Press, Share | May 09, 2018
09 May 2018
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा तुमकुर विधानसभा (कर्नाटक) के हेब्बुर होबली में आयोजित जन-सभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, आदिवासी, युवा एवं महिलाओं के कल्याण के लिये 112 से अधिक योजनायें बनाई हैं लेकिन सिद्धारमैया सरकार इसे कर्नाटक की आम जनता तक पहुँचने ही नहीं देती
*********
बेंगलुरु शहर में एक कांग्रेस नेता के घर से 09 हजार से अधिक फेक वोटर आईडी कार्ड पाए जाते हैं, प्रिंटिंग मशीन मिलता है। वास्तव में कांग्रेस पार्टी द्वारा गलत तरीके से 50 हजार फर्जी नाम मतदाता सूची में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है
*********
अभी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बादामी में रेड किया जहां एक कांग्रेस समर्थक के यहाँ से लाखों-करोड़ों रुपये पकड़े गये और करोड़ों रुपये बांटने की चिट्ठी भी मिली है
*********
सिद्धारमैया अपनी हार को पहचान चुके हैं और इसलिए गलत तरीके से फर्जी वोटर जोड़ने और रूपये बांटने जैसे काम करने लगे हैं लेकिन मैं उन्हें कहना चाहता हूँ कि सिद्धारमैया जी, आप ऐसा करके भी कर्नाटक चुनाव नहीं जीत सकते क्योंकि राज्य की जनता ने भाजपा की येदुरप्पा सरकार बनाने का मन बना लिया है
*********
कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) के बीच पर्दे के पीछे खेल चल रहा है। यदि कर्नाटक की जनता राज्य का विकास चाहती है तो इस चुनाव में कांग्रेस और जेडीएस को हराना होगा, इसके सिवा कोई और विकल्प नहीं है
*********
सिद्धारमैया सरकार देश की सबसे भ्रष्टतम सरकार है। कोई सरकार युवाओं के लिए काम करनेवाली सरकार के रूप में जानी जाती है, किसानों के लिए काम करनेवाली सरकार के रूप में जानी जाती है लेकिन सिद्धारमैया सरकार 10% कमीशन सरकार के रूप में जानी जाती है
*********
राहुल गांधी कहते हैं कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है, अरे राहुल जी, आपको दिन में भी स्वप्न आते हैं क्या? 2014 के बाद देश में हुये लगभग सभी चुनावों में कांग्रेस की करारी हार हुई है और भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत हुई है। कर्नाटक में भी भाजपा आयेगी और कांग्रेस जायेगी
*********
पिछले चार सालों में कर्नाटक में 3,500 से अधिक किसान आत्महत्या को मजबूर हुये हैं, राज्य में किसानों की आत्महत्या में लगभग 173% की वृद्धि हुई है जो देश में सबसे अधिक है
*********
कर्नाटक में भाजपा सरकार बनने पर राज्य के सभी किसानों के एक लाख रुपये तक के ऋण माफ़ किये जायेंगे, सिंचाई परियोजनाओं के लिए 1,50,000 करोड़ रुपये आवंटित किये जायेंगे और साथ ही बंजर भूमि में काम करने वाले किसानों को भी 10,000 रुपये नकद सहायता प्रदान की जायेगी
*********
तुमकुरु जिला नारियल की खेती के लिए जानी जाती है लेकिन सिद्धारमैया सरकार ने नारियल किसानों के लिए कुछ भी नहीं किया। कर्नाटक में श्री येदुरप्पा जी के नेतृत्व में हमारी सरकार बनने पर तुमकुर, चित्रदुर्ग, हासन, मैसुरु और मांड्या में नारियल के पांच प्रोसेसिंग यूनिट लगाए जायेंगे
*********
यह भारतीय जनता पार्टी की नरेन्द्र मोदी सरकार है जिसने नारियल किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में 40% की वृद्धि की मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान नारियल के एक्सपोर्ट में लगभग 60% की वृद्धि हुई जो यह दर्शाती है कि केंद्र की भाजपा सरकार नारियल किसानों की भलाई के लिए किस तरह प्रतिबद्ध है
*********
तुमकुर में 100 करोड़ रुपये की लागत से गुब्बी वीरन्ना स्कूल ऑफ़ परफॉर्मिंग आर्ट्स की स्थापना की जायेगी
*********
मोदी सरकार ने किसानों की आय को दुगुना करने के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए तेज गति से काम करते हुये किसानों की फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य को लागत मूल्य का डेढ़ गुना करने का निर्णय लिया है जो किसानों की खुशहाली और समृद्धि को लाने वाला है
*********
सामने दिख रही हार से बचने के लिए सिद्धारमैया खुद अपनी सीट छोड़ कर बादामी भाग गए हैं। जो आदमी खुद भाग जाए, वह भला पार्टी को क्या जिता पायेगा! सिद्धारमैया बादामी से भी हारने वाले हैं क्योंकि कर्नाटक की जनता राज्य को विकास से वंचित रखने का पाप करने के लिए सिद्धारमैया को कभी माफ़ नहीं करने वाली है
*********
अपने आपको गरीबों की हितैषी बताने वाले सिद्धारमैया अपनी कलाई पर 40 लाख रुपये की घड़ी पहने घूमते हैं और भ्रष्टाचार के आरोपों को अपनी उपलब्धि के तौर पर पेश करने से भी नहीं हिचकते
*********
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज तुमकुर विधानसभा क्षेत्र (कर्नाटक) के हेब्बुर होबली में एक जनसभा को संबोधित किया और राज्य की जनता से कर्नाटक के भविष्य को बदलने के लिये और राज्य को एक विकसित प्रदेश के रूप में स्थापित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की येदुरप्पा सरकार बनाने की अपील की। इसके अतिरिक्त उन्होंने कुनिगल विधानसभा (तुमकुरु) में पीडब्ल्यूडी ऑफिस से Huchamasthi Gowda सर्किल तक, शांतिनगर विधानसभा (बेंगलुरु) में डॉ राजकुमार प्लेग्राउंड से जी। स्ट्रीट, जोगुपल्या तक, शिवाजीनगर विधानसभा (बेंगलुरु) में देवांग समाज रोड से 4th Main Sampangiramanagara तक और सर्वगना विधानसभा में इम्पीरियल होटल, कम्मानाहल्ली सर्किल से इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन जंक्शन, रामास्वामी पल्या तक भव्य रोड शो किया।
कर्नाटक में एक कांग्रेस कार्यकर्ता के घर से पकड़े गये हजारों फर्जी वोटर आई कार्ड पर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुये राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैंने आज का अखबार देखा, बेंगलुरु शहर में एक कांग्रेस नेता के घर से 09 हजार से अधिक फेक वोटर आईडी कार्ड पाए गए हैं, प्रिंटिंग मशीन मिले हैं। उन्होंने कहा कि वास्तव ने कांग्रेस पार्टी द्वारा गलत तरीके से 50 हजार फर्जी नाम मतदाता सूची में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बादामी में रेड किया जहां एक कांग्रेस समर्थक के यहाँ से लाखों-करोड़ों रुपये पकड़े गये और करोड़ों रुपये बांटने की चिट्ठी भी मिली है। उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया अपनी हार को पहचान चुके हैं और इसलिए गलत तरीके से फर्जी वोटर जोड़ने और रूपये बांटने जैसे काम करने लगे हैं लेकिन मैं उन्हें कहना चाहता हूँ कि सिद्धारमैया जी, आप ऐसा करके भी कर्नाटक चुनाव नहीं जीत सकते क्योंकि भारतीय जनता पार्टी कर्नाटक की 6.5 करोड़ जनता के विश्वास, प्यार और समर्थन के आधार पर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता ने तय कर लिया है कि अगली सरकार श्री येदुरप्पा जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की ही बनेगी।
राहुल गांधी पर करारा प्रहार करते हुये श्री शाह ने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है, अरे राहुल जी, आपको दिन में भी स्वप्न आते हैं क्या? 2014 से देश में हुए चुनावों के तनिक रिकॉर्ड भी चेक कर लें। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद देश में हुये लगभग सभी चुनावों में कांग्रेस की करारी हार हुई है और भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत हुई है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, असम, मणिपुर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, गोवा, मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा, हर जगह भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई है, 15 मई 2018 को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम मिलेंगे, यहाँ से भी कांग्रेस जायेगी और भाजपा आयेगी।
कर्नाटक में किसानों की दयनीय स्थिति पर सिद्धारमैया सरकार को आड़े हाथों लेते हुये भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पिछले चार सालों में कर्नाटक में 3,500 से अधिक किसान आत्महत्या को मजबूर हुये हैं, राज्य में किसानों की आत्महत्या में लगभग 173% की वृद्धि हुई है जो देश में सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणापत्र में यह ऐलान किया है कि कर्नाटक में येदुरप्पा सरकार बनने पर राज्य के सभी किसानों के एक लाख रुपये तक के ऋण पूर्ण रूप से माफ़ कर दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं के लिए 1,50,000 करोड़ रुपये आवंटित किये जायेंगे और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि राज्य के हर क्षेत्र में पानी पहुंचे। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में बनने वाली भाजपा की येदुरप्पा सरकार बंजर भूमि में काम करने वाले किसानों को भी 10,000 रुपये नकद सहायता प्रदान करेगी।
श्री शाह ने कहा कि तुमकुरु जिला नारियल की खेती के लिए जानी जाती है लेकिन सिद्धारमैया सरकार ने नारियल किसानों के लिए कुछ भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी की नरेन्द्र मोदी सरकार है जिसने नारियल किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में 40% की वृद्धि की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान नारियल के एक्सपोर्ट में लगभग 60% की वृद्धि हुई है जो यह दर्शाती है कि भारतीय जनता पार्टी नारियल किसानों की भलाई के लिए किस तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है कि कर्नाटक में श्री येदुरप्पा जी के नेतृत्व में हमारी सरकार बनने पर तुमकुर, चित्रदुर्ग, हासन, मैसुरु और मांड्या में नारियल के पांच प्रोसेसिंग यूनिट लगाए जायेंगे। साथ ही, तुमकुर ग्रामीण जिले में 100 करोड़ रुपये की लागत से गुब्बी वीरन्ना स्कूल ऑफ़ परफॉर्मिंग आर्ट्स की स्थापना की जायेगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने किसानों की आय को दुगुना करने के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए तेज गति से काम करते हुये किसानों की फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य को लागत मूल्य का डेढ़ गुना करने का निर्णय लिया है जो किसानों की खुशहाली और समृद्धि को लाने वाला है।
श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) के बीच पर्दे के पीछे खेल चल रहा है। उन्होंने कहा कि जेडीएस कर्नाटक को कांग्रेस के कुशासन से कभी मुक्ति नहीं दिला सकती और जब जेडीएस कांग्रेस को हरा नहीं सकती तो इसका मतलब ये कि जेडीएस को दिया गया गया वोट बर्बाद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि कर्नाटक की जनता राज्य का विकास चाहती है तो इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और जेडीएस को हराना होगा, इसके सिवा कोई और विकल्प नहीं है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सामने दिख रही हार से बचने के लिए सिद्धारमैया खुद अपनी सीट छोड़ कर बादामी भाग गए हैं। उन्होंने कहा कि जो आदमी खुद भाग जाए, वह भला पार्टी को क्या जिता पायेगा! उन्होने कहा कि सिद्धारमैया बादामी से भी हारने वाले हैं क्योंकि कर्नाटक की जनता राज्य को विकास से वंचित रखने का पाप करने के लिए सिद्धारमैया को कभी माफ़ नहीं करने वाली।
श्री शाह ने कहा कि सिद्धारमैया सरकार देश की सबसे भ्रष्टतम सरकार है। उन्होंने कहा कि कोई सरकार युवाओं की भलाई के लिए काम करनेवाली सरकार के रूप में जानी जाती है, कोई सरकार किसानों के हित के लिए काम करनेवाली सरकार के रूप में जानी जाती है, कोई सरकार उद्योग-धंधे लगाने वाली सरकार के रूप में जानी जाती है लेकिन सिद्धारमैया सरकार 10% कमीशन सरकार के रूप में जानी जाती है। उन्होंने कहा कि अपने आपको गरीबों की हितैषी बताने वाले सिद्धारमैया अपनी कलाई पर 40 लाख रुपये की घड़ी पहने घूमते हैं और भ्रष्टाचार के आरोपों को अपनी उपलब्धि के तौर पर पेश करने से भी नहीं हिचकते।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक रूप से तुमकुर जिले का देश के विकास में बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि यह डॉ राजारमन्ना की जन्मभूमि है, सिद्धगंगा मठ के पूज्य श्री शिवकुमार स्वामी जी की भूमि है, प्रसिद्ध नाट्यकार श्री गुब्बी वीरन्ना जी की भूमि है, अमरशिल्पी श्री जकनाचार्य जी की भूमि है और इस भूमि पर आदिचुनचुनगिरि मठ के पूज्य स्वामी श्री निर्मलनाथ जी का भी आशीर्वाद है, ऐसी महान भूमि को मैं नमन करता हूँ।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, आदिवासी, युवा एवं महिलाओं के कल्याण के लिये 112 से अधिक योजनायें बनाई हैं लेकिन सिद्धारमैया सरकार इसे कर्नाटक की आम जनता तक पहुँचने ही नहीं देती। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी कर्नाटक के विकास के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं लेकिन इसके लिए जरूरी है कि कर्नाटक में एक ऐसी सरकार बने जो केंद्र सरकार से कंधे से कंधा मिलाकर चले और राज्य को विकास के पथ पर तेज गति से अग्रसर करे लेकिन यह केवल भारतीय जनता पार्टी की येदुरप्पा सरकार ही कर सकती है। उन्होंने कहा कि येदुरप्पा सरकार कर्नाटक को देश का नंबर एक राज्य बनायेगी और कर्नाटक के गौरव को पुनः प्रतिष्ठित करेगी।