SALIENT POINTS OF SPEECH OF BJP NATIONAL PRESIDENT, SHRI AMIT SHAH ADDRESSING THE PUBLIC MEETING AT NARGUND, DIST- GADAG (KARNATAKA)

Press, Share | May 07, 2018

07 May 2018

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा गडग (कर्नाटक) के नरगुंद में आयोजित जन-सभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

कर्नाटक में हर क्षेत्र में, समाज के हर तबके में भारतीय जनता पार्टी की जबरदस्त लहर चल रही है जो कांग्रेस को जड़ से उखाड़ फेंकेगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और येदुरप्पा जी मिलकर कर्नाटक को देश का सबसे विकसित राज्य बनायेंगे
*********
राहुल गांधी ने कर्नाटक में कांग्रेस की हार को स्वीकार कर लिया है, इसलिए वे विधानसभा चुनाव के ठीक बाद यहाँ से सीधे मानसरोवर जाने वाले हैं
*********
‘वंदे मातरम्' वह राष्ट्र गीत है जिसे गाते हुये हजारों जवान देश की आजादी के लिये बलिवेदी पर शहीद हो गए, जो गीत हजारों-करोड़ों युवाओं के लिये अदम्य प्रेरणा का अक्षय स्रोत थी उस राष्ट्रगीत को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम के बीच में रोकने का जघन्य पाप किया है
*********
जो ‘वंदे मातरम्’ के सम्मान में खड़े नहीं हो सकते, जिनके पास ‘वंदे मातरम्’के लिए समय नहीं है, वह देश का भला कभी नहीं कर सकता। इस चुनाव में कर्नाटक की जनता ‘वंदे मातरम्’ का अपमान करने वालों को कड़ा सबक सिखायेगी
*********
कोई सरकार किसानों के कल्याण के लिए जानी जाती है, कोई महिलाओं के कल्याण के लिए जानी जाती है, कोई सरकार उद्योग-धंधे लगाने के लिये जानी जाती है लेकिन सिद्धारमैया सरकार 10% कमीशन सरकार के रूप में जानी जाती है
*********
कांग्रेस पार्टी हार की डर से राष्ट्रविरोधी ताकतों के साथ बैठने से भी बाज नहीं आती। कांग्रेस को SDPI और PFI से और जद (यू) को ओवैसी का समर्थन लेते हुए शर्म भी नहीं आती। जो पार्टियां SDPI, PFI और ओवैसी जैसों का समर्थन लेती है, वह राज्य में क़ानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार नहीं ला सकती
*********
कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार किसान विरोधी सरकार है। जिस राज्य में 3500 से अधिक किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो चुके हों, उस राज्य का मुख्यमंत्री भला सो कैसे सकता है लेकिन सिद्धारमैया हैं कि उनकी नींद ही नहीं खुलती
*********
हमने तय किया है कि राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही हर किसान के एक लाख रुपये तक के ऋण को माफ़ कर दिया जाएगा और डेढ़ लाख करोड़ रुपये की निधि से कर्नाटक के हर खेत तक पानी पहुंचाने का प्रबंध किया जाएगा
*********
राज्य में भारतीय जनता पार्टी की येदुरप्पा सरकार बनने के 6 महीने के भीतर ही महादायी का पानी मुंबई-कर्नाटक के क्षेत्रों में पहुंचना शुरू हो जाएगा
*********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किसानों के जीवन स्तर में व्यापक बदलाव लाने के लिये फसल पर मिलने वाले न्यूनतम समर्थन मूल्य को लागत मूल्य का डेढ़ गुना करने का निर्णय लिया है जो किसानों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लायेगी
*********
कर्नाटक में बनने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीबी रेखा के नीचे रहने वाली सभी महिलाओं को स्मार्टफोन और कॉलेज छात्रों को लैपटॉप देगी
*********
कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार भ्रष्टाचार के मामले में पूरे देश में नंबर वन है। कर्नाटक में किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया 40 लाख रुपये की घड़ी पहने हुये भ्रष्टाचार के आरोपों को लोगों के सामने मैडल की तरह पेश कर रहे हैं
*********
राहुल गांधी को लगता है कि सिद्धारमैया कांग्रेस को कर्नाटक में किसी तरह जिता देंगे लेकिन जो खुद अपनी सीट छोड़ भाग खड़े हों, वह भला अपनी पार्टी को क्या जिता पायेंगे!
*********
पिछले चार सालों में सिद्धारमैया सरकार के शासन के दौरान कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 24 कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या कर दी गई है लेकिन सिद्धारमैया सरकार ने किसी भी दोषी को गिरफ्तार नहीं किया
*********
मैं सिद्धारमैया जी को बताना चाहता हूँ कि आप जितना चाहे दोषियों को बचाएं लेकिन आगामी 15 मई, 2018 को यहाँ भारतीय जनता पार्टी की येदुरप्पा सरकार बनते ही हत्यारों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा
*********

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज गडग (कर्नाटक) के नरगुंद में एक जनसभा को संबोधित किया और भ्रष्टाचार एवं हिंसा की राजनीति के प्रतीक सिद्धारमैया सरकार पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता ने राज्य के विकास के लिए श्री येदुरप्पा जी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार के गठन का मन बना लिया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने हर्पनहल्ली विधानसभा (दावणगेरे) में हरिहर सर्किल से आईबी रोड सर्किल तक और राजराजेश्वरी नगर विधानसभा में जेपी पार्क मथिकेरे से रेलवे स्टेशन, यशवंतपुर तक भव्य रोड शो किया।

श्री शाह ने राज्य के महान वीर शहीद बाबासाहब भावे और कर्नाटक केसरी स्वर्गीय श्री जगन्नाथ राव जोशी जी को हृदय से प्रणाम करते हुये अपने उद्बोधन की शुरुआत की और कहा कि यह वही नरगुंद की भूमि है जहां सन 1857 में अंग्रेजों के खिलाफ क्रांति का बिगुल फूँका गया था और आज फिर यहाँ से कर्नाटक की भ्रष्टाचारी सिद्धारमैया सरकार के खिलाफ बिगुल फूँका गया है। उन्होंने कहा कि हमें नरगुंद में कांग्रेस की हार के लिये नहीं बल्कि कांग्रेस की डिपॉजिट जब्त कराने के लिये चुनाव लड़ना है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कर्नाटक में कांग्रेस की हार को स्वीकार कर लिया है, इसलिए वे विधानसभा चुनाव के ठीक बाद यहाँ से सीधे मानसरोवर जाने वाले हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक में हर क्षेत्र में, समाज के हर तबके में भारतीय जनता पार्टी की जबरदस्त लहर चल रही है जो कांग्रेस को जड़ से उखाड़ फेंकेगी। उन्होंने कहा कि ‘वंदे मातरम्' वह राष्ट्र गीत है जिसे गाते हुये हजारों जवान देश की आजादी के लिये बलिवेदी पर शहीद हो गए, जो गीत हजारों-करोड़ों युवाओं के लिये अदम्य प्रेरणा का अक्षय स्रोत थी उस राष्ट्रगीत को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम के बीच में रोकने का जघन्य पाप किया है। उन्होंने कहा कि जो ‘वंदे मातरम्’ के सम्मान में खड़े नहीं हो सकते, जिनके पास ‘वंदे मातरम्’के लिए समय नहीं है, वह देश का भला कभी नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कर्नाटक की जनता ‘वंदे मातरम्’ का अपमान करने वालों को कड़ा सबक सिखायेगी।

श्री शाह ने कहा कि राहुल गांधी को लगता है कि सिद्धारमैया कांग्रेस को कर्नाटक में किसी तरह जिता देंगे लेकिन जो खुद अपनी सीट छोड़ भाग खड़े हों, वह भला अपनी पार्टी को क्या जिता पायेंगे! उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया अपनी सीट छोड़कर बादामी से चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन वहां भी वे हारने वाले हैं, कर्नाटक की जनता सिद्धारमैया को उनके कारनामों के लिये कभी माफ़ नहीं करने वाली है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पिछले चार सालों में सिद्धारमैया सरकार के शासन के दौरान कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 24 कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या कर दी गई है लेकिन सिद्धारमैया सरकार ने किसी भी दोषी को गिरफ्तार नहीं किया। उन्होंने कहा कि मैं सिद्धारमैया जी को बताना चाहता हूँ कि आप जितना चाहे दोषियों को बचाएं लेकिन आगामी 15 मई, 2018 को यहाँ भारतीय जनता पार्टी की येदुरप्पा सरकार बनते ही हत्यारों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हार की डर से राष्ट्रविरोधी ताकतों के साथ बैठने से भी बाज नहीं आती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को शर्म भी नहीं आती SDPI और PFI जैसी पार्टियों का समर्थन लेते हुये। उन्होंने कहा कि इसी तरह जद (यू) ने ओवैसी का समर्थन लिया है। उन्होंने कर्नाटक की जनता से सवाल करते हुये पूछा कि जो पार्टियां SDPI, PFI और ओवैसी जैसों का समर्थन लेती है, क्या वह राज्य में क़ानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार ला सकती है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बेंगलुरु सहित पूरे कर्नाटक को माफियाओं के हवाले कर दिया है, वह कर्नाटक का विकास नहीं कर सकती।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार किसान विरोधी सरकार है। उन्होंने कहा कि जिस राज्य में 3500 से अधिक किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो चुके हों, उस राज्य का मुख्यमंत्री भला सो कैसे सकता है लेकिन सिद्धारमैया हैं कि उनकी नींद ही नहीं खुलती। उन्होंने कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की येदुरप्पा सरकार बनने के 6 महीने के भीतर ही महादायी का पानी मुंबई-कर्नाटक के क्षेत्रों में पहुंचना शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही हर किसान के एक लाख रुपये तक के ऋण को माफ़ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में बनने वाली येदुरप्पा सरकार डेढ़ लाख करोड़ रुपये की निधि से कर्नाटक के हर खेत तक पानी पहुंचाने का प्रबंध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार किसान मित्र सरकार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किसानों के जीवन स्तर में व्यापक बदलाव लाने के लिये फसल पर मिलने वाले न्यूनतम समर्थन मूल्य को लागत मूल्य का डेढ़ गुना करने का निर्णय लिया है जो किसानों के जीवन खुशहाली और समृद्धि लायेगी।

श्री शाह ने कहा कि कर्नाटक में बनने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीबी रेखा के नीचे रहने वाली सभी महिलाओं को स्मार्टफोन और कॉलेज छात्रों को लैपटॉप देगी।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार भ्रष्टाचार के मामले में पूरे देश में नंबर वन है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया 40 लाख रुपये की घड़ी पहने हुये भ्रष्टाचार के आरोपों को लोगों के सामने मैडल की तरह पेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोई सरकार किसानों के कल्याण के लिए जानी जाती है, कोई महिलाओं के कल्याण के लिए जानी जाती है, कोई सरकार उद्योग-धंधे लगाने के लिये जानी जाती है लेकिन सिद्धारमैया सरकार 10% कमीशन सरकार के रूप में जानी जाती है।

श्री शाह ने कर्नाटक की जनता से अपील करते हुये कहा कि आप एक बार श्री येदुरप्पा जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को कर्नाटक में मौक़ा दीजिये, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और येदुरप्पा जी मिलकर कर्नाटक को देश का सबसे विकसित राज्य बनायेंगे।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: