया है। इलाके के लगभग 1.58 लाख से अधिक घरों में शुद्ध पीने का पानी पहुंचाया गया है। देवघर और दुमका में एयरपोर्ट बना है, हर आदिवासी परिवार को 35 किलो अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है और दुमका मेडिकल कॉलेज के बन जाने से संथाल परगना के सभी छः जिलों की आबादी को इसका फायदा मिल रहा है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांग्रेस पार्टी को चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी जवाब दे कि केंद्र में 10 वर्षों तक सरकार में रहने के बावजूद उन्होंने झारखंड को विकास के लिए क्या दिया? उन्होंने कहा कि 13वें वित्त आयोग में कांग्रेस की केंद्र सरकार के दौरान झारखंड को केवल 55200 करोड़ रुपये की राशि दी गई जबकि मोदी सरकार में 14वें वित्त आयोग के दौरान राज्य को 1,45,345 करोड़ रुपये की राशि दी जो 13वें वित्त आयोग में प्रदत्त राशि का लगभग ढाई गुना है।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस केवल विकास की बात करती है लेकिन कभी विकास नहीं करती और जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के विकास और देश की सुरक्षा के लिए कदम उठाते हैं तो कांग्रेस उसका विरोध करने लग जाती है। मुझे यह समझ में नहीं आता कि कांग्रेस देश को किस दिशा में ले जाना चाहती है! उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए यह जरूरी था कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को ख़त्म किया जाए और देश का यह स्टैंड आज से नहीं, जम्मू-कश्मीर के गठन के समय से ही है। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। हमने वर्षों तक इसके लिए आंदोलन किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने यदि देश की एकता, अखंडता और जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए धारा 370 और 35 (A) को ख़त्म किया तो कांग्रेस पार्टी ने इसके विरोध में संसद में मतदान क्यों किया? झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इसके विरोध में संसद में मतदान क्यों किया? राहुल गाँधी स्पष्ट करें कि वे धारा 370 और 35 (A) के हटाने के पक्ष में हैं या नहीं।

श्री शाह ने कहा कि बात केवल धारा 370 की नहीं है। हम जब आतंकियों पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करते हैं तो राहुल गाँधी इसका विरोध करते हैं और स्ट्राइक के सबूत मांगते हैं। जेएनयू में ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे' के नारे लगते तो राहुल गाँधी वहां भी इस देशद्रोही नारे के समर्थन में खड़े हो जाते हैं। राहुल गाँधी देश की जनता को बताएं कि वे चाहते क्या हैं और वे देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ क्यों करते हैं? उन्होंने कहा कि जब देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा की बात आती है तो सभी दलों को दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर एक साथ आना चाहिए। पूर्व प्रधानमंत्री श्री पीवी नरसिम्हा राव जी के आग्रह पर श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने यूएन में जम्मू-कश्मीर पर भारत का पक्ष रखा था। आखिर राहुल गाँधी इस बात को क्यों नहीं समझते! राहुल गाँधी जब झारखंड, महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए जाएँ तो वे जनता को बताएं कि वे धारा 370 और 35 (A) के विरोध में हैं या पक्ष में। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने धारा 370 और 35 (A) को ख़त्म कर आतंक के पनाहगाह पाकिस्तान को उसकी अपनी जगह दिखाने का काम किया है। प्रधानमंत्री जी ने डंके की चोट पर यह स्पष्ट कर दिया है कि जम्मू-कश्मीर हिंदुस्तान का अभिन्न अंग है, इसे कोई छीन नहीं सकता। झारखंड की जनता धारा 370 और 35 (A) हटाने वाली भारतीय जनता पार्टी के साथ है और वह धारा 370 के पक्ष में बोल कर हिंदुस्तान को बदनाम करने वाली कांग्रेस एंड कंपनी को करारा सबक सिखाएगी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि विगत पांच सालों में भारतीय जनता पार्टी की रघुबर सरकार ने काफी कुछ काम किया है। लगभग हर घर में बिजली, शौचालय, पीने का पानी और गैस कनेक्शन पहुंचा है। शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं भी बेहतर हुई हैं। आने वाले पांच वर्षों में हम विकास की गति को और तेज करना चाहते हैं क्योंकि झारखंड में विकास की काफी संभावनाएं हैं। मैं झारखंड की जनता से अपील करने आया हूँ कि आपने ही आशीर्वाद देकर केंद्र में मोदी सरकार बनाई, रघुबर दास जी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया, अर्जुन मुंडा जी को केंद्रीय मंत्री बनाया। आप एक बार पुनः रघुबर दास जी और भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद देकर पांच साल और सेवा का अवसर प्रदान करें। उन्होंने संथाल परगना की जनता से क्षेत्र की सभी 18 की 18 विधान सभा सीटें भाजपा की झोली में डालने का आह्वान करते हुए अपना उद्बोधन समाप्त किया।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: